नवादा पुलिस ने दो साइबर ठगों को पुलिस ने दबोचा, जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी पुलिस
नवादा : जिले के साइबर थाना पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों शातिर साइबर ठग रिलायंस फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने का प्रलोभन देकर देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था।
साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के मंगर बीघा के पास से साइबर ठगों को गिरफ्तार किया । पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों साइबर ठग जिले के वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के धनकौल गांव के गोलू कुमार उर्फ शशि शेखर और कौआकोल थाना क्षेत्र के बलुआ गांव का चंदन कुमार शामिल है।
पुलिस ने इन साइबर ठगों के पास से 5 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
Jun 06 2024, 20:51