/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल परिसर में उदित वाणी के संस्थापक राधे श्याम जी अग्रवाल के लिये शोक सभा saraikela
नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल परिसर में उदित वाणी के संस्थापक राधे श्याम जी अग्रवाल के लिये शोक सभा


सरायकेला : नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल परिसर में उदित वाणी के संस्थापक श्री राधे श्याम जी अग्रवाल के लिये शोक जताया और उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया गया ।

 इस शोक की घड़ी में संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे जी ने कहा कि उनका जन्म 10 अप्रैल 1941 हुआ था पहले स्व. अग्रवाल ने रांची विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर के रूप में भी कार्य किया था.स्व. अग्रवाल 2005 में झारखंड की शिबू सोरेन सरकार में प्रेस सचिव भी रहे थे. वे अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं. 

बड़े बेटे उदित अग्रवाल ”उदित वाणी” के प्रकाशन से जुड़े हैं इस अवसर मुख्य रूप से मौजूद रहे प्रोफेसर सुदिष्ट कुमार, जोयदीप पांडे, शांति राम महतो,देव कृष्णा महतो,पवन कुमार महतो,अजय मंडल, शशांक गोप, गौरव महतो, आदि उपस्थित थे।

अज्ञात वाहन ने महिला को रौंदा ,मौके पर महिला की हुई मौत।


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग एन एच 33 पाटा डाउन के समीप शानिवार रात्रि 10 .30 बजे के आसपास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से लगभग 65 वर्षीय महिला की हुई मौत। चांडिल के समाज सेवी निखिल महतो के द्वारा पुलिस को जानकारी दिया गया। 

 निखिल महतो किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जमशेदपुर जा रहे थे तभी पाटा डाउन के समीप एन एच 33 के बीचों बीच महिला घायल अवस्था में पड़ा हुआ देखते ही उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए ,चांडिल टोल प्लाजा के एंबुलेंस के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चांडिल लाया गया । 

साथ ही चांडिल थाना को सूचना दिया गया। घटना के संबंध में थाना प्रभारी बरुण यादव ने बताया मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है,फिलहाल अग्रिम करवाई किया जा रहा। 

आज रविवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाएंगे। सड़क की कार्य प्रगति में रहने के कारण आए दिन इस तरह का घटना देखने मिल रहा ।रप्तार से चलता हे।बड़ी वाहन अनदेखी के कारण लोगो को एन एच आई की लाफरवाई बताए जा रहा है।

ओरिएंट सिक्यूरिटी सर्विसेस के माध्यम से ईस्टर्न टेक्नोक्रेट्स प्रा० लि० में कार्यरत तुषार पटनायक की संदिग्ध अवस्था में मौत


सरायकेला : उड़ीसा राज्य के क्योंझर निवासी स्व० कीर्तन बिहारी पटनायक के 39 वर्षीय पुत्र तुषार पटनायक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, मृतक विगत 8 माह से ओरिएंट सिक्यूरिटी सर्विसेस के माध्यम से ईस्टर्न टेक्नोक्रेट्स प्रा० लि० में कार्यरत था । 

ओरिएंट सिक्यूरिटी सर्विसेस का ऑफिस राज भवन, शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर मे है, जिसके प्रोपराईटर अशोक कुमार तिवारी है । 

वहीं कंपनी परिसर में अस्वभाविक मौत की जानकारी मिलने के बाद क्योंझर, उड़ीसा से मृतक के परिजन आज आदित्यपुर थाना पहुंचे । इस संबंध में स्व० पटनायक की पत्नी सीमा राज के द्वारा आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत की गई है, जिसमें मृत्यु के कारणों की जांच कर दोषी कंपनी मालिक और मैनेजर के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है ।

पिता पुत्र की हत्या के बाद नक्सलियों ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति।


