/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती वोट करने के बाद बोलीं, जनता के रवैये से महसूस हो रहा है कि इस बार जरूर परिवर्तन होगा lucknow
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती वोट करने के बाद बोलीं, जनता के रवैये से महसूस हो रहा है कि इस बार जरूर परिवर्तन होगा
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी  की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस, निकट चिल्ड्रन अकादमी स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का उपयोग किया है।इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आज पांचवे चरण का मतदान हो रहा है। मैं अपना वोट डालने यहां आयी हूं। पांचवे चरण से जुड़े मतदाताओं से यह अपील करती हूं कि वो भी अपना वोट डालने के लिए अपने पोलिंग बूथ पर जरूर करे। जिस भी चरण में मतदान होता है तो मैं जनता से अपील करती हूं कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें।

उन्होंने कहा कि लोगों में चर्चा है कि पहले देशहित और जनहित के मुद्दे को लेकर चुनाव होते थे। लेकिन इस बार देश और जनहित में कम चुनाव हो रहा है आरोप-प्रत्यारोप ज्यादा लगाये जा रहे हैं। मेरी सभी दलों के लोगों से अपील है कि उनकों देश और जनहित के मुद्दों पर पहली प्राथमिकता देनी चाहिए।मायावती ने कहा कि हर पार्टी अपना दावा करती है कि हम सरकार बना रहे हैं। जब रिजल्ट आयेगा तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। इंडी गठबंधन पर मायावती ने कहा कि इन लोगों पिछली बार भी कहा था कि सरकार हम बनाने जा रहे हैं।



बसपा प्रमुख ने कहा कि जनता के रवैये से मुझे यह महसूस हो रहा है कि इस बार परिवर्तन जरूर होगा। यूपी के अलावा अन्य राज्यों में बसपा कार्यकर्ताओं में ज्यादा उत्साह है। आकाश आनंद को हटाये जाने के मामले में मायावती ने कहा कि इस विषय पर में पहले ही ट्वीट कर जानकारी दे चुकी है। इसके अलावा मुझे कुछ नहीं कहना है।
पांचवें चरण का मतदान शुरू, राजनाथ-राहुल समेत 144 उम्मीदवार के भाग्य का होगा फैसला



लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी, फतेहपुर से निरंजन ज्योति सहित 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मतदान स्थलों पर लू और गर्मी से बचने के लिए सारे इंतजाम किए हैं।

प्रदेश में 14 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मोहनलालगंज (सुरक्षित), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (सुरक्षित), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (सुरक्षित), बाराबंकी (सुरक्षित), फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा में मतदान स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लग गयी। मतदाता सुबह सात बजे से शाम छह तक सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इन लोकसभा क्षेत्रों में दो करोड़ 71 लाख 36 हजार 363 मतदाता हैं। इसमें एक करोड़ 44 लाख 05 हजार 97 पुरूष मतदाता, महिला मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 27 लाख 30 हजार 186 है। वहीं, 1,080 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। पांचवें चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता मोहनलालगंज (सुरक्षित) और सबसे कम मतदाता बांदा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

पांचवें चरण के चुनाव में कुल 28,688 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिसमें से 4,232 क्रिटिकल हैं। 17,128 मतदान केन्द्र हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 03 विशेष प्रेक्षक, 14 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 15 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं।

इसके अलावा 2416 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 327 जोनल मजिस्ट्रेट, 549 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3619 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गये हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 7426 भारी वाहन, 7410 हल्के वाहन तथा 1,28,642 मतदान कार्मिक लगाए गये हैं।

चुनाव में मतदान के लिए 35,684 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 36,089 बैलट यूनिट तथा 37,565 वीवी पैट तैयार किये गये हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी से बचने के लिए पूर्ण सावधानी बरती जाए। सभी मतदान केन्द्रों में शीतल पेयजल, शौचालय, दिव्यांग व वृद्धजनों के लिए व्हील चेयर व कुर्सियों की व्यवस्था रहे। पोलिंग स्टेशन परिसर में मतदाताओं की कतार तक छाया की व्यवस्था हो।

