/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png StreetBuzz कमालुचक गोलीकांड में वांछित हिस्ट्रीशीटर को कोइलवर पुलिस ने किया गिरफ्तार Bhojpur
कमालुचक गोलीकांड में वांछित हिस्ट्रीशीटर को कोइलवर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरा : जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक दियारे इलाके में विगत 1 मई को हुए बालू के वर्चस्व को लेकर गोलीबारी और उसमे दो की मौत के बाद उस कांड में संलिप्त सारण जिले के एक हिस्ट्रीशीटर शूटर को कोईलवर पुलिस ने धर दबोचा है।पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है। 

पकड़ा गया अपराधी सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया निवासी पुलिस राय का पुत्र सरोज राय है जो गुड्डू राय गिरोह का मुख्य शूटर है।उसपर पटना और भोजपुर जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

इस सम्बंध में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली कि कमालुचक दोहरे हत्याकांड का मुख्य शूटर सरोज राय बड़हरा थाना क्षेत्र के बिन्दगांवा पुल के पास छिपा हुआ है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के सत्यापन के बाद सदर एसडीपीओ-2 के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार, कोइलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र,एसआई सुभाष कुमार मंडल,एएसआई फिरोज आलम ने एसटीएफ व सशस्त्र बलों के साथ एक टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए सत्यापित जगह की घेराबंदी की। 

पुलिस को देखने के बाद वह भागने का प्रयास करने लगा लेकिन उसकी एक न चली और उसे धर दबोचा गया। पकड़े जाने के बाद उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कमालुचक गदहिया बालू घाट से पूरब स्थित पानी लगे एक गड्ढे से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है।पूछताछ के क्रम में उसने हाल फिलहाल के दिनों में घटित लूट,हत्या के प्रयास आदि घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।इधर इसके पकड़े जाने के बाद कि गयी छानबीन में पूर्व में भी कोइलवर और पटना जिले के बिहटा के कई केसों में ये वांछित रहा है। पूर्व में इसके खिलाफ बिहटा थाना में कांड संख्या 999/22,कोइलवर थाना कांड संख्या 687/23,208/24,210/24 दर्ज था। इन सभी मामलों के अलावे पकड़े जाने के बाद इसके खिलाफ कोईलवर थाने में कांड संख्या 236/24 दर्ज किया गया।

एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि इलाके में बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।अपराधकर्मी किसी भी सूरत में बख्शे नही जायेगे।

आरा से अरुण कुमार ओझा

अवैध चुंगी वसूली और मारपीट किये जाने के विरोध में ऑटो चालको का दूसरा दिन जारी रहा हड़ताल, यात्री परेशान

आरा : शहर के टेंपू चालकों ने बुधवार को अपने-अपने टेंपू का परिचालन पूरी तरह बंद रखा। जिसका कारण अवैध चुंगी वसूली, रंगदारी व चालकों के साथ मारपीट किया जाना. बताया जा रहा है। टेंपू हड़ताल के बाद करीब दो दर्जन से ऊपर चालक नगर निगम पहुंच गए एवं नगर निगम गेट पर प्रदर्शन भी किया और अपनी मांगों से संबंधित नगर आयुक्त को ज्ञापन भी सौपा। टेंपू का परिचालन शहर में बंद होने से लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। 

टेंपू चालक संघ के सचिव किरण प्रसाद ने बताया कि स्टेशन, पुरानी पुलिस लाईन, गांगी, बिहारी मिल सरदार पटेल बस पडाव समेत शहर में कई जगह अवैध चुंगी वसूली की जा रही है। टेंपू हड़तालं की वजह नवादा थाना के समीप टेंपू चालक के साथ ठीकेदार द्वारा मारपीट किया जाना है। 

कहा कि नगर निगम के नियम के अनुसार 24 घंटा में सिर्फ एक जगह ही चुंगी का 15 रुपये का कूपन कटवाना है, जबकि ठीकेदार द्वारा अवैध रूप से 15 रुपये की जगह 20 रुपये वसूली की जाती है वह भी एक नई तीन-तीन जगह। स्टेशन पर 15 रुपये की जगह 20 रुपये देने के बावजूद पुराने पुलिस लाइन और गांगी पर भी 20-20 रुपये देने पड़ते है। नहीं देने पररंगदारी और मारपीट करने लगते है। 

टेंपू चालकों ने कहा कि सभी टेंपू चालक गरीब वर्ग से आते है। वही नगर आयुक्त से बात करने बताया किया नगर निगम का मामला नहीं है हमारा जो निगम का एजेंसी है वैसा काम नहीं कर सकता अगर करता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।

आरा से अरुण ओझा

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की बड़ी कार्रवाई : शाखा चांदी के जिद्दी ऋणीयो के खिलाफ जारी किया गया नीलाम पत्र और गिरफ्तारी वारंट

आरा : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, आरा के शाखा चांदी के जिद्दी ऋणीयो के खिलाफ नीलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट को तामिला करते हुए चांदी थाना प्रभारी एवम पुलिस बल के द्वारा 2 ऋणियों संतोष कुमार सिंह पुत्र नन्हक सिंह,ग्राम एवं पोस्ट जोकता, थाना चांदी एवं कामाख्या नारायण अभियान सिंह पुत्र छबीला सिंह, ग्राम – सुंदरा, पोस्ट –जोकता ,थाना –चांदी को गिरफ़्तार किया गया हैl

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक आरा के क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि ग्रामीण बैंक के द्वारा भोजपुर ज़िले में 6000 से ज्यादा लोगो पर पी डी आर वाद दायर किया गया है और 500 से ज्यादा लोगो पर वारंट निर्गत हुआ है। 

क्षेत्रीय अधिकारी ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सभी चुककर्ता ऋणियों से अपने नजदीकी शाखा में जाकर समझौता कराने एवं बैंक द्वारा चालाए जा रहे समझौता अभियान का लाभ लेने की अपील की जिससे वे भविष्य में होने वाले कानूनी कारवाई से बच सकते है एवं अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बरकरार रख सकते हैl

आरा से अरुण ओझा

संस्कृत पब्लिक स्कूल के भव्य सभागार में आयोजित किया गया मातृत्व दिवस

आरा : संस्कृत पब्लिक स्कूल के भव्य सभागार में मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉo आलोक कुमार सिंह ने सभा का उद्घाटन एवं प्राचार्य जाकिया यासमीन ने संचालन किया। 

अपने उद्बोधन में निदेशक महोदय ने माताओं का बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी बातों को बताया उन्होंने कहा कि माता के मार्गदर्शन के बिना किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व नहीं निखर सकता समाज के निर्माण में माता की भूमिका महत्वपूर्ण है मां जगत जननी यूं ही नहीं कही जाती। 

इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने कहा कि माँ है तो हम हैं उनकी आंचल में वह शक्ति है जो कहीं और नहीं मिल सकती मां दया प्रेम और अनुशासन की प्रति मूर्ति है। 

इस अवसर पर सभी माताओं के द्वारा सामूहिक रूप से केक काटा गया इस अवसर को सफल बनाने में श्री सत्यदेव सिंह दीपक तिवारी अमित उपाध्याय डॉo एसके पांडे अभिषेक कुमार राहुल सिंह लक्ष्मी सिंह अभिजीत तिवारी पार्वती कुमारी अभिषेक रंजन व अन्य की भूमिका सराहनीय रही है अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री अमरेश मिश्रा ने की।

भोजपूर से अरुण ओझा

सोन नदी में मछली मारने गए युवक की डूबने से मौत, परिवार मे मचा कोहराम

आरा : जिले के कोइलवर स्थित नये सिक्सलेन पुल के नीचे सोन नद में मछली मारने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक कोइलवर नगर पंचायत के वार्ड 12 निवासी महेश चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र मुरारी कुमार बताया जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह रविवार को भी मुरारी सोन नदी में मछली मारने गया था। इस दौरान गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूबने लगा। जब तक आस पास खड़े लोग उसे बचाते तब तक वह डूब गया। 

