/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz आजमगढ़:-खरसहन कला गांव की आरुणिमा सिंह को मिलेगा भारत सरकार से पढ़ाई के लिए अस्सी हजार Azamgarh
आजमगढ़:-खरसहन कला गांव की आरुणिमा सिंह को मिलेगा भारत सरकार से पढ़ाई के लिए अस्सी हजार

वी कुमार यदुवंशी,आजमगढ़। ओम प्रकाश मिश्र इंटर कॉलेज की सत्र 2022-2023 की इंटर की छात्रा अरुणिमा सिंह पुत्री भूपेंद्र प्रताप सिंह खरसहन कला थाना दीदारगंज को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से इंस्पायर अवार्ड प्रदान किया गया है। जिसके तहत 5 साल तक प्रत्येक वर्ष 80 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।

जैसे ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से पत्र प्राप्त हुआ परिवार में और गांव में खुशी छा गई अरुणिमा सिंह ने सितंबर 23 में ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था अरुणिमा सिंह इस समय पूर्वांचल विश्वविद्यालय से बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा हैं।

इसकी सूचना पर ओम प्रकाश मिश्रा इंटर कॉलेज के प्रबंधक कृष्णकांत मिश्र अरुणिमा सिंह के घर जाकर के मिठाई खिला करके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि विद्यालय परिवार से भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरीके की मदद की जरूरत पड़ेगी विद्यालय हमेशा मदद के लिए साथ खड़ा रहेगा अरुणिमा सिंह ने क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है।

आजमगढ़::वट सावित्री पूजा एवं शनि जयंती

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::भारतीय सनातन धर्म में ज्येष्ठ माह का बहुत बड़ा महत्व है ज्येष्ठ माह शुरुआत हो चुकी है और इस माह आने वाले सभी त्योहारों का विशेष महत्व है। इस माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि बहुत शुभकारी होने वाली है।

इस दिन शनि जयंती और वट सावित्री व्रत रखा जाएगा।

नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की वट सावित्री का उपवास ज्येष्ठ मास की अमावस्या और पूर्णिमा तिथि को रखा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन उपवास करने से अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है। यह उपवास पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है। इस दौरान कुछ महिलाएं निर्जला व्रत भी रखती है और बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं।

भारतीय हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि पर शनि जयंती 06 जून 2024 को रोहिणी नक्षत्र धृति योग तथा पंचग्रही योग सूर्य चंद्रमा, बुध, गुरु एवं शनि वृष राशि में विराजमान है जो की शुभकारी माना जाता है अमावस्या तिथि का प्रारंभ 05 जून 2024 को शाम 6:48 से 06 जून 2024 को शाम 05:38मिनट तक है पौराणिक मान्यता के अनुसार शनि देव का जन्म ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को हुआ था। इस दिन शनि देव की पूजा करने से विशेष शुभ फल की प्राप्ति होती है।

शनिदेव की कृपा पाने के लिए यह तिथि बहुत ही शुभ मानी जाती है। इस तिथि पर पूजा करने से व्यक्ति के रुके हुए कार्यों को गति मिलती है

पंचांग के अनुसार इस वर्ष वट सावित्री व्रत 6 जून 2024 को रखा जाएगा। वहीं इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 48 मिनट से दोपहर 12 बजकर 42 मिनट पर होगा। वहीं 6 जून 2024 के दिन शनि जयंती मनाई जायेगी मान्यताओं के अनुसार इस दिन पूजा के साथ-साथ स्नान और दान करना लाभदायक होता है।