लू से बचाव के लिए प्रत्येक मतदेय स्थल पर पैरामेडिक्स व आशा कार्यकर्ताओं पर्याप्त मात्रा में ओआरएस एवं मेडिकल किट के साथ मौजूद रहें। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पैरामेडिक कर्मी भी मौजूद रहे। जिलों में उपलब्ध आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा को अलग-अलग उपयुक्त स्थानों पर रखा जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आसानी से मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर भेजा जा सके।
प्यार चढ़ा परवान तो तोड़ दी निशा ने धर्म की दीवार और राजेश संग रचाई शादी, फिर निशा के बाद बनी राधिका

लखनऊ। यूपी की बरेली में प्रेमी का मुहब्बत पाने के लिए निशा ने घर छोड़ दिया। प्रेमी राजेश संग सात फेरे लेने के लिए कई दिनों तक भटकीं। फिर बरेली स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम के बारे में जानकारी हुई। यहां आश्रम के आचार्य केके शंखधार से मिलकर पूरा घटनाक्रम बताया और बालिग होने के प्रपत्र सौंपे। इसके बाद निशा इस्लाम को छोड़कर आचार्य से विवाह की रस्म पूरी कराई। राजेश से विवाह के बाद निशा की नई पहचान अब राधिका बन गई है।

*अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचकर दोनों ने रचाई शादी*

निशा मूल रूप से बिजनौर के सबदलपुरपुर की रहने वाली हैं जबकि उनके प्रेमी राजेश कुमार बिजनौर के ही नहटौर स्थित मुकीमपुर गांव के निवासी हैं। राजेश के अनुसार, सबदलपुर गांव में उनकी रिश्तेदारी है जिसके चलते वहां आना जाना रहता था। पांच साल पूर्व निशा से उनकी मुलाकात हुई। धीरे-धीरे बातचीत का दौर शुरू हुआ और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। दोनों ने एक होने का फैसला किया। इस बीच निशा के घर वालों को राजेश से उसके संबंधों की जानकारी हो गई जिसका घर वालों ने विरोध किया। इसी के बाद निशा ने सात मई को घर छोड़ दिया और राजेश संग चली आई। राजेश घर से निकलकर प्रयागराज, रायबरेली समेत कई जनपदों में भटके। इस बीच बरेली के मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम के आचार्य केके शंखधार के बारे में जानकारी हुई। दोनों आश्रम पहुंचे।

*विवाह के बाद निशा ने अपना नया नाम राधिका रखा*

केके शंखधार ने विवाह के रस्म पूरी कराई। विवाह के बाद निशा ने अपना नया नाम राधिका रखा। राधिका ने कहा कि इस्लाम धर्म में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं है। लड़कियों को बोझ समझा जाता है। अंदाजा लगा सकते हैं कि तीन भाइयों में वह इकलौती हैं, फिर भी कोई इज्जत नहीं थी। पिता कहते थे कि तुम्हारी शादी में बहुत पैसा खर्च होगा। वह पैसा कहां से आएगा। इस्लाम में दहेज के सवाल पर कहा कि वहां भी दहेज चलता है। तीन तलाक, हलाला जैसी तमाम कुरीतियां व्याप्त हैं, इसीलिए सनातन धर्म को स्वीकार किया। सनातन धर्म में महिलाओं की इज्जत है। उनका पूरा सम्मान होता है। राजेश हरिद्वार में एक बिजली फैक्ट्री में नौकरी करते हैं।

प्रचंड गर्मी के चलते पूरा यूपी लू की चपेट में, सबसे गर्म रहा कानपुर , कई जिलों में रेड अलर्ट घोषित

