गया में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर मोनट्रा सुपर ऑटो शोरूम का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर हुआ शुभारंभ, सीएनजी और डीजल ऑटो से चार गुना ज्यादा ताकत
![]()
![]()
गया। गया-पटना रोड कंडी के समीप इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर मोनट्रा सुपर ऑटो शोरूम का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर कंपनी के जोनल सेल सर्विस प्रदीप कुमार, बिहार सेल्स अविनाश कुमार सहित अन्य कंपनी के लोगों का स्वागत शोरूम के प्रोपराइटर रंजीत कुमार श्रीवास्तव ने गुलदस्ता और शाल देकर स्वागत किया गया। मौके पर कम्पनी के जोनल सेल सर्विस प्रदीप कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर मोनट्रा सुपर ऑटो का पहले शोरूम गया में खोला गया है जिसका आज शुभारंभ किया गया।
![]()
यह मुरुगप्पा ग्रुप की इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो 60Nm के पीक टॉर्क और 55 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आता है। यह इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बेहतर इकॉनमी के लिए मल्टी-ड्राइव मॉडल से लैस है, साथ ही बेहतर गतिशीलता के लिए पार्क असिस्ट मोड भी है।
मोनट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो अपनी आकर्षक, विशिष्ट डिजाइन, एकल चार्ज पर उद्योग की सर्वाधिक प्रमाणित 197 किलोमीटर रेंज और शक्तिशाली मोटर के साथ बनाया गया है। शोरूम के प्रोपराइटर रंजीत कुमार श्रीवास्तव ने इस थ्री व्हीलर ऑटो में खासियत को बताया कि सीएनजी और डीजल ऑटो से ताकत चार गुना ज्यादा है। चालक प्रतिदिन 300 ₹400 बचत करेगा। ऑटो में कंफर्ट की बात करें तो स्कॉर्पियो और लग्जरी कार के जैसा सुविधा मिलेगा।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।



गया - बिहार के गया में डेल्हा थाना की पुलिस ने फरार चल रहा एक वारंटी अभियुक्त अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया है।
गया। बिहार के गया में कोतवाली थाना की पुलिस ने 24 पीस किंगफिशर बीयर, 1 मोटरसाईकिल के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गया। गया शहर के चंदौती थाना की पुलिस ने एससी/एसटी के मामले में एक आरोपी शैलेश सिंह को गिरफ्तार किया है।
गया। बिहार के गया में गया सेंट्रल जेल में डीएम-एसएसपी के निर्देश पर अहले सुबह छापेमारी की गई। इस दौरान गया सेंट्रल जेल में छापेमारी के दौरान हड़कंप मच गया।
गया. अब गया में दुबई, ईरानी, बांग्लादेशी और हैदराबादी कॉन्सेप्ट में अबाया और नकाब मिलेंगे. गया शहर के मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज गया क्लब के समीप हया शोरूम में यह उपलब्ध है. सोमवार को इसका उद्घाटन किया गया.
गया/आमस। बिहार के गया से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सपदंर्श से एक महिला की मौत हो गयी है। दरअसल, गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के बारा बनकट गांव निवासी उपेंद्र यादव के धर्म पत्नी कौशल्या देवी की सर्पदंश के कारण मौत हो गई।
May 29 2024, 20:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
54.8k