/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz श्री नारायण सेवा समिति, चंदौसी' के तत्वावधान में तहसील परिसर में सरवत वितरण का कार्यक्रम किया गया Sambhal
श्री नारायण सेवा समिति, चंदौसी' के तत्वावधान में तहसील परिसर में सरवत वितरण का कार्यक्रम किया गया

'

संभल।श्री नारायण सेवा समिति, चंदौसी' के तत्वावधान में तहसील परिसर में भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए आज "नि:शुल्क शरबत वितरण" का आयोजन किया गया । पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह यादव 'एड'. पूर्व सचिव महीपाल सिंह 'एड'. बलराम शर्मा एडवोकेट आदि वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शरबत प्याऊ का उद्घाटन किया ।

अमर सिंह यादव 'एड.' ने कहा कि इन दिनों तापमान अत्यधिक बढ़ा हुआ है जिसके कारण समस्त प्राणी प्यास से व्याकुल हैं, ऐसे में सब का गला तर करने के लिए इस प्रकार शरबत वितरण करना पुण्य का काम है ।

कार्यक्रम आयोजन कृष्ण गोपाल मंगलम ने दूरभाष से आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाइयां प्रेषित की। बाबूलाल एडवोकेट ने कहा कि प्यासे को पानी देना जीवन देने के समान है । अश्वनी उपाध्याय 'एड'. ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पानी वरदान के समान है और इसलिए शरबत बांटना बहुत पुण्य का काम है ।

कार्यक्रम संयोजक हरीश कठेरिया 'एड'. ने कहा कि समिति की ओर से आज लगभग 1000 लोगों को शरबत वितरण किया गया है, इसे आगे भी निरंतर लागू करने की योजना है । इस अवसर पर आशीष कुमार, प्रेमपाल सिंह यादव, ओम प्रकाश राव, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, पूर्व सचिव रामज़ीमल, अंकित ठाकुर, सूर्यप्रताप सिंह, परवेज अहमद, अजय गुप्ता, नेपाल सिंह, मंसूर वारसी आदि अधिवक्ताओं के अलावा मुंशीगण, सैकड़ो वादकारियों व जनता ने ठंडे व मीठे शरबत को ग्रहण कर कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की ।

कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में संजय कुमार 'मुंशीजी' और तुषार ने विशेष सहयोग किया ।

युवाओं द्वारा जल बचाओ का संकल्प लेकर, जल को बर्बाद नहीं होने देने का प्रण लिया गया

संभल।आज तहसील क्षेत्र के गांव भूड़ा बेगमपुर में समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल द्वारा ग्राम प्रधान श्रीमती कोनिका त्यागी के आवाज पर बैठक कर "जल बचाओ जागरूकता कार्यक्रम "का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से गांव के युवाओं द्वारा भाग लिया गया और युवाओं द्वारा जल बचाओ का संकल्प लेकर, जल को बर्बाद नहीं होने देने का प्रण लिया गया।

इस दौरान बोलते हुए समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल ने कहा कि जल ही जीवन है और जल की बर्बादी भावी पीढ़ी के लिए अभिशाप है हमारे देश में कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां की धरातल का पानी पूर्ण रूप से समाप्त हो चुका है। हमें कपड़े धोने, कार धोने आदि में अनावश्यक पानी नहीं बहाना चाहिए।युवा हमारे देश का भविष्य है और उन्हें आगे आने की जरूरत है युवा इस मुद्दे पर अहम योगदान दे सकते हैं युवाओं को चाहिए की उन्हें अपने आसपास के लोगों को जल बचाने हेतु जागरूक करना चाहिए इसके उपरांत जागरूकता कार्यक्रमों के सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं।

आगे बोलते हुए ग्राम प्रधान पति उपहार त्यागी ने कहा कि हम सभी ग्रामवासी अपने गांव के लोगों को ज़ल संचय के बारे में जागृत करेंगे। जल अमूल्य है और इसे बर्बाद नहीं होने देंगे। जल को बचाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे।

आगे बोलते हुए युवा गुरदीप कुमार गौतम ने कहा कि जल बचाओ जागरूकता के लिए युवाओं को आगे आना होगा।

हमें लोगों को बताना होगा की जल हमारे लिए अमूल्य है और इसे बर्बाद नहीं होने देना है

इस दौरान चौ रविराज चाहल, उपकार त्यागी, महावीर सिंह, मो यामीन, अनिकेत कुमार, हिमांशु कुमार, मनीष कश्यप, तारेस सागर, मो साहिल, हेमंत कुमार, मो शोहेब, आफताब आलम, ओमप्रकाश, शफ़ीक़ अहमद, मंगल सिंह, राजवीर, जयप्रकाश आदि रहे।