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में गर्मी के तेवर और तल्ख हो गए हैं। शनिवार की तपिश और ज्यादा थी। कानपुर 46.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सर्वाधिक गर्म रहा। वहीं एक दिन पहले सबसे गर्म रहे आगरा के अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की कमी आई। मौसम विभाग एक डिग्री से कम की कमी को राहत नहीं मानता। प्रयागराज, हमीरपुर, इटावा जैसे इलाकों में दिन का तापमान 45 से अधिक रहा। प्रयागराज में तो रात के तापमान ने रिकॉर्ड बनाया। यहां पर न्यूनतम पारा 31डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक इससे पहले 2018 और 2019 में प्रयागराज की रात इतनी गर्म हुई थी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क है। गर्म हवा की रफ्तार 25 से 35 किमी प्रति घंटा है और आगे भी ऐसा ही रहने के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक गर्म कानपुर रहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगरा सबसे गर्म रहा। यूपी के हरदोई, कानपुर, गोरखपुर, बहराइच, प्रयागराज, रायबरेली, झांसी, हमीरपुर, आगरा, अलीगढ़ लू प्रभावित क्षेत्र है।

इसी प्रकार से बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद और आसपास को लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में तीव्र उष्ण लहर चलने की चेतावनी दी गई है। हापुड़, बुलंदशहर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास तीव्र उष्ण लहर के आसार जताए गए हैं। इसके अलावा फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर और आसपास लू के आसार हैं।
पांचवे चरण का मतदान कल, बूथ के अंदर मोबाइल व असलहा लेकर जाने पर रहेगा रोक
लखनऊ । पांचवे चरण के चुनाव को संकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक करके कई दिशा निर्देश जारी किया। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि  सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट रविवार को समय से पोलिंग पार्टी को रवाना कराएंगे एवं पोलिंग पार्टी वं फोर्स जब बूथों पर पहुंच जाए तो उनकी उपस्थिति भी चेक कर अनुपस्थिति नोट करेंगे। सेक्टर पुलिस अधिकारी बूथों पर लगे पुलिस बल को एकत्र कर उनको, उनकी ड़यूटी के बारे में विस्तार से बताएंगे एवं उनकी बूथों पर उनकी ड्यटी का आवंटन करेंगे।

*मतदान कराने के लिए आज पोलिंग पार्टियां होगी रवाना*

बूथ पर लगे आरक्षीगण का कर्तव्य होगा कि बूथ के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल, असलहा आदि लेकर न प्रवेश कर पाए। मोबाइल मात्र सेल्फी बूथ तक लाना अनुमन्य होगा, मतदान कक्ष के भीतर नहीं ले जा सकेंगे।  पुलिस अधिकारी मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं करेंगे जब तक पीठासीन अधिकारी स्वयं उन्हें न बुलाएं। पीठासीन अधिकारियों को अपने सेक्टर अधिकारी, थानाध्यक्ष का मोबाइल नम्बर नोट कराया जाए।  सेक्टर पुलिस अधिकारियों को भी उनके कर्तव्य के बारे में बताया गया कि वह सुनिश्चित करेंगे कि वाहन आदि बूथ के 100 मीटर के दायरे तक आ सकेंगे, इन्हें कोई रोक-टोक नहीं करेगा। इसी प्रकार प्रत्याशियों के बस्ते 200 मीटर की दूरी पर लगाए जाएंगे। सेक्टर पुलिस अधिकारी, अपने सेक्टर में पड़ने वाले संवेदनशील बूथ की सूची रखेंगे एवं उस गांव में भी आवश्यक भ्रमण कर वहां के हिस्ट्रीशीटर एवं आपराधिक तत्वों को हिदायत देंगे।

*पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही पुलिस अधिकारी मतदान केंद्र में करेंगे प्रवेश*

शाम पांच बजे के पश्चात जिले की पीआरवी एवं अन्य मोबाइल पार्टी को ऐसे पोलिंग केन्द्रों पर स्थापित कर देंगे ,जहां देर तक वोटिंग होने की संभावना होगी। शाम छह बजे के पश्चात लाइन में लगे हुए वोटरों को वोटर पर्ची वितरित करा देंगे एवं मतदान केन्द्र में शाम छह बजे के बाद किसी व्यक्ति को वोटिंग के लिए प्रवेश नहीं देंगे और मात्र लाइन में छह बजे तक लगे वोटरों की वोटिंग पूर्ण कराएंगे। मतदान के दिन डायल 112 पीआरवी को भी मतदान केन्द्र आवंटन कर देंगे ताकि पीआरबी भी मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहे। पुलिस पार्टी रवाना स्मृति उपवन से होंगी एवं उसके बाद उनकी बसें अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के भीतर खड़ी की जाएंगी, जहां बगल में स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा हो जाने के पश्चात पुलिस अधिकारी अपनी बसें यूनिवर्सिटी से लेकर अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे। पोलिंग पार्टी बूथों पर पहुंचने के पश्चात किसी निजी व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे, बल्कि भुगतान के आधार पर स्वयं से अपने भोजन की व्यवस्था करेंगे। बूथ भ्रमण के दौरान यह सुनिश्चित करेंगे कि पोलिंग पार्टीं में यदि कोई महिला सदस्य है तो उसके परिवारजन या रिश्तेदार मतदान कक्ष के भीतर मौजूद न रहें।


