छात्र मिहिर हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में है नाराजगी, गिरफ्तार करने का पुलिस प्रशासन से परिजन ने किया मांग
गया। गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र के छात्र मिहिर हत्याकांड में पुलिस मुख्य आरोपी स्कूल संचालक रवीश कुमार को गिरफ्तार नहीं किया है जिससे मृतक छात्र मिहिर के परिजनों में पुलिस प्रशासन से नाराजगी जताया है। मृतक छात्र मिहिर के पिता विकास कुमार एवं अन्य परिजनों ने शनिवार को मगध क्षेत्र के आईजी को एक आवेदन देकर मुख्य आरोपी स्कूल निदेशक रवीश कुमार एवं इस हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मांग किया है।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसमें शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है परंतु न जाने क्यों अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस क्यों नहीं कर रही है। जिल के वरीय पदाधिकारियों से उच्च स्तरीय जांच कर स्कूल के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने का भी मांग मृतक छात्र के परिजनों ने किया है। परिजनों का कहना है कि मासूम बच्चे की हत्या हुए 16 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तारी नहीं कर रही है। परिजनों ने मुख्य अभियुक्त सहित शामिल अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी करने का मांग गया पुलिस प्रशासन से किया है गौरतलब है कि गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में बीते 8 मई को वजीरगंज बाजार के 12 वर्षीय छात्र मिहिर कुमार का शव स्कूल से 5 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक से पुलिस ने बरामद किया था।
12 वर्षीय छात्र मिहिर वजीरगंज के पूरा रोड स्थित निजी विद्यालय इंदिरा गांधी बेसिक स्कूल के 5वीं कक्षा का छात्र था।वह स्कूल में सुबह बस से पढ़ने के लिए गया परंतु स्कूल में छुट्टी होने के बाद प्रतिदिन की तरह घर वापस नहीं लौटा था। उसी दिन मिहिर का शव रेलवे ट्रैक के समीप से मिला था जिसके बाद मृतक छात्र मिहिर के पिता विकास गुप्ता ने विद्यालय के निदेशक रविश कुमार पर हत्या कर शव को फेकने का आरोप लगाते हुए रविश कुमार के विरुद्ध थाने में कांड संख्या 284/24 दर्ज किया गया है।
इस घटना के बाद गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर धारा- 302/201/34 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज, वजीरगंज थानाध्यक्ष, वजीरगंज थाना के अन्य पुलिस कर्मी तथा तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया है। बहरहाल अब देखना यह है कि इस हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस कब-तक करती है। जिससे गया पुलिस के प्रति मृतक छात्र के परिजनों की नाराजगी दूर हो सके।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
May 25 2024, 22:11