छः लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज।
जहानाबाद बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है।
![]()
विभाग के मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने छः लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के आरओ वाटर
प्लांट लोदीपुर,शेखपुरा एवं दयाली बिगहा में मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए छः लोगो को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगो मे पर अखिलेश कुमार पर 198317 गुलशन खातून पर 14527 सेराज अली पर 6816 बीना देवी
पर 22017 शीतल देवी पर 14430 शिवकुमार प्रसाद पर 14153 रूपए का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है। इस छापेमारी अभियान में सहायक विधुत अभियंता राहुल कुमार रंजीत कुमार प्रमोद कुमार निराला कनीय विद्युत अभियंता नवीन कुमार जकृष्ण कन्हैया रौशन जमाल सहित अन्य विद्युतकर्मी शामिल थे।
जहानाबाद से बरूण कुमार









जहानाबाद - जिले के इ॑डोर स्टेडियम में सुबह साढ़े पाँच बजे से दिनांक 21/6 को पतंजलि परिवार की ओर से योगा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है।दसवें योग दिवस” को ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने के उद्देश्य से जिले के इंडोर स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोज़न भी किया गया है।

Jun 18 2024, 20:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
34.9k