/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz चेंबर ने शहर में पांच जगह प्याऊ का किया उद्घाटन saraikela
चेंबर ने शहर में पांच जगह प्याऊ का किया उद्घाटन



रामगढ़ :- चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने रामगढ़ शहर के पांच अलग-अलग स्थान पर चैंबर की ओर से प्याऊ का शुभारंभ किया जिसमें से मुख्य रूप से रामगढ़ कॉलेज के पास, थाना चौक में बालाजी फर्नीचर के पास, चट्टी बाजार में बागड़िया के बगल में, आनंद अग्रवाल अधिवक्ता के आवास के पास एवं गोयल फांसी के बगल में उद्घाटन किया। गया ,गोला रोड स्थित आनंद अग्रवाल अधिवक्ता के आवास के पास उषा अग्रवाल पम्मी पोद्दार एवं पिंकी अग्रवाल के द्वारा प्याऊ का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया जबकि बगड़िया ब्रदर्स के पास श्रीमती शर्मा एवं श्याम सुंदर अग्रवाल के द्वारा उद्घाटन किया । इस अवसर पर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि चैंबर ने पहली बार रामगढ़ शहर में पांच जगह बहुत सुंदर शुद्ध पेयजल का प्याऊ बनवाकर शहर के अलग-अलग स्थान पर इसका उद्घाटन किया गया है जिससे गर्मी के मौसम में आम जनों के साथ-साथ यहां के व्यापारी वर्ग को भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके । उन्होंने आगे बताया कि रामगढ़ शहर में और भी अभी पांच सात स्थान पर इस तरह से के प्याऊ लगाने की और योजना है इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक इंद्रपाल सिंह सैनी ने कहा कि उनका यह उद्देश्य है की पानी की वजह से किसी भी जान को कोई असुविधा न हो। मौके पर चेंबर के मानद सचिव मानू चतुर्वेदी चेंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह आनंद अग्रवाल विमल बुधिया कार्यकारिणी सदस्य विष्णु पोद्दार श्याम शर्मा अमरेश गणक बालकृष्ण जालान मुरारी अग्रवाल श्याम सुंदर अग्रवाल गोविंद शाह राहुल जैन आदि उपस्थित इस।
भारतीय जनता पार्टी के कपाली मंडल अध्यक्ष महेश कर्मकार ने एनडीए के समर्थक में बाइक रैली निकाली।

सरायकेला : भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री और विधानसभा के संयोजक मधु गोराई और भारतीय जनता पार्टी के सरायकेला के पूर्व प्रत्याशी एवं भाजपा नेता श्री गणेश माहली मोटरसाइकिल में सवार होकर कार्यकर्ताओं के संग लोगों का अभिवादन किया।

बाइक रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और संजय सेठ के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. लोगों ने अबकी बार 400 पार का नारा लगाकर संजय सेठ के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस मौके पर भाजपा नेता गणेश माहली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की गारंटी एवं देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए जनता एक बार फिर से मोदी सरकार को चुनेगी । 

एवं भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए गठबंधन की 400 से भी अधिक सीटों पर विजई होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की रांची लोकसभा में 5 लाख से अधिक मतों से जीत होगी ।

रैली में सैकड़ों बाइक सवार कार्यकर्ताओ ने गौरी , पुडीसिली होते हुए रुगड़ी धरनीगोड़ा डोबो कमारगोडा, कपाली, केंदडीह कुम्हार बस्ती तमोलिया आसनबनी, बिरीगोडा़ ,जामडीह रामगढ़ शहरबेड़ा होते हुए कांदरबेडा़ चौक में समाप्त हुआ। 

 भाजपा के मंडल प्रभारी दिवाकर सिंह ने समापन संबोधन में केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में ये देश सुरक्षित है और विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है उन्होंने लोगों से अपील की कि इधर-उधर की बातों पर ध्यान ना देकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करें. उन्होंने कहा फिर से रांची लोकसभा के भाजपा के प्रत्याशी श्री संजय सेठ जी को 3 नंबर कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाए।

