/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz विभिन्न समस्याओं को लेकर सूर्य मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की जिला उपायुक्त से मुलाकात Jamshedpur
विभिन्न समस्याओं को लेकर सूर्य मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की जिला उपायुक्त से मुलाकात

मंदिर परिसर में शंख मैदान में निर्माण कार्य पर रोक लगाने का किया मांग

जमशेदपुर। जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर के शंख मैदान में शंखनुमा संरचना एवं वॉलीबॉल, बास्केटबॉल कोर्ट व अन्य निर्माण कार्य को सूर्य मंदिर समिति ने अनुचित बताते हुए जिला उपायुक्त से मुलाकत की।

शनिवार को सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से विभिन्न समस्याओं के साथ शंख मैदान की महत्ता पर ध्यान आकृष्ट कराया। इस दौरान समिति की ओर से जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर शंख मैदान में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आग्रह किया गया।

मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि सूर्य मंदिर परिसर के शंख मैदान की पहचान आध्यात्मिक स्थल के रूप में है। जहाँ सूर्य मंदिर समिति के तत्वावधान में प्रायः कोई न कोई धार्मिक एवं सामाजिक अनुष्ठान होता रहता है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि शंख मैदान में प्रत्येक वर्ष श्रीराम मंदिर स्थापना के वर्षगाँठ पर प्रख्यात मर्मज्ञ कथावाचक के द्वारा सात दिवसीय संगीतमय श्रीरामकथा, पंचकुंडीय महायज्ञ, लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में छठ महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या, जन्माष्टमी महोत्सव पर विभिन्न संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम, छठ पूजा के दौरान सेवा शिविर, श्रीमद्भागवत कथा, गंगा आरती की तर्ज पर महाआरती समेत विशाल महाभण्डारा का आयोजन अति भव्य रूप में सम्पन होता है।

जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों-हजार लोग सपरिवार यहां पधारते हैं। वहीं, सूर्य मंदिर समिति मंदिर परिसर में बने इन स्थलों के संरक्षण और सुरक्षा को लेकर सदैव गंभीर रही है। ज्ञापन में कहा गया कि सूर्य मंदिर समिति को विभिन्न स्रोतों से ज्ञात जानकारी के अनुसार आध्यात्मिक स्थल शंख मैदान में जमशेदपुर पुर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय के द्वारा शंख की संरचना, चबूतरा निर्माण कार्य समेत बास्केटबॉल, वॉलीबॉल कोर्ट जैसे निर्माण कार्य की अनुशंसा की गई है।


यह सीधे-सीधे शंख मैदान की सुदंरता और महत्ता को समाप्त करने की साजिश है। सूर्य मंदिर समिति ने जिला उपायुक्त से आध्यात्मिक स्थल शंख मैदान में विकास कार्यों के नाम पर प्रस्तावित किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आग्रह किया जिससे कि शंख मैदान में आस्थावान श्रद्धालुओं की भावना के अनुरूप आध्यत्मिक स्थल की मूल स्वरूप यथावत बनी रही।

वहीं, सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि निर्दलीय विधायक सरयू राय शहर के प्रसिद्ध सूर्यधाम परिसर के आध्यत्मिक स्थल शंख मैदान को नष्ट कर वहां चबूतरा निर्माण, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल कोर्ट जैसे निर्माण कार्य के जरिये इसे खेल के मैदान में बदलने की गहरी साजिश कर रहे हैं। शंख मैदान में बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट बनाने की अनुशंसा कर विधायक सरयू राय एक धार्मिक स्थल के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर समिति के हज़ारों सदस्यगण सूर्यधाम परिसर को सजाने, संवारने एवं संरक्षण को लेकर हमेशा से प्रतिबद्ध रही है। इस दिशा में जिला उपायुक्त महोदय को विस्तृत जानकारी देकर शंख मैदान में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगाने आग्रह किया गया है।
जमशेदपुर :जीत के प्रति आश्वास्त भाजपा कर रहे स्ट्रांग रूम की निगरानी,मंडलवार कार्यकर्ताओं को मिली निगरानी की जिम्मेवारी