वट सावित्री व्रत की पूजा विधि

इस दिन महिलाएं सुबह ही स्नान करके लाल या पीले रंग के वस्त्र धारण करें।

फिर सभी पूजन सामग्री को एक स्थान पर एकत्रित कर लें और थाली सजा लें।

इसके बाद वट वृक्ष के नीचे सावित्री और सत्यवान की प्रतिमा स्थापित करें।

इस दौरान बरगद के वृक्ष की जड़ में जल अर्पित करें।

फिर आप पुष्प, अक्षत, फूल, भीगा चना, गुड़ व मिठाई चढ़ाएं।

बाद में वृक्ष की 7 बार परिक्रमा करते हुए आप इसपर कच्चा सूत या कलावा लपेटें।

फिर कथा सुने या पढ़ें ।

शनि जयंती पूजा विधि*

शनिदेव की कृपा जिन जातकों पर होती है, उन्हे हमेशा शुभ परिणाम प्राप्त होते है। शनि की कृपा पाने के लिए शनि जयंती पर विधि-विधान से उनकी पूजा करें। इस दौरान आप सुबह-सुबह शनि मंदिर जाकर भगवान शनिदेव की प्रतिमा को प्रणाम करें। इसके बाद सरसों के तेल से अभिषेक करें। इस दौरान शनि देव को काले तिल, उड़द की दाल,नीले फूल और नीले वस्त्र अर्पित करें। फिर तेल का दीपक जलाएं। पूजा करते हुए ऊँ शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जप करते रहें। बाद में भगवान शनि देव की आरती करें। इससे शनि की कृपा प्राप्त होगी

ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकेश शुक्ला

जब मानव रूहानियत से दूर हो जाता है तो वह शरियत का कैदी होकर बाहरमुखी बन जाता है और कर्मकाण्डों में उलझ जाता है:पंकज जी महाराज


वी कुमार यदुवंशी,आजमगढ़: जयगुरुदेव आश्रम खानपुर के वार्षिक सत्संग के समापन अवसर पर लाखों की उपस्थिति हुई। सर्वप्रथम कार्यक्रम के संयोजक सतीश चन्द महाराज , रामचरन यादव , डा.जे.पी.यादव, सकलदीप पाल, किंसराज, सत्यशील बन्धु आदि ने पुष्पहार भेंट कर पंकज जी महाराज का स्वागत किया। उन्होंने अपनेे प्रवचन में कहा ‘सत्संग जल जो कोई पावे, मैलाई सब कटि-कटि जावे।’ यह अमोलक तन प्रभु की भक्ति के लिये मिला था इसके लिये सत्संग माध्यम है। लेकिन लोग इसे शराबों-कबाबों दुनिया की ख्वाहिशों में बर्बाद कर देते हैं। हमारे गुरु महाराज ने आवाज लगाई ‘‘ऐ इन्सानों! तुम अपने दीन-ईमान पर वापस आ जाओ। इस मनुष्य मन्दिर में बैठ कर भगवान की सच्ची पूजा करो। इस जिस्मानी मस्जिद में बैठकर खुदा की सच्ची इबादत करो ताकि आप की यह आत्मा/रूह नर्कों, दोजखों में जाने से बच जाय।’’

उन्होंने मानव तन, गुरु और सत्संग की महिमा तथा अच्छे समाज के निर्माण के लिये संस्कार और चरित्र पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि युग बदलता है तो नियम कानून बदल जाते हैं। सतयुग, त्रेता और द्वापर युगों की साधना कलयुग में सम्भव नहीं है। जब वह परमात्मा दुनियाँ को रोशनी देना चाहता है तो वह किसी सन्त के जरिये अपना भेद जाहिर करता है। गीता, रामायण, कुरान धर्म पुस्तकें भी यही बात कहती हंै। सन्त भवसागर से पार निकालने के लिए जीवों को नामदान रूपी टिकट देते हैं। सन्तों ने दो प्रकार का नाम बताया पहला वर्णनात्मक, दूसरा ध्वन्यात्मक। सन्त, फकीर ध्वन्यात्मक नाम का सुमिरन करना बताते हैं, श्वांस-श्वांस पर सतगुरू का सुमिरन और ध्यान करना चाहिए।

उन्होंने कहा मनुष्य शरीर में दोनों भौहों के बीच में जीवात्मा बैठी हुई है। यहीं से इसका प्रकाश शरीर के नौ दरवाजों तक फैला हुआ है। दुनियाँ के सम्बन्ध हमारे शरीर के कारण हैं। जितने समय तक शरीर में जीवात्मा रहती है, इसको पवित्र माना जाता है और इसका सम्बन्ध अन्य लोगों से होता है। व्यक्ति को हमेशा उस समय का ख्याल रखना चाहिये, जब शरीर बूढ़ा हो जाता है, व्यक्ति चलने, फिरने में असमर्थ हो जाता है, इन्द्रियाँ ठीक से काम नहीं करती है। जिस शरीर को सुख का साधन समझ रहे थे, वही शरीर दुःख का कारण बन जाता है। लेकिन जवानी में धन, दौलत, रूप, रंग, परिवार आदि के घमण्ड में वह आगे आने वाले वक्त के बारे में विचार ही नहीं करता है। यदि जवानी में संतों के सत्संग वचनों को सुनकर शरीर में बैठी हुई जीवात्मा को जगाने का अभ्यास करते तो गुरु की दया से यह बोध हो जाता कि हम शरीर में बंद किये गये हैं, हम शरीर नहीं हैं। संसार में फैले हुये अपने ख्याल को गुरु के स्वरूप में लगाने का अभ्यास करने से आनन्द प्राप्त होने लगता है। ‘जयगुरुदेव’ अनामी महाप्रभु का नाम है। कलयुग में इसी नाम से जीवों का कल्याण होगा। तकलीफ परेशानी में यह नाम आपकी मदद करेगा।

बाबा पंकज जी महाराज ने आगे कहा कि हिन्दू-मुस्लिम, सिख-इसाई सब धर्मों में रूहानियत एक है। रूहानियत और शरियत का सम्बन्ध तलवार और उसके म्यान की तरह है। जब मानव रूहानियत से दूर हो जाता है तो वह शरियत का कैदी होकर बाहरमुखी बन जाता है और कर्मकाण्डों में उलझ जाता है। आज अण्डा, मांस, शराब का सेवन करने वाले अपने को सनातनी कहते हैं। भगवान राम ने कभी नही कहा कि आप मांस खाओ और भगवान कृष्ण ने कभी नही कहा आप शराब पियो। महापुरूषों ने ‘अहिंसा परमो धर्मः’ का उपदेश दिया। शाकाहार-सदाचार अपनाये बिना रामराज्य आने वाला नहीं है।

आगामी 19 से 23 जुलाई तक जयगुरुदेव आश्रम मथुरा में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जायेगा। महाराज जी ने लोगों से अपने बाल-बच्चों के साथ कार्यक्रम में पधारने की अपील किया। यह हमारे गुरु महाराज बाबा जयगुरुदेव जी की कर्मस्थली है। अपने गुरु दरबार में बराबर हाजिरी देते रहना चाहिये। इस अवसर पर संयोजक सतीश चन्द्र, जिलाध्यक्ष रामचरन यादव, डा.जे.पी.यादव, सकलदीप पाल, कमला प्रसाद मौर्या, बलवन्त यादव, लालचन्द यादव, मिठाई लाल चैहान, गिरीश चन्द यादव आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़ : लालगंज लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद  सरोज ने भाजपा की नीलम सोनकर को 1 लाख 15 हजार 23 मतों से हराया ,डीएम ने दिया प्रमाण पत्र


सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । जिले के लालगंज सुरक्षित लोकसभा से सपा प्रत्याशी दारोगा प्रसाद सरोज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर को 1 लाख 15 हजार 23 मतों से हराया है ।
निर्वाचन आयोग के द्वारा घोषणा होने के बाद डीएम विशाल भारद्वाज ने एफसीआई  गोदाम बेलाइसा में विजयी प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज को जीत का सर्टिफिकेट सौपा है ।

मतगणना के दौरान लालगंज सुरक्षित से सपा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज को 4 लाख 39 हजार 9सौ 59 मत मिला ,जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की नीलम सोनकर को 1 लाख 15 हजार 23 मत से पराजित होना पड़ा । भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर 3 लाख 24 हजार 9 सौ 36 मत पाकर दूसरे नम्बर पर रही ,वही बसपा प्रत्याशी डॉ इंदू चौधरी 2 लाख 10 हजार 53 मत पाकर तीसरे स्थान पर रही ।
आजमगढ़ : आजमगढ़ से सपा के धर्मेंद्र यादव एवं लालगंज से सपा के दरोगा सरोज ने दमदार बढ़ायी बढ़त ,दोनो सीटों पर भाजपा बहुत पीछे

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । लोकसभा चुनाव की मतगणना में समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ और लालगंज लोकसभा की दोनो सीटों पर दमदार बढ़त बना ली है ,भाजपा के दोनो प्रत्याशी बहुत पीछे हो गए है ।

आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को मतगणना में 455292 वोट मिले हैं ,जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के दिनेश लाल निरहुआ को मतगणना में अबतक 312604 वोट मिले ,वही बसपा मसूद सबीहा अंसारी को 158817 मत पाकर तीसरे स्थान पर है ।

वही आजमगढ़ सदर लोकसभा से सपा धर्मेंद्र यादव 142688 वोट की दमदार बढ़त बना लेने से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ बहुत पीछे छूट गये हैं ।