सभी सेक्टर पलिस मोबाइल एवं जोनल पुलिस मोबाइल अपने-अपने वाहनों पर आरटी सेट अवश्य लगवाएंगे।  विधानसभावार सभी सेक्टर पुलिस अधिकारियों एवं जोनल पुलिस अधिकारियों का ग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें वह अपने भ्रमण की रिपोर्ट समय-समय पर प्रेषित करते रहेंगे। सेक्टर पलिस अधिकारी प्रात:काल ही बूथों पर जाकर वहां लगे पोलिंग एजेन्ट की फोटो अवश्य खींच लेंगे एवं उन्हें नियमानुसार बैठने एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्दंशित करेंगे। सभी लोग अपने मोबाइल को चालू रखेंगे इसके लिए पावर बैंक आदि की व्यवस्था भी साथ लेकर चलेंगे। मतदान केन्द्र पर लगे पुलिस बल का यह कर्तव्य होगा कि मतदान केन्द्र से 200 मीटर के दायरे में कहीं भी भीड़ एकत्र न हो। इसके लिए आवश्यकतानुसार आस-पास के घर के स्वामी को हिदायत नोटिस देंगे।


*मतदान के दौरान  तैनात रहेगी भारी पुलिस बल*

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के  पांचवे चरण में लखनऊ में भी मतदान होना है। इसलिए व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। ताकि 20 मई को शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न हो सके। लखनऊ में कुल 1544 मतदान में अतिसंवेदनशील व क्रिटिकल मतदान केंद्र 205 व संवेदनशील मतदान केंद्र 58, सामान्य मतदान केंद्र 1281बनाया गया है। समस्त  मतदान  केन्द्रों  पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप पुलिस  बल का व्यवस्थापन कराया गया  है। मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने  के लिए गैर जनपद से कुल  उप निरीक्षक 189,  मुख्य आरक्षी और आरक्षी 4772, होमगार्ड 5908 व 23 कम्पनी, एक प्लाटून केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल, सीएपीएफ तीन कम्पनी व एक प्लाटून पीएसी बल प्राप्त हुआ । इन सभी की ड्यूटी लगाई गई है।
यूपी में पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों पर प्रचार का शोर थमा, मतदान कल, राजनाथ, राहुल, स्मृति ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पांचवें चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 20 मई को मतदान होना है। इसमें खासबात यह है कि इस चुनाव में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर है।  लोकसभा की 14 सीटों के साथ-साथ प्रदेश की लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए भी इसी दिन मतदान होगा। मतदान से पूर्व शनिवार को प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों के स्टार प्रचारकों ने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं कर जमकर वोट मांगें। शाम पांच बजे प्रचार का यह शोर थम गया। अब सोमवार को इन सीटों पर सुरक्षा के बीच मतदान होगा। उससे पूर्व रविवार को पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थलों के लिए रवाना किया जाएगा।

*प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों के स्टार प्रचारकों ने जमकर किया प्रचार*