मुरारी के डूबने की सूचना मिलते ही लोग दौड़े भागे सोन नदी पहुँचे और नदी में खोजबीन करने लगे। इधर इसकी सूचना डायल 112 को और एसडीआरएफ को दिया गया। स्थानीय मछुआरों ने लगभग चार घण्टे बाद घटना स्थल से पांच सौ मीटर दूर सुरौधा टापू के समीप मुरारी का शव बरामद किया। 

इधर शव के मिलने के बाद देर से पहुँची एसडीआरएफ की टीम को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा ले गयी। घटना के बाद स्वजनो का रो रोकर बुरा हाल था।

भोजपूर से अरुण ओझा

भोजपूर के बिहिया में धूमधाम से मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव

आरा : भोजपूर जिले के बिहिया में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव, कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश कुमार सुदामा ने किया और संचालन राकेश तिवारी अटल ने की,  

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति आचार्य धर्मेंद्र तिवारी जी ने कहा कि भगवान परशुराम समतामूलक समाज के प्रणेता है। दुनिया में पहली बार सत्ताधिशी के खिलाफ आवाज उठाने वाले भगवान परशुराम है। 

वहीं कार्यक्रम में पटना से चलकर आए पुरुषोत्तम राज ने कहा कि भगवान परशुराम अन्याय के खिलाफ थे भगवान परशुराम ने हम लोगों को यह शिक्षा दी है कि अन्याय करने वाले चाहे कितने भी बलवान हो उनके खिलाफ आवाज उठाना चाहिए। 

इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न परशुराम भक्त सम्मिलित हुए जिनमें मुख्य रूप से प्रेम रंजन चतुर्वेदी, राजेंद्र तिवारी, प्रज्ञा तिवारी, दयानंद उपाध्याय, रवि शंकर तिवारी, गुड्डू ओझा, शैलेश ओझा, उपेंद्र तिवारी, नित्यानंद ओझा, शाहिद आए हुए सभी अतिथियों ने कार्यक्रम करने के लिए परशुराम सेवा संस्थान के सदस्यों को साधुवाद दिया इस अवसर पर परशुराम सेवा संस्थान के सभी सदस्यों की मौजूदगी रही, जिम अरविंद पांडेय ,आशुतोष मिश्रा, आदित्य मिश्रा, राजू ओझा, उपेंद्र बजरंगी, आशुतोष पांडेय, विकास तिवारी, विक्की चौबे, प्रिंस कुमार, रोहित कुमार ने सहयोग किया।

भोजपूर से अरुण ओझा

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भोजपुर के द्वारा मनाया गया विश्व रेड क्रॉस दिवस

आरा : विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भोजपुर जिला इकाई की तरफ से दो स्थानों पर , रेड क्रॉस कार्यालय आरा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैंपली आंचल उदवंत नगर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता विक्रम विरकर वाइस प्रेसिडेंट सह उप विकास आयुक्त भोजपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा विवेकानंद यादव अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने की।

1.साईकिल रैली ---सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन विक्रम विरकर वाइस प्रेसिडेंट के द्वारा विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों की साइकिल रैली को सुबह 7.30 झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस साइकिल रैली में बच्चों के द्वारा रेड क्रॉस दिवस, मानवता की सेवा के साथ-साथ मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर और पोस्ट भी प्रदर्शित किए गए। यह रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः रेड क्रॉस परिसर दक्षिणी रमना रोड में आकर समाप्त हुई। आज के इस कार्यक्रम में जिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता निभाई उसमें संभावना आवासीय उच्च विद्यालय, आर एस मेमोरियल स्कूल जगदेव नगर ,बालिका विद्यालय, जैन कन्या पाठशाला, भगिनी निवेदिता एवं मॉडल इंस्टिट्यूट प्लस टू के बच्चे प्रमुख रहे ।

