तुर्की ने सीरिया में किया घातक ड्रोन हमला, एयरस्ट्राइक में अमेरिका समर्थित चार लड़ाके ढेर
डेस्क: उत्तरी सीरिया में तुर्की ने घातक ड्रोन हमला किया है। तुर्की ने यह हमला शुक्रवार शाम को किया। इस ड्रोन हमले में अमेरिका समर्थित चार लड़ाके मारे गए हैं। जबकि 11 नागरिक घायल हो गये। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। कुर्द की अगुवाई वाले बल ने यह जानकारी दी।
अमेरिका समर्थित एवं कुर्द की अगुवाई वाले ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ)’ पर इस हमले से एक दिन पहले ही तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा था कि कुर्द की अगुवाई वाले समूह यदि स्थानीय चुनाव कराने की अपनी योजना पर आगे बढ़ते हैं तो उनकी सरकार उन पर कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगी ।
अमेरिकी लड़ाकों की मौत से वाशिंगटन भी हरकत में आ गया है। तुर्की की सरकार का आरोप है कि इन समूहों का तुर्किये में प्रतिबंधित कुर्द उग्रवादियों के साथ संबंध है। एसडीएफ ने कहा कि ड्रोन ने कामिशली और उसके आसपास उसके परिसरों तथा आम लोगों के मकानों एवं वाहनों पर आठ बार प्रहार किया। उत्तरी सीरिया में तुर्की के ऐसे हमले असामान्य नहीं हैं। ‘
एंबुलेंस पर भी हमला
कुर्दिश रेड क्रीसेंट’ ने कहा कि जब उसके अर्धचिकित्साकर्मी हमले वाले क्षेत्रों में पहुंचने की कोशिश कर रहे थे तब भी तुर्की ने उसकी एक एंबुलेंस को निशाना बनाया। उसने कहा कि यह हमला कामिशली के पश्चिम अमौदा शहर के समीप हुआ। अभी तुर्की की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया है। सीरिया के उत्तरी एवं पूर्वी हिस्सों पर काबिज कुर्द के नेतृत्व वाले स्वायत्त प्रशासन ने 11 जून को निगम चुनाव कराने की घोषणा की है।






डेस्क: लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। आज यूपी की 13 सीटों पर भी वोटिंग चल रही है। इस बीच खबर मिली है कि यूपी के बलिया में एक बुजुर्ग की वोटिंग के दौरान मौत हुई है। वह वोट डालने के लिए लाइन में खड़े थे लेकिन वह अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई। क्या है पूरा मामला? सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के पकड़ी में 58 साल के बुज़ुर्ग रामबचन चौहान वोट डालने गए थे। वह अपने गांव चकबहादिन में बूथ संख्या संख्या 257 में वोट देने के लिए लाइन में खड़े थे। उनकी अचानक गिरकर मौत हो गई। सीएचसी सिकंदरपुर के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग जारी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 1 जून को सातवें व अंतिम चरण का मतदान जारी है। इस दौरान सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक किया जाएगा। इस चरण के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुए चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो जाएगा। आखिरी चरण में जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। इसके अलावा पंजाब और यूपी की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीट और एक चंडीगढ़ सीट शामिल है। बता दें कि इस चरण में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती, एक्ट्रेस कंगना रनौत की किस्मत दांव पर है।
Jun 01 2024, 16:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k