जहानाबाद मल्टीपल इंटेलीजेंस को तराश कर जीवन कौशल से ही मिलेगी सफलता : डॉ अरुण
मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल दक्षिणी, जहानाबाद में सप्ताह भर से चल रहे ग्रीष्म शिविर पेगासस एड विंग्स टू योर ड्रीम्स के समापन समारोह का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ माधव कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि अल्पना दफ़तूआर, विजय कुमार, चेयरमैन डॉ अरुण कुमार सिन्हा, निदेशक निशांत रंजन तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ.
मुख्य अतिथि, डॉ माधव कुमार सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई किताबों की दुनिया का एक अहम हिस्सा है, जो आपकी सोच और समझ को एक नया विस्तार देती है, पर असल दुनिया तो किताबों के बाहर है जो जीवन कौशल में कुशल लोगों को आदमी से बड़ा आदमी बनाती है। कुशलता इमोशनल इंटेलीजेंस की पारंगतता से ही आती है।
ग्रीष्म शिविर कई एक कौशल विशेषकर घुड़सवारी, अभिनय, संगीत, नृत्य, कबड्डी, कराते,रोबोटिक्स, साइंस शो एवं चित्रकला का साक्षी बना. निम्नलिखित अनुभवी और कुशल प्रशिक्षकों की टीम ने शिविर की सफलता की पटकथा लिखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। चेयरमैन, डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सह शैक्षणिक गतिविधियों को पाठ्यक्रम का अभिन्न हिस्सा बनाने पर बल देते हुए बताया कि मानस नयी शिक्षा नीति को सम्पूर्ण रूप से लागू कर राज्य का पहला स्कूल बनेगा.
निदेशक निशांत रंजन ने मानस इंटरनेशनल में आमूल चूल परिवर्तन की नीँव रखते की बात करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में राष्ट्र स्तर की सारी सुविधाएं अभिभावकों के बजट में मिल पाएं, ऐसा रोड मैप पर नया मानस जिले में ही नहीं राज्य के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों की पंक्ति में अग्रणी बनेगा . बच्चों के सर्वांगीण विकास को नया कलेवर दे रहा है कुर्मा संस्कृति स्कूल। प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास को नया कलेवर दे रहा है मानस इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स सांस्कृतिक कार्यक्रम को अभिभावकों और जहानाबाद के लोगों को भरपूर प्यार मिला।
कजरी, जट जटिन और जय जय भैरवी ने खूब तालियां बटोरी. कराते, कबड्डी और साइंस शो के कार्यक्रम ने समापन अमारोह को एक नयी ऊंचाई प्रदान र दी. शिविरकों के बीच विशिष्ट अतिथि अल्पना दफ़तुआर, प्राचार्य, बाल्दविन सोफिया, पटना विजय कुमार, प्रोफेसर रूरल डेवलपमेंट, मगध यूनिवर्सिटी सहित अन्य गणमान्य अतिथि गण सर्वश्री मृत्युंजय कुमार, निदेशक, निशांत रंजन, माला सिन्हा, अनुपम भारद्वाज आदि द्वारा सर्टिफिकेट वितरण किया गया. साथ ही प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन ललित शंकर पाठक ने किया।
समापन समारोह का समापन हुआ स्वरुचि भोज से, जिसमें सभी आगंतुक एवं बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रणधीर कुमार सहित सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का योगदान रहा।
जहानाबाद बरूण कुमार
May 28 2024, 19:14