*भरभरा कर ढही छत, मलवे में दबकर पांच लोग हुए घायल*

संभल- जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मई में बारिश से बचाव के लिए छत पर मिट्टी डालते समय अचानक छत भराभरा कर ढह गई। मलबे में महिला व बच्चों समेत पांच लोग दब गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीण राहत कार्य में जुट गए और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। गनीमत रही सभी के मामूली चोटें आयीं। मलबे में दब कर घरेलू सामान खराब हो गया। करीब एक लाख का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

गांव मई निवासी मुस्तकीम पुत्र शकील अहमद मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा है। कच्चे मकान में पत्नी निशा बेगम व बच्चों के साथ रहता है। गर्मी का मौसम चल रहा है। बारिश का मौसम भी अगले माह जून में आने वाला है। जिससे बारिश से बचाव के लिए सुबह मुस्तकीम छत पर मिट्टी डलवा रहा था। पत्नी निशा बेगम अपने बच्चों उजमा, हसनैन, फैजान, मो. अहमद के साथ कमरे में बैठी थी। अचानक छत भरभरा कर नीचे आ गिरी। कमरे में बैठे सभी लोग मलबे में दब गए।

मलवा गिरने से कमरे में रखा गैस सिलेंडर भी लीक होने लगा। वहीं धमाके की आवाज सुन कर पास पड़ोस के ग्रामीण दौड़ कर मौके पहुंच गए और राहत कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने मलबा हटा कर सभी को बाहर निकाल लिया। सभी मामूली रुप से चोटिल हो गए। वहीं ग्रामीणों ने गैस सिलेंडर को उठा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। मुस्तकीम ने बताया कि लगभग सभी समान दब कर बेकार हो गया है जिससे करीब एक लाख रूपय का नुकसान हुआ है।

नूरपुर चौराहे पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, घायल

संभल। थाना केला देवी क्षेत्र के संभल गम मार्ग नूरपुर चौराहे पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर। घायल बाइक सवार को एंबुलेंस 108 लेकर पहुंची। जिला अस्पताल घायल बाइक सवार की नहीं हुई पहचान नशे की हालत में घायल बाइक सवार।

पत्नी पर तेजाब डालने के बाद खाया जहरीला पदार्थ, दोनों मुरादाबाद रेफर

महबूब अली, संभल ।सदर कोतवाली क्षेत्र के नई सराय निवासी पति रिजवान ने पत्नी के ऊपर डाला तेज़ाब। परिजन और आसपास के लोग लेकर पहुंचे जिला अस्पताल पत्नी की हालात बिगड़ते देख पति रिजवान ने खाया जहरीला पदार्थ संभल जिला अस्पताल से दोनों पति-पत्नी को हायर सेंटर किया रेफर।

कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर राहुल गांधी पर बोला हमला, जानिये क्या कहा

महबूब ,संभल। कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर फिर हमला करते हुए कहा कि जो अपना सिस्टम ही नहीं समझ सकता वह देश के सिस्टम को कैसे सही कर सकेगा। मैं राहुल गांधी से अपील करना चाहूंगा कि पहले वह अपना सिस्टम सही करें जब देश का सिस्टम सही करने की बात आगे कहे...... जो लोग आरक्षण की बात करते हैं वह खुद आरक्षण के खिलाफ हैं वह कहते हैं नरेंद्र मोदी संविधान के खिलाफ है लेकिन वह खुद संविधान की बात नहीं करते हैं।

आरक्षण तो हमारे संविधान में है और हमारे सर्वोच्च न्यायालय भी इसका आदेश दिया है 50% के अंदर सभी आरक्षण दे सकते हैं लेकिन कोई 80% देता है कोई 90% देता है कोई 75 में परसेंट देता है विपक्ष लोग दिल्ली की गद्दी पाने के लिए पागल हो चुके हैं । किसी

तरह से भी दिल्ली की गद्दी को मिल जाए और देश को लूटने का इनको मौका मिले। अगर इनको मौका मिले तो देश को लूट लेंगे लेकिन सबसे बड़ा रोड़ा जो बीच में है वह नरेंद्र मोदी है ञ

इसलिए लोग लगातार नरेंद्र मोदी को हटाने की बात करते हैं... केजरीवाल बहुत समझदार है उनको अच्छा फैसला लेना चाहिए इधर कन्हैयालाल को रायबरेली जाना चाहिए प्रचार प्रसार करने के लिए लेकिन भारत की जनता और दिल्ली की जनता जानती है कि जो देश के टुकड़े करना चाहता है उसके साथ नहीं है राहुल गांधी को कन्हैया को रायबरेली ले जाकर प्रचार प्रसार करना चाहिए।

युवक ने जंगल में जाकर फांसी लगाकर दी जान
सम्भल। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने जंगल में जाकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया। जानकारी मिलते पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

