शेरघाटी में बालू उठाव का विरोध कर रहे ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच पथराव, एसआई समेत 5 पुलिसकर्मी जख्मी, आधा दर्जन ग्रामीण घायल
गया। जिले के शेरघाटी थाने के चाॅपी गांव के बूढ़ी बालू घाट पर मानक से ज्यादा बालू उठाव करने के विरोध कर रहे ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच बवाल हो गया। करीब तीन घंटा तक बूढ़ी बालू घाट रणक्षेत्र बना रहा। ग्रामीणों की ओर से ईंट पत्थर से पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। जिसमें एसआई समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
वहीं बालू ठेकेदार के गुर्गे और पुलिस की लाठीचार्ज से आधा दर्जन ग्रामीण भी घायल बताए जा रहे हैं। इधर एसएचओ सह ट्रेनी आईपीएस शिवम धाकड़ ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पुलिस पर हमला किया गया है। आरोपियों की शिनाख की जा रही है।
इधर, आंदोलन का नेतृत्व कर रहे स्थानीय पंचायत समिति सदस्य संजय गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि ग्रामीणों की मांग जायज है। बालू ठेकेदार के गुर्गे ग्रामीणों पर कहर बरपा रहे हैं। जो कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। चॉपी गांव के बूढ़ी बालू घाट पर बालू उठाव का ग्रामीण विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि बालू उठाव के कारण भूजल स्तर बहुत नीचे चला गया है। जिससे पेयजल संकट खड़ा हो गया है। खेतों की सिंचाई पर भी आफत आ गई है। किसान फसल उत्पादन नहीं कर रहे हैं। दूसरी तरफ बालू उठाव से नदी में बेतरतीब गड्डे बन रहे हैं।
जिससे आसपास के लोगों को डूबने से जान जाने की आशंका है। आसपास के बालू घाटों पर बन गड्ढे में डूबने से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इसी को लेकर रविवार के शाम में बालू घाट पर बवाल हुआ था। ग्रामीणों के विरोध के कारण दूसरे दिन यानी सोमवार को बाल ठेकेदार और के कारण दूसरे दिन यानी सोमवार को बालू ठेकेदार और पुलिसकर्मी बालू घाट पर पहुंचे लेकिन बातचीत से हल नहीं निकल सका। फिर ग्रामीण बालू घाट पर ही आंदोलन करने लगे और देखते ही देखते बालू ठेकेदार के गुर्गे और ग्रामीणों में भिड़ंत हो गई। पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया गया। फिर पुलिस वालों ने भी लाठी भांजना शुरू कर दी। करीब तीन घंटा तक चांपी बालू घाट रणक्षेत्र बना रहा। इस दौरान आधा दर्जन ग्रामीण जख्मी हो गए और एसआई भूलन सिंह यादव समेत पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Jun 04 2024, 19:58