हत्या के प्रयास के आरोपी पिता पुत्र समेत एक बाइक चोर को पुलिस ने दबोचा
गया : शहर के रामपुर थाने की पुलिस ने दो अलग अलग मामले में 3 अपराधियो को पकड़ा है। बाइक चोरी के मामले में 1 और मारपीट व हत्या के प्रयास के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हत्या के प्रयास के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी रिश्ते में बाप बेटे हैं। पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।
रामपुर थाना के इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि थाने की पुलिस एसबीआई चौराहा के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच क्षेत्र में बाइक चोरी होने की सूचना मिली। इस पर वाहन चेकिंग में लगी टीम के सदस्य थोड़े और सजग हो कर वाहन चेकिंग करने लगे। चेकिंग कर रहे पुलिस जवानों को थोड़ी दूर में एक बाइक सवार बाइक को मोड़ कर भागने की कोशिश में नजर आया।
इस पर पुलिस के जवानों ने उसका पीछा किया और उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक मनीष को कागज दिखाने की बात कही गई तो वह कागज नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने स्वीकारा कि थोड़ी देर पहले ही उसने बाइक चुराई है। इस पर पुलिस उसके किराये के कमरे पर पहुंची और वहां से दो लैपटॉप, एक कीपैड मोबाइल और 12500 रुपए बरामद किए।
![]()
इसके अलावा रामपुर पुलिस ने मारपीट व हत्या के प्रयास के दो आरोपी अनिल यादव और उसके बेटे सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए सभी आरोपी से पूछताछ करने के बाद जेल भेजने की तैयारी में जुट गया है।
गया से मनीष कुमार



गया : शहर के रामपुर थाने की पुलिस ने दो अलग अलग मामले में 3 अपराधियो को पकड़ा है। बाइक चोरी के मामले में 1 और मारपीट व हत्या के प्रयास के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हत्या के प्रयास के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी रिश्ते में बाप बेटे हैं। पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।




गया। गया संसदीय क्षेत्र से एनडीए के जीतनराम मांझी की शानदार जीत पर और लगातार तीसरी बार एनडीए को बहुमत मिलने पर शेरघाटी श्रीराम मंदिर के पास एनडीए कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर मिठाईयां बांटकर आतिशबाजी करके अपने खुशी का इजहार किया तथा जश्न मनाया।
गया। बिहार के गया में चंदौती थाना की पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी चंदौती थाना क्षेत्र के कुजापी का रहने वाला पिन्टू चौधरी, पिता- स्व0 मनोज चौधरी है।


गया। जिले के शेरघाटी थाने के चाॅपी गांव के बूढ़ी बालू घाट पर मानक से ज्यादा बालू उठाव करने के विरोध कर रहे ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच बवाल हो गया। करीब तीन घंटा तक बूढ़ी बालू घाट रणक्षेत्र बना रहा। ग्रामीणों की ओर से ईंट पत्थर से पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। जिसमें एसआई समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
Jun 06 2024, 20:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
71.0k