/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz तापमान में बढ़ोतरी हो रही है इसका मुख्य कारण पेड़ों का कटान: संगीता भार्गव Sambhal
तापमान में बढ़ोतरी हो रही है इसका मुख्य कारण पेड़ों का कटान: संगीता भार्गव

सम्भल/चंदौसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद संभल के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों पर नीम, आम, अमरूद ,पीपल आदि के पेड़ अलग-अलग स्थान पर गार्ड के साथ गाइड कमिश्नर श्रीमती संगीता भार्गव द्वारा बताया गया आने वाले समय के लिए जिस तरह से गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ।

तापमान में बढ़ोतरी हो रही है इसका मुख्य कारण पेड़ों का कटान है हम सभी जानते हैं हमें जीने के लिए ऑक्सीजन चाहिए जो हमें सिर्फ पेड़ों से ही मिल सकती है पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं तथा हमारे द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाई ऑक्साइड को ग्रहण करते हैं जो वातावरण को शुद्ध करते हैं और ठंडक पहुंचते है पूर्व में देखा गया है इतनी गर्मी नहीं पड़ती थी यह सब पेड़ों की कमी के कारण हो रहा है हर मनुष्य को चाहिए कि वह एक पेड़ अपने जन्मदिन पर अवश्य लगाये।

साथ ही उसकी देखभाल बच्चों की तरह करें तभी हम अपने वातावरण को शुद्ध कर सकते हैं जिला संगठन आयुक्त स्काउट मोहित कुमार ने सभी को पेड़ बचाने के तरीके बताएं और कहां की हमे अगर जीवित रहना है तो पेड़ लगाना ही पड़ेगा जिला संगठन आयुक्त गाइड मीनू भारती ने पानी देते हुए कहा पेड़ लगाया जाए तथा उनमें पानी का भी लगातार ध्यान रखा जाए कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज कुमार, निशा खान, डोली कश्यप, सोनाली सागर ,अनमोल और सचिन उपस्थित रहे।

वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ के नारों के गली मोहल्लों में घूम घूमकर किया जागरूक

सम्भल । विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत संभल तहसील क्षेत्र के गांव सिंहपुर सानी ग्रामीण अधिवक्ता व समाजसेवी चौ रविराज चाहल के नेतृत्व में एकत्रित होकर गांव के गली व मोहल्लो में घूम और वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ के नारों के साथ ग्राम ग्रामवासियों को वृक्षारोपण करने हेतु जागृत किया और ग्राम वासियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु जागृत किया और कार्यक्रम के अंत में इंटर कॉलेज चंदावली सिंहपुरसानी में पहुंच कर शीशम के पौधे रोपित कर वृक्षारोपण किया।

इस दौरान बोलते हुए अधिवक्ता व समाजसेवी चौ रविराज चाहल ने कहा की वृक्ष धरातल का आभूषण है वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं और वातावरण की कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर वातावरण के तापमान को नियंत्रित करते हैं । यदि वृक्ष नहीं होंगे तो जीव मात्र का जीवन खतरे में पड़ जाएगा और एक दिन समस्त सृष्टि समाप्त हो जाएगी वृक्ष वातावरण को शुद्ध करते हैं वृक्ष ही ओजोन परत को नष्ट होने से बचते हैं इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हैं। आगे बोलते हुए मास्टर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमें आज से ही प्रण लेना है की हमें अधिक से अधिक वृक्ष आरोपित करने हैं।

इसके बाद आगे बोलते हुए दीपांशु चाहल ने कहा कि हमें वृक्ष अधिक से अधिक लगाना है जैसे नीम, शीशम, बरगद,पीपल आदि के वृक्ष अधिक से अधिक लगाने है यह वृक्ष अधिक से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं और वातावरण को शुद्ध करते हैं हमें ईंधन भी देते हैं। इस दौरान चौ रविराज चाहल, अंकित कुमार, दीपांशु चाहल, मो शखावत, पुष्पेंद्र जाटव,कोमल चौधरी, खिलेन्द्र चाहल, समरपाल सिंह,महावीर जाटव, धीरज चौधरी, धीरज चाहल, मास्टर धीरेंद्र सिंह, हरिओम सिंह,प्रीतम सिंह,लोकेंद्र सिंह. मोहित कुमार, मो फहीम आदि रहे।

सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क़ ने भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी को 1 लाख से ज्यादा वोटों से पराजित करके अपनी जीत दर्ज की

संभल लोकसभा सीट से जीत मिलने के बाद इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क़ ने लोगों का शुक्रिया अदा किया साथ ही देश हित में कार्य करने का किया वादा।

लोकसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित हो गए जिसमें संभल लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क़ ने भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी को 1 लाख से ज्यादा वोटो से पराजित करके अपनी जीत दर्ज की। जीत की घोषणा होने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए संभल के नवनिर्वाचित सांसद ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर की और लोगों को अपना विश्वास जताने के लिए धन्यवाद कहा साथ ही उन्होंने कहा कि वह बिना भेदभाव के लोगों के काम करेंगे और अपने दादा संभल के पूर्व सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ की तरह पार्लियामेंट में आवाज उठाते रहेंगे और उन्होंने कहा कि वह और पूरा इंडिया गठबंधन देश की बेहतरी के लिए काम करेगा।

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बीच होगी मतगणना: जिलाधिकारी

सम्भल । देश में महापर्व लोकसभा चुनाव के सातों चरणों के लिए मतदान हो चुका है और अब कल 4 जून को लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतगणना होगी जनपद संभल की संभल लोकसभा के लिए भी कल जिला मुख्यालय बहजोई पर स्थित वेयरहाउस में मतगणना होगी ।

जिसके लिए मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण भी संपन्न हो चुका है इस विषय में आज जानकारी देते हुए जिला अधिकारी संभल मनीष बंसल ने बताया कि कल होने वाली मतगणना के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर दी गई है और मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण भी हो चुका है।

मतगणना त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बीच संपन्न होगी मतगणना स्थल पर एक मिनी हेल्थ केयर सेंटर भी बनाया गया है जिसमें ओआरएस,इलेक्ट्रोलाइट व अन्य दवाइयां उपस्थित रहेंगी सभी मतगणना कार्मिकों को कल ही पता चलेगा कि उनकी ड्यूटी किस टेबल पर लगी है।

नवग्रह वाटिका का रोपण प्रो. (डॉ.) दानवीर सिंह यादव प्राचार्य एसएम कॉलेज चंदौसी के कर कमलों द्वारा किया गया

संभल।जनपद संभल की चंदौसी के एसएम कॉलेज के पर्यावरण क्लब के अंतर्गत  डॉ. पी . बी. तिवारी, संयोजक, पर्यावरण क्लब के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम में नवग्रह वाटिका का रोपण प्रो. (डॉ.) दानवीर सिंह यादव प्राचार्य एसएम कॉलेज चंदौसी के कर कमलों द्वारा किया गया।


इस अफसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य महोदय ने कहा कि मनुष्य का जीवन पेड़ पौधों पर निर्भर है। यदि पेड़ पौधे नहीं होंगे तो मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।


आज बड़े और छायादार वृक्षों की आवश्यकता है जो पर्यावरण से विषैला तत्वों को ग्रहण कर मानव के जीवन को सरल बना सके।   डॉ पी. बी. तिवारी ने पर्यावरण क्लब की उपयोगिता एवं कार्य प्रणाली पर प्रकाश डालने के साथ-साथ विद्यार्थियों को अधिक से अधिक घने  छायादार वृक्षों को लगाने पर की प्राथमिकता पर विशेष रूप से बल दिया। इसके उपरांत प्राचार्य महोदय एवं पर्यावरण क्लब के शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में पीपल, नीम,शीशम आदि पौधों का रोपण कर  बदलते हुए पर्यावरण कुछ संभाले रखने का सार्थक संदेश प्रेषित किया।


डॉ विशेष कुमार पांडेय, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना ने विद्यार्थियों को पेड़ पौधों की चिकित्सीय गुणों को बताने के साथ-साथ अपने आसपास तुलसी, एलोवेरा, गेंदा, करीपत्ता आदि के रोपण पर बल दिया। इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार, प्रभारी, वाणिज्य विभाग, डॉ प्रदीप शर्मा, डॉ पंकज यादव , श्री लोकेश कुमार  के अतिरिक्त महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
मुठभेड़ में दस हजार का इनामी गौतस्कर गोली लगने से हुआ घायल
सम्भल। जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और गौतस्कर के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दस हजार का इनामी गौतस्कर गोली लगने से हुआ घायल।जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक गौतस्कर घटना को कारित करने के लिए जा रहा है जिसके बाद जब पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तो एक बाइक पर यह आता हुआ दिखाई दिया जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो इसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दस हजार का इनामी गौतस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसके पास से पुलिस ने तमंचा और बाइक भी बरामद की है, घटना के विषय में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुठभेड़ में दस हजार का इनामी गौतस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का किया आह्वान

सम्भल । आज तहसील क्षेत्र के गांव भारतल सिरसी में वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और पौधे रोपित किए गए। गांव के लोग अधिवक्ता व समाजसेवी चौ रविराज चाहल के नेतृत्व में एकत्रित होकर गांव के अंदर गली व मोहल्लो में घूमे और वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ के नारे लगाए और ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का आह्वान किया।

