मतगणना की उल्टी गिनती शुरू होते ही प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें, भाजपा-राजद छोड़ 06 अन्य प्रत्याशियों की हो सकती है जमानत जप्त
नवादा :- लोकसभा चुनाव संपन्न होने के साथ मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन लग गया है। इसके साथ ही चार जून को होने वाले मतगणना को प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गयी है। प्रशासन मतगणना को ले प्रशिक्षण समेत अन्य तैयारियों में लगा है। मतगणना विधानसभा वार चौदह टेबल पर एकसाथ मतगणना होगा। ऐसे में परिणाम जल्द आने की संभावना है। जिले में पहले चरण का लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल क़ो संपन्न हुआ था। माना जा रहा है कि चुनाव में परिणाम चौंकाने वाला होगा। जीत का दावा करने वाले प्रत्याशी भी निश्चिंत नहीं है। मतदान प्रतिशत का औंधे मुंह गिरना इसके उदाहरण हैं। इस बार नवादा में महज 43.20 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि पिछली बार 49.73 फीसदी मतदान हुआ था।
2019 में जो मतदान हुआ था, उसमें नवादा की हालत खराब थी। इस बार तो नवादा लोकसभा का और बुरा हाल है। पिछली बार 09 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे , जिसमें 07 उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई थी। मतलब 07 सम्मानजनक वोट नहीं पा सके थे। 2019 में भी एनडीए और महागठबंधन में आमने-सामने की लड़ाई थी। इस बार भी 2024 की लोकसभा चुनाव में वही हालत है।
इस बार नामांकन तो 30 हुआ, लेकिन मैदान में भाजपा और राजद दोनों प्रमुख प्रत्याशियों को मिलाकर 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे रहे। भाजपा ने यहां से विवेक ठाकुर को मौका दिया है, जबकि श्रवण कुमार महागठबंधन से राजद प्रत्याशी है।
जानकारों का मानना है कि लड़ाई में किसी तीसरे की उपस्थिति मुश्किल है। मतलब 06 प्रत्याशियों की जमानत पर भी आफत है। इसके अलावा, जीत का दावा करने वालों को भी पता है कि हार जीत का अंतर भी बहुत नहीं रहेगा। मतलब, कोई प्रत्याशी राहत में नहीं है। दोनों बड़ी पार्टियों क़े प्रत्याशी भी जीत के प्रति आश्वत नहीं हैं। बहरहाल मतगणना आरंभ होने में अब मुश्किल से 48 घंटे का समय शेष रह गया है। परिणाम का इंतजार हर किसी को है। जीत का सेहरा किसके सर सजेगा कहना मुश्किल है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Jun 02 2024, 16:03