चार बच्चों का पिता सुबह लेकर आया था एक लड़की को परिजनों ने घर में घुसने को मना किया कि तू शादीशुदा है नहीं रख सकता। इस लड़की को इस वजह से मानसिक तनाव में आया और जंगल में जाकर आत्महत्या की । परिजन का आरोप काफी समय से मोबाइल पर मैसेज और फेसबुक से हुई थी दोस्ती वन विभाग के अधिकारी के यहां प्राइवेट रूप से ड्राइवर का नौकरी करता था ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में लगी.सदर कोतवाली क़े हल्लू सराय का मामला।
उप्र. के महासचिव जनाब हाजी दीवान साहिब ज़मां खां साहब का ज़ोरदार इस्तक़बाल

संभल जनपद से हुई लखनऊ में यूनियन का ऑफिस क़ायम करने की पहल, कहा यूनियन ऑफिस का़यम करने में जो सहयोग होगा उसमे सबसे संभल ज़िले से होगी शुरूआत।

सुप्रीम कोर्ट मे चल रहे मुकदमे की पैरवी और इख़राज़ात मे शाना ब शाना चलने का लिया अज़्म।

हाजी दीवान साहिब ज़मा खान ने कहा पैरवी मे नही छोड़ी जाएगी कोई कसर बाकी़, मुखालिफीन की जानिब से होने वाली आलोचनाओं से मिलती है हिम्मत।

यूनियन महासचिव बोले इंशा अल्लाह मदारिस व मुलाज़मीन को सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी फतेह।

जनपद संभल के राज्यानुदानित व मान्यता प्राप्त मदरसों के शिक्षक व कर्मचारियों ने प्रोग्राम मे लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा।

जनपद के दीगर मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त मदारिस संचालकों के इसरार पर किया कई मदारिस का दौरा।

कार्यक्रम मे मदरसा ज़ियाउल उलूम सरायतरीन के प्रधामाचार्य व जिला यूनिनय के अध्यक्ष कारी राशिद अली, मदरसा सिराजुल उलूम के पूर्व प्रधानाचार्य व जिला महासचिव मौलाना मौहम्मद मियां, कार्यवाहक प्रधानाचार्य मौलान इमरान ज़करिया व मदरसा हामिदिया अशरफिया के प्रधानाचार्य व ज़िला कोषाध्यक्ष मौलाना नूर आलम ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि टीचर्स एसो. मदारिसे अरेबिया के प्रदेश महासचिव हाजी दीवान साहिब ज़मा खां रहे जबकि अध्यक्षता संभल जिलाध्यक्ष राशिद अली ने की और संचालन मौलाना इमरान ज़करिया ने किया।

भूल वश बैंक ने आपके अकाउंट से एक लाख रुपए नहीं काटे थे

संभल।जनपद संभल के बहजोई निवासी सूर्य प्रकाश उर्फ राजू ने अपनी पुत्री के भविष्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से एक लाख रुपए की एक एफडी बैंक ऑफ़ बड़ौदा में कराई थी जब एफडी मेच्योर हुई तो उसका भुगतान प्राप्त करने के लिए वह बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा कार्यालय बहजोई में पहुंचे और अपनी एफडी का भुगतान प्राप्त करने के लिए कहा जिस पर बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा यह बताया गया की प्रश्नगत एफडी करते समय भूल वश बैंक ने आपके अकाउंट से एक लाख रुपए नहीं काटे थे।

जिस कारण एफडी का भुगतान दिया जाना संभव नहीं है और न ही उसकी ब्याज जिस पर उन्होंने अपने अधिवक्ता उपभोक्ता मामलों के विशेषज्ञ लव मोहन वार्ष्णेय से संपर्क किया तो उन्होंने जिला उपभोक्ता आयोग जनपद संभल में एक परिवाद आयोजित किया और जिसे उपभोक्ता आयोग ने परिवाद स्वीकार करते हुए बैंक को आदेशित किया था कि शाखा प्रबंधक एवं वशिष्ठ शाखा प्रबंधक के वेतन से दस दस हजार रुपए की वसूली कर परिवादी को अदा करें तथा ₹5000 बाद व्यय भी अदा करें उक्त आदेश के अनुपालन में बैंक द्वारा ₹25000 जिला उपभोक्ता आयोग में जमा किए गए ।

जिसे सूर्य प्रकाश राजू ने प्राप्त कर लिया परिवादी के अधिवक्ता लव मोहन वार्ष्णेय ने जिला उपभोक्ता आयोग में यह कहते हुए मुकदमा आयोजित किया कि बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा माननीय आयोग के आदेश का पूर्ण अनुपालन नहीं किया गया है क्योंकि आयोग का आदेश था कि वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एवं शाखा प्रबंधक के वेतन से दस दस हजार रुपए काटकर परिवादी को अदा करें विपक्षी द्वारा जो भी धनराशि माननीय आयोग में जमा की गई है वह उक्त दोनों के वेतन से कटकर दाखिल नहीं की गई है।

