/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz रामगढ़ जिले में कुल 14 ऐसे मतदान केंद्र , जिनका संचालन करेगी महिला मतदान पदाधिकारी Ramgarh
रामगढ़ जिले में कुल 14 ऐसे मतदान केंद्र , जिनका संचालन करेगी महिला मतदान पदाधिकारी


रामगढ़: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 14 लोकसभा क्षेत्र हजारीबाग रामगढ़ के लिए 20 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर रामगढ़ जिले में कुल 14 ऐसे मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

जिनका संचालन महिला मतदान पदाधिकारियों के द्वारा किया जाएगा। इसी क्रम में रविवार को वरीय पदाधिकारी जिला निर्वाचन समन्वय कोषांग सह अपर समाहर्ता गीतांजलि कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारियों, अधिकारियों के द्वारा महिला मतदान पदाधिकारियों को पुष्प मालाएं पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया गया। 

जिसके उपरांत अधिकारियों ने सभी महिला मतदान पदाधिकारियों को सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने की शुभकामनाएं देते हुए रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से रवाना किया।

हज़ारीबाग लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कैंट मंडल में भाजपा ने निकाली बाईक रैली




रामगढ़:भाजपा कैंट मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पूरे कैंट मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लगाकर सैकड़ों बाईक से भ्रमण किया जिसमे मुख्य रूप से लोकसभा सह संयोजक रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू उपस्थित रहे। लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जयसवाल के समर्थन में रामगढ़ जिले के सिद्धू कान्हु मैदान से सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली चट्टी,थाना चौक,रांची रोड,बिंझार से वापस नई सराय थाना चौक से पटेल चौक तक गई फिर वहां से राधागोविंद स्कूल रोड से होते हुए पोचरा तक गई और पोचरा से वापसी में ब्लॉक चौक आकर रैली संपन्न हुई। इस रैली में मुख्य रूप से निवर्तमान नगर अध्यक्ष शिवकुमार महतो,सत्यजीत चौधरी,अजीत गुप्ता,राजेश ठाकुर,अरविंद सिंह,मिथलेश मंडल,भगवान प्रसाद,संजय श्रीवास्तव,मनोज जयसवाल,मनोज सिंह,ललन सिंह,ईश्वर पासवान,मणिशंकर ठाकुर,अभिषेक चौधरी,तरुण साव इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा द्वारा ,अधिक से अधिक मतदान के लिए चलाया गया मतदान जागरूकता शिविर



रामगढ़:आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा द्वारा क्षेत्र के विभिन् हिस्सों में मतदाता जागरूकता अभियान: "मत है अधिकार, न जाए बेकार" चलाया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा के अध्यक्ष- आशीष अग्रवाल के नेतृत्व में सचिव- धीरज बंसल, कोषाध्यक्ष- श्रींजय मेवाड़, मीडिया प्रभारी- राहुल अग्रवाल के साथ मतदाता जागरूकता बैनर का विमोचन करते हुए बैनर में जागरूकता स्लोगन लिखवा कर अलग-अलग जगहों पर श्याम काम्प्लेक्स (चट्टी बाजार), थाना चौक एवं मेन रोड सुभाष चौक में लगवाया गया। और सभी से निश्चित रूप से राष्ट्रहित के प्रथम कर्तव्य के रूप में मतदान करने की अपील की गई। एवं लोगों को ‘मेरा वोट, मेरी पहचान', 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो', ‘मतदान मेरा अधिकार’ आदि के संदेश दिए गए गए। "मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी’’ सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्‍वीप) के अन्तर्गत मंच ने लोगों के बीच अपना विचार रखा की, देश के नागरिक होने के नाते मतदान हमारा अधिकार है। इसलिए किसी के प्रलोभन में न आकर स्वेच्छा से सोचविचार कर योग्य व्यक्ति के पक्ष में मतदान करें। स्वस्थ एवं विकसित लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए। सरकार निर्माण में मतदाताओं की मुख्य भूमिका होती है। मौके पर मंच के सदस्य प्रदीप अग्रवाल, संतोष गोकुलका, नीतेश बरेलीया, विजय खंडेलवाल, अभिषेक अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, एवं अन्य उपस्थित थे। मंच के अध्यक्ष एवं वरीय सदस्यो ने मतदान जागरुकता अभियान मे लोगों से कहा मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है और लोगों के लिए अपनी बात रखना जरूरी है। सभी को वोट देने का अधिकार है, मतदान करके, आप बदलाव ला सकते हैं और अपने समुदाय में बदलाव ला सकते हैं। चुनाव में मतदान करने से नागरिकों को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि देश को बेहतर अधिकार और सुरक्षा प्रदान की जाती है। मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य है जो हमारे देश के भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया कोर्डिनेटर सुमेर सिंह चारण और वैभव शुक्ला ने कहा भाजपा राशन को लेकर झूठ फैला रही हैं।






रामगढ़ लोकसभा क्षेत्र के जिला मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया कोर्डिनेटर सुमेर सिंह चारण और वैभव शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री और भाजपा राशन को लेकर भयंकर झूठ फैला रहे हैं। राशन की असली क्रोनोलॉजी को समझिए 1. 80 करोड़ भारतीयों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (2011 की जनगणना के आधार पर) सितंबर 2013 में पारित किया गया था। इसका सिर्फ़ एक मुख्यमंत्री ने लिखित में विरोध किया था: गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने। 2. प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 को लागू करने के लिए कुछ नहीं किया। 3. कोविड महामारी के दौरान उन्होंने अचानक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 का नाम बदलकर प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) कर दिया और मुफ़्त राशन योजना के रूप में इसकी मार्केटिंग की। 4. तय समय पर हर दस साल में होने वाली जनगणना को 2021 में न करवाकर कम से कम 14 करोड़ भारतीयों को PMGKAY के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित कर दिया गया है। जनगणना अभी तक नहीं हुई है। 5. जब मई 2023 में विधानसभा चुनाव में कर्नाटक के लोगों ने भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया, तब निवर्तमान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की अन्न भाग्य - 10 किलो मुफ़्त चावल देने की गारंटी को विफल करने कोशिश करके कन्नडिगाओं से अपना बदला लिया। लेकिन कांग्रेस की राज्य सरकार डटी रही और अन्न भाग्य योजना को लागू कर रही है। 6. कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने लखनऊ में गारंटी दी है कि 4 जून, 2024 को जनादेश मिलने के बाद INDIA जनबंधन की सरकार कर्नाटक की तरह पूरे देश में ग़रीबों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना/ प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्ना योजना के तहत मिलने वाले अनाज की मात्रा दोगुनी करेगी। प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ऋषिकेश कुमार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान जिला प्रवक्ता मुकेश यादव जिला बिजनौर के उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा मीडिया प्रभारी संजय साहू कार्यालय प्रभारी सहजाद खान इत्यादि उपस्थित थे।
राधा गोविंद विश्वविद्यालय द्वारा माननीय प्रतिकुलाधिपति प्रो. (डॉ.) एम रजीउद्दीन को दी गयी नम आंखो से श्रद्धांजलि




रामगढ़:- राधा गोविंद विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति प्रो. (डॉ.)एम. रजीउद्दीन प्रातः 7 बजे पैतृक गांव सालिमपुर ,भागलपुर में लंबी बीमारी उपरांत अंतिम सांस ली उनके निधन पर विश्वविद्यालय में शोक सभा का आयोजन हुआ और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रो.एम.रजीउद्दीन एक उच्चकोटि के शिक्षाविद थे।जिन्होंने अपना कार्यकाल शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक जुड़ाव को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित किया। उनके मार्गदर्शन में राधा गोविंद विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय वृद्धि और विकास देखा।



शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और छात्रों को सशक्त बनाने के उनके प्रयासों को आनेवाले कई वर्षो तक याद किया जाएगा । विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा की उनके निधन से राधा गोविंद विश्वविद्यालय परिवार के साथ ही पूरे शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा की उनके सरल व्यक्तित्व के कारण पूरा विश्वविद्यालय परिवार सदैव याद रखेगा। शोक सभा कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी,वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,व्याख्यातगण , कर्मचारीगण एवम छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

 
 
  राधा गोविंद विश्वविद्यालय द्वारा माननीय प्रतिकुलाधिपति प्रो. (डॉ.) एम रजीउद्दीन को दी गयी नम आंखो से श्रद्धांजलि
  





