नवादा :- जनता दरबार में हुआ कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन।
जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी.एच. द्वारा आज समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन हुआ। आज की जनता दरबार में कुल 37 आवेदन आया जिसमें कई मामलों का जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी से बात कर ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। आज की जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत, नल-नल, भूमि विवाद, राजस्व एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गई।
आज की जनता दरबार में काशीचक थाना, ग्राम-धानपुर के अंमिमा कुमारी, थाना-थाली, ग्राम-पुरैनी के मोहन मिस्त्री, ग्राम-माखर के कैलाश पाण्डेय, थाना-नवादा, साकिन-गोंदापुर के मनीष यादव, थाना-वारिसलीगंज, ग्राम-खानपुर के रोहित राज, प्रखंड-हिसुआ, ग्राम-एकनार के जितेन्द्र सिंह, थाना-पकरीबरावां, ग्राम-डुमरावां के स्व0 रामोतार रजक,
थाना-वारिसलीगंज, ग्राम-बहेरा भोलना के कैलाश चौहान, राजेन्द्र नगर, नवादा के क्रिकेट खिलाड़ी सुमन शौरभ, रौशन राय, ईशु कुमार, आदर्श पाण्डेय एवं रिंकु नारायण के द्वारा अपना-अपना आवेदन जिलाधिकारी के समक्ष दिया गया। जिलाधिकारी ने कुछ आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया तथा अन्य आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन हेतु निर्देश दिये। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी तरह के समस्याओं का निष्पादन होता है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी से बात कर अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया जाता है। निष्पादन संबंधी प्रतिवेदन मुख्यालय में भेजने का निर्देश दिया जाता है ताकि सभी समस्याओं का हल ससमय हो।
आज की जनता दरबार में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री श्री चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता नवादा, श्री राजीव कुमार गोपनीय प्रभारी आदि उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
Jun 01 2024, 17:37