फतेहपुर थाने का चौकीदार पुत्र करता था पशुओं की तस्करी, वजीरगंज पुलिस ने किया पर्दाफाश,एक ट्रक से 65 पशु जप्त दो गिरफ्तार
![]()
गया ज़िले के वजीरगंज थाने की पुलिस टीम ने तस्करी कर पशु ले जा रहे एक बड़े दस चक्का ट्रक को पकड़ने में सफलता की है। ट्रक पर 65 से अधिक भैंस तथा पड़वा लदे हुए थे। दो लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ़्तार भी कर लिया है। जबकि पशु तस्कर फतेहपुर थाने के चौकीदार का पुत्र मोहम्मद पैग़ाम ख़ान भागने में सफ़ल रहा। इन पशुओं को तस्करी कर किशनगंज बूचड़खाने में काटने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने यह ट्रक वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वजीरगंज-हिसूआ हाइवे से पकड़ा है। पशुओं से लदे बिहार नंबर ट्रक पर बीआर-500ए-8820 पड़ा हुआ है, जो की फतेहपुर थाना क्षेत्र के निवासी सह फतेहपुर थाना का चौकीदार का पुत्र अपने बरहोरिया गांव से पशुओं को लादकर वजीरगंज के रास्ते किशनगंज ले जा रहा था। उक्त ट्रक पर भैंस एवं पड़वा लदे थे, जिन्हें काफी निर्दयतापूर्वक ट्रक में लादा गया था। इनको लादने के लिए ट्रक को चारों ओर से तिरपाल से पैक किया गया था। ताकि बाहर से किसी को पशुओं की झूंड दिखाई न दे,इस दौरान पशुओं को ले जा रहे ट्रक चालक और खलासी को पुलिस ने बीच सड़क पर खदेड़ कर पकड़ लिया। हांलांकि इस दौरान फतेहपुर थाना के बरहोरिया का रहने वाला पैगाम खान जो चौकीदार का पुत्र है भागने में सफ़ल हो गया। वही वजीरगंज थाने की पुलिस ने पशुओं को पकड़ने के बाद कोंच गौशाला में सभी पशुओं को छोड़ दिