/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz मामी का मोबाइल साथ लेकर निकली 11 वर्षीय किशोरी का अपहरण Gorakhpur
मामी का मोबाइल साथ लेकर निकली 11 वर्षीय किशोरी का अपहरण

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी व्यक्ति ने थाने में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली उनकी बेटी की 11 वर्षीय किशोरी 15 जून को अपने ननिहाल आई थी। रविवार को अपरान्ह लगभग 2.30 बजे किशोरी ने एक मोबाइल नंबर पर बात करने के बाद अपनी मामी का मोबाइल फोन साथ लेकर बिना कुछ बताए लगभग 3 बजे घर से कहीं चली गई। काफी तलाश के बाद भी किशोरी का कोई पता नहीं चला। उसके नाना ने थाने में प्रार्थनापत्र देकर अनहोनी की आशंका जताई है।

महिला से जुड़े आपराधिक मामले में सक्रियता दिखाते हुए थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के निर्देश पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 256/2024 की धारा 363 के तहत अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। मोबाइल नंबरों के आधार पर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

जबरन घर,टीनशेड ढहाने तथा मारपीट के 5 आरोपितों पर केस

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के पिपरा बनवारी गांव के निवासी रामदरश ने गांव के निवासी 5 लोगों के खिलाफ अपना घर और टिनशेड ढहाने तथा मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। मामले में खजनी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीड़ित रामदरश की खजनी कस्बे में दुकान है बीते दिनों उनके बेटों के दुकान पर चले जाने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ घर में अकेले थे। इस बीच पुराने विवाद को लेकर गांव के निवासी 5 नामजद आरोपितों ने उनके घर पहुंच कर हमला बोल दिया। आरोपितों ने घर की दीवार और टिनशेड ढहाते हुए मना करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

घटना की सूचना खजनी थाने पर पुलिस को दी गई, मामले में पीड़ित रामदरश की तहरीर पर थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के निर्देश पर घटना के नामजद आरोपितों अभिषेक, निकलेश, विन्द्रेश,मानती देवी और श्यामकरन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 254/2024 की धाराओं 147, 148, 352, 427, 506 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

विधायक चौरीचौरा ने सड़क हादसे में घायल युवक को अपने गाड़ी से पंहुचाया अस्पताल, मौजूदगी में प्राथमिक इलाज करा जिला अस्पताल भिजवाया

गोरखपुर। चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद सोमवार को चौरी चौरा विधानसभा के नई बाजार में बैठक कर वापस आ रहे थे। तभी चौरी चौरा थाना क्षेत्र के अदाई महदेवा के पास तीन पहिया वाहन की टक्कर से एक बाइक सवारी युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिरकर तड़प रहा था। घायल युवक को देखकर विधायक ने तत्काल अपने गाड़ी को रुकवाकर और घायल युवक को अपने गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां पर अपनी मौजूदगी में उसका प्राथमिक इलाज कराया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

विधायक ने कहा कि पहले हम मानव है उसके बाद हमारा कोई पद या प्रतिष्ठा है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को सेवा के कार्यों में अपने पद को ध्यान में न रखकर सबसे पहले मदद करना चाहिए। जनप्रतिनिधि का मतलब होता है सेवा करने का माध्यम और यह कार्य भी एक सेवा का ही कार्य है।एक युवक की जान बचाना यह बहुत ही पुनीत कार्य है घायल युवक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के शिवपुर बिंदटोलिया निवासी कृष्णा पुत्र भोला उम्र 28 के रूप में हुई है। विधायक के इस पुनीत कार्य का स्थानीय लोगों नेभूरी भूरी प्रशंसा किया है।

भीमसेनी एकादशी पर्व पर श्रद्धालुओं ने की पूजा उपासना

खजनी गोरखपुर।ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी पर्व के अवसर पर सोमवार को निर्जल व्रत रहने वाले क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक निर्जल व्रत रह कर श्री हरि भगवान विष्णु की पूजा उपासना की, इससे पूर्व सोमवार को प्रात: बड़ी संख्या में लोगों ने अयोध्या, बडहलगंज और गोला स्थित सरयू तट पर स्नान दान के पश्चात् व्रत प्रारंभ किया।

क्षेत्र के पंडित प्रेमचंद ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पांच पांडवों में महाबली भीमसेन से अपनी भूख बर्दाश्त नहीं होती थी।

भगवान श्रीकृष्ण के प्रिय तथा उनके अनुग्रह एवं कृपापात्र भीमसेन के निवेदन पर उन्हें ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष एकादशी का निर्जल व्रत रहने और तप करने पर वर्ष भर की सभी 24 एकादशियों का पुण्य फल लाभ मिल पाने का उपाय बताया था, तभी से इस एकादशी का नाम भीमसेनी एकादशी पड़ा और इसका विशेष महत्व है एवं अन्य सभी व्रतों से श्रेष्ठ बताया गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रात: सभी व्रतियों द्वारा श्रद्धापूर्वक अपने पुरोहितों, गुरु अथवा पूज्यनीय विद्वान ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देकर व्रत का समापन किया जाएगा। व्रत के दौरान पेयजल, बाँस के बने पंखे, फल, वस्त्रादि दान विशेष पुण्य फल प्राप्त होने का विधान बताया गया है। इस अवसर पर क्षेत्र में कई स्थानों पर अखंड मानसपाठ एवं महामंत्र संकीर्तन का आयोजन किया गया।

नाबालिग बेटी को फुसलाकर भगा ले जाने की थाने में शिकायत

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी नाबालिग किशोरी बीते दिनों अपनी मौसी के घर पिपराइच थाना क्षेत्र के पतरा बाजार गई थी। किशोरी लौट कर अपने घर आ गई थी। मंगलवार 11 जून को दिन में 12 बजे किशोरी घर का कुछ सामान लेने के लिए पास के बाजार गई थी, लेकिन वह लौट कर वापस घर नहीं आई। परिवारजनों ने सगे संबंधियों के पास बेटी की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

इस बीच उन्हें जानकारी हुई कि घटना के दिन पतरा गांव का एक युवक बाजार में आया था। किशोरी की मां ने खजनी थाने में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि वह पता लगाते हुए उस युवक के घर पतरा बाजार गई थी किन्तु युवक और उसके परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी वहां मौजूद नहीं है। वहीं किशोरी की मां ने दावा किया है कि बेटी घर में मौजूद थी उसको बहला फुसलाकर अपहरण किया गया है।

खजनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 255/2024 की धारा 366 के तहत उक्त युवक विवेक चौरसिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि जांच चल रही है आरोपित युवक को थाने पर बुलाया गया है।

पारंपरिक रूप से मनाया गया बकरीद का त्योहार, मुस्तैद रहा प्रशासन

खजनी गोरखपुर।इलाके में आज ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार पारंपरिक रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया|मुस्लिमों ने सबेरे मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अता की और समुदाय के समृद्ध लोगों ने मस्जिदों के मुल्ला,मौलाना और कारी की मौजूदगी में अपने घरों में कुर्बानी दी तथा भेंट के रूप में संबंधियों को कुर्बानी का गोश्त तकसीम किया।

गले मिलकर एकदूसरे को ईद की मुबारकबाद देने के साथ ही पूरे दिन सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए बधाईयां देने का सिलसिला चलता रहा, स्थानीय प्रशासन की मुस्तैदी से कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। शांति सुरक्षा के दृष्टिगत खजनी थाने और उनवल नगर पंचायत क्षेत्र में पीएसी की टुकड़ियां तैनात की गई थी। इससे पूर्व आज सबेरे जामा मस्जिद उनवल, रूद्रपुर खजनी सहित भैंसा बाजार,हरनहीं, खजुरी बाजार, डोहरियां, सतुआभार, आशापार आदि में स्थित सभी मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज अता की गई, मस्जिदों पर मेले लगे तथा नमाज के बाद नए वस्त्रों में सजे लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी।

दो देशों के सम्बंध कैसे हो अच्छे, इस विषय पर हुई चर्चा : राजदूत डॉ परविंदर सिंह

गोरखपुर । युनाइटेड नेशन के राजदूत डॉ परविंदर सिंह थाईलैंड से अपने दो दिवसीय दौरे पर आज पूर्वांचल की पावन धरती गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर के रेडिएशन ब्लू होटल में विश्राम करने के पश्चात 11:45 बजे गुरु गोरखनाथ बाबा के दर्शन के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर दर्शन के पश्चात उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के मठाधीश द्वारिका तिवारी से शिष्टाचार मुलाकात किया । दो देशों के आपसी संबंधों व धर्म विशेष पर चर्चा किए। उसके बाद डॉ परविंदर सिंह कुशीनगर बुद्ध मंदिर के लिए प्रस्थान किए।

राजदूत डॉ परविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमने गोरखनाथ मंदिर का दर्शन किया इस दौरान मंदिर के मठाधीश द्वारिका तिवारी से हमने कई अहम मुद्दों पर चर्चा किया। जैसे रोजगार, शिक्षा, हेल्थ इसमें उन्होंने कहा कि हमारे यहां 500 लोग है जिनके लिए अच्छे स्वेटर, मोटे वस्त्र मिल जाते तो अच्छा रहता। उसको हम लोग अगस्त तक भिजवा देंगे। इस दौरान एक बुद्ध की मूर्ति बनाने पर भी चर्चा हुई जिसमें दो देशों के आपसी संबंध अच्छे हो । इन सभी योजनाओं पर काम किया जाएगा ।

बकरीद त्योहार शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक और गश्त
खजनी गोरखपुर।बकरीद त्योहार को शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर आज तहसील क्षेत्र के सर्वाधिक हिंदू मुस्लिम घनी आबादी वाले कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के उनवल पुलिस चौकी में पीस कमेटी की बैठक की गई। लोगों से त्योहार में नमाज और कुर्बानी के दौरान शांति सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।

इस दौरान खजनी पुलिस टीम ने नगर क्षेत्र में पैदल गश्त की और सभी से शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करते हुए ईद की नमाज मस्जिदों के भीतर अता करने की अपील की गई।इस दौरान थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया चौकी इंचार्ज उनवल सोनेंद्र सिंह नगर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
सड़कों की गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता: ई सरवन निषाद

गोरखपुर। चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र गोबरौड, भैसंही सहित विभिन्न जगहों पर बन रहे हैं सड़को का निरीक्षण किया  और निर्देश दिया की सड़कों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो यह सुनिश्चित किया जाए और मानक का ध्यान रखा जाए। विधायक ने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता में अगर कहीं भी लापरवाही बरती  जाएगी तो कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाए।

विधायक ने  नई बाजार में नाली निर्माण को लेकर भी बैठक किया और जल्द निर्माण का  का आश्वासन दिया और तहसील मुख्यालय के पीछे जल निकासी की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया ईओ को दिया और कहा कि चौरी चौरा विधानसभा में समस्याओं को निस्तारण करने के लिए लगातार भ्रमणशील हूं किसी भी हाल में अगर कहीं लापरवाही की जाएगी तो उनके खिलाफ शासन से कार्यवाही कराऊंगा।

चौरी चौरा विधानसभा  को मॉडल विधानसभा बनाना है। यह अटल लक्ष्य है। चौरी चौरा के जनता की समस्याओं का निदान कराना ही प्राथमिकता है और इससे कहीं भी समझौता नहीं होगा। मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एई रंजन सिंह, जेई वात्सल्य श्रीवास्तव, जेई आर एस यादव , जेई विद्या सागर मिश्रा , विधायक प्रतिनिधि राम दयागर निषाद, अनूप जायसवाल,राजकुमार गुप्ता, राघवेंद्र यादव, अभय साहू , सुनील कुमार सहित तमाम अन्य लोग और विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।
इस दुख की घड़ी में मैं परिवार के साथ हूं: रवि किशन


गोरखपुर। कुवैत में एक बहुमंजिला भवन में आग लगने से करीब चार दर्जन लोगों की मौत हो गई थी। इनमें गोरखपुर के सदर तहसील क्षेत्र के जटेपुर उत्तरी निवासी अंगद गुप्ता और कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के भम्मौर निवासी जयराम गुप्ता भी शामिल थे। इन परिवार के दुख की घड़ी में रविवार को सांसद रविकिशन शुक्ला ने मिले और उनको ढांढस बधाया।



इस दौरान सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि दोनों परिवार गोरखपुर के रहने वाले थे, इन परिवार पर आज सबसे बड़ी आपदा आई है, इन दोनों परिवार के साथ मैं हमेशा खड़ा हूं। सांसद रवि किशन शुक्ला सबसे पहले जटेपुर निवासी स्व. अंगद गुप्ता और उसके बाद मलंगस्थान भगवानपुर व वर्तमान पता भम्भौर टोला गड़हिया निवासी जयराम गुप्ता के परिजनों से मिले। उन्होंने कहा कि इस दोनों परिवार को मैं अब बेटा हूं।


इस परिवार के साथ हमेशा मैं खड़ा रहूंगा। गोरखपुर की जनता को अब दुनिया में कहीं भी किसी तरह की परेशानी होती है तो सबसे अधिक दुख मुझे होता है। ऐसे दुख की घड़ी में इस परिवार के साथ खड़ा होकर मुझे इस परिवार को बेटा होने का अभास हो रहा है। इस दौरान उन्होंने दोनों परिवारों से कहा कि दुख की इस घड़ी में वह उनके साथ खड़े हैं।

इस मौके पर पार्षद पवन सिंह विशेन, वार्ड अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरविंद त्रिपाठी, बूथ अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, शक्तिकेन्द्र सयोजक गौतम श्रीवास्तव, शक्तिकेन्द्र सयोजक छेदी लाल, मण्डल उपाध्यक्ष प्रशान्त विश्वकर्मा, विनय गुप्ता, धर्मदेव बाल्मिकी, संजीव कुमार, गणेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।