/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz मुजफ्फरपुर में नेटवर्किंग सेंटर संचालक पर युवतियों के शोषण का केस, पीड़िता ने लगाया यह गंभीर आरोप muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में नेटवर्किंग सेंटर संचालक पर युवतियों के शोषण का केस, पीड़िता ने लगाया यह गंभीर आरोप

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अहियापुर के बखरी में नेटवर्किंग कंपनी के प्रशिक्षण केंद्र में किशोरी व युवतियों के शोषण और उनके साथ मारपीट करने का मामला कोर्ट के आदेश पर अहियापुर थाने में दर्ज किया गया है। छपरा के मशरख थाना इलाके की युवती के परिवाद पर एफआईआर दर्ज की गई है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि अलग- अलग जिलों की दर्जनों लड़कियों को कंपनी के अधिकारियों ने बालिका गृह कांड की तरह हवस का शिकार बनाया है। इनमें नोएडा - सेक्टर 2 निवासी मनीष सिन्हा, पूर्वी चंपारण के बेला निवासी एनामुल अंसारी, सीवान के विशनपुरा कोडरा निवासी तिलक कुमार सिंह, पूर्णिया के बाड़ा रहुआ निवासी अहमद रजा, हाजीपुर के रामचंद्र नगर निवासी विजय कुशवाहा, सीवान के सियाडी निवासी कन्हैया कुशवाहा, मैदनिया निवासी हृदयानंद सिंह, गोपालगंज के लौध निवासी हरेराम कुमार और सुपौल के मो. इरफान को नामजद आरोपित बनाया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि इस नेटवर्किंग कंपनी पर उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार के अलग-अलग जिलों में एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। कंपनी के नामजद आरोपितों ने नौकरी के नाम पर उससे 20 हजार रुपए लिए। फिर कहा कि अगर वह इस कंपनी में अन्य लोगों को ज्वाइन कराती है तो उसे 50 हजार रुपए मासिक वेतन मिलेगा। 

पीड़िता ने 53 युवक-युवतियों को इस कंपनी में ज्वाइन कराया। इसके बाद आरोपित तिलक सिंह ने पीड़िता से कहा कि अब तुम इस कंपनी में शेवर होल्डर हो गई हो। फिर शादी का झांसा देकर उससे शरीरिक संबंध बनाने लगा। तीन बार दवा खिलाकर गर्भपात भी करा दिया। 

बीते साल 19 मई को बखरी ट्रेनिंग सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की। इसमें आधा दर्जन से अधिक कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता को हाजीपुर स्थित कार्यालय में भेज दिया। जब उसने वेतन का दबाव बनाया और तिलक सिंह को घर ले चलने के लिए कहा तो उसे हथियार के बल पर बंधक बनाकर हाजीपुर से कार से वैरिया लाकर सभी ने बस स्टैंड में छोड़ दिया। धमकी दी कि कंपनी पर या कंपनी के किसी भी व्यक्ति पर केस किया तो पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी। डर से वह घर पहुंचकर चुप रही, लेकिन जब परिवार वालों ने जिद की तो उसने पूरी बात बताई। अहियापुर थाने में आने पर कोर्ट में केस कराने के लिए कहा गया। 

पीड़िता ने पुलिस की बताया है कि दर्जनों युवक-युवतियों से इसी तरह नौकरी के नाम पर रुपए ठगी किए गए। कंपनी में ट्रेनिंग के दौरान लड़कियों का यौन शोषण किया गया और विरोध करने पर सभी के साथ मारपीट की गई। डीएसपी टाउन-2 ने बताया कि नेटवर्किंग कंपनी से जुड़े नौ लोगों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

केंद्रीय टेक्सटाइल मिनिस्टर का पद संभालने के बाद गिरिराज सिंह पहुंचे मुजफ्फरपुर के बेला इंडस्ट्रियल एरिया

मुजफ्फरपुर: केंद्रीय टेक्सटाइल मिनिस्टर का पद संभालने के बाद गिरिराज सिंह पहुंचे मुजफ्फरपुर के बेला इंडस्ट्रियल एरिया, जहाँ पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार के आठ सांसदों को मिनिस्टर बनाया गया है जो बिहार के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।

