नवादा :- राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को, नवादा के परिसर में किया जायेगा आयोजित
दिनांक 13 जुलाई, 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु ब्यूरो चीफ के साथ हुई बैठक।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के प्रकोष्ठ में आज बैठक का आयोजन किया गया।
कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने बैठक में उपस्थित दैनिक समाचार पत्रों के ब्यूरो चीफ को आवश्यक निर्देश देते हुए बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। नवादा जिले के बाहर एवं पंचायत से लेकर सूदूरवर्ती इलाकों में इसका प्रचार प्रसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिन्ट मीडिया से करायें ताकि लोग जागरूक होकर इसका लाभ उठा सके।
राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई 2024 को 10ः00 बजे पूर्वा0 में व्यवहार न्यायालय, नवादा के परिसर में आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक भी की जा रही है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामलों के आधार पर वादों का निष्पादन किया जाता है। दिनांक 13 जुलाई 2024 शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों, मनी रिकवरी वाद, दिवानी वाद, बैंक ऋण वाद, बीमा वाद, जलवाद, बिजली वाद, विवाह संबंधी वाद, राजस्व वाद, धारा 138 एन.आई.एक्ट के वाद, भू-अधिग्रहण मामले, भरण-पोषण वाद, श्रमवाद, अन्य दिवानी मुकदमा (जैसे-किराया, सूखाधिकार) आदि मामलों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर ऑन स्पॉट किया जायेगा।
जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों विभिन्न माध्यमों से कराया जा रहा है। जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने स्तर से सभी सुलहनीय वादों को इच्छुक प्रतिवादी के साथ उपस्थित होकर मामले का ऑन स्पॉट निष्पादन करायें।
प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने कहा कि आप सभी इस राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठावें और अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करायें।
बैठक में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के अतिरिक्त जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, नवादा दैनिक समचार पत्र के ब्यूरो चीफ विनय कुमार पाण्डेय, दैनिक भास्कर समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ अशोक प्रियदर्शी तथा स्थायी लोक अदालत नवादा के पेशकार सुशील कुमार उपस्थित हुए।
(2)
दिनांक 13 जुलाई, 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु न्यायिक पदाधिकारियों की हुई बैठक
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के प्रकोष्ठ में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों का न्यायालयवार समीक्षा की गयी।
जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने न्यायालयों के वादों के बारे में बताया गया साथ ही निष्पादन के लिए चिन्हित वादों की चर्चा की गयी।
उक्त बैठक में मापतौल, श्रम एवं वन वादों का न्यायालयवार चिन्हित सूची से सुलहनामा हेतु तैयार वादों में नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जी0ओ0 वादों में पक्षकारों के विरूद्ध वारंट (यथाआवश्यक) निर्गत करने के संबंध में न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस बैठक में मनी सूट एवं धारा 138 एन0 आई0 एक्ट के संबंध में भी चर्चा वृहत रूप से की गयी।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा के द्वारा यह भी बताया गया कि पूर्व बैठक (प्री सीटिंग) के माध्यम से अपराधिक सुलहनीय वादों को कॉउन्सीलिंग कर सुलह के आधार पर वाद का निष्पादन किया जाए तथा वैसे सभी वादों जिसमें पूर्व में सुलहनामा आवेदन अभिलेख पर उपलब्ध है या अभिलेख में दाखिल किया गया है वैसे वादों में पक्षकारों पर नोटिस निर्गत सुनिश्चित करने के लिए भी न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी नवादा, श्री देवव्रत कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, नवादा , श्री प्रतीक सागर, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, नवादा, श्री कमरूजमॉं, न्यायिक दण्डाधिकारी, द्वितीय श्रेणी, नवादा, श्री आदित्य आनन्द, न्यायिक दण्डाधिकारी, द्वितीय श्रेणी, नवादा, श्री निखिल कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी, द्वितीय श्रेणी, नवादा आदि न्यायायि पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों को अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के निष्पादन हेतु दिशा निर्देश दिया गया।
सविच, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि इन सुलहनीय मामले में सुलह के आधार पर समझौता कराकर वाद का निष्पादन कराया जाए।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
May 25 2024, 15:56