तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक रंगोली तथा पोस्टर लगाकर तंबाकू से होने वाले बीमारियों से लोगों को कराया अवगत
मुजफ्फरपुर : जिले के आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तुर्की में तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक रंगोली तथा पोस्टर लगाकर तंबाकू से होने वाले बीमारियों से लोगों को अवगत कराया।
![]()
इस अवसर पर पूर्व मंत्री तथा कॉलेज के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि तंबाकू के कारण आज युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहा है। तंबाकू के लत के कारण घर उजड़ रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से तंबाकू छोड़ने का शपथ दिलवाया। महाविद्यालय के संस्थापक डॉ मनोज कुमार ने तंबाकू के सेवन करने से होने वाली बीमारियों से लोगों को अवगत कराया।
महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि तंबाकू के सेवन से लोग आज मुंह गला एवं फेफड़ों के कैंसर से अत्यधिक पीड़ित हो रहे हैं। महाविद्यालय के छात्र-छात्रा लोगों में जागरूकता अभियान चलाकर इसके खिलाफ लोगों को जागरूक करें।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर उदय कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के राघवेंद्र, विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, उपाध्यक्ष डॉक्टर मणि भूषण शर्मा, डॉक्टर अर्चना राय, डॉ प्राची प्रिया आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
इसके साथ ही महाविद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागी महाविद्यालय के चिकित्सक शिक्षक छात्र एवं छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार पाने वाले चिकित्सकों में डॉ विकास रंजन, डॉ वरुणेश कुमार, डॉ नितेंद्र किशोर, डॉ सेतु बंधु तिवारी, डॉ प्रभात कुमार, डॉ दीपक कुमार हार्दिक प्रमुख रूप से शामिल थे।
उसके साथ ही छात्र-छात्राओं में प्रकाश, हिमांशु, ऋषभ नंदन, रजत सिंह, आशुतोष कुमार, अनुष्का कुमारी, राजेश्वरी, मनीष पांडे, आशीष कुमार, पराग कुमार, नरेंद्र बाबा, गौरव तिवारी, अंश चतुर्वेदी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी







बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जीविका और बिहार विकास मिशन के साथ ही लघु जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने बोचहां में सौर ऊर्जा से संचालित सोलर पंप का स्थल अध्ययन किया। इस टीम में ग्रामीण विकास विभाग से राजेश कुमार विशेष कार्य पदाधिकारी जीविका ,जितेंद्र कुमार एसपीएम जॉब्स, डीपीएम अनीशा , ऊर्जा विभाग से एसकेपी सिंह सलाहकार ,जयशंकर सिंह मुख्य अभियंता, तरुण कुमार , कृषि विभाग से आलोक कुमार सिंह , राधा रमन, विजय कुमार पंडित और लघु जल संसाधन विभाग से अमरेंद्र कुमार कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई के साथ ही बिहार विकास मिशन के अमिताभ कुमार गुप्ता मिशन निदेशक शामिल थे। अधिकारियों ने सोलर ऊर्जा से संचालित होने वाले सोलर पंप का अध्ययन किया और इस दौरान सोलर ऊर्जा से सिंचाई की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।


May 31 2024, 20:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k