रामगढ़:- राधा गोविंद विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति प्रो. (डॉ.)एम. रजीउद्दीन प्रातः 7 बजे पैतृक गांव सालिमपुर ,भागलपुर में लंबी बीमारी उपरांत अंतिम सांस ली उनके निधन पर विश्वविद्यालय में शोक सभा का आयोजन हुआ और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रो.एम.रजीउद्दीन एक उच्चकोटि के शिक्षाविद थे।जिन्होंने अपना कार्यकाल शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक जुड़ाव को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित किया। उनके मार्गदर्शन में राधा गोविंद विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय वृद्धि और विकास देखा।


शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और छात्रों को सशक्त बनाने के उनके प्रयासों को आनेवाले कई वर्षो तक याद किया जाएगा । विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा की उनके निधन से राधा गोविंद विश्वविद्यालय परिवार के साथ ही पूरे शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा की उनके सरल व्यक्तित्व के कारण पूरा विश्वविद्यालय परिवार सदैव याद रखेगा। शोक सभा कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी,वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,व्याख्यातगण , कर्मचारीगण एवम छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास के तहत दीक्षांत और स्टार एलुमनाई समारोह का आयोजन


रामगढ़:- राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ के तत्वाधान में दीक्षांत और स्टार एलुमनाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र वितरण किया गया और नौकरी करके वापस लौटे प्रशिक्षणार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन.साह, सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार,परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि , प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में कौशल विकास प्रशिक्षण के सभी शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवम छात्र -छात्राएं उपस्थित थे ।

रामगढ़:श्री कृष्ण विद्या मंदिर के दसवीं एवं बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट



रामगढ़;- सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें कक्षा दशम के आर्यन गुप्ता (95%) 12वीं विज्ञान संकाय के राजकुमार महतो (91%) तथा वाणिज्य संकाय के गंधर्व राय (86%) ने विद्यालय टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया। 10वीं कक्षा के आर्यन गुप्ता 95%, विकास कुमार 93%, निहार कुमार सिंह 93%, गायत्री कुमारी 91%, खुशी कुमारी 87%, संजना कुमारी 87%, आलोक कुमार 86%, सागर कुमार 86%, रिचा शर्मा 85%, इशिका कुमारी 84%, तथा रोशन यादव 84%। 12वीं विज्ञान संकाय के राजकुमार महतो 91%, प्रेरणा सिंह 88%, अर्पित सिन्हा 81%, रोशनी कुमारी 81%, मोहित कुमार 80%, तथा 12वीं वाणिज्य संकाय के गंधर्व राय 86%, आयुष कुमार अग्रवाल 71%, मुस्कान कुमारी 71%, प्रियांशु कुमार 67%, तथा चित्रा रंजन 67% ने विद्यालय में टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया।



दसवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वालों की संख्या 51 रही जिसमें चार 90% से ऊपर, अठारह 80% से ऊपर तथा शेष ने 60% से ऊपर अंक लाकर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। कक्षा दसवीं में विषयवार विशिष्ट अंक प्राप्त करने वालों की संख्या अंग्रेजी में 19, हिंदी में 37, गणित में 14, विज्ञान में 17, समाजशास्त्र में 27 एवं कंप्यूटर में 30 रही।


कक्षा 12वीं विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय से विशिष्ट अंक प्राप्त करने वालों की संख्या अंग्रेजी में 24, गणित में 7, भौतिकी में 3, जीवविज्ञान में 1, रसायन शास्त्र में 6, शारीरिक शिक्षा में 20, कंप्यूटर में 6, अर्थशास्त्र में 1, व्यवसायिक अध्ययन में 2 एवं लेखाशास्त्र में 2 रही। विद्यालय प्राचार्य एवं सभी संबंधित शिक्षकों ने बच्चों के इस परिणाम पर संतोष व्यक्त किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी संबंधित अभिभावकों को उनके बच्चों के बेहतर परिणाम पर बधाई दी।
मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा की ओर से अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर नर्सों को किया गया सम्मानित

