/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png StreetBuzz गर्मी के प्रकोप को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क, स्वास्थ्य सेवा कराई जा रही मुहैया : मंगल पांडेय Patna
Patna

Jun 18 2024, 11:49

गर्मी के प्रकोप को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क, स्वास्थ्य सेवा कराई जा रही मुहैया : मंगल पांडेय

पटना : बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। आसमान से बरस रहे आग और भंयकर उमश भरी गर्मी ने पूरे जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर डाला है। आलम यह है कि इस भीषण गर्मी से लोगों की जाने जा रही है। पशु-पक्षी भी भीषण गर्मी से बेहाल है। सुबह के 9 बजे के बाद से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं रात दस बजे तक उमश भरी गर्मी ने लोगो को बेहाल कर रखा है।

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि पिछले दिनों से लगातार गर्मी में बढ़ोतरी हुई है। जिसको लेकर सरकार मॉनिटरिंग कर रही है और लगातार स्वास्थ्य सेवा मुहैया करने में लगी है। सरकारी अस्पतालों में भी जो भी मरीज आ रहे हैं उनको पूरी तरह से स्वास्थ्य सेवा मौहया कराया जा रहा है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ राज स्वास्थ्य समिति में बड़ी बैठक करेंगे और हीट वेव को लेकर राज सरकार की तरफ से क्या-क्या इंतेजामत किए जाएंगे इसकी समीक्षा करेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 18 2024, 11:15

केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार से मिले जीतन राम मांझी

पटना - केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन दोनों के बीच करीबन आधे घंटे तक बातचीत हुई। वहीं मुलाकात के दौरान राजकीय और केंद्र की राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई है।

 

जीतन राम मांझी ने अपने विभाग के बारे में पूरी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी।

बता दें केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के बाद मांझी पहली बार सोमवार को पटना पहुंचे। हम पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़े बजे और पटाखे भी छोड़े गये। पार्टी की महिला नेत्रियों ने तिलक लगाकर अभिनंदन किया। वहां मौजूद नेताओं ने उनका अंगवस्त्रत्त् से स्वागत किया। 

मांझी ने मंत्री पद देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले और दूसरे टर्म में जितने विकास के काम किये हैं, इस बार उससे भी अधिक काम देश में होगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 17 2024, 16:52

19 जून तक हीट वेव की वजह से सरकारी-निजी स्कूलों में बंद रहेंगे शिक्षण कार्य:-पटना DM


 

 

पटनाः हीट वेव की वजह से एक बार फिर से सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने इस संबंध में अपना आदेश जारी कर दिया है. 

पटना जिलाधिकारी के आदेश में कहा गया है कि भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान में पटना जिले में भीषण गर्मी और लू चलने की बात कही लगई है. जिस वजह से छात्र-छात्राओं के जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है. ऐसे में सरकारी एवं प्राईवेट स्कूल में कक्षा-8 तक शिक्षण कार्य बंद रहेंगे. यह आदेश दो दिनों के लिए यानि 18-19 जून तक के लिए प्रभावी हैं. यानि अगले दिनों तक कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे. वहां शिक्षण कार्य नहीं होंगे. हालांकि जिलाधिकारी के आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि सिर्फ शिक्षण कार्य बंद रहेंगे,शिक्षकों-शिक्षकेत्तर कर्मियों को विद्यालय आना होगा.

Patna

Jun 17 2024, 14:34

कंचनजंघा एक्सप्रेस के दुर्घटना के कारण परिवर्तित मार्ग से चलायी जा रही ट्रेनें, जानिए डिटेल

हाजीपुर-कटिहार मंडल के रंगापाणी स्टेशन और चटेर हाल्ट के मध्य सियालदह जा रही गाड़ी सं. 13174 कंचनजंघा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के मध्य टक्कर हो जाने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है - 

न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबाड़ी रोड के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें - 

1. दिनांक 17.06.24 को न्यू जलपाईगुड़ी से खुल चुकी 19602 न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 