जमशेदपुर। जमशेदपुर लोकसभा सीट पर 25 मई को हुए मतदान के बाद जनता का जनादेश ईवीएम में कैद हो गया है। ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती 4 जून को होनी है। जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में केंद्रीय बल की निगरानी में रखी गई हैं।

जहां भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर ने भी ईवीएम की दिन-रात निगरानी के लिए अपने कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई है। भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के साथ कार्यकर्ता तपती गर्मी के बीच प्रतिदिन को-ऑपरेटिव कॉलेज के ग्राउंड में बने टेंट में बैठकर स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं। स्ट्रांग रूम तक जाने की किसी को इजाजत नहीं है। जिला प्रशासन ने स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।

इन्ही कैमरों की स्क्रीन गाउंड के समीप भवन में लगी है। इसी स्क्रीन के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता सांसद एवं प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो को प्राप्त मतों को सुरक्षित रखने के लिए ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं। वहीं, इसके लिए भाजपा जमशेदपुर महानगर ने लोकसभा अंतर्गत विभिन्न मंडलों के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दिन जिम्मेदारी प्रदान की है। जहां कॉलेज ग्राउंड में बने टेंट में कार्यकर्ता दिन और रात ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं।

गुरुवार को जमशेदपुर लोकसभा के संयोजक सह भाजपा प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद एवं भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने जिला पदाधिकारी एवं कार्यकताओं के संग जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में बनाये गए पार्टी के निगरानी कैम्प का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम की निगरानी में तैनात मंडल अध्यक्ष एवं मौजूद कार्यकर्ताओं से जरूरी चर्चा कर विस्तृत जानकारी ली।

उन्होंने टेंट में बैठने के लिए कुर्सियां, कूलर, पंखे के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा जमशेदपुर लोकसभा सीट पर सांसद बिद्युत महतो के तीसरी बार जीत को लेकर आश्वस्त दिखे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और बिद्युत महतो के दस वर्षों के अहिर्निश सेवा से जमशेदपुर के सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ।

उन्होंने विश्वास जताया कि कर्मठ भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से बिद्युत महतो पिछली बार से अधिक मार्जिन से जीतकर दिल्ली जाएंगे। निगरानी कैम्प में भाजपा कार्यकर्ता हंसी-मजाक के साथ भविष्य की चुनावी योजनाओं पर भी चर्चा कर ईवीएम की निगरानी में मुस्तैद दिखे।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उनकी पत्नी सुधा गुप्ता ने किया मतदान,सभी से किया मतदान की अपील




झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उनकी पत्नी सुधा गुप्ता और पुत्र के साथ आज उन्होंने कदमा स्थित डीबीएमएस स्कूल में अपना मतदान किया। उन्होंने कहा कि पंक्ति में खड़े होकर मतदान करना जहां एक आनंद भी देता है, वहीं एक अनुशासन और एक लोकतंत्र का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपना मतदान अवश्य करना चाहिए। इससे लोकतंत्र मजबूत होता है।
सरयू राय ने अपने पूरे परिवार के साथ किया मतदान


जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग शुरू हो गाया है, जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय अपने पूरे परिवार के साथ बिस्टुपुर मिसेस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में मतदान किया, विधायक सरयू राय ने शहर के लोगों से भी अपील की एक ही घर से निकले मतदान करें l
भ्रष्टाचारियों को जेल भेजना मोदी की गारंटी है,:दीपक प्रकाश


जमशेद्पुर: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा मोदी की गारंटी है जो भ्रष्टाचार करेगा उसके तिजोरी से केंद्र सरकार और उसकी एजेंसी पैसा लाकर जनता के कल्याणकारी योजनाओं में खर्च करने का काम करेगी।