रामगढ़:- मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा की ओर से अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल और नीतेश बरेलीया के नेतृत्व में करवाए समारोह में नर्सिंग होम की संचालिका डाक्टर निति बरेलिया मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुई। 

सचिव धीरज बंसल ने बताया कि इस दिवस ब्रिटिश नर्स फ्लोरल नाइटिगेल के जन्मदिवस को समर्पित है। उन्होंने कहा कि मरीजों के सेहतमंद होने में नर्स महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। 

वहीं पूर्व अध्यक्ष नीलींद अग्रवाल ने कोरोना काल में फ्रंट लाइनर के रूप में काम करने वाली नर्सों की सेवाओं को नमन किया। वहीं समारोह के दौरान संस्था के सदस्यों की ओर से नर्सों को पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया गया। 

डॉक्टर अस्पताल का दिमाग है, तो नर्स अस्पताल का दिल है। दिमाग बंद हो जाए तो दिल चलता रहता है, लेकिन दिल बंद हो जाए तो दिमाग भी काम करना बंद कर देता है। 

यह विचार मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल ने विश्व नर्सिंग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में रखा। रविवार को बरेलिया अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष श्रींजय मेवाड़ ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में नर्स का बहुत बड़ा योगदान है। 

कॉलेज हमें डिग्री देते हैं, हम पढ़ाई करते हैं, लेकिन इंजेक्शन लगाने से लेकर कई तरह के काम अस्पताल में आने पर नर्स ही सिखाती हैं। फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन को ही विश्व नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्योंकि फ्लोरेंस नाइटिंगेल ही आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक थीं। जिसके चलते जनवरी 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स की ओर से 12 मई को विश्व नर्स दिवस मनाने की घोषणा की गई। इसके साथ ही फ्लोरेंस ने गरीब और बीमारों की मदद की। 

कार्यक्रम में संतोष गोकुलका, आशुतोष बरेलिया, प्रदीप अग्रवाल, विजय खंडेलवाल, अभिषेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

चिकित्सक भी नर्सों से ही सीखते हैं : डॉ. राहुल बरेलिया ने कहा कि सब कुछ पढ़ाई के दौरान किताबों से नहीं सिखा जाता है। डॉक्टर बनने की पहली सीढ़ी नर्स के पास से होकर जाती है। क्योंकि नर्स ही इंजेक्शन लगाना सिखाती है। 

नर्स शीला ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के बारे में विस्तार से बताया। नर्स सुमित्रा ने कहा कि फ्लोरेंस ने अपने नर्स के काम को बड़ी ही जिम्मेदारी से निभाया। उन्होंने लैंप लेकर सैनिकों की मदद की। नर्स सविता, रेणु ने सभी को विश्व नर्स दिवस की शुभकामनाएं दी।

रामगढ़:धनंजय कुमार पुटूस की भाजपा में जोरदार वापसी, बाबूलाल मरांडी ने किया स्वागत


रामगढ़:-भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू की उपस्थिति में रामगढ़ के जुझारू नेता व पूर्व विधायक प्रत्याशी रह चुके धनंजय कुमार पुटूस की भाजपा में वापसी हुई।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन्हें बुके देकर पुनः सदस्यता ग्रहण कराई।

बताते चलें कि विगत रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में धनंजय कुमार पुटूस ने चुनावी मैदान में भाग्य आजमाया था। 

चुनाव परिणाम के बाद भी पुटूस जनसेवा में जुटे रहे। इसी बीच इस चुनावी मौसम में पुटुस ने अपने सैकड़ो समर्थकों के संग पुनः भाजपा में घर वापसी कर ली है। श्री पुटुस को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पार्टी में स्वागत किया। 

इस दौरान राज्यसभा सांसद आदित्य साहू व रामगढ़ के जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहे।पूछे जाने पर धनंजय कुमार पुटूस ने कहा की राष्ट्रहित को देखते हुए एवं मनीष जायसवाल जी को हज़ारीबाग के प्रत्याशी बनाए जाने से प्रभावित होकर जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता जी के सानिध्य में पुनः भाजपा परिवार में वापसी कर रहे हैं। अब हमारा एक ही लक्ष्य है कि मनीष जायसवाल जी को 5 लाख वोट से जीत दिला कर हज़ारीबाग का सांसद बनाना है।