प्रचंड गर्मी में भी फरियादी पहुंचे डीएम कार्यालय, जिलाधिकारी ने मीटिंग हॉल में बैठाकर बारी बारी से सुनी सबकी फरियाद
गया : आज दोपहर को तपिस के साथ साथ उमस वाली गर्मी के बावजूद समाहरणालय में आए अनेकों फरियादी को देख जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम अपने कार्यालय कक्ष से निकलकर आये सभी फरियादियों को मीटिंग हॉल में बैठाकर बारी बारी से सबकी फरियाद को सुना है।
लगभग 20 लोगो की समस्याओं को सुना गया है। गुंजा कुमारी छात्रा का चाँद चौरा सरकारी विद्यालय में नामांकन नही लेने के संबंध में डीएम को अवगत करवाया गया। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त मामला को देखे एव समाधान करवाये। डीएम ने आये हुए छात्रा एव उनके माता जी को कहा कि आज ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास जाकर मिले। कोंच प्रखंड स्थित कॉपरेटिव बैंक में स्थानीय किसानों ने पैसा जमा किया था, 1 वर्ष से बैंक बंद रहने के ककरण कोई पैसा नही निकाल पा रहा है। डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोच प्रखंड के मामला को पूरी गंभीरता से जांच करते हुए अवगत करवाये।
गया चाकण्ड एनएच 83 रोड जो चाकण्ड एव बेला के बीच काफी जर्जर एव बड़े बड़े गड्ढे में तब्दील है, जिसके कारण आय दिन सड़क दुर्घटना हो रही है, से संबंधित मामला डीएम को अवगत करवाया गया। डीएम ने उक्त सड़क से होने वाली समस्याओं को पूरी डिटेल्स में आवेदक से सुना एव NHAI के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गया चाकण्ड बेला रोड का स्वमं विजिट करे, जो भी कलवर्ट का निर्माण होना है, उसे तेजी से निर्माण करवाये। सड़क में बने बड़े बड़े गड्ढे को तुरंत भरवाए। रात्रि के दौरान कोई दुर्घटना नही हो इसके लिये जो भी सेफ्टी नॉर्मस है यथा बैरिकेटिंग, रौशनी व्यवस्था, साइनेज इत्यादि की पूरी व्यवस्था करवाये।
रिपोर्ट: मनीष कुमार




गया/आमस। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के निधन पर आमस प्रखंड के भाजपा नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता ने कहा कि दुखद सूचना से मन व्यथित है.
गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के सांवकला पंचायत अंतर्गत गोवर्धनपुर गांव में बुधवार को मनरेगा के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता मुखिया चम्पा देवी ने की।उन्होंने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कही की मनरेगा योजना आप सभी के लिए है।

गया। बिहार के गया में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दिया है। दरअसल, गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नादरागंज मोहल्ले में विष्णुपद थाना की पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सिविल ड्रेस में पहुंची थी, इस दौरान अपराधियों ने दिनदहाड़े पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग करने से शाही मस्जिद से नवाज पढ़कर निकल रहे एक 15 वर्षीय युवक के पैर में गोली लग गई जिसमें युवक घायल हो गया है।

May 16 2024, 20:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
59.1k