इस मौके पर भाजपा के युवा मोर्चा के नेता आकाश महतो ,वृंदावन कुंभकार चंदन सिंह, नित्यानंद कुंभकार, राहुल मंडल ,सुभाष कुंभकार ,संतोष महतो प्रकाश महतो ,बद्री मांझी आदि उपस्थित थे ‌।

स्थानीय नियोजन और राज्य के विकास का मुद्दा लेकर जयराम महतो के पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो कार्यकर्ता ने चलाया जनसम्पर्क अभियान



स्थानीय ,नियोजन ,उद्योग नीति को लागू करना, भ्रष्टाचार पर रोक लोगाना ओर राज्य की दिशा और दशा की परिवर्तन के साथ सर्वांगीण विकास के लिए चुनाव लड़ रहे जयराम महतो की पार्टी के प्रत्याशी श्री देवेंद्र नाथ महतो के समर्थन के समर्थन में उनके कार्यकर्ता डोर टू डोर जन जागरण अभियान चलाया।इसके लिए प्रचार प्रसार करते हुऐ_ शसुनील कुमार महतो, झारखंड आंदोलनकारी सह जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि के नेतृत्व में सभी JBKSS/JLKM के सक्रिय कार्यकर्ता के साथ रोज ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चारो प्रखंड में ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं के साथ बैठक की। उन्होंने अपील किया कि झारखंड के आदिवासी मूलवासी एवं शोषित पीड़ित जनता इसवार किसी अन्य पार्टियो के झूठे वादे के प्रलोभन में नही आकर जयराम महतो के पार्टी को वोट दें। चुनाव प्रचार प्रसार में मुख्य रूप से ईश्वर चंद्र कुमार, धीरेन कुमार,बाबू सिंह मुंडा, अबनी मंडल, बादल चंद्र महतो, गंगाधर महतो, अशोक कुमार महतो प्रोमेस्वर महतो,परिक्षित महतो, पिताम्वर महतो,राजेश महतो, उकील चन्द्र महतो, पुलाकेस महतो, केशव महतो,अजीत महतो, जितेंद्र नाथ महतो, संजय महतो आदि उपस्थित रहते हैं।
सिमडेगा:हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान। वन विभाग द्वारा लांच एक एप्प ' हामर हाथी ' मोबाइल पर मिलेगी जानकारी


सिमडेंगा:- झारखंड राज्य में जंगली हाथियों की झुंड से जनजीवन परेशान शाम होते ही जंगली हाथियों की झुंड जंगल से तराई में पहुंच जाते हे। हाथियों की झुंड से सिमडेगा वासियों को अब डिजिटल साइंस के माध्यम से सुरक्षा दी जा रही है। सिमडेगा क्षेत्र में हाथी को भगाने के लिए एलिफेंट ड्राइव टीम द्वारा टाईगर लाईट माध्यम से ड्राइव करके जंगल की खदेड़ दिया जाता हे।



वन एवं पर्यावरण द्वारा जंगली हाथियों से बचाव के लिए एक मोबाइल एप लॉन्च किया है,जो लोगों को जंगली हाथियों से सुरक्षा देने में काफी कारगर साबित होगा। बताया गया कि इससे जंगली हाथियों द्वारा जान माल के नुकसान पर अंकुश लगेगा।वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास कुमार उज्जवल ने बताया कि जंगली हाथियों से बचाव के लिए ' हामर हाथी ' नामक मोबाइल एप्प लॉन्च किया गया है। इसे कोई भी व्यक्ति डाउनलोड कर सकता है। यह एप्प व्यक्ति को नजदीकी क्षेत्र में जंगली हाथियों की मौजूदगी की जानकारी देगा। इससे किसी क्षेत्र विशेष में जानेवाले लोग पहले से ही जानकारी लेकर अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। इसके माध्यम से लोगों को हाथियों की मौजूदगी के बारे में रियल टाइम इनफॉरमेशन मिलेगा। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से सिमडेगा के लिए एक ए आई बेस्ड मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किया जाएगा। जिसमें जंगली हाथियों के पूरे व्यवहार का अध्ययन किया गया है और इसके हाथियों के मौजूदगी, उनके जाने की दिशा आदि के बारे में 75 से 80% सटीक सूचना मिलेगी। वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इसके माध्यम से वन समिति के सदस्य, वन विभाग के गार्ड आदि पहले से ही सचेत रहेंगे और नुकसान से बचा जा सकेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने मोबाइल में हामर हाथी एप को डाउनलोड कर सुरक्षित रहें।सिमडेगा जिले के कई प्रखंडों में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सालोंभर जंगली हाथियों के मौजूदगी रहती है और ये हाथी फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही ग्रामीणों की जान भी ले रहे हैं। ऐसे में ये मोबाइल एप लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी,श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में पंजीकृत राजनितिक दल के सदस्यों के साथ बैठक संपन्न



सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की तैयारी की निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज पंजीकृत राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रुप से अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्रीमती शुभ्रा रानी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा 08-रांची लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र हेतु की जा रही तैयारी के संबंध में बिंदुवार जानकारी साझा की गई। इस क्रम में उपायुक्त नें 08-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ क्षेत्र में बनाए जा रहें इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टी के आवागमन हेतू रुट चार्ट, मतदाता पर्ची वितरण, पोस्टल बैलेट के माध्यम से योग्य वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओ का होम वोटिंग आदि के अद्यतन स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी दि गई। इस दौरान उपायुक्त नें उपस्थित राजनीतिक दल के सदस्यों को विगत दिनांक 15 मई 2024 से प्रारम्भ हुए होम वोटिंग का जायजा लेने, BLOs द्वारा बूथ संख्यावार वितरण किए जा रहें मतदाता पर्ची का जायजा लेने तथा मतदाता के घर पहचान में सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस दौरान उपायुक्त नें सभी सदस्यों से वार्ता करते हुए कहाँ की सबके सहयोग से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में जिले के 51-सरायकेला तथा 57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न हुआ है। उन्हीने कहाँ कि चुनाव प्रक्रिया के (प्रचार-प्रसार आदि) में आदर्श आचार-सहिंता तथा मोटर वाइकल एक्ट के उलंघन पर विशेष ध्यान रखते हुए निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुरूप चुनाव सम्बन्धित कार्य करे।
चांडिल अनुमंडल ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन में सुदेश महतो ने कहा जनता के विकास के लिए मौजूदा सरकार के पास कोई प्लान नही





सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के भादुडीह कैंप में आजसू पार्टी का ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में उपस्थित ग्राम प्रभारियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह सिल्ली के विधायक सुदेश महतो ने कहा कि झारखंडी जनता की विकास लिए झामुमो के पास कोई नीति नहीं है।



उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा आजसू सरकार ने विकास का नए मिसाल प्रस्तुत कर रही थी। लेकिन झामुमो गठबंधन सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का विकास किया है। सोरेन परिवार आदिवासियों का भी विकास नहीं किया है। उन्होंने कहा कि देश में आज तक जितना भी नेता बने सिर्फ बिरसा मुंडा को ही भगवान का दर्जा दिया गया है।



देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर उनके जन्मस्थान खूंटी जिला के उलिहातु पहुंचकर नमन किया और घोषणा किया कि 15 नवंबर की तिथि को पूरे देश में जनजातीय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। रांची लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकास के ऊंचे मंजिल पर पहुंचाने का काम किया। झारखंड के दिशा और दशा को सुधारने के लिए विगत 23 सालों से सुदेश महतो प्रयास कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा आजसू की जीत होगी और सुदेश महतो राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। झारखंड के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। इसलिए गठबंधन धर्म का पालन करते हुए रांची लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ को जिताने का काम करेंगे। जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत होगा। आजसू पार्टी के महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि भाजपा व आजसू पार्टी देश और राज्य का विकास किया है। कांग्रेस व झामुमो सिर्फ झूठ बोल कर जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सड़क, सिंचाई, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार आदि मौलिक सुविधाओं का घोर अभाव है। यहां के विधायक सिर्फ अपने विकास में व्यस्त है। इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह, बुद्धिजीवी मंच के वैद्यनाथ महतो, अमला मुर्मू, आरती सिंह, सत्यनारायण महतो, रेखा प्रमाणिक, रेणुका पुराण, सुलोचना प्रमाणिक, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, सारथी महतो, भाजपा नेता मधुसुदन गोराई, राकेश सिंह आदि उपस्थित थे।
*आज् 17 मई को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना के स्मृति में मनाया जाता और दूरसंचार दिवस* सरायकेला : संचार जीवन के लिए बेहद आवश्यक है आज





सरायकेला : संचार जीवन के लिए बेहद आवश्यक है आज के समय में तो संचार जीवन का पर्याय बन गया है। एक समय था जब किसी तक अपनी बात पहुंचान के लिए काफी सोचना समझना पड़ता था। यदि कोई बहुत जरुरी संदेश हो तभी वो किसी और तक पहुंचाया जाता था। आम आदमी तो किसी भी तरह का संदेश पहुंचाने की सोच भी नहीं सकता था।

कभी राजा के सैनिक, दूत उनके संदेश लेकर दूसरे राज्य जाने में महीनों, सालों लगा देते थे वहीं आज स्थित बदल गई है। आज सालों तक में पहुंचने वाली बात एक क्षण में पहुंच जाती है। व्यक्ति चाहे दुनिया के किसी भी कोने में रह रहा हो वो कहीं ना कहीं आज तकनीकी सूचना से जुड़ा हुआ है।

सूचना के इसी आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाने के हेतु प्रतिवर्ष विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाता है। एक संचार जो केबल, टेलीग्राफ या प्रसारण द्वारा किसी दूरी से किया जाता है उसे दूरसंचार कहते है। दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि यह सिग्नल, संदेश, शब्द, लेखन, छवियों और ध्वनियों या किसी भी प्रकार की जानकारी का संचरण है।

प्रौद्योगिकी के बिना संचार प्रतिभागियों के बीच जानकारी का आदान-प्रदान संभव नहीं है। वर्ष 1973 में एक सम्मेलन के दौरान विश्व दूरसंचार दिवस मनाने की घोषणा हुई। तब से 17 मई को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना की स्मृति के रूप में प्रत्येक वर्ष यह दिवस मनाया जाता है। संचार लैटिन शब्द कम्यूनिकेशन से लिया गया है जिसे सूचना विनिमय को सामाजिक प्रक्रिया माना जाता है।


चूंकि, संचार में विभिन्न प्रौद्योगिकियां शामिल हैं, इसलिए बहुसंख्यक रूप में दूरसंचार का उपयोग किया जाता है। प्रत्येक वर्ष इसे अलग-अलग थीम पर आयोजित किया जाता है वर्ष 2018 में विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस की थीम थी "सभी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सकारात्मक उपयोग को सक्षम करना" इस थीम के अनुसार संयुक्त राष्ट्र सतत विकास के लक्ष्यों को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्षमता पर फोकस किया गया।


विश्व दूरसंचार दिवस का महत्व एक दूरी पर संचारित करने के लिए संदेश संकेतों की आवश्यकता होती है, और हम इस प्रक्रिया को दूरसंचार के रूप में जानते हैं। इससे पहले, दूर-दराज के लोगों को संदेशों को संवाद करने के लिए चिटठी, ड्रम, सेमफोर, झंडे या हेलीओग्राफ का उपयोग किया जाता था।

आधुनिकीकरण और प्रौद्योगिकी के विकास के साथ दूरसंचार के लिए टेलीफोन, टेलीविजन, रेडियो या कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग आम हो गया। विश्व दूरसंचार दिवस विश्व दूरसंचार दिवस को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) की स्थापना की सालगिरह को चिह्नित किया जाता है जिसे 1865 में शुरू किया गया था।

पूरे विश्व में 17 मई को विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाता है। भारत में संचार के रुप में टेलिफोन की शुरुआत 1880 में हुई जब दो टेलीफोन कंपनियों द ओरिएंटल टेलीफोन कंपनी लिमिटेड और एंग्लो इंडियन टेलीफोन कंपनी लिमिटेड ने भारत में टेलीफोन एक्सचेंज की स्थापना करने के लिए भारत सरकार से संपर्क किया। इस अनुमति को इस आधार पर अस्वीकृत कर दिया गया कि टेलीफोन की स्थापना करना सरकार का एकाधिकार था और सरकार खुद यह काम शुरू करेगी।


1881 में सरकार ने अपने पहले के फैसले के खिलाफ जाकर इंग्लैंड की ओरिएंटल टेलीफोन कंपनी लिमिटेड को कोलकाता, मुंबई, मद्रास (चेन्नई) और अहमदाबाद में टेलीफोन एक्सचेंज खोलने के लिए लाइसेंस दिया। इससे 1881 में देश में पहली औपचारिक टेलीफोन सेवा की स्थापना हुई। विश्व दूरसंचार दिवस राष्ट्रीय नीतियों को बढ़ाने, तकनीकी मतभेदों को भरने, कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने, सिस्टम की वैश्विक अंतःक्रियाशीलता को बढ़ावा देने और इंटरनेट, टेलीविजन, फोन इत्यादि के माध्यम से वैश्विक स्तर पर भौतिक दूरी पर नियंत्रण करने के लिए केंद्रित है। आज संचार के कारण दो लोगों के बीच की दूरी कम हो पाई है। पहले लोग पहले एक-दूसरे से बात किए बिना एवं उन्हें देखे बिना सालों तक दूर रहते थे किन्तु आज सूचना क्रांति के कारण उनकी दूरी एक क्षणभर की रह गई है।

इंटरनेट की तेजी, मोबाईल फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप इत्यादि के जरिए जिन लोगों से मुलाकात किए सालों बित जाते थे आज उनसे रोज बाते की जा सकती है। व्यक्ति के विकास में भी दूरसंचार ने अहम भूमिका निभाई है। आज कोई भी व्यक्ति इंटरनेट के जरिए अपनी शिक्षा ग्रहण कर सकता है। अपनी बात दूसरों तक आसानी से पहुंचा सकता है। आज शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से प्रगति लाने का श्रेय भी दूरसंचार तकनीक को ही जाता है। आज के समय में थ्री जी, फोर जी और कई देशों में फाइव जी के आ जाने से संचार के क्षेत्र मे क्रांति आई है।

इस तकनीक ने मोबाइल की दुनिया को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। थ्री जी फोन सबसे पहले 2001 में जापान में लांच किया गया था। थ्री जी तकनीक के मोबाइल की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्पीड है। लेकिन आज दुनिया भर में थ्रीजी की तेजी के टक्कर देने के लिए फोर जी, फाइव जी मोबाइल , इंटरनेट आ गए हैं। जो एक सेंकेड से भी कम समय में आपके संदेश को एक देश से दूसरे देश पहुंचा देते हैं। तकनीकी के आ जाने से आज सूचना पहुंचाना सबसे असान कार्य हो गया है। सूचना केवल पृथ्वी पर ही नहीं बल्कि अब तो अंतरीक्ष और अन्य ग्रहों के जरिए भी सूचना का आदान-प्रदान संभव हो पाया है। विश्व दूरसंचार दिवस के कार्यक्रम विश्व दूरसंचार दिवस जनता के बीच संचार प्रौद्योगिकी के सकारात्मक के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए जानकारी और संचार को अधिक सुलभ बनाना है। इस दिन हर साल एक अलग विषय के साथ मनाया जाता है। वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन डे 1997 के लिए विषय विश्व दूरसंचार दिवस 2005 के लिए "दूरसंचार और मानवीय सहायता" था, यह विश्व दूरसंचार दिवस 2006 के लिए "टाइम फॉर एक्शन" था, यह विश्व दूरसंचार दिवस 2007 के लिए "वैश्विक साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देना" था विश्व दूरसंचार दिवस 2008 के लिए "युवाओं को जोड़ना, आईसीटी के अवसर", यह "विकलांग लोगों से जुड़ना" था।


