लाला और ग्वाला के संबंधों की दुहाई देते हुए राजद प्रत्याशी सुरेंद्र यादव ने मतदान करने का किया अपील
जहानाबाद : कायस्थ(लाला) समाज के बैठक में जहानाबाद में राजद उम्मीदवार सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने लाला समाज के लोग से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किया।
आज ताज रेस्ट हाउस में चित्रगुप्त समाज द्वारा सम्मेलन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष मोहन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बैठक में लालू यादव के निजी सचिव (राजद के उपाध्यक्ष) सह अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव की उपस्थिति में गया नगर निगम पूर्व उपाध्यक्ष मोहन श्रीवास्तव दोनो नेताओ ने यह आग्रह किया गया ,कि डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव को जहानाबाद के सभी लाला (कायस्थ)एकजुट होकर वोट करने का काम करें।
इस मौके पर सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में लाला समाज को कहा कि एक दौर था जब लाल और ग्वाला के संबंधों को पूरा देश जानता था । के.बी सहाय और राम लखन सिंह यादव के संबंध को कौन नहीं जानता। कांग्रेस ने लाला समाज के डॉ राजेंद्र प्रसाद को पहला राष्ट्रपति बनाया। लेकिन आज के एनडीए सरकार कायस्थ (लाला)समाज को नजरअंदाज कर रहा है। केंद्र के एनडीए सरकार में एक भी महत्वपूर्ण पद पर कायस्थ नही है। अगर हम जहानाबाद से जीत कर गए तो, लाल (कायस्थ) समाज की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे।
वही इस मौके पर अपने संबोधन में विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि जहानाबाद की लाला (कायस्थ) यह जुट होकर सुरेंद्र प्रसाद यादव को वोट देने का काम करना चाहिए। जहानाबाद के लाला (कायस्थ) समाज को सुरेंद्र प्रसाद यादव के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ,बल्कि विनोद श्रीवास्तव तथा मोहन श्रीवास्तव हर एक-एक कायस्थ परिवार के काम को करने का काम करेगे।
इस मौके पर गया के पूर्व नगर निगम के सदस्य उदय श्रीवास्तव, ,अरविंद कुमार वर्मा , संजय श्रीवास्तव , रंजन श्रीवास्तव जहानाबाद के समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव ,सुरेश प्रसाद ,अनिल कुमार अम्बष्ट, मिथिलेश कुमार ,आनंद मोहन सहाय, अर्चना आनंद मोहन सहाय अर्चना बच्चन , प्रसाद करण ,रंजन श्रीवास्तव , प्रो अवधेश प्रसाद ,राकेश रोशन ,भोला प्रसाद सिन्हा , किशन कुमार सहित सैकड़ो उपस्थित लोगो ने समाज के लोग ने सुरेंद्र प्रसाद यादव को माला पहनकर विजय की अग्रिम शुभकामना देने का काम किया और अपनी हक की लड़ाई लड़ने के लिए सुरेंद्र यादव को आगे आने को आग्रह किया।
मौके पर मोहन श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में सभी लाला(कायस्थ) को कहा कि आप लोग एक जुट होकर अपना समाज को मजबूत करने का काम करें।
जहानाबाद से बरूण कुमार
May 27 2024, 11:06