2. दिनांक 16.06.24 को डिब्रूगढ़ से खुल चुकी 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 

3. दिनांक 16.06.24 को डिब्रूगढ़ से खुल चुकी 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 

4. दिनांक 16.06.24 को अगरतला से खुल चुकी 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल

अलुआबाड़ी रोड-बागडोगरा-सिलीगुड़ी -न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें -

 

1. दिनांक 16.06.24 को सियालदह से खुल चुकी 12377 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार एक्सप्रेस

2. दिनांक 14.06.24 को नागरकोविल से खुल चुकी 06105 नागरकोविल-डिब्रूगढ़ स्पेशल

3. दिनांक 16.06.24 को नई दिल्ली से खुल चुकी 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस

4. दिनांक 16.06.24 को नई दिल्ली से खुल चुकी 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस

5. दिनांक 17.06.24 को हावड़ा से खुल चुकी 22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस

Patna

Jun 17 2024, 14:19

सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का बड़ा बय

पटना : जाति और धर्म के नाम पर वोट करना यह लोकतांत्रिक मर्यादा का खिलाफ है। ऐसे में दर्द झलकना स्वाभाविक है। जो हमेशा जाति और धर्म से उठकर काम करता रहा है उसे चुनाव के समय जाति और धर्म के नाम पर संकुचित दायरे में खड़ा कर दिया जाता है। 

इसके बावजूद एक सांसद जब जीत के आता है तो वह किसी जाति और धर्म का नहीं रह जाता है। वह सभी का सांसद होता है। वह सभी का समस्या दूर करता है। 

सांसद के नजर में आम जनता किसी भी जाति और धर्म के नहीं रहते। वह सभी के समस्या को दूर करता है। एक सांसद अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करता है। जिसमें सभी जाति और धर्म के लोग रहते हैं। 

कहा कि कुछ लोग चुनाव के समय जाति के और धर्म के नाम पर समाज में नफरत फैलाते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

यहां पर सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का गुस्सा जायज है। उन्होंने हमेशा सभी जाति , धर्म के लोगों के लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। 

देवेश चंद ठाकुर का यह तत्कालीन गुस्सा है। वह हमेशा सभी जाति के धर्म के लोग लिए काम किए हैं और करते रहेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 17 2024, 12:40

पटना के गाँधी मैदान में अदा की गई बक़रीद की नमाज, जिलाधिकारी ने लोगों से मिल दी पर्व की बधाई

पटना : राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज बकरीद की नमाज अदा की गई। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हिस्सा लिया और एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दी। 

वहीं बकरीद की नमाज़ के दौरान डीएम शीर्षत कपिल ने मुस्लिम वर्ग के लोगों से की मुलाक़ात मुलाकात के दौरान डीएम ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बकरीद की शुभकामनाए दी। वही स्कूलों को बंद करने को लेकर पटना के डीएम ने कहा गर्मी को देखते हुए स्कूलों के बंद होने पर डीएम ने कहा शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों के बंद करने की तारीख़ ख़त्म हो रही जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात हो रही है। आज कल में स्कूलों को आगे खुलने या बंद होने को लेकर लिया जाएगा निर्णय। 

वहीं बाढ़ में नहाने के दौरान गंगा में हुए हादसे पर डीएम ने कहा कि आज सुबह एक डेड बॉडी बरामद हुआ है। पटना में नाव के परिचालन का पुनः आकलन किया जाएगा। MVI समेत संबंधित अधिकारी अगले सात दिनों में नाव के परिचालन की जाँच कर पूरी रिपोर्ट मुझे देंगे। उसके आधार पर मेरे स्तर से कारवाई की जाएगी। कही भी नाव का ऑवर लोडिंग ना हो लोगों की जान की सुरक्षा का पूरा ख़्याल मानकों के अनुकूल हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 17 2024, 12:30

19 जून को बिहार दौरे पर आ रहे पीएम मोदी, नालंदा विश्वविद्यालय के नव निर्मित कैंपस का करेंगे उद्घाटन

पटना ; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर मोहर लग गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जून को नालंदा आ रहे हैं।

पीएम मोदी दिल्ली से सीधे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। गया से वायु सेना के हेलीकॉप्टर से नालंदा पहुंचेंगे। नालंदा में वह डेढ़ घंटे तक रहेंगे और नालंदा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भाग लेंगे। 

प्रधानमंत्री नालंदा विश्वविद्यालय के नव निर्मित कैंपस का उद्घाटन भी करेंगे। फिर वहां से गया आएंगे और गया से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

पीएम के आगमन को देखते हुए गया एयरपोर्ट की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है और विशेष सुरक्षा बल की भी तैनाती कर दी गई है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 17 2024, 11:31

राजधानी पटना में निजी कम्पनी के कर्मचारी की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पटना : राजधानी पटना के पटना सिटी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ बीती रात एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है। इस हत्या से इलाके में सनसनी मची हुई है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।

मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समित्ति दीना आयरन रोड की है। जहां बीती रात रेलवे ट्रैक के पास दीना आयरन के कर्मचारी संजीव कुमार सिन्हा की चाकुओं से गला रेत कर हत्या कर दी गयी। हत्यारा कौन है यह अभी स्पस्ट नही हो पाया है।

फिलहाल पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वैसे ही घटनास्थल पर पहुँच मामले की जांच में लग गयी। हत्या किन कारणों से की गयी अभी तक स्पस्ट नही है।

मृतक संजीव कुमार सिन्हा लखीसराय जिला के रहनेबाले बताए जा रहे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Patna

Jun 16 2024, 21:42

कबड्डी के महासंग्राम बिहार वुमेन कबड्डी लीग 2024 का हुआ भव्य समापन

दम में आगे हरदम बिहार की बेटियां सीवान टाइटेंस और सारण स्ट्राइकर्स के बीच हुए रोमांचक फाइनल मैच में सीवान टाइटेंस ने 27-20 से जीत दर्ज कर जीता चैम्पियनशिप ।

 सारण स्ट्राइकर्स उपविजेता और पटना पेलिकंस की टीम तीसरे स्थान पर रही- मुख्य अतिथि बिहार के खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता ने दिया विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल ।ट्रॉफी और मेडल के अलावा प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली विजेता टीमों को क्रमशः 1,51,000, 75,000,और 51,000 रुपये काy नकद पुरस्कार भी मिला 

 बिहार के खेल के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जोड़ता हुआ प्रथम बिहार वुमेन कबड्डी लीग 2024 का आज सीवान टाइटेंस के रूप में पहला चैंपियन मिलने के साथ समाप्त हो गया । 10 से 16 जून तक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर ,कंकड़बाग में आयोजित इस शानदार कबड्डी लीग के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल विभाग के मंत्री माननीय सुरेन्द्र मेहता ने, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण , निदेशक सह सचिव श्री पंकज कुमार राज की उपस्थिति में, विजेता टीम और खिलाड़ियों को ट्रॉफी , मेडल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया । 

खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने सभी का अभिनंदन करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि कोई भी खेल आपसी प्रेम और भाईचारा को बढ़ाता है और बिहार की बेटियों का खेल देख कर बहुत खुशी हुई। सरकार राज्य में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर हर संभव प्रयास कर रही है। बहुत जल्द ही खेल को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए हर पंचायत में सभी संसाधनों से युक्त स्पोर्ट्स क्लब खोलने की दिशा में काम हो रहा है। मुख्यमंत्री जी के द्वारा मेडल लाओ नौकरी पाओ जैसी कई योजनाएं खिलाड़ियों के हित में लागू की गईं हैं। सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए खेल के साथ पढ़ाई में भी ध्यान देने की सलाह दी। 

खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने प्रथम बिहार वुमेन कबड्डी लीग के सफल आयोजन पर इसके प्रबंधन ,संचालन और प्रसारण से जुड़े विभिन्न घटकों के सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए उन्हे धन्यवाद दिया कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही इसका सफल आयोजन हो सका है । 

आगे श्री शंकरण ने बताया कि पूरे देश में पहली बार सरकार द्वारा महिला कबड्डी लीग का आयोजन किया जा रहा है, यह बिहार के लिए बहुत गर्व और खुशी की बात है। 

प्रथम बिहार वुमेन कबड्डी लीग 2024 में सीवान टाइटेंस चैंपियन , सारण स्ट्राइकर्स उप विजेता और पटना पेलिकंस की टीम तीसरे स्थान पर रही जिन्हें क्रमशः स्वर्ण , रजत और कांस्य पदक दिया गया ट्रॉफी के साथ । 91 अंकों के साथ मगध वरियर्स टीम की सुन्दर कुमारी बेस्ट रेडर का खिताब जीती और  सीतामढ़ी सेंटीनेल्स की अंजलि कुमारी 48 टैकल पॉइंट्स के साथ बेस्ट डिफेंडर के खिताब से नवाजी गई साथ ही साथ, नालंदा निंजास की नैंसी प्रिया बेस्ट ऑलराउंडर बनीं। 

पूरी प्रतियोगिता के बेस्ट रेफरी राणा रंजीतसिंह तथा बेस्ट कोच सारण टीम के नील कमल ।

 बेस्ट ऑलराउंडर 15000/- तथा बेस्ट रेडर, बेस्ट डिफेंडर ,बेस्ट रेफरी तथा बेस्ट प्रशिक्षक को मेडल के अलावा 10000/- रुपये का नकद पुरस्कार भी मिला। 

प्राथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाली टीमों को क्रमशः 1,51,000/-,75,000/-और 51,000/- रुपये का नकद इनाम भी ट्रॉफी और मेडल के साथ दिया गया। 

आज खेले गए सीवान टाइटेंस और सारण स्ट्राइकर्स के बीच रोमांचक फाइनल मैच में सीवान टाइटेंस ने 27-20 से जीत दर्ज कर जीता चैम्पियनशिप । 

 इससे पहले आज सुबह पटना पेलिकंस और सारण स्ट्राइकर्स के बीच हुए दूसरे सेमी फाइनल में सारण स्ट्राइकर्स 21-17 से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचा । सारण स्ट्राइकर्स की प्रीति कुमारी 7 रेड पॉइंट्स के साथ बेस्ट रेडर और पटना पेलिकंस की अंजलि भारती 5 टैकल पॉइंट्स लेकर बेस्ट डिफेंडर घोषित हुई। 

गौरतलब है बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और खेल विभाग द्वारा बिहार में पहली बार बिहार वुमेन कबड्डी लीग का आयोजन किया गया जिसमें छह टीमें और उसके प्रायोजक :- वुमन डेवलोपमेंट कॉरपोरेशन -सीतामढ़ी सेंटीनेल्स , बिहार टूरिज़्म- पटना पेलिकन, ,एपीआर ऑटोमोबाइल्स - मगध वरियर्स, माइक्रो फाइनैन्स बैंक सीडॉट - नालंदा निंजास, निनीति हॉस्पिटल -सारण स्ट्राइकर्स, परिवर्तन - सीवान टाइटन्स ; योग्यता और क्षमता में बराबरी के साथ पारदर्शी तरीके से चुने गए । 

इस लीग की टूर्नामेंट डायरेक्टर रहीं प्रतिष्ठित ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित भारतीय महिला टीम की प्रशिक्षक कविता सेल्वाराज के मारदर्शन में इस प्रतियोगिता में चयन के लिए आयीं 480 प्रतिभागियों में से 96 प्रतिभावान खिलाड़ियों को चुन कर उन्हें 15 दिन के प्रशिक्षण शिविर में कविता द्वारा प्रशिक्षित किया गया और सभी छह टीमों में इन 96 खिलाड़ियों को योग्यता और क्षमता में बराबरी का ध्यान रखते हुए विभाजित किया गया।  

कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रगान के बाद मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र मेहता मंत्री खेल विभाग तथा कविता सेल्वाराज को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया तथा सभी खिलाड़ियों से परिचय कराया गया।