चतरा :टीएसपीसी उग्रवादी संगठन कुंदा थाना क्षेत्र के हिंदियाकला गांव की घटना से मर्माहत है। चतरा पलामू सीमांत जनरल कमेटी के प्लांटु कमांडर अजय ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि संगठन के साथियों द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली के शिकार पिता पुत्र हो गए थे।जारी बयान में कहा है कि इंदिरा आवास स्कूल कुआं के निर्माण में संगठन द्वारा लेवी नहीं लिया जाता है।

 मृतक पंकज बिरहोर व उसका पिता विफन बिरहोर शराब का कारोबार करता था। विधायक बिरहोर पुलिस का मुखबिरी करता था। उसी का धौंस दिखाकर लोगों को परेशान करता था। सुलह करने की नियत से संगठन के कुछ साथी उक्त गांव पहुंचे थे। जहां टीम को देखकर पंकज अपना घर का दरवाजा बंद कर लिया दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया इसी बीच अचानक बाप बेटा दोनो मिलकर हमारे साथियों पर वार करने लगे जिसमें संगठन के तीन साथी घायल हो गए मजबूरन आत्म रक्षा में गोली चलानी पड़ी जिसमें दोनों को गोली लगी। 

अजय ने कहा कि ना चाहते हुए भी अनहोनी घटना घटी है।

आद्रा मंडल में 03.जून से 09.जून 2024 तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।


आद्रा: दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा प्रमंडल में अगामी 03 जून सोमवार से 09 जून रविवार तक की अवधि के लिए संयुक्त (इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल) साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन

(1) 08680/08679 (आद्रा- मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांक-04.06.2024, 07.06.2024 और 09.06.2024 को रद्द रहेगी।

 

ट्रेन की मार्ग परिवर्तन

(1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 05.06.2024, 07.06.2024 और 09.06.2024 को चांडिल -पुरूलिया- कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल -गूंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी।

ब्रेकिंग: रांची रेल मण्डल के सुईसा रेलवे स्टेशन के समीप बिजली तार टूटने से डिस्कनेक्ट होने पर ट्रेन जोरदार झटका के साथ रुकी, दो लोग घायल,

रांची रेल मण्डल के सुईसा रेलवे स्टेशन अंतर्गत लेंगडीह रेलवे क्रासिंग के समीप ट्रेन में हादसा।

 आनंद बिहार टर्मिनल ट्रेन के विजली तार टूटने से डिस्कनेक्ट होने पर अचानक ट्रेन झटका के साथ रुक गयी।जिससे ट्रेन में सबार लोगों को टकराकर चोट लगी। इस मेन् दो लोग् गंभीर रूप से घायल हुए और कई लोगों को चोट लगी।इस घटना के बाद रेल सेवा बाधित हो गया, घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया , कुछ लोगों की स्थिति नाजुक है।

सुइसा स्टेशन के पास नीलाचल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नई दिल्ली से पुरी जा रही नीलाचल एक्सप्रेस ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के सुइसा स्टेशन के पास थी, तभी एक बिजली का तार टूट गया। जिसमे गाडी अचानक झटका के साथ रुक गयी। कुछ रेल यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

 उन्हें बचाने के लिए जीआरपी, आरपीएफ, सुईसा चौकी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। इलाके में काफी अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है.

भीषण गर्मी के कारण फसल काटने के लिए नही मिल रहे मज़दूर,किसान परेशान

सरायकेला :चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका थाना अंतर्गत पालना डैम जलाशय से 1000 बीघा खेती में सिंचाई करके गरीब  किसान द्वारा रवी फसल एवं धान की खेती कर लिया ।


खेत में लहराते हुए धान की खड़ी फसल इन गांव खुंटी,मुसरीबेड़ा,कुरली,पालना,दिरलोंग,झाबरी,गुंजाडीह के किसान  के चेहरे में  देख गया परेशान खड़ी धान की फसल की काटनी के लिए किसान भाई को देहाती मजदूर नही मिलने के कारण आज धान की  फसल काट नही पा रहा है।

एक तरफ भीषण गर्मी और उमस भरी होने के कारण रवि धान की फसल पक गया और कुछ दिनों के आनंद किसान धान की काटनी नही कर पाते तो पके खड़ी धान की शीस टूट कर जमीन में गिरने लगेगा ।

