गया समाहरणालय कार्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाला डीएम का जनता दरबार कल रहेगा स्थगित
गया : शहर के समाहरणालय कार्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाला डीएम का जनता दरबार कल अतरी विधानसभा में होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टी डिस्पैच एवं पोलिंग पार्टी को बूथ के लिए रवानगी को लेकर स्थगित रहेगा। इसकी जानकारी गया जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने प्रेस रिलीज जारी कर आज गुरुवार को दिया है।
गया जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि कल अतरी विधानसभा में होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टी डिस्पैच एवं पोलिंग पार्टी को बूथ के लिए रवानगी को लेकर स्थगित रखा गया है, इसलिए गया जिले वासियों से अपील किया गया है कि कल के जनता दरबार में नहीं आए।
रिपोर्ट: मनीष कुमार






गया। गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इमामगंज थाना क्षेत्र के परसिया गांव के समीप पटेल आहार पर 18 वर्षीय युवती का पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है। लोगों को सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों के भीड़ उमड़ने लगी है।
गया। बिहार के गया में गुरुआ थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के 3 घंटे के अंदर एक आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी गुरुआ थाना क्षेत्र के मटुआ ग्राम का रहने वाला विकास कुमार, पिता टैगोर चौधरी है।
गया/शेरघाटी। डॉ विनय कुमार उर्फ दुर्गी ताती का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। आज ग्रामीण चिकित्स सेवा समन्वय समिति के जिला कोर कमेटी के सदस्य एवं प्रखंड के ग्रामीण चिकित्स उनके आवास डोभी में जाकर उनके परिजनों से मुलाकात किया एवं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को हिम्मत और साहस दिलाया।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने चोरी की दुपहिया वाहन के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
गया - बिहार के गया में डेल्हा थाना की पुलिस ने फरार चल रहा एक वारंटी अभियुक्त अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया है।
May 30 2024, 15:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
101.7k