Patna

Jun 16 2024, 18:33

पटना में तीन दिवसीय मिलेट महोत्सव का हुआ आगाज, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया उद्घाटन

पटना : राजधानी पटना मे आज से तीन दिवसीय मिलेट महोत्सव की शुरुआत हुई। यहाँ देश भर से आये कई मिलेट्स उत्पादकों द्वारा स्टाल भी लगाये गये हैं। राजधानी पटना के रवीन्द्र भवन में आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अन्न ही औषधि है। निरोग रहने के लिए श्री अन्न (मिलेट) को अपनाना होगा। आज का कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है, यहाँ 3 दिनों में जो आप सीख के जायेंगे वह आपको ज़िन्दगी भर काम आएगा। कहा भी गया है कि अन्न ही औषधि है। 

उन्होंने कहा कि परम्परा समृद्ध रही है। हजारों वर्ष पूर्व हमारे पूर्वज मिलेट्स खा - खाकर निरोग रहा करते थे और लंबी आयु व्यतीत किया करते थे। आज हम अपनी परम्परा को भूल गए हैं और बीमार रहने लगे हैं। बिहार में कृषि उत्पादकता की अपार संभावना है। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस तीन दिवसीय मिलेट्स महोत्सव से हम बहुत कुछ सीखकर लाभान्वित होंगे। इसके आयोजन के लिए मैं पूर्व सांसद आर के सिन्हा को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ। 

 

इससे पहले बिहार सरकार के कृषि और स्वास्थ्य मंत्री तथा महोत्सव के मुख्य अतिथि मंगल पाण्डेय ने कहा कि बिहार में मिलेट को लेकर पहली बार कोई कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसके लिए पूर्व सांसद आर के सिन्हा बधाई के पात्र हैं। शुद्ध आहार से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर से स्वस्थ विचार पैदा होते हैं और स्वस्थ विचार से समाज का विकास होता है। हमारे प्रधानमंत्री भी मिलेट्स की उपयोगिता बताते रहते हैं। मिलेट्स के उत्पादन से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और वह खुशहाल होंगे। हमारी सरकार मिलेट्स उत्पादक किसानों की हरसंभव मदद करेगी। शुद्ध आहार मिलेगा तो स्वस्थ बिहार बनेगा और स्वस्थ बिहार बनेगा तो समृद्ध बिहार बनेगा। 

बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद व अवसर ट्रस्ट के अध्यक्ष आर. के. सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि अगर आहार सही नहीं है तो दुनिया का कोई डॉक्टर आपको ठीक नहीं कर सकता। पहला सुख निरोगी काया है। इस मिलेट्स महोत्सव से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। कृषि वैज्ञानिकों को अपने शोध में मदद मिलेगी। मिलेट्स खाने का तरीका और उससे लाभ का पता चलेगा। मिलेट्स की खेती फायदे का सौदा है। कहते हैं कि 'बोओ और घर जाकर सोओ।' 

 

मिलेट्स मैन के नाम से विख्यात डॉ. खादर वली ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को बताया कि अगर आप चावल और गेहूं खाते हैं तो आप हिंसक हैं। 1 किलो चावल के लिए 8000 लीटर पानी की जरूरत होती है, जबकि 1 किलो मोटे अनाज के लिए अधिकतम केवल 800 लीटर पानी की जरूरत होती है। हम प्रकृति के विरुद्ध चल रहे हैं। खाने का व्यवसायीकरण हो चुका है। बाजार ने हमारी थाली पर कब्जा कर लिया है और मिलेट्स को हमारी थाली से दूर कर दिया है। तीन महीने तक मिलेट्स खाइए और ब्लड शुगर को दूर भगाइए। ज्वार, बाजरा, रागी, सावां, कोदो, कुटकी और कंगनी का सेवन करके हम अपने शरीर को निरोग रख सकते हैं। इसका उत्पादन बहुत आसान है और किसानों के लिए आर्थिक रूप से भी लाभदायक है। 

पटना से मनीष प्रसाद