 यहां की राज्य सरकार केंद्र द्वारा भेजी गए पैसे उस पैसे को लूटने का काम किया अभी तो एक लीडर आलमगीर आलम पकड़े हैं ऐसे कई आलम और आलमगीर पकड़े जाएंगे जो भ्रष्टाचार करेंगे कानून के हाथ लंबे होते हैं और कानून के लिए सब बराबर है यह तो सिर्फ 3 महीने के वसूली के पैसे थे साढे 35 करोड़ ।

पूरा मामला 1200 करोड़ से भी ज्यादा का है यह कहना है झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का। 

19 मई को घाटशिला आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद  दीपक प्रकाश ने कहा ऐतिहासिक होगी पीएम मोदी की सभा, जमशेदपुर का चुनाव एक सफल सांसद और एक असफल विधायक के बीच, पहले से अधिक मार्जिन से बिद्युत महतो होंगे विजयी।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य और उपलब्धि आज डंके की तरह भारत के कोने-कोने में गूंज रही है। आज जनता की आकांक्षा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें। 

पिछले दस वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले दस वर्षों में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लागों को संबल करने के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं के माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है। 

उपरोक्त बातें झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कही।

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एनडीए घटक दल के नेताओं के साथ की बैठक, जमशेदपुर में बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए बनाई संयुक्त रणनीति
आजसू के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा- जमशेदपुर के साथ देश की जनता ने तय कर लिया है नरेंद्र मोदी को बनाएंगे पीएम।
जमशेदपुर। जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में विजय लक्ष्य को साधने और संयुक्त रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से भाजपा नीत एनडीए (राजग) घटक दल के नेताओं की बैठक साकची स्थित लोकसभा चुनाव प्राधन कार्यालय में सम्पन्न हुई। गुरुवार को आयोजित इस बैठक में भाजपा नेताओं के संग एनडीए के साथी आजसू, जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेतागण शामिल हुए। बैठक में लोकसभा चुनाव में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी बिद्युत महतो की बड़ी जीत सुनिश्चित करने हेतु चुनावी रणनीति पर मंथन किया गया। इस दौरान समन्वय बनाकर जमशेदपुर लोकसभा सीट को बड़े अंतर से जीतने हेतु चर्चा कर रणनीति बनाई गयी। वहीं, घटक दल के सभी नेताओं ने जमशेदपुर लोकसभा सीट पर सांसद बिद्युत महतो को रिकॉर्ड मार्जिन से विजयी बनाने के संकल्प को दोहराया। सभी ने एक स्वर में बिद्युत महतो को प्रचंड विजयी दिलाने के लिए पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया। बैठक में शामिल आजसू के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा सीट पर सांसद बिद्युत महतो को विजयी बनाने के लिए सभी घटक दल पूरी तरह से एकजुट हैं। एनडीए पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की विरासत है। जिसे हम सभी मिलकर आगे बढ़ाएंगे। वहीं, उन्होंने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके पास ना तो नेता हैं ना नेतृत्व है और ना ही सही नियत है। पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि जमशेदपुर की प्रबुद्ध जनता के साथ सम्पूर्ण देश ने तय कर लिया है कि 2024 में फिरसे पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाएंगे।
सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने किया सांसद का विरोध

जमशेदपुर के सांसद विधुत वरन महतो के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा,ग्रामीणों ने रैली निकाल कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने बताया कि झारखण्ड- उड़ीसा रसून चोपा NH-220 मुख्य मार्ग पिछले 8 सालो से ख़राब और जर्जर है, सांसद विधुत वरण महतो को स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार लिखित और मौखिक रूप से शिकायत भी किया था, लेकिन सांसद ने ग्रामीणों को आश्वासन देने के बाद भी आज तक खराब सड़क नही बना पाए। स्थानीय लोगो और वाहन चालकों को काफ़ी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है। वहीं ग्रामीणों ने कहा की सांसद विधुत वरन महतो ने खराब सड़क को जल्द से जल्द बनाने के लिए हमलोगो को आश्वासन भी दिया था लेकिन 8 साल बीत जाने के बाद भी सड़क नही बना। केवल लोगो को ठगा गया। जिससे लोगो मे नाराजगी है । ग्रामीणों ने कहा कि जो सड़क बनाएगा हमलोग उसी को समर्थन करेंगे।
जमशेदपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम बनी वजह,

जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के हेलिकॉप्टर की जमशेदपुर में आपातकालीन लैंडिंग हुई। 

गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी खरसावां में एक जनसभा को संबोधित करने के पश्चात हेलीकॉप्टर से दुमका जा रहे थे। हेलीकॉप्टर पर सवार बाबूलाल मरांडी के दुमका उड़ान भरने के साथ ही अचानक मौसम खराब हो गयी, जिस वजह से पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई।

 इसके बाद पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को सुरक्षित तरीके से सोनारी एयरपोर्ट पर उतारा गया। इधर, बाबूलाल मरांडी के सोनारी एयरपोर्ट पर उतरने की खबर मिलने पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के संग भाजपा जिला पदाधिकारी एवं पार्टी के अन्य वरीय नेतागण एवं कार्यकर्ता उनसे मिलने सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे। 

जहां जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। इस दौरान सभी ने उनका कुशल क्षेम जानकर राहत की सांस ली। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं के संग संगठनात्मक चर्चा की। गुरुवार शाम तक हो रही बारिश और रौशनी कम होने की वजह से उनका हेलीकॉप्टर दुमका के लिए उड़ान नही भर सका। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गुरुवार को रात्रि विश्राम जमशेदपुर में ही करेंगे। मौसम साफ रहने पर शुक्रवार सुबह वे हेलीकॉप्टर से गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।

झामुमो प्रत्याशी समीर महंती ने निर्दलीय विधायक सरयू राय से मांगा आशीर्वाद,वहीं भाजपा उम्मीदवार भी पहुंचे राजपूत समाज से आशीर्वाद मांगने

जमशेद्पुर: एक तरफ लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत हो चुकी है, दूसरी तरफ सभी प्रत्याशी अपने लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं,

जमशेदपुर शहर में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर भाजपा और झामुमो के प्रत्याशी अपने लिए आशीर्वाद मांगने पहुंचे, इसी दौरान जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी समीर महंती पैर छूकर आशीर्वाद मांगा।

निर्दलीय विधायक सरयू राय के साथ राजपूत समाज के तमाम वरिष्ठ लोगों से समीर महंती ने अपने लिए आशीर्वाद मांगा, जहां एक तरफ सरयू राय ने कहा कि जल्द ही पर विचार करेंगे, तो समीर महती में भी।सरयू राय को अभिभावक बताते हुए कहा कि इन्हीं के आशीर्वाद से मैं विधायक बना हूं, और सरयू राय के विधायक आशीर्वाद से जमशेदपुर संसद बनेगे।

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि जयंती कार्यक्रम में सभी प्रत्याशी पहुंचे थे, पर आज देश के हित में मोदी जी के काम को और होने वाले चुनाव में भाजपा को भी राजपूत समाज का समर्थन मिलेगा।

हालांकि दोनों पार्टी के लोगों ने दावा किया है कि  समाज का समर्थन हमें मिलेगा, आने वाला समय ही बताएगा किस पार्टी को समाज अपना समर्थन देता है l
*साकची बाजार के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक*


जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची बाजार स्थित करुणा एंटरप्राइजेज नामक एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में मंगलवार देर शाम अचानक आग लग गई. मंगलवार शाम बजे दुकान संचालक धवल गोयल दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे. दुकान के अंदर से धुंआ निकलता देख स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना धवल गोयल को दी. इधर, सूचना पाकर झारखंड अग्निशमन विभाग और टाटा स्टील की चार दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई. इधर, दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इलेक्ट्रॉनिक सामान होने के कारण आग भयावह हो गई थी. चार दमकल मिलकर आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे थे. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नही पाया गया है. फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है पर आग से 8 से 10 लाख के नुकसान होने का अनुमान है.