पांचवें चरण में 14 सीटों पर मतदान 20 मई को होगा। इससे पूर्व प्रचार के अंतिम दिन सभी सियासी दलों ने स्टार प्रचारकों और नेताओं ने प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर प्रचार प्रसार किया और जनता से वोट मांगे। बुंदेलखंड क्षेत्र की सीटों पर सियासी तापमान और जोश इस कदर था कि भीषण गर्मी के बावजूद लाखों की भीड़ अपने-अपने दलों के नेताओं को देखने और सुनने तपती धूप में भी जनसभा स्थालों पर डटी रही। शाम पांच बजे चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अंतर्गत सभी सीटों पर प्रचार का शोर थम गया। अब प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार के बाद जनता के रूख और चुनाव में होने वाले मतदान को लेकर जातीय और अन्य समीणकरण की गणित बैठाने में जुट गए हैं।

*इन सीटों पर सोमवार को डाले जाएंगे वोट*

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पांचवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मोहनलालगंज (सुरक्षित), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (सुरक्षित), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (सुरक्षित), बाराबंकी (सुरक्षित), फैजाबाद, कैसरगंज, गोण्डा में चुनाव होना है। ये लोकसभा सीटें प्रदेश के 21 जनपद लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, बाराबंकी, अयोध्या, गोण्डा, बहराइच तथा बलरामपुर में आते हैं।

*पोलिंग पार्टियां आज होगी रवाना*

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री रिणवा ने बताया कि चुनाव के अंतर्गत आने वाले सोमवार को इन सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा लखनऊ पूर्व विधानसभा में उप निर्वाचन के लिए भी मतदान डालें जाएंगे। सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। रविवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के निर्देश दिये गये हैं।

*हीट स्ट्रोक से बचने के लिए मतदान कर्मियों को दिया गया किट*

उन्होंने बताया कि पांचवें चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये गये हैं। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले सभी मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने और स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल किट उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उपयोग की जा सके।

*इन दिग्गज प्रत्याशियों के लिए होगा इम्तिहान का दिन*

चुनावी चक्रव्यूह का पांचवां द्वार बेहद खास है। 20 मई को होने वाली परीक्षा पर पूरे देश की नजर होगी। इस चरण में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, महिला कल्याण मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी, केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर के रणकौशल का इम्तिहान तो होगा ही, राहुल गांधी की भी परीक्षा होगी। 2019 की बात करें तो पांचवें चरण की 14 सीटों में से रायबरेली को छोड़कर बाकी सभी पर भगवा परचम फहराया था। कांग्रेस का अमेठी का किला भी केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी ने दरका दिया था। इसलिए सबसे बड़ी परीक्षा भाजपा की होनी है। सबकी नजर फैजाबाद सीट पर भी होगी।
इलेक्ट्रिशियन व मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान ,पुलिस ने दोनों के शव को लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

लखनऊ। राजधानी के दो अलग-अलग थानाक्षेत्र में इलेक्ट्रिशियन व मजदूर ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों मामले में खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को सतेन्द्र प्रजापति पुत्र भोला प्रजापति निवासी हरिलालपुरा पोस्ट गजपुर उर्वा जिला गोरखपुर हालपता ग्राम हसनपुर खेवली ने थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पर सूचना दिया कि  उनके  फुफेरा भाई सुधीर प्रजापति( 22) पुत्र  राजू प्रजापति निवासी ग्राम अननगढ़ जिला गोरखपुर थाना बढ़लगंज ने ग्राम हसनपुर खेवली थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ में किराये के मकान के कमरे में लगे पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।  सूचना  पाकर मौके पर पहुंचे  उप  निरीक्षक  हिमांचल सिंह ने देखा  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक इलेक्ट्रिशियन का काम करता था तथा अविवाहित था। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नही मिला है।


