विश्व तम्बाकु निषेध दिवस पर न्यायिक पदाधिकारियों ने लिया शपथ
नवादा :- विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय न्याय मंडल के न्यायाधीशों, कर्मचारियों एवं अधिवक्तागण ने शपथ लिया। प्रभारी जिला जज सह प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उपेन्द्र कुमार ने सबों को शपथ दिलाया। शपथ के दौरान सबों ने धुम्रपान, तम्बाकू, अल्कोहल एवं अन्य मादक उत्पादों का सेवन नहीं करने की बातें कही।
इस अवसर पर प्रभारी जिला जज ने कहा कि तंबाकू का सेवन सेहत के लिए जानलेवा हो सकता है। धूम्रपान मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डाल सकता है। धूम्रपान व तंबाकू के नकारात्मक प्रभाव को जानते हुए भी दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप से तंबाकू का सेवन करते हैं।
बीड़ी, सिगरेट और गुटखा आदि के सेवन से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। तंबाकू के सेवन से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 1987 में तंबाकू निषेध दिवस मनाने का फैसला लिया।उन्होंने सभी व्यक्ति से अनुरोध किया कि वे अपने साथी व परिजनों को भी धुम्रपान, तम्बाकू, अल्कोहल एवं अन्य मादक उत्पादों का सेवन नही करने का सलाह दें। ताकि एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सके। वही कार्यालय परिसर को भी तम्बाकू मुक्त रखने की बात कही।
मौके पर जिला विधि सेवा प्राधिकार के सचिव कुमारी सरोज कृति, न्यायिक पदाधिकारी सुभाष चन्द्र शर्मा, आशुतोष खेतान, विकास झा, चंदन कुमार, विवेक विशाल, ज्योति कुमारी, मनीष द्विवेदी, धरेन्द्र कुमार पांडेय, आशीष रंजन, सुष्मिता कुमारी, प्रताप सागर, अनामिका कुमारी सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
May 31 2024, 17:23