मुजफ्फरपुर में आज फिर 2 AES के मिले बच्चे, अब तक कुल 33 मरीजों की संख्या हुई इस वर्ष

मुजफ्फरपुर में आज AES का दो मरीज विराट कुमार 9 yrs chainpur (Minapur) एवम मुनमुन कुमारी 2 •6 yrs Gola bandh road Muzaffarpur का प्रतिवेदित हुआ है। 

एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में कुल 33 मरीजों का इलाज हुआ, जिसमे मुजफ्फरपुर के कुल 19 मरीज हैं, शेष अन्य जिलों से है। सभी मरीज स्वस्थ्य हो कर अपने घर जा चुके हैं।

बगैर वीजा भारतीय सीमा में गिरफ्तार चीनी नागरिक ने एसकेएमसीएच में उपचार के दौरान तोड़ दिया दम



मुज़फ़्फ़रपुर: बगैर वीजा भारतीय सीमा में गिरफ्तार चीनी नागरिक ने अंततः एसकेएमसीएच में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई है, ऐसा लगता है कि चीनी नागरिक उसके जख्मों में इंफेक्शन के कारण मौत का शिकार हो गया। आपको बता दे कि पिछले शुक्रवार की रात उसे केंद्रीय कारा से अस्पताल लाया गया था ।

एसकेएमसीएच में आपात कक्ष में उपचार के पश्चात उसे वार्ड 6 में स्थानांतरित किया गया था। जहां मंगलवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। एसकेएमसीएच कि अधिक्षक डॉ कुमारी बिभा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में उसने अपनी जान लेने की कोशिश की थी। इस क्रम में उसने अपने चश्मा का शीशा तोड़कर हाइड्रोसील का नस काट लिया था।जख्म की गंभीरता को देखते हुए उसे जेल प्रबंधन की ओर से एसकेएमसीएच स्थानांतरित किया गया था। प्रारंभिक रूप में चिकित्सक द्वारा उसका उपचार अंग्रेजी भाषा के माध्यम से किया था। लेकिन ऐसा लगता है कि अंतःकक्ष में भाषा की समस्या के कारण एक इंटर डॉक्टर जिन्होंने चीन में पढ़ाई की है उनसे बातचीत के दौरान चीनी नागरिक ने बताया था कि उसकी जान को चीन में खतरा है जिसके कारण वह भाग कर भारत आ गया है। अपनी जान बचाने के लिए चीन से भाग कर भारत पहुंचने के बावजूद अंततः चीनी नागरिक कि मौत हो ही गई। आपको बता दें कि ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में बगैर किसी कागजात के संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार चीनी नागरिक जिसे छानबीन के पश्चात जेल भेज दिया गया था उसने जेल में अपना चश्मा तोड़कर उसके शीशे से आत्महत्या का प्रयास किया था।चीनी नागरिक ली जियाकी का एसकेएमसीएच में विशेषज्ञ चिकित्सक डा. सुशांत कुमार की यूनिट में इलाज चल रहा था । इलाज करने वाले चिकित्सक डा. अशोक कुमार के अनुसार प्रारंभिक इलाज कर वार्ड में भेज दिया गया । ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया के बयान पर बिना वीजा के भारत में प्रवेश करने के आरोप में उस पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि वह नेपाल का वीजा लेकर एक जून को आया था। इसके बाद नेपाल के सीमावर्ती इलाके से बस से भारत में प्रवेश करते हुए मुजफ्फरपुर पहुंच गया। पुलिस ने गुरुवार को उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।जिसकी आज मौत हो गई।
एक सप्ताह के भीतर भ्रमण करने तथा तटबंधों की सुरक्षा एवं सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश

मुजफ्फरपुर: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में विशेष रूप से बाढ़ पूर्व तैयारी, सुखाड़ की तैयारी सहित सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक कार्याें की समीक्षा समाहरणालय सभागार में की गई तथा अधिकारियों को निर्वाचन कार्य की तरह ही आपदा की तैयारी पूरी जिम्मेदारी से अलर्ट मोड में करने का निर्देश दिया। 