इसी ढंग से आजमगढ़ जिले के लालगंज सुरक्षित सीट से सपा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज को 393424 मत मिला है ,वही निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की नीलम सोनकर 291824 मत पाकर दूसरे स्थान पर है ,जबकि बसपा की डॉ इंदू चौधरी 188238 मत पाकर तीसरे स्थान पर हैं । लालगंज के सपा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज दमदारी के साथ अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा की नीलम सोनकर से 101600 मतों से आगे चल रहे हैं । इस ढंग दोनों आजमगढ़ की दोनो सीटों पर सपा अपनी अच्छी बढ़त बना चुकी है ।

आजमगढ़:-विष्णु महायज्ञ के लिए फूलपुर में निकाली गई कलश यात्रा, 551 महिलाएं एवं कन्याएं हुई शामिल

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आज़मगढ़)। सिद्ध पीठ श्री बाबा मुंडेश्वर नाथ मंदिर मुंडियार में सोमवार को विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। इस दौरान वैदिक रीति रिवाज के साथ ब्राह्मणों ने पूजन कराया।

फूलपुर के पास गढ़वा कुटी से बाजे गाजे के साथ निकली कलश यात्रा में भगवान शंकर की झांकियों के साथ 551 महिलाएं एवं कन्याए अपने सिर पर कलश कुंवर नदी से जल लेकर निकली और शबाना आजमी रोड, पुरानी मिर्चा मंडी, शंकर जी तिराहा, सिनेमा रोड, रोडवेज , न्यू आक्सफोर्ड स्कूल, डाक्टर लोहिया बालिका विद्यालय होते हुए मुंडेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा जहां मंडप परिक्रमा के बाद कलशों को स्थापित किया गया। कलश यात्रा की अगुवाई मुख्य अतिथि महंत श्री राजू दस जी महाराज ने किया ने किया।

यज्ञ कर्ता व संयोजक अनिल जी महाराज ने बताया कि राष्ट्र रक्षा विष्णु महायज्ञ में प्रतिदिन सुबह पूजन-हवन और शाम को सात बजे से श्री मद भागवत कथावाचक श्री पुरुषोत्तम शरण जी महाराज का प्रवचन होगा। 11 जून को पूर्णाहुति और भंडारा होगा। कलश यात्रा के साथ भीमसेन यादव, रामाशीष बरनवाल ,विजय सोनकर, मंचन सोनकर, निहाल मोदनवाल, अनिल जयसवाल, सोहनलाल, विनय यादव, रिंकू यादव, राजेश मोदनवाल, मनोज, अवधेश, पप्पू, विष्णु आदि लोग चल रहे थे।

आजमगढ़:ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ जयगुरुदेव वार्षिक सत्संग समारोह, तीन दिन चलेगा समारोह, पंकज जी महाराज 5 जून को होंगे शामिल

वी कुमार यदुवंशी,आजमगढ़। जयगुरुदेव आश्रम खानपुर सरायमीर के वार्षिक सत्संग समारोह का शुभारम्भ सोमवार को ध्वजारोपण के शुरू हुआ। सत्संग 5 जून तक चलेगा। इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं।

जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय पुरोहित मृत्युन्जय झा तथा स्थानीय पुरोहित जुल्मी पाण्डेय ने विधिवत् वैदिक मन्त्रों के साथ पूजन एवं ध्वजारोहण कराया। जिसमें लालचन्द यादव, किंशराज यादव, संस्था के महामन्त्री बाबूराम यादव, प्रान्तीय अध्यक्ष संतराम चैधरी, जिलाध्यक्ष आजमगढ़ राम चरन यादव ने भाग लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रेमी भाई-बहन उपस्थित रहे। आयोजन के प्रथम सत्संग सभा को मृत्युन्जय झा ने श्लोक- ‘येन चेत पदे हृदं, चित्तं चेतपदे न यम, जागृत स्वप्न सुसुप्त्यादि, तस्मै श्री गुरुवे नमः को उद्धृत करते हुये गुरु वन्दना किया।