राज्य में प्रखंड कड़ी धुप और भीषण गर्मी से धान काटने के लिए नहीं मिल रहा मजदूर।

वारिश होने से धान की फसल हो जाएगा वर्वाद। दूसरी ओर दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी गज परियोजना से भटकते हुए गजराज की झुंड ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में पहुंच चुके ,ओर हाथी झुंड द्वारा किसान का रवि फसल को नष्ट कर देते है।

दोनो तरफ से किसान परेशान है।बरसात और गजराज तथा मजदूर नही मिलने से समय पर धान की काटनी नही हो पाना अब तो ईश्वर पर भरोसे रहा हे। अच्छी फसल दिए हे, मर्जी उसकी चलेगी ।
राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र, सरायकेला के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त नें की बैठक

*आपसी सामंजस्य स्थापित कर सांस्कृतिक धरोहर "छऊ"  के विकास की ओर कार्य करने के दिए गए निर्देश*

सरायकेला:-समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त -सह-अध्यक्ष,  राजकीय छऊ कला केंद्र,  सरायकेला श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में राजकीय छउ नृत्य कला केंद्र, सरायकेला के सफल संचालन को लेकर बैठक आहूत की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी -सह- सचिव राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र, सरायकेला श्री सुनील कुमार प्रजापति, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निदेशक छऊ कला केंद्र, सरायकेला श्रीमती यस्मिता सिंह तथा समिति सदस्य एवं स्थानीय कलाकार उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र,सरायकेला के सफल संचालन को लेकर बिंदुवार चर्चा कर सभी समिति सदस्य एवं कलाकारों को एकमत होकर आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए सांस्कृतिक  धरोहर "छऊ" के विकास की ओर कार्य करने की बात कही, उपायुक्त नें "छऊ" के विभिन्न क्षेत्र जैसे विभिन्न नृत्य, वाद्य , मुखौटा निर्माण आदि के क्षेत्र में इच्छुक नई पीढ़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करने तथा विभिन्न क्षेत्र में गुरुजन का डॉक्यूमेंट्री तैयार करनें की बात कही।

बैठक के क्रम में समिति सदस्यों तथा कलाकारों के साथ बिंदुवार चर्चा करते हुए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से "छऊ" कला से जुड़े कलाकारों का सूची तैयार करने, सभी चिन्हित छऊ कलाकारों को पहचान पत्र बनाने, छऊ मास्क को जी.आई. टैग उपलद्ध कराने, छऊ कला प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा , सर्व सहमति से पुनः समिति चयन पर चर्चा किया गया। बैठक के अंत में उपायुक्त द्वारा कलाकारों से "छऊ" कला के प्रबंधित तथा विकास को लेकर मांगे गए सुझाव पर विभिन्न सदस्यों द्वारा छऊ कला क्षेत्र में संगीत एवं संगीतकार को स्थान उपलब्ध करने, सिलेब्स तैयार करने, जिले में बंद पड़े तीन कला केंद्र को पुनः प्रारम्भ करने, राजकीय पर्व में सभी कलाकारों को समान रुप से सम्मानित करने तथा समिति गठन में सभी की सहमति सुनिश्चित करने की बात रखी गई।

बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य कलाकार को संगठित कर छऊ का विकास करना है, अतः "छऊ" कला से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी कलाकार छऊ के विकास की ओर चर्चा करें ताकि आने वाले समय में बेहतर समन्वय स्थापित कर त्यौहार पूर्ण वातावरण में स्थानीय रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना सम्पन्न कराया जा सकें।
सरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव की गलियां अवैध महुआ शराब से महकने लगा।

गरीबों को धीमा जहर परोस कर करोड़पति बन रहा है भट्ठी संचालक 

सरायकेला : जिला नीमडीह थाना क्षेत्र के पुरियारा, जुगिलोंग, मुरु, तिलाईटांड़, हेंसालोंग, लाकड़ी, हुंडरू, बनडीह आदि गांव के गलियां इन दिनों अवैध महुआ शराब की दुर्गंध से महकने लगा है। इन गांवों में एक दर्जनों अवैध महुआ शराब की भट्ठियां संचालित हो रहा है। 