बाढ़ की पूर्व तैयारी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने तटबंधों का निरीक्षण, उसका सुदृढ़ीकरण एवं सुरक्षा हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने की जानकारी प्राप्त की। इस क्रम में उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंतागण को प्रमुख रूप से गंडक बागमती के तटबंधों का स्वयं निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त संबंधित अंचलाधिकारियों को बाढ़ नियंत्रण के सहायक एवं कनीय अभियंता के साथ एक सप्ताह के भीतर भ्रमण करने तथा तटबंधों की सुरक्षा एवं सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने सरकारी एवं निजी नाव का अंचलवार निरीक्षण, निबंधन एवं एकरारनामा सुनिश्चित करने का निर्देश सभी अंचल के अंचलाधिकारी को दिया ताकि बाढ़ के समय प्रभावित क्षेत्र में नाव का समुचित उपयोग किया जा सके। इसके लिए उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निरीक्षण एवं निबंधन कर नाव पर अंकित कराने तथा मोटरयान निरीक्षक को नाव की भार वहन क्षमता का आकलन कर अंकित करने का निर्देश दिया। साथ ही नाविकों एवं नाव के मालिक का नाम एवं नम्बर की सूची अंचलवार तैयार करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने संकटग्रस्त समूहों की पहचान करने के क्रम में गर्भवती एवं धात्री महिलाएं, बीमार एवं दिव्यांग व्यक्ति को चिन्हित कर सूची तैयार करने का निर्देश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को दिया गया। इसके लिए पंचायत के विकास मित्र, पंचायत सचिव आदि का सहयोग प्राप्त करने को कहा। उन्होंने वर्षा मापक यंत्र का अंचलवार तैयारी करने तथा उसे कार्यरत अवस्था में तैयार रखने को कहा।

उन्होंने बाढ़ आश्रय स्थल को चिन्हित करने हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को एक सप्ताह के भीतर जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन को मानव दवा, मोबाईल मेडिकल टीम, व्लीचिंग पाउडर की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा मेडिकल कैम्प लगाने हेतु उपयुक्त स्थल को चिन्हित कर सूची तैयार रखने का निर्देश दिया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शौचालय एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पी.एच.ई.डी. के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर प्रतिवेदित करने को कहा। पशु दवा, पशु चारा, पशु आश्रय स्थल को चिन्हित कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं प्रतिवेदित करने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया। महाजाल, लाईफ जैकेट, मोटरवोट, गोताखोर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने राहत एवं बचाव दल का गठन करने, अंचल स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने तथा अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर बाढ़ पूर्व सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर रिर्पोर्ट प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने जिले में सुखा की भी तैयारी रखने का निर्देश दिया ताकि समयानुसार आपदा से त्वरित रूप से निपटा जा सके। इसके लिए पी.एच.ई.डी. के कार्यपालक अभियंता को बंद पड़े चापाकल को चालू करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त किसानों की सिचांई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु टयूवेल को चालू अवस्था में करने का निर्देश दिया। 

नीलमापत्र वाद की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर मामले का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। अंचल में दाखिल खारिज से संबंधित आवेदन पर नियमानुकूल अपेक्षित कार्रवाई करते हुए ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया। 

समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने पारू के अंचलाधिकारी के कार्य को सराहनीय एवं अनुकरणीय बताया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पारू में माह फरवरी 2024 से 32429 आवेदन प्राप्त हुए, किन्तु अंचलाधिकारी पारू ने कुल 51920 मामले का निष्पादन किया। अप्रैल माह में 376 मामले का निष्पादन किया गया है तथा मई माह में 360 मामले का (146 प्रतिशत) निष्पादन किया गया। जिले में म्यूटेशन के मामले के निष्पादन में अब सभी अंचल 90 प्रतिशत से अधिक का प्रदर्शन करनेवाले अंचल की श्रेणी में आ गये हैं। मुरौल 97.7 प्रतिशत, पारू 96.45 प्रतिशत, कांटी 90.78 प्रतिशत, कटरा 94 प्रतिशत एवं कुढ़नी 96 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी को अंचल का साप्ताहिक भ्रमण करने तथा समीक्षा कर शत-प्रतिशत निष्पादन कराने का निर्देश दिया। 

आवास योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को योजना की नियमित रूप से साप्ताहिक समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों का फोन उठाने, आगंतुकों से कार्यालय में अवश्य मिलने, मुख्यालय में बने रहने, लोक शिकायत निवारण के मामले का निष्पादन करने, अंचलाधिकारी को शनिवार को भूमि विवाद की सुनवाई करने आदि का जबावदेही से निष्पादन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। 