कहा कि जिसके चिन्तन से चित्त में चेतना आ जाती है, स्वप्न और सुसुप्तावस्था समाप्त होकर जागृति आ जाती है। ऐसे गुरु को कोटिशः प्रणाम। गरुण पुराण के उपदेश ‘मांस लुब्धौ यथा मत्स्यः, लौह संकु न पश्यति। सुखे लब्ध्वा तथा देही, यम बाधाम् न पश्यति।।’’ को उद्धृत करते हुये कहा कि जिस प्रकार से मछली को मांस के लोभ में बंशी के लोहे के कांटे नहीं दिखाई पड़ते, उसी प्रकार मनुष्य को अपने शरीर के सुख के आगे यमराज की फांस नहीं दिखाई पड़ती। इसलिये मनुष्य शरीर पाकर इसके असली लक्ष्य को प्राप्त करना जीवन का सच्चा उद्देश्य है। युग महापुरुष परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज एक ऐसे समर्थ परम संत अवतरित हुये जिन्होंने नाम की दौलत जो बहुत गोपनीय है, उसे खुलेआम देकर जनसुलभ बनाया। परिणामस्वरूप बीसों करोड़ लोग शाकाहारी-सदाचारी बनकर भगवान के भजन में लग गये।

कलयुग में सुरत शब्द योग (नाम योग) की साधना बहुत सरल है, जिसे गृहस्थ आश्रम में रहकर किया जा सकता है। बस उसके लिये शाकाहारी-सदाचारी जीवन की आवश्यकता है। सत्संग का क्रम 4 जून को सुबह 7 बजे और शाम 5 बजे से होगा और 5 जून दिन बुधवार को संस्था प्रमुख पूज्य पंकज जी महाराज का दिव्य अलौकिक सत्संग सुबह 11 बजे से होगा।

गहजी - फूलपुर मार्ग की खस्ताहाल से आवागमन में परेशानी

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। गहजी -फूलपुर मार्ग की खस्ताहाल से आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों में रोष एवं असंतोष व्याप्त है।



गहजी बाजार से श्रषि दुर्वासा होते हुए फूलपुर जाने के लिए सड़क बनी है। दुर्वासा मेला के बाद पश्चिम पट्टी से फूलपुर गेट तक सड़क चौड़ीकरण के नाम पर तोड़कर गिट्टियां विछा दिया गया है। बड़ी बड़ी गिट्टियां विछाकर छोड़ दिया गया। जिसपर बड़े वाहन को कौन कहे पैदल भी चलना दुश्वार हो गया।लोग चोटिल हो जाया कर रहे हैं।

पांच छः महीने बीत गए लेकिन कोई सुधि लेने वाला नहीं है। जिससे आने जाने में लोगों को काफी का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस का सर्विस मार्ग आजमगढ़ से पश्चिम पट्टी गांव के पास जोड़ता है। शहर से किशुनदासपुर तहबरपुुुुर मंझारी होकर लोगों का आना-जाना लगा रहता है।कप्तानगंज कोइनहा मार्ग हेतु गंज होते हुए गहजी के पास जोड़ता है।खुटौली,बिड़हर, उदाराम का पूरा,दुवैठा सहित दर्जनों गांवों के लोगों का बराबर आना जाना लगा रहता है। साथ ही दुर्वासा एक पर्यटक स्थल है। साथ ही श्मशान घाट भी।

प्रतिदिन दुर्वासा में बड़ी संख्या में पर्यटकों के दर्शन पूजन के आलावा श्मशान घाट पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। सड़क की खस्ताहाल से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

श्रषि दुर्वासा विकास समिति के अध्यक्ष बलराम तिवारी,श्रषि दुर्वासा विकास एवं गोस्वामी  समिति के अध्यक्ष प्रेम चंद गिरी, राम जीत राजभर, जयराम सोनकर आदि ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब मार्ग को ठीक करवायें जाने की मांग किया है।
धान बीज खरीद पर अनुदान का तुरंत लाभ उठाएं किसान:- देवेंद्र प्रताप

खजनी गोरखपुर।किसान नजदीकी राजकीय कृषि बीज भंडार पर जाएं, धान की नर्सरी डालने के लिए धान खरीद पर तुरंत अनुदान पाएं। निजी बीज की दुकानों और चमक वाली बोरियों को देख कर भटकें नहीं। यह बातें जिला कृषि अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं।