दूसरी घटना गोसाईगंज थानाक्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह  आठ बजे सूचना मिली की  थाना गोसाईगंज के  ग्राम बरुआ में एक युवक ने गांव के बाहर आम के बगीचे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर  ली है। सूचना पाकर मौके उनि  अनुज कुमार पहुंचे। जहां  अनिल कुमार रावत(25 ) पुत्र श्रवण कुमार रावत ने गांव के बाहर एक आम की बायग में आम के पेड़ से गमछा का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस  ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अनिल कुमार रावत दैनिक मजदूरी करता था और अविवाहित था।
कुत्तों का झुण्ड आधा घंटे तक चार वर्षीय मासूम बच्ची को रहे नोचते, जब तक मां पहुंची तब तक हो गई बहुत देर
लखनऊ/गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक हृदय विदारक घटना सामने आयी है। शनिवार को कस्बा मुरादनगर में आठ-दस कुत्तों के झुण्ड ने एक चार वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल जख्मी कर दिया। इस दौरान बच्ची चिल्लाती रही और कुत्ते नोचते रहे। आधा घंटे तक कुत्तों ने बच्ची के हाथ-पैर, सिर, गर्दन समेत शरीर के अधिकांश हिस्सों पर नोच-नोचकर गहरे घाव कर दिए। जीटीबी शाहदरा के अस्पताल में बच्ची की मौत हो गयी।लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों  का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है।

*मुरादनगर के भीकनपुर गांव के पास की घटना*

यह दर्दनाक घटना मुरादनगर के भीकनपुर गांव के पास एसआर भट्टा पर शनिवार दोपहर 12 बजे हुई। यहां चार साल की बच्ची फरहीन खेल रही थी। तभी कुत्तों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर फरहीन की मां रूखसाना और बाप जरीफ हाथ में डंडा लेकर पहुंचे। कुत्तों को बड़ी मुश्किल से भगाया। खून से लथपथ फरहीन को लेकर परिजन संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल पहुंची। एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने के साथ घावों की सफाई करने के बाद बच्ची को जीटीबी शाहदरा भेज दिया गया। जहां उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया। वहीं लोगों ने आवारा कुत्तों को पकड़ने की मां कर रहे है।
बुजुर्ग ने कुत्तों के पिल्लों की गर्दन मरोड़कर मारा डाला, वीडियो वायरल
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा रहा है कि आवारा कुत्तों और उनके पिल्लों से एक बुजुर्ग परेशान है। वो जब कुत्तों को नहीं मार सका तो उसके पिल्लों की गर्दन मरोड़ दी। उनकी मौत होने के बाद उनके अवशेषों को एक पॉलीथिन में भरकर बाहर फेंका जाते वक्त देखा गया।वायरल वीडियो की गहनता से जांच की गयी तो यह पूरा मामला आशियाना थाना क्षेत्र का निकला।

थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने कहा कि वीडियो में जो बुजुर्ग दिख रहा है उसका नाम केके श्रीवास्तव बताया जा रहा है। वह यहां के आवारा कुत्तों और उनके पिल्लों से काफी परेशान था। इसकी वजह से उसने पिल्लों की गर्दन मरोड़ दी। पहले वह कुत्तें के पीछे जाता है, लेकिन बुजुर्ग की धीमी चाल की वजह से कुत्ता भाग जाता है। इसके बाद वो कुत्तों के पिल्लों की गर्दन को मरोड़ देता है। इसके बाद प्लास्टिक की पॉलीथिन में भरकर स्कूटी से कहीं दूर फेंकने जाता हुआ दिख रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।
लखनऊ में अखिलेश यादव ने किया रोड शो

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की शाम को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा के समर्थन में रोड शो किया। शहर में रोड शो जिधर से गुजरा उधर सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह पर रोड शो को स्वागत किया है। रोड शो के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये थे।

लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू हुआ यह रोड शो शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ आंबेडकर प्रतिमा के पास संपन्न हुआ। रोड शो दोनों तरफ सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। मालूम हो कि रविदास मल्होत्रा की टक्कर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह से है। लखनऊ में 20 मई को वोटिंग होनी है।जिसको लेकर यह रोड शो निकाला गया।  

अखिलेश यादव का रोड शो केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू होकर हिंदी संस्थान, हलवासिया मार्केट, मेफेयर तिराहा, क्रिस्टल लीना सिनेमा मोड़, लव लेन, गांधी आश्रम, हजरतगंज हनुमान मंदिर से होते हुए हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर समाप्त हुआ। एक किलोमीटर से भी कम दूरी तय करने में अखिलेश यादव को करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया। इस दौरान सपा प्रत्याशा रविदास मेहरोत्रा समेत अन्य नेता मौजूद रहे।