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री सुधीर कुमार सिन्हा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थें।

मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री व सांसद सतीशचन्द्र दूबे व राजभूषण चौधरी को मंत्री बनाए जाने पर बांटी मिठाई

मुजफ्फरपुर में अखंड भारत पुरोहित महासभा की ओर से बधाई समारोह का आयोजन किया गया। 

मां खंडेश्वरी दुर्गा मंदिर ब्रह्मपुरा थाना चौक पर प्रधान पुजारी आचार्य रणजीत मिश्रा की अध्यक्षता में अखंड भारत पुरोहित महासभा के द्वारा पूजा-अर्चना व अबीर गुलाल लगाकर खुशियां बांटी गई।

पीएम नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने के साथ मंत्रीमंडल में पुरोहित महासभा के संरक्षक सतीशचन्द्र दूबे तथा स्थानीय सांसद राजभूषण चौधरी को मंत्री बनाए जाने पर खुशियां बांटी। महासभा के संस्थापक  हरिशंकर पाठक ने कहा कि सांसद सतीशचन्द्र दूबे को मंत्री बनाकर प्रधानमंत्री ने पुरोहित समाज को सम्मान दिया।

वह लगातार मुजफ्फरपुर आते रहे है। मां खंडेश्वरी दुर्गा मंदिर मंदिर प्रांगण में महासभा की ओर से शपथ ग्रहण के शुभ अवसर पर विधिवत या सभी देवी देवताओं के साथ माता खंडेश्वरी की पूजन कर एक दूसरे दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी गई। यहां पर मुख्य रूप से

संस्थापक पंडित हरिशंकर पाठक आचार्य अमित मिश्रा, ओम प्रकाश शर्मा, आचार्य प्रेमनाथ मिश्रा, आचार्य बालेश्वर मिश्र, आचार्य कुंदन पाठक, लक्ष्मी शर्मा, राजेंद्र शर्मा, दिनेश, अनिल शर्मा आदि शामिल रहे। महासभा संस्थापक ने कहा कि बहुत जल्द मंत्री सतीशचन्द्र दूबे व सीतामढी के सांसद देवशचन्द्र ठाकुर का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

मुजफ्फरपुर में कोयला माफियाओं को शासन-प्रशासन का कोई डर नहीं, इस तरह शहर को कर रहे प्रदूषित

मुजफ्फरपुर : जिले में प्रदूषण फैलाने वालों को शासन प्रशासन का कोई डर नही है और जमकर प्रदूषण फैला रहे है। मुजफ्फरपुर शहर प्रदूषण के मामले में देश के अन्य शहरों के जैसा शीर्ष स्थान पर अपना स्थान बनाने में कोयला माफियाओं के अहम योगदान के कारण साबित हो रहा है। 

शहर के आस पास के इलाके में ऐसे कोयला माफियाओं का जाल चारों तरफ फैला हुआ है जो धड़ल्ले से कच्चे कोयले को जलाकर प्रदूषण फैला रहे है। ऐसा लगता है जैसे इन्हें रोकने वाले अधिकारियों पदाधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंगता है और आम लोग प्रदूषण का शिकार होकर गंभीर बीमारी के चपेट में लागातार लोग आ रहे है। 

ऐसा नही है कि कोयला डिपो के माफिया चोरी छिपे कोयला जलाते हैस बल्कि ये खुलेआम जलाते है । इन्हें कोई रोकने टोकने और इस पर लगाम लगाने वालों का कोई डर भय या कानून का कोई खौफ नही दिखता है । 

यह तस्वीरें अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी इलाके का है । जब इस मामले पर हमने इस लगाम लगाने वाले अधिकारी पूर्वी SDO अमित कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं है। पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर आरोप है इस पर जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पुलिस से मुठभेड़ में दो अपराधियों को लगी गोली: पुलिसकर्मी का हथियार छीन भाग रहे थे अपराधी

मुजफ्फरपुर : जिले में आज गुरुवार की सुबह पुलिस और दो अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। अपराधियों ने पुलिस पर दो गोलियां चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन राउंड फायरिंग की। एक-एक गोली दोनों अपराधियों को पैर में लगी। दोनों का पुलिस अभिरक्षा में एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। 

बताया जा रहा है कि अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर ले जा रही थी। इसी दौरान बदमाश पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगे थे। इन दोनों ने 48 घंटे के अंदर अलग-अलग जगहों पर इंजीनियर और एक शिक्षक की हत्या की है। शव सड़क किनारे छोड़ दिया था। पुलिस ने दोनों को अहियापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। घटना बखरी मोड़ से मेडिकल ओवर ब्रिज के बीच की है। 

हत्या के बाद जेब से पैसे निकाल लेते अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस लूट के मोबाइल बरामद करने जा रही थी। साथ में दोनों बदमाश भी थे। इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की, पर वे कामयाब नहीं हो पाए।

एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि शहर में लूटपाट के दौरान चाकू मारकर दो लोगों की हत्या की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस ने पंकज और विशाल को गिरफ्तार किया है। ये लोग हत्या के बाद जेब में पड़े पैसे लेकर फरार हो जाते हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी प्रखंडों में चला वृक्षारोपण अभियान, जीविका दीदियों ने पूरे जिले में लगाए गए दस हजार से ज्यादा पौधे*

मुजफ्फरपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जीविका दीदियों द्वारा सभी प्रखंडों में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इसके साथ ही पौधों की देखभाल और जागरूकता के लिए मेहंदी ,रंगोली और प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया। विदित हो कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम जीविका द्वारा सभी समूहों में चलाया जा रहा है. जिससे जीविका से जुड़ी दीदियाँ पर्यावरण सुरक्षा में अपना अहम योगदान निभा सके। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी प्रखंडों के संकुल स्तरीय संघ में दस हजार से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं। जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी जीविका दीदियों ने अपने कंधों पर रखी है। इससे पहले भी मिशन ढाई करोड़ में जीविका दीदियाँ वृक्षारोपण कर चुकी हैं और पर्यावरण संतुलन में अपना अहम योगदान निभा रही है। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीएम मुसहरी संजीव सिंह, मुरौल बीपीएम अर्चना शर्मा, सकरा बीपीएम मोहम्मद कैफुल्लाह, कूढ़नी बीपीएम मनीत सिंह, बन्दरा बीपीएम राजीव रंजन ,साहिबगंज बीपीएम दिलीप कुमार, पारु बीपीएम अजय कुमार, सरैया बीपीएम नागेंद्र राम, बोचाहां बीपीएम संजीव रंजन, कटरा बीपीएम जीवच कुमार, औराई बीपीएम राकेश कुमार ,मीनापुर बीपीएम प्रणव कुमार, मोतीपुर बीपीएम विशाल कुमार,मड़वन बीपीएम शराफत अली, गयघाट से आलोक कुमार और काँटी से राकेश कुमार ने जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा के नेतृत्व में इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। जबकि जिला स्तर पर सामाजिक विकास प्रबंधक मशहूर अहमद और संचार प्रबंधक राजीव रंजन के साथ ही सभी प्रबंधकों ने अपने-अपने प्रखंड के वरीय प्रभार के तहत कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
वैशाली लोकसभा सीट से लोजपा रामविलास के प्रत्याशी वीणा देवी ने की जीत हासिल

लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष विश्वकर्मेन्द्रों देव उर्फ चुलबुल शाही ने इस जीत के लिए वैशाली की जनता का आभार जताया और कहा कि यह जीत वैशाली की जनता को जाता है साथ ही NDA गठबंधन की जीत से केंद्र में सरकार बनने जा रही है पूर्ण बहुमत से जिसको लेकर कार्यकर्ताओं काफी उत्साह है

इस जीत को लेकर वीणा देवी ने कहा कि यह जीत वैशाली की महान जनता का जीत है .

 वही JDU MLC दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह जीत वैशाली की जनता का जीत है और वैशाली में बहुत बदलाव मिलेगा इसके साथ ही लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष विश्वकर्मेन्द्रों देव उर्फ चुलबुल शाही , जीत हासिल करने वाली प्रत्यासी विनादेवी और वीणा देवी के पति JDU MLC दिनेश प्रसाद सिंह ने क्या कहा आइये देखते है एक नजर....