उन्होंने बताया कि अनुदान को लेकर कुछ परिवर्तन किया गया है। पहले धान बीज खरीद पर अनुदान बैंक खाते में पहुंचने में महीनों लग जाते थे, लेकिन अब बीज भंडार पर ही सरकारी अनुदान उपलब्ध है। किसानों को अनुदान का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, आधार कार्ड लेकर जाए, अंगूठा लगायें गोदाम प्रभारी तुरंत अनुदान का भुगतान करेगा। उन्होंने बताया कि गोरखपुर जिले में 1669 कुंतल धान के बीज जिले के 19 सरकारी बीज गोदामों पर भेजे गए हैं। सरकारी गोदाम पर भेजे गए धान के बीज से 1 लाख 58 हजार हेक्टेयर भूमि में धान की खेती होती है।

उन्होंने कहा कि किसान निजी दुकान या चमक दमक वाली बोरियों पर न जाने की सलाह देते हुए कहा है कि कृषक सरकारी बीज गोदाम से बीज की खरीदारी करें उनके लिए बेहतर होगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि राजकीय बीज भंडारों पर महीन और मोटा दोनों प्रजातियों के बीज सरकारी सब्सिडी पर उपलब्ध हैं। जिसमें बीपीटी-5204 महीन, एनडीआर -2065 मोटा, एमडीयू -7029 बावनी मंसूरी, डीआरआर- 42, एचयूआर- 917 इत्यादि प्रजातियों के बीज उपलब्ध हैं। साथ ही सीओ 51 प्रजाति का धान भी है जो सिर्फ 110 दिनों में तैयार हो जाता है।

बाजारों निजी दुकाने सजीं, चमकती बोरियों कहीं नक़ली बीज तो नहीं

खरीफ का सीजन शुरू हो चुका है, जिसकी तैयारी किसान कम दुकानदार और बीज कंपनियों ने ज्यादा की है। इन बोरियों में कहीं नकली वह मिश्रित बीज तो नहीं है। कंपनियों द्वारा चमकती बोरी और बैग में बीज की बिक्री की जा रही है। किसान चमकती बोरी को देख आकर्षित हो रहे हैं।

पूर्वांचल क्षेत्र के लिए महीन धान BPT 5204 जिसको सांभा के नाम से भी जाना जाता है, हैदराबादी के नाम पर कंपनियों और दुकानदारों द्वारा लूट मचा रखी है। कंपनियों द्वारा इसी तरह के धान की हजारों प्रजातियां बाजार में बेची जा रही है। जो पूर्वांचल कृषि क्षेत्र के लिए अनुकूल है या नहीं इसकी कोई जानकारी किसानों को नही है। मनमाने दाम पर गलत प्रजातियों के बीजों की बिक्री की जा रही है, लेकिन इसका पता उन्हें तत्काल नहीं, बल्कि जब धान की बालियां निकलेंगी तब चलेगा।

तब तक महीनों बीत जाएगा और किसान अपने को ठगा महसूस करेंगे। बीते नवंबर दिसंबर माह में श्रीराम कंपनी की बोरी में मिश्रित बीज खजनी तहसील क्षेत्र सिसवा खजूरी के दुकानदारों ने बेच दिया था, लेकिन ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई आज तक नहीं हुई ।

आजमगढ़ : ईदगाह मुड़ियार में बीच बचाव करने गए मुंडेश्वर नाथ मंदिर के महन्थ को मनबढ़ों ने पीटा , मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ । जिला के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह मुंडियार गांव में रविवार  को वाहन  साइड में  खड़ा करने को लेकर ड्राइवर से विवाद होने पर बीच बचाव करने पर मुंडेश्वर नाथ मंदिर के महंत अनिल जी महराज को  मनबढ़ों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया।  पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

फूलपुर कोतवाली के मुंडियार गांव में स्थिति मुंडेश्वर नाथ मंदिर के महंत अनिल जी महाराज  मंदिर में सोमवार से होने वाले विष्णु महायज्ञ की तैयारी को लेकर वाहन से मुंडियार ईदगाह  में जरूरी सामान लेने निकले थे। ईदगाह मुड़ियार में ड्राइवर वाहन को साइड में खड़ा दिया और अनिल जी महराज सामान लेने लगे इस बीच पीछे से कुछ मनबढ़  किस्म के लोग वाहन से आगए  और ड्राइवर से वाहन को खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया। इस पर अनिल जी महराज बीच बचाव करने लगे। विरोध करने के दौरान चार लोगो ने अनिल जी महराज को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर कपड़े को फाड़ दिया। उन्हे  दाहिने बांह में चोट लगी है। कोतवाल शशिचन्द चौधरी का कहना है कि महन्थ की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।