गया के प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 10 माह के बच्चे का इंटुअससेप्शन का हुआ सफल ऑपरेशन
गया। गया शहर के गेवाल बीघा मोहन नगर डीएम आवास के समीप प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 10 माह के बच्चे का इंटुअससेप्शन का सफल ऑपरेशन जेनरल सर्जन पेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जेपी सिंह के द्वारा किया गया।
दरअसल, 10 माह के बच्चे को पेट में बहुत ज्यादा दर्द था और पैखाना भी लाल हो रहा था। माता-पिता ने प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉ0 जेपी सिंह के देख-रेख में सारी जांच प्रक्रिया होने के बाद मालूम हुआ कि बच्चों को ऑत के अंदर ऑत चला गया, यानी (इंटुअससेप्शन) हो गया है। डॉ जेपी सिंह ने बच्चे को रात भर बिना ऑपरेशन का इलाज करने का भरपूर प्रयास किये, लेकिन बच्चे का कोई सुधार नहीं हो रहा था, जिसके बाद ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद माता-पिता से पूछा गया तो उन्होंने भी ऑपरेशन कराने पर सहमति दी।
इसके बाद सफलतापूर्वक ऑपरेशन को किया गया। अब 10 माह के बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ है और हॉस्पिटल से छुट्टी भी दे दिया गया। वही, बता दे कि इस तरह के जटिल ऑपरेशन तथा इलाज के लिए डॉ0 जेपी सिंह हमेशा सुर्खियां में रहते हैं। कई मरीजों को उन्होंने सफल ऑपरेशन कर जान बचाया है। 10 माह के बच्चे के माता-पिता ने भी सफल ऑपरेशन होने पर डॉ0 जेपी सिंह को भगवान के दूसरा रूप बताया।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
May 16 2024, 21:35