अगर उनकी वेतन से काटी गई है तो उनकी सैलरी स्लिप माननीय आयोग में प्रस्तुत करें जिस पर बैंक की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने आयोग को अवगत कराया की उक्त पैसे उन दोनों की ओर से ही जमा किए गए हैं सैलरी स्लिप मांगने पर उन्होंने अपनी असमर्थता जताई जिस पर आयोग के अध्यक्ष व सदस्यगण ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मुख्य महाप्रबंधक के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए हैं तथा नियत तिथि से पूर्व आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कमिश्नर बड़ौदा को कहा गया है।

करूणा के सागर व सत्य अहिंसा के पुजारी महात्मा गौतम बौद्ध की जयंती मानव एकता दिवस के रूप में मनाई

सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत द्वारा बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर करूणा के सागर व सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गौतम बौद्ध की जयंती बड़े उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मानव एकता दिवस के रूप में मनाई गई। ग्लोरियस इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन स्कूल हल्लू सराय सम्भल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति द्वारा आयोजित महात्मा गौतम बौद्ध की जयंती की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम, राष्ट्रीय महासचिव कुसुम, राष्ट्रीय महाप्रबंधक रूबी, राष्ट्रीय सचिव चिंकी दिवाकर,रजनी कान्ता चौहान, मन्जू सक्सेना, रानी प्रजापति, तेजस्वी, अमित कुमार व प्रदीप कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से महात्मा गौतम बौद्ध के चित्र पर माल्यार्पण व बुद्ध वंदना के साथ की।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम ने महात्मा गौतम बौद्ध के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गौतम बौद्ध करूणा के सागर और शांति के अग्रदूत थे जिन्होंने जीवनभर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करके मानव को मानव से जोड़ कर मानवता का संदेश दिया। राष्ट्रीय महासचिव कुसुम ने कहा कि महात्मा गौतम बौद्ध ने मानव से मानव को जोड़ने के लिए विना जाति भेद भाव वाले बौद्ध धर्म की स्थापना की जो कुछ ही दिनों में भारत से नेपाल, चीन, जापान, थाईलैंड, इण्डोनेशिया, आदि देशों में फैल गया। राष्ट्रीय महाप्रबंधक रूबी ने कहा कि महात्मा गौतम बौद्ध ने बौद्ध धर्म की स्थापना करके मानव को मानव से जोड़ने का कार्य किया। साथ ही संदेश दिया कि समाज में सभी मानव एक समान है ना कोई छोटा और ना ही बड़ा है।

प्रदीप कुमार गुप्ता ने महात्मा गौतम बौद्ध के सिद्धांतों और पंचशील पर विस्तार से प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सचिव चिंकी दिवाकर ने कहा कि महात्मा गौतम बौद्ध सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। जिन्होंने मानव के साथ साथ जीवों पर दया करने का संदेश दिया। रजनी कान्ता चौहान ने महात्मा गौतम बौद्ध के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गौतम बौद्ध का जन्म वैशाख पूर्णिमा के दिन नेपाल के लुम्बिनी वन में ईसा पूर्व 563 को हुआ। मन्जू सक्सेना ने कहा कि महात्मा गौतम बौद्ध ने समाज में शांति का संदेश फैलाने के लिए अपने सभी संदेश पाली भाषा में लिखे। रानी प्रजापति ने कहा कि महात्मा गौतम बौद्ध द्वारा विश्व को दिये गये संदेश को जीवन में ग्रहण करने से संसार में शांति स्थापित हो सकती है। तेजस्वी ने कहा कि महात्मा गौतम बौद्ध के सिद्धांतों पर चलने से ही मानव के बीच एकता और भाईचारा कायम हो सकता है।

अमित कुमार ने महात्मा गौतम बौद्ध के संदेश को जीवन में ग्रहण करने का आह्वान किया। समारोह में गगन दीप गौतम, कुसुम, रूबी, मीनाक्षी, त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ, डॉ यू सी सक्सेना, डॉ शहजाद अहमद, डॉ मौ इरफान खान, डॉ जिकरूल हक, सुशील कुमार भगत जी,इंजीनियर सलमान अख्तर, डॉ ए एच रजा, डॉ राजवीर सिंह, हाजी फहीमुद्दीन, मुशीर खां तरीन, डॉ मौ औवेस,नाहिद रजा, रजनी कान्ता चौहान, मन्जू सक्सेना, डॉ नितिन दालभ, डॉ मौ शावेज़,आदि ने महात्मा गौतम बौद्ध के सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गौतम बौद्ध के संदेशों पर चलने से ही मानव को शांति मिल सकती है।