जहानाबाद के ग्रामीण इलाके में पहुंचे दिल्ली से पटना शिफ्ट हुए डॉक्टर दंपत्ति, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
जहानाबाद : अरवल जिले के सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनभद्र में पटना और दिल्ली से आए डॉक्टर दंपति का पुरजोर स्वागत किया गया। ग्रामीण अपने बीच बाहर के डॉक्टर दंपति डॉ ए. के. प्रभात एवं डॉ कुमारी दिव्यमाला को देखकर काफी उत्साहित थे। उन्हें लग रहा था कि आज हमें बेहतर चिकित्सा का अवसर मिला है जिसका लाभ उठाया जाए।
डॉक्टर दंपति ने कहा कि पहले हम दिल्ली में थे ,अब हम दोनों पटना में एक जगह शिफ्ट हो गए हैं। सप्ताह में दो दिन रविवार और बुधवार को आव्या हेल्थ केअर, काली मंदिर के समीप ,राजा बाजार,जहानाबाद में समय देंगे। आप वहां आकर अपना इलाज करा सकते हैं।
कहा कि हम दोनों ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा देने के उद्देश्य से जहानाबाद में समय देने का निर्णय लिया है। दोनो ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से ही हम आए हैं इसलिए ग्रामीणों की सेवा करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है।
बताते चलें कि महिला चिकित्सक डॉ कुमारी दिव्यमाला एनएमसीएच पटना में पदस्थापित है।
इस मौके पर डॉ राजेश चन्द्रा पत्रकार सह पैनल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकार , अरवल ने दोनों चिकित्सकों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दर्जनों वृद्व महिला पुरूष समेत ग्रामीण उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरूण कुमार
May 21 2024, 20:02