कांग्रेस ने एग्जिट पोल से किया किनारा तो अमित शाह ने कसा तंज, बोले-डटकर हार का सामना करें
#don_t_run_away_face_defeat_amit_shah_mocks_congress
आज शाम आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल आने वाले हैं। चुनाव से पहले परिणाम की दिसा जानने के इच्छुक वोटर्स एग्जिट पोल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस ने एग्जिट पोल को लेकर होने वाली चाबा डिबेट्स में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस TRP के खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहती। खेड़ा ने आगे कहा कि मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे। इसके बाद कांग्रेस पार्टी TV डिबेट्स में शामिल होगी। कांग्रेस के इस फैसले पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तंज कसा है और हार का डटकर सामना करने की अपील की है।
![]()
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दावा किया कि टेलीविजन चैनलों पर एक्जिट पोल की बहसों में भाग नहीं लेने का कांग्रेस का फैसला 'स्पष्ट पुष्टि' है कि विपक्षी दल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में हार मान ली है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए शाह ने एक बयान में कहा कि जब से उन्होंने कांग्रेस के मामलों में अहम भूमिका निभानी शुरू की है, तब से कांग्रेस ‘डिनायल मोड’ में है। सुप्रीम कोर्ट से कोई अनुकूल जजमेंट नहीं आता है, तो न्यायिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर देना, इलेक्शन कमीशन की प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर देना, ईवीएम पर सवाल खड़े कर देना, संसद में बहस करने की जगह संसद को छोड़कर भाग जाना, संवैधानिक पदों की अवहेलना करना, मिमिक्री करना और एजेंसियों पर सवाल खड़ा करना इनकी आदत बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि राहुल गांधी के कांग्रेस में मुख्य व्यवस्था में आने के बाद से ही कांग्रेस देश की सभी प्रकार की संस्थाओं चाहे मीडिया हो, न्यायिक व्यवस्था हो, पार्लियामेंट हो, संवैधानिक पद पर बैठे हुए लोग हों, एजेंसियां हों, सबके सामने डिनायल मोड में आ चुकी है। इसी का परिणाम है कि ये कल के एग्ज़िट पोल का बहिष्कार कर रहे हैं।
कांग्रेस पर निशाना साधते हए शाह ने कहा, ‘कांग्रेस ने यह सोच कर चुनाव प्रचार किया कि उसे बहुमत मिलने वाला है लेकिन अब उसे वास्तविकता का एहसास हो गया है और वह जानती है कि कल चुनाव के बाद प्रसारित होने वाले एग्जिट पोल में उसे करारी हार का सामना करना पड़ेगा।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास मीडिया के सवालों का जवाब देने का साहस नहीं है इसलिए वह एग्जिट पोल की पूरी प्रक्रिया को खारिज कर रही है और दावा कर रही है कि इसका कोई मतलब नहीं है।
शाह ने आगे तंज करते हुए कहा कि वे कांग्रेस के नेताओं को कहना चाहते हैं कि शुतुरमुर्ग की तरह की आदत से कभी किसी का फायदा नहीं होता हैय़ डटकर हार का सामना करना चाहिए, आत्मचिंतन करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिएय़ भाजपा ने भी कई चुनाव हारे, लेकिन कभी मीडिया या एग्जिट पोल का बहिष्कार नहीं किया। उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों के एग्जिट पोल भाजपा के 400 पार के नारे को धरातल पर उतारने वाले नतीजे लेकर आएगा।






डेस्क: लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। आज यूपी की 13 सीटों पर भी वोटिंग चल रही है। इस बीच खबर मिली है कि यूपी के बलिया में एक बुजुर्ग की वोटिंग के दौरान मौत हुई है। वह वोट डालने के लिए लाइन में खड़े थे लेकिन वह अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई। क्या है पूरा मामला? सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के पकड़ी में 58 साल के बुज़ुर्ग रामबचन चौहान वोट डालने गए थे। वह अपने गांव चकबहादिन में बूथ संख्या संख्या 257 में वोट देने के लिए लाइन में खड़े थे। उनकी अचानक गिरकर मौत हो गई। सीएचसी सिकंदरपुर के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग जारी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 1 जून को सातवें व अंतिम चरण का मतदान जारी है। इस दौरान सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक किया जाएगा। इस चरण के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुए चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो जाएगा। आखिरी चरण में जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। इसके अलावा पंजाब और यूपी की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीट और एक चंडीगढ़ सीट शामिल है। बता दें कि इस चरण में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती, एक्ट्रेस कंगना रनौत की किस्मत दांव पर है।

बॉलीवुड स्टार सलमान खान को जान से मारने की बड़ी साजिश रची गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 शूटरों की गिरफ्तारी के बाद इस प्लान पर पानी फिर गया। दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लगातार खतरा बना हुआ है। उन पर एक बार फिर से हमला करने की साजिश रची जा रही थी। हालांकि, मुंबई पुलिस ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया। मुंबई पुलिस के हाथ 4 शूटर्स लगे हैं, जिनका लिंक सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग वाले मामले से जुड़ा है। नवी मुंबई पुलिस को सलमान के इस केस में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुंबई के पनवेल शहर से इन 4 शूटर्स को अरेस्ट किया है। इन चारों शूटर्स के नाम धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नाहवी, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ जावेद खान के रूप में हुई है। ये भी पता चला है कि ये चारों शूटर्स लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ही सदस्य हैं। माना जा रहा है कि गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हमला करने से पहले इन चारों ने सलमान खान के पनवेल वाले फॉर्म हाउस और उसके आसपास की जगहों की रेकी की थी। इन्होंने पहले पनवेल फार्म हाउस में हमले की साजिश रची थी। नवी मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी पनवेल में सलमान खान की कार पर हमला करने की साजिश रच रहे थे। कार को छलनी करने के लिए पाकिस्तान से सप्लायर के जरिए हथियार मंगवाने की भी साजिश रची जा रही थी। जानकारी के मुताबिक इन चारों शूटर्स को Ak 47 सहित कई अन्य हथियार से फायरिंग करने के आदेश दिए गए थे। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल से कई वीडियोज भी मिले हैं। मामले में पुलिस ने अब तक लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़, संपत नेहरा समेत 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
Jun 01 2024, 15:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
79.2k