इस दिन लोग सूचना के क्षेत्र में तरक्की को प्रोत्साहित करते हैं। इटंरनेट से होने वाले फायदे एवं नुकसानों के प्रति भी लोगों को इस दिन जागरुक किया जात है। संगोष्ठियों, चर्चाओं एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं द्वारा दूरसंचार के महत्व को प्रदर्शित किया जाता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग दूरसंचार दिवस की महत्वता को समझे और तकनीकी रुप से आए परिवर्तन का सम्मान करें।
सभी सेक्टर पदाधिकारी तथा बीएलओ सुपरवाइजर के साथ उपायुक्त नें की बैठक

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समाहरणालय सभागार में 8-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतू प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारी तथा सभी बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक की।

इस दौरान उपायुक्त के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत 08-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आगामी 25 मई 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने तथा मतदान केन्द्रो में मतदाताओं को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें वलरेबल मैपिंग, मतदाता सूची वितरण, मतदान केन्द्रो पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाए, इंटरमीडीयेट स्ट्रांग रूम, रुट चार्ट, क्रिटिकल बूथ तथा मतदान दिवस की तैयारी को लेकर बिंदुवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त से वोटर इनफॉरमेशन स्लिप (मतदाता पर्ची) वितरण का समीक्षा करते हुए बी.ए.ओ. द्वारा वितरण किए जा रहे मतदाता पर्ची कार्य का निरिक्षण कर जायजा लेने,कार्य योजना निर्धारित कर आगामी 19 मई तक शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आवश्यकतानुसार क्लस्टर बनाने के लिए सूची तैयार कर 17 मई तक उपलब्ध कराने, क्षेत्र अंतर्गत बनाए जा रहे हैं सभी इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में उपायुक्त नें कहा मतदान प्रक्रिया में सेक्टर पदाधिकारी तथा बी.ए.ओ. सुपरवाइजर का अहम रोल है अतः आपसी समन्वय स्थापित कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में पूरी सजगता एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वाहन सुनिश्चित करें।


बैठक में मुख्य रुप से अपर उपायुक्त श्री संजय कुमार दास, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू, सम्बन्धित क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय भाजपा - आजसू पार्टी का लाभार्थी सह महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया*


सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा के नीमडीह प्रखंड स्तर टुसू मेला मैदान रघुनाथपुर में बुधवार को ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय भाजपा - आजसू पार्टी का लाभार्थी सह महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। 

उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के विकास पर विशेष जोर दिया है। मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक कुप्रथा को समाप्त किया, सेना में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया। गांव में 12 करोड़ शौचालय निर्माण कराया। 12 करोड़ घरों में पानी पहुंचाया। किशोरियों के लिए स्कूलों में शौचालय निर्माण कराया, 75 प्रतिशत से अधिक प्रसव सरकारी अस्पतालों में कराया जा रहा है।

 एक महिला को प्रत्येक महीना 10 हजार रुपए आमदनी हो रहा है। 200 करोड़ रूपए की निर्भया योजना शुरू किया, बेटियों की विदेश में शिक्षा के लिए ओवरशिप फेलो योजना शुरू किया। उन्होंने कहा कि झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में 6 हजार बेटियों के साथ दुषकर्म हुआ, इस सरकार के कार्यकाल में झारखंड के बेटियों को पैट्रोल डाल कर मारा गया, गौ तस्करों ने पुलिस को गाड़ी से कुचल डाला। 

झामुमो सरकार हत्यारों का सरकार है। डा लुईस मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महिलाओं की सम्मान रक्षा के लिए घर घर शौचालय निर्माण कराया, उज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर दिया, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दे रहे हैं। झामुमो सरकार ने शत प्रतिशत महिलाओं की नौकरी 'पोषण सखी' छीन लिया। यह महिला विरोधी सरकार है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के लिए एक रूपए में जमीन निबंधन हो रहा था। वर्तमान राज्य सरकार ने उसे भी बंद कर दिया।

आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि महिलाओं के लिए मोदी सरकार की सबसे सफल उज्ज्वला योजना है। 

1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया से इस योजना की शुरुआत हुई थी। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर गृहणियों को रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना का उद्देश्य है महिलाओं को लकड़ी व कोयला के धुंए से मुक्त कर धुंए जनित रोगों से मुक्ति देना है। 

पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का सबसे मुख्य महत्वाकांक्षी योजना है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत में की थी। इस योजना का उद्देश्य बालिका लिंग अनुपात में गिरावट रोकना एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

 पद्मश्री चामी मुर्मू ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं को सभी प्रकार से सहायता करती है जो घरेलू हिंसा या किसी भी प्रकार की हिंसा का शिकार होती हैं। अगर कोई महिला ऐसी किसी भी प्रकार की हिंसा का शिकार होती है तो उसे पुलिस, कानूनी, चिकित्सा जैसी सेवाएं दी जाती है। सम्मेलन का संचालन भाजपा नेत्री पूर्व जिप सदस्य अनिता पारित ने किया।

 इस अवसर पर सरगुंजा के पूर्व सांसद कमल भान सिंह, भाजपा नेत्री श्रीमती सारथी महतो, रेशमी साहु, अन्नपूर्णा महतो, सुलोचना देवी, सरस्वती मुदी, कृष्णा सिंह पात्र, पारूल उरांव, लक्ष्मी महतो, सुलोचना प्रमाणिक, टुसू महतो, मंजु सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, ईचागढ़ विस संयोजक मधुसुदन गोराई, जिला महामंत्री राकेश सिंह, जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुडडू, मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह, चंद्रमोहन दास, बलराम महतो, मदन सिंह सरदार, चिनिबास महतो, बासुदेव सिंह, भोलानाथ सिंह, दिगंबर सिंह, परशुराम गोराई, राजाराम महतो, भरत महतो, मोतीलाल कुमार, महेश कर्मकार आदि उपस्थित थे।

सरायकेला:दलमा ईको सेंसिटिव क्षेत्र में पत्थर खनन में जिलेटिन विस्फोटक का धड़ल्ले से हो रहा उपयोग


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वन्य वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के ईको सेंसिटिव क्षेत्र में पत्थर खनन में अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ जिलेटिन के उपयोग से दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी का अस्तित्व खतरे में बता दे जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति और चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी द्वारा आजसू पार्टी केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो बंधुओ पर अवैध पत्थर खनन मामले में बीते महीने ही कारवाई हुई थी । 

अब पत्थर खनन में जिलेटिन विस्फोटक पदार्थ में हरे लाल महतो का नाम आना दोनो मामले एक दूसरे के पूरक साबित हो रहे है. प्रभावित गांवों के ग्रामीण भी पत्थर खनन में विस्फोटक प्रदार्थ जिलेटिन के धमाके से मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान है।  

स्थानीय पुलिस प्रशासन , वन एवं पर्यावरण प्रदूषण विभाग , जिला खनन विभाग, संयुक्त रूप से निष्पक्ष जांच प्रभावित गांवों के ग्रामीणों की बीच जा कर स्थलीय निरीक्षण करे. कैसे दोनो पंचायतों भादुडीह और चिलगु के दर्जनों गांवों में 20 से 50 फीट तक अवैध पत्थर खनन में जिलेटिन विस्फोट के उपयोग से हुए गड्ढे में तब्दील गवाही दे रहे है.

पत्थर उत्खनन अधिनियम के अंतर्गत लीज भूमि पर पत्थर खनन डेली प्लानिंग में निर्धारित मात्रा में ही किया जाना है. लेकिन सब कुछ अनदेखी कर पत्थर खनन के नाम पर दोहन , सवाल लीज भूमि की हो या रैयती और खास ,ये सब धड़ल्ले से हो रहा है।

दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी ईको सेंसिटिव क्षेत्र अंतर्गत चिलगु और भादुडीह पंचायतों के दर्जनों गांवों में जिलेट द्वारा विस्फोट कर या भारी मशीनों पोकलीन, जेसीबी और आधुनिक तकनीक से अत्यधिक ड्रिल कर पत्थर खनन दिन रात जारी है।

जिलेटिन विस्फोटक पदार्थ धमाके से जंगली जीव जंतु का अस्तित्व खतरे में है. ये सब आधी हकीकत ,आधा फसाना की तर्ज पर चल रहा है यानी दिखाने के लिए पत्थर खनन लीज चालन के आड़ में अवैध पत्थर खनन का कारोबार ।