2.झंडोतोलन ---साइकिल रैली की शुरुआत के साथ ही कदम से कदम मिलते हुए हिंदुस्तान स्काउट गाइड की एक टुकड़ी ने रणधीर कुमार ठाकुर एवं समन्वयक मंटू चौधरी के नेतृत्व में सभी विशिष्ट जनों को गाड आफ आनर देते हुए एस्कॉर्ट कर झंडोतोलन मंच तक लाकर अपनी भूमिका निभाई। झंडोतोलन वाइस प्रेसिडेंट के द्वारा किया गया। झंडोतोलन के साथ ही संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के जूनियर रेड क्रॉस की छात्राओं की टीम के द्वारा रेड क्रॉस झंडा गीत प्रस्तुत किया गया जिसे बच्चों ने संगीत शिक्षा धर्मेंद्र सिंह एवं उनकी टीम के दिशा निर्देश में तैयार किया।

 3.सर हेनरी डुनाट के चित्र पर माल्यार्पण --तदुपरांत रेड क्रॉस के संस्थापक सर हेनरी डुनॉट के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पीड़ित मानवता की सेवा का सभी सदस्यों के द्वारा संकल्प भी लिया गया ।

4. सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक भोजपुर द्वाराआरो वाटर कूलर का अनुदान---इस अवसर पर रेड क्रॉस दिवस की गरिमा को बढ़ाते हुए सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक भोजपुर के द्वारा भीषण गर्मी के प्रकोप से राहत दिलाने के लिए जनहित में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भोजपुर जिला इकाई को 120 लीटर का आरो वाटर कूलर भी अनुदानित किया गया, जिसका फीता काट कर वाइस प्रेसिडेंट एवं अध्यक्ष डॉक्टर वी एन यादव ने उद्घाटन किया और पानी को भी ग्रहण किया ।

5. रेड क्रॉस सेमिनार भवन का उद्घाटन--आज के इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस भवन के ऊपरी तल पर स्थित सेमिनार हॉल जिसका पुनर्निर्माण कराया गया है उसका भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इस हाल का जीर्णोद्धार एवं संसाधनों द्वारा सुसज्जित सभी कार्यकारिणी के सदस्यों के सहयोग से किया गया है जो आने वाले समय में छोटे-बड़े आयोजन में अपनी सहभागिता निभाएगा।

 6. गोष्ठी का आयोजन---"Keeping Huminity Alive"प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व रेड क्रॉस की दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया- गोष्ठी का विषय, "कीपिंग ह्यूमैनिटी अलाइव" है।

गोष्ठी में अपने उदगार व्यक्त करते हुए श्री विक्रम विरकर वाइस प्रेसिडेंट ने सर्वप्रथम समस्त रेड क्रॉस के सदस्यों को शुभकामनाएं दी और यह बताया कि जिस प्रकार विश्व लगातार युद्ध की विभीषिका और प्राकृतिक अप्राकृतिक आपदाओं को झेल रहा है उसमें इंसानियत ही सबसे महत्वपूर्ण है जो मानवता की सेवा करने की प्रेरणा हमें देता है। हम सभी को सर हेनरी डुनॉट के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन में कुछ ना कुछ ऐसी सेवा भावना उतारनी चाहिए जो विश्व की रक्षा कर सके, देश और समाज की रक्षा कर सके।कीपिंग ह्यूमैनिटी अलाइव अर्थात मानवता जिंदा रहे यह विषय आज के संदर्भ में बहुत ही महत्वपूर्ण हो चुका है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वाइस चेयरमैन डॉ राजेश सिंह ने सर हेनरी डुनॉट नॉट के चरित्र पर प्रकाश डाला और रेड क्रॉस की स्थापना के संदर्भ में बहुत ही महत्वपूर्ण बातें बतायी।

अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ वी एन यादव ने कहा कि जिस प्रकार विश्व में लगातार होते हुए युद्ध की विभिषिका से मानवता प्रभावित हो रही है उसकी रक्षा करना और मानव में मानव का मानव के प्रति प्रेम जगाना बहुत ही आवश्यक है। उप संरक्षक डॉ अर्चना सिंह ने अपने संभाषण में बच्चों के प्रेरणा देते हुए यह विश्वास उनमें जगाया कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि जिस देश, जिस समाज और जिस परिवार में हम रहते हैं उसके प्रति कुछ ना कुछ दान करके अपना ऋण जरूर चुकाऐ। यह‌आज के संदर्भ में भी अति आवश्यक है

और इससे हमें अपने जीवन में भी सेवा करने की सच्ची भावना को जागृत करने में सहायता मिलेगी। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य डॉ पी सिंह पूर्व वाइस चेयरमैन डॉक्टर निर्मल सिंह ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया तथा उपसंरक्षक नंदकिशोर सिंह ने लोक संगीत के माध्यम से रेड क्रॉस की स्थापना से लेकर वर्तमान भोजपुर रेड क्रॉस सोसाइटी के क्रियाकलापों का गुणगान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विभा कुमारी सचिव के द्वारा किया गया एवं समापन पूर्व सचिव डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। धन्यवाद के क्रम में ही डॉक्टर दिनेश प्रसाद सिन्हा ने रक्तदान से संबंधित जागरूकता की बातें भी उपस्थित युवाओं को बताया। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक लाल दास

राय,संरक्षक हरेंद्र प्रसाद सिंह ,उपसंरक्षक जनाब सरफराज अहमद खान, अशोक शर्मा,डॉक्टर बीपी सिंह, आदित्य विजय जैन, एक पांडे, राम कुमार सिंह, राजेश कुमार उर्फ पप्पू जी,कृष्ण माधव अग्रवाल, पंकज प्रभाकर, डी राजन, श्रीदिपक कुमार अकेला, दिनेश कुमार , डॉ रेणू मिश्रा एवं अन्य गण मान्य अतिथियों की भूमिका बहुत ही प्रभावशाली रही कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय मेहता, डॉक्टर दिनेश प्रसाद सिन्हा कृष्ण माधव अग्रवाल, पंकज प्रभाकर, एवं रेड क्रॉस के सभी कर्मचारियों प्रभात मिश्रा, धर्मेंद्र पांडे, वीर बहादुर सिंह, मनोज शाह अमोद कुमार ,सुमन कुमारी, इंदु देवी ,राजेश सिंह, ओम प्रकाश राम एवं विकास कुमार ,रणजीत राम आदि का सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण रहा।

8. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बामपाली मे आयोजित कार्यक्रम--

देश के बाहर और प्रदेश से बाहर काम करने वाले के लिए मतदान का व्यवस्था चुनाव आयोग को करना चाहिए:-भाई दिनेश

देश के बाहर और प्रदेश से बाहर काम करने वाले जो घर न आ सकते अपने काम के वजह से उनका मतदान का व्यवस्था चुनाव आयोग को करना चाहिए:-भाई दिनेश

भाई दिनेश ने भारत के माननीय चुनाव आयोग से विनम्र निवेदन करते हुए कहा है 

की गांव के गरीब,किसान के बहुत सारे लड़के ,भाई दूसरे देश , प्रदेश में काम करने के लिए गए है,बहुत लोग अपने *परिवार ,बच्चे को अपने पास रखे है जो वोट देने नही आ पा रहे है तो उनका मतदान कैसे हो इस पर विचार होना चाहिए।

भाई दिनेश ने कहा कि                   कुछ सरकारी कर्मचारी को वोट देने का व्यवस्था हो रहा है लेकिन बहुत लोग जो श्रमिक है जो फैक्ट्री में काम कर रहे है दूसरे देश - प्रदेश में उनका मतदान के लिए कोई व्यवस्था न होना उचित नहीं है इस लिए इस पर माननीय चुनाव आयोग को विचार करना चाहिए की कैसे उन सभी मतदाता का मतदान कराया जा सके ।    

  

भाई दिनेश ने कहा कि मतदान करना देश के सभी नागरिक का मौलिक अधिकार जो मतदान के योग्यता को पूरा करते है चाहे वो देश के किसी प्रदेश में रहते हो या विदेश में   और इस कार्य को पूरा कराने का जिमेवारी और जवाबदेही सुनिश्चित करना माननीय भारत के चुनाव आयोग का है ।

 भाई दिनेश ने कहा की अभी भी देश के अंदर आधे से अधिक चुनाव है इस पर तुरंत विचार करना चाहिए अगर इस चुनाव में माननीय चुनाव आयोग को संभव नही दिखता है तो आने वाले विधान सभा और लोक सभा के चुनाव के लिए इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए।

अहाना सेल्फ स्टडी सेंटर का हुआ उद्घाटन, विद्य़ार्थियों को मिलेगी यह सुविधाएं

आरा : विद्यार्थियों की जरूरत को देखते हुए आरा सदर अस्पताल के सामने अनिका न्यूरो केयर सेंटर महाजन टोली नंबर 1 में सेल्फ स्टडी सेंटर यानी लाइब्रेरी का उद्घाटन डॉक्टर वीर अभिमन्यु पंडित जोकि इसके प्रोपराइटर है द्वारा किया गया।  

डॉक्टर अभिमन्यू पंडित ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए शांत माहौल में वातानुकूलित लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है ताकि स्टूडेंट शांत माहौल में आकर यहां स्टडी कर सके। ग्रुप में स्टडी करने से स्टूडेंट में ज्ञान का आदान-प्रदान अधिक होता है। बहुत ही न्यूनतम महीने पर विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है। 

उन्होंने कहा अगर कोई ऐसा भी विद्यार्थी जो की पैसा देने में सक्षम नहीं हो उसके लिए हम अपने तरफ से और भी कम कर देने में करने की कोशिश करेंगे। 90 सीटों का यह स्टडी सेंटर 24 घंटे अपनी सेवा प्रदान करेगा।  

वाई-फाई और फ्री इंटरनेट की सुविधा से उपलब्ध स्टडी सेंटर शहर में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष सौगात है। 

उद्घाटन में शामिल लोगों में सत्य प्रकाश .शशि भूषण, विपिन तिवारी ,संजीव और भी आदि लोग मौजूद थे। 

आरा से अरुण कुमार ओझा

सरस्वती शिशु मंदिर में लोकतांत्रिक चुनाव पद्धति से हुआ कन्या भारती का गठन

आरा : सरस्वती शिशु मंदिर   उदवंतनगर  भोजपुर में लोकतांत्रिक पद्धति से मतदान पत्र और मोहर का प्रयोग करते हुए विद्यालय के भैया बहनों ने कन्या भारती के लिए शिशु वर्ग के विभिन्न पदों के अधिकारियों का चुनाव करने के लिए अपना मतदान किया।भैया बहनों ने अपना पसंदीदा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट किया।

कन्या भारती के प्रमुख आचार्य सीमा कुमारी ने इस चुनाव को भैया बहनों को कल एक आदर्श नागरिक बनने अपने दायित्व को समझने व राष्ट्रीय शिक्षा नीति के व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने की नीति के अनुरूप बताया। जिसमें प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री, मंत्री, सह मंत्री, सेनापति, सह सेनापति, आदि पद शामिल थे। विजय उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कल की जाएगी।

प्रधानाचार्य ने चुनाव को सुनियोजित और सफल तरीके से संपन्न करने पर आचार्य दीदी जी भैया बहनो का आभार व्यक्त किया तथा आगामी पीढ़ी में लोकतांत्रिक मूल्य व अपने राष्ट्रीय दायित्व को समझने के लिए इसे अहम बताया।

आरा से अरुण कुमार ओझा