इन गांवों में अवैध महुआ शराब चुलाई कुटीर उद्योग का रूप धारण किया है। इन गांवों से प्रतिदिन हजारों लीटर महुआ शराब नीमडीह थाना, चांडिल थाना व तिरूलडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचाया जाता है। साथ ही शराब माफिया द्वारा जमशेदपुर शहर में बड़े पैमाने से देशी महुआ दारू की सप्लाई किया जाता है। 

देशी दारू की कम कीमत (राशि) रेट पर मिलने के कारण मजदुर एवं युवा वर्ग महुआ से बनने वाले देशी दारू (शराब) के लत से जकड़ कर मौत को करीब बुला रहे हैं। अनेक लोग अकाल मृत्यु के शिकार भी होते हैं और परिवार को दुःख की दरिया में डाल देते हैं। अवैध रूप देशी शराब की चुलाईं के कारण आए दिन गांव में अशांति भी फैलती है। सूत्र के अनुसार देशी शराब कि कई कारोबारियों ने अवैध शराब के कमाई से माफिया द्वारा हाईवा खरीद लिया और खरीद रहा है।

इधर ग्रामीणों को धीमा जहर परोस कर शराब कारोबारी करोड़पति बन रहा है। बुद्धिजीवियों का कहना है कि महुआ शराब से सबसे ज्यादा विपरीत असर युवा पीढ़ी पर पढ़ रहा है। शराब के लत से युवा वर्ग नशा के दलदल में धंसते चले जा रहे हैं और अपने साथ परिवार के सपनों को चकनाचूर कर रहे हैं। शराब के लत लगने वाले लोगों के परिवार में रोजाना कलह होना आम बात है। 

पुलिस से बेखौफ है शराब व्यापारी 

अवैध महुआ शराब कारोबारियों का पुलिस का खौफ नहीं है। अहले सुबह चार बजे से पूरे दिन नीमडीह, चांडिल वा तिरूलडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मोटरसाईकिल से शराब पहुंचाया जाता है। बताया गया कि गांव के बाहर टेंट लगाकर शराब चुलाई को फैक्ट्री का रूप दिया गया है। जहां दिन रात शराब चुलाई का काम किया जाता है।

महुआ खाने आ धमकते है हाथी, जान माल की करता है क्षति 

शराब की चुलाई के बाद अवशेष महुआ को भठ्ठी संचालक आसपास फेंक देता है। महुआ के गंध से हाथियों के झुंड गांव में आ धमकते है। महुआ खाकर हाथी मदमस्त होकर किसानों के फसल को नष्ट कर देता है, मकान तोड़ डालता है और कभी लोगों पर भी हमला बोलते हैं। जिससे लोगों का जान जाता है या गंभीर रूप से घायल होता है।

सरायकेला /सड़क दुर्घटना : अज्ञात बाहन के चपेट में आने से बाइक सवार घायल

 सरायकेला : जिला के कपाली ओपी अंतर्गत पुड़िशीली चौक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटसाईकिल साबार 38 वर्ष का एक ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल ब्यक्ति कहां का है पता नहीं चल पाया है।उनके जेब से एक कम्पनी की कार्ड मिला है जिसमे सुशील सिंह नाम अंकित है।

कार्ड के हिसाब से आदित्यपुर के किसी प्रदीप इंटरप्राइज में काम करता है। घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार सुशील सरदार  बाइक से आदित्यपुर ड्यूटी के लिए जा रहा था। इस बीच पुड़िसीली चौक के समीप अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सावार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये।

तड़के धुप में सड़क पर घंटो पड़ा रहा। देर सेही सही लेकिन कपाली पुलिस आके स्थानीय लोगों की मदम से घायल को इलाज के लिए जमशेदपुर अस्पताल ले गया । घायल सुशील की स्थिति बहुत ही नाजुक बतया जा रहा है।