इस दौरान बोलते हुए अधिवक्ता व समाजसेवी चौ रविराज चाहल ने कहा कि वृक्ष जीवन है यदि वृक्ष नहीं होंगे तो हमारे लिए सांस लेना बहुत मुश्किल हो जाएगा वातावरण में बढ़ रहे तापमान को नियंत्रित करने के लिए वृक्षारोपण किया जाना बहुत आवश्यक है। आगे बोलते हुए चौधरी धीरज सिंह ने कहा की वृक्ष हमारे वातावरण को शुद्ध भी करते हैं वृक्ष हमें जीने के लिए आॅक्सीजन देते हैं।

आगे बोलते हुए चौधरी मनदीप सिंह ने कहा की हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने हैं और प्रत्येक ग्रामवासी को कम से कम एक वृक्ष अवश्य रोपित करना चाहिए। अंत में बोलते हुए आकांक्षु चाहल ने कहां कि हमें अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है की वृक्ष जीवन है। इस दौरान चौ रविराज चाहल, चौधरी धीरज सिंह, चौधरी मनदीप सिंह, आकांक्षु चाहल, दिनेश उर्फ पिंटू, प्रदीप जाटव,शीशपाल जाटव, कादिर मलिक, रईस मलिक आदि मौजूद रहे।

ज्योत्सना अग्रवाल के निधन के बाद उनकी इच्छा अनुसार उनके नेत्रों का किया गया दान

संभल।चंदौसी में जायंट्स ग्रुप महिला शक्ति की अध्यक्ष इंदु अग्रवाल की नंद ज्योत्सना अग्रवाल के निधन के बाद उनकी इच्छा अनुसार उनके नेत्रों का किया गया दान।

जनपद संभल की चंदौसी में जायंट्स ग्रुप महिला शक्ति की अध्यक्ष इंदु अग्रवाल की नंद ज्योत्सना अग्रवाल का आज निधन हो गया ।

जिसके बाद उनके परिजनों ने उनकी इच्छा अनुसार उनके नेत्रों का सीएल गुप्ता आई बैंक सोसाइटी को कर दिया जिससे उनके इस दुनिया में नहीं होने के बाद भी दो व्यक्ति उनकी आंखों से इस दुनिया को देख सकेंगे।

प्रीति हत्याकांड का खुलासा, एक युवक गिरफ्तार
सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के हनुमान गढ़ी निवासी महिला की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते उसके मुरादाबाद निवासी प्रेमी ने गला घोंटकर की थी। पुलिस ने महिला के  प्रेमी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया।

चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगढ़ी निवासी पन्नालाल कोरी की बेटी प्रीति 20 मई को मायके आई थी। 29 मई की सुबह करीब 11 बजे प्रीति घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार को गांव अल्लीपुर बुजुर्ग में गन्ने के खेत में प्रीति का शव मिला था। शरीर और गले पर चोट के निशान भी थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने प्रीति के मोबाइल नंबर का सीडीआर और कॉल डिटेल खंगाली तो महिला के प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई।

पुलिस ने महिला के प्रेमी मुरादबाद निवासी आकाश को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि महिला की शादी के पहले से ही उसका प्रेम प्रसंग था। बताया कि शादी के बाद वह उसे नजरअंदाज करने लगी थी। बताया कि 29 मई को उसने महिला से संपर्क किया और घुमाने के बहाने ले गया। जिसके बाद उसने गांव अल्लीपुर बुजुर्ग के जंगल में ले जाकर उसकी उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव गन्ने के खेत में फेंक दिया था।

भारतीय किसान यूनियन शंकर ने ग्रामीणों की समस्याओं का उठाया मुद्दा

सम्भल । ग्राम चमरौआ में से भण्डा - चमरौआ मार्ग पर डामर सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण भारतीय किसान यूनियन शंकर ने विरोध प्रदर्शन किया । कामेन्द्र चौधरी युवा जिला अध्यक्ष संभल ने बताया कि सरकार विकास कराना चाहती है लेकिन अधिकारी विकास के नाम पर लापरवाही बरतने का कार्य कर रहे हैं । सूचना मिलते ही मौके पर जे ई संतोष कुमार पहुंचे एवं संगठन के लोगों और ठेकेदार के साथ मौके पर मुआयना किया ।

उन्होंने आश्वासन दिया कि अधूरे काम को सही तरीके से पूर्ण कराया जाएगा ।कामेन्द्र चौधरी युवा जिला अध्यक्ष संभल, कुलदीप शर्मा जिला महामंत्री, अंकुर शर्मा, बिट्टन शर्मा, सुनील राठी, महेन्द्र सैनी, अभिषेक भाटी, पुलकित गुप्ता, अंकित भाटी, रोहित भाटी, तरुण शर्मा, विपिन सैनी, अनिकेत भाटी, चमन भाटी, डॉ. आजम, रमेश कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे ।