जिलाधिकारी ने बज्रगृह और डिस्पैच केंद्र सह रिसीविंग केंद्र सह मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
जहानाबाद : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर आज दिनांक 24 में 2024 को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के द्वारा 218 मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित डिस्पैच सेंटर तथा बज्रगृह , 217- घोसी विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच केंद्र एवम बज्रगृह का तथा एसएस कॉलेज जहानाबाद स्थित डिस्पैच केंद्र(216 विधान सभा क्षेत्र हेतु) सह रिसीविंग केंद्र सह मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं तैयारियों का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के क्रम में 218 मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अपर सम्हर्ता जहानाबाद, उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण , सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग सह जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ-साथ जिला कार्यपालक पदाधिकारी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण एवं विद्युत संचरण विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
218 मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मखदुमपुर में डिस्पैच सेंटर की अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिला पदाधिकारी के द्वारा EVM कमिश्निंग के कार्यों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही डिस्पैच सेंटर पर वहां के प्रबंधन संबंधी व्यवस्था, मतदाता पार्टी के मिलान संबंधी स्थल ,ब्रीफिंग स्थल ,सभी कर्मियों, पदाधिकारियो ,मजदूर एवं मतदान दल के लिए आहार पेयजल एवं मेडिकल टीम के स्थल की जांच एवम व्यस्थाओ की भी जिला पदाधिकारी महोदया के स्तर से समीक्षा की गई।
कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को निर्देशित किया गया कि दोनों डिस्पैच सेंटर पर शौचालय की उचित व्यवस्था रखेंगे एवं शौचालय निर्माण में जो भी अंतिम रूम रूप से कार्य अपूर्ण हैं वह दो दिनों के अंदर पूर्ण कर लिये जाए।कार्यपालक अभियंता विद्युत संचरण को निदेशक दिया गया कि बजरगृह एवं डिस्पैच सेंटर पर जो भी व्यवस्थाएं की जा रही है उनकी आज से ही सुरक्षा संबंधी जांच कर लेंगे की विद्युत की तार सुरक्षा मानकों के अनुरूप हो। 217 घोसी विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर के निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय घोसी में सहायक निर्वाचित पदाधिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता जहानाबाद भी उपस्थित थी।
यहां भी जिला पदाधिकारी द्वारा EVM कमिश्निंग का निरीक्षण किया गया। साथ ही रेस्टिंग एरिया को बड़ा बनाने एवं सभी कमरों में जो डिस्पैच एवं अन्य कार्यों में उपयोग में आने वाले हैं उन पर साईनेज लगाकर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया।इसी क्रम में जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय के डिस्पैच सेंटर सह रिसीविंग सेंटर सह मतगणना केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में 216 जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी जहानाबाद भी उपस्थित थे। ब्रजगृह में तैयारी का भी निरीक्षण किया गया। सभी विधानसभा क्षेत्र से रिसीविंग की तिथि को मतदान दल को किसी भी तरह की परेशानी ना हो उसके लिए जो भी अस्थाई एवं अस्थाई व्यवस्थाएं की गई है यथा बैठने की व्यवस्था, दीर्घा की व्यवस्था, टेबल पर रिसीविंग की व्यवस्था ,सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत संचरण को स्पष्ट निर्देश दिए गए की पूरे परिसर या हॉल में जितने भी विद्युत के तार हैं और अस्थाई विद्युत के वायरिंग की भी सुरक्षा के मानकों की दृष्टि से लगातार जांच करते रहेंगे। सभी केंद्रों पर स्पष्ट साइनेज लगाने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही सभी मुख्य बिंदुओं पर रूट चार्ट या मैप या फ्लोर चार्ट के प्रदर्शन के लिए भी निर्देश दिए गए ,जिससे कि विधानसभावार आ रहे मतदान दल अथवा मतगणना की तिथि को प्रत्याशी के एजेंट को किसी तरह के परेशानी का सामना न करना पड़े। पेयजल की सभी बिंदुओं पर व्यवस्था ,मेडिकल टीम पूरी तरह से तैनात स्थिति में रहे एवं परिसर के विधि व्यवस्था के संबंध में भी जो समस्याएं परिलक्षित हो रही थी, इसके संबंध में भी संबंधित पदाधिकारियो को जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए।
जहानाबाद से बरूण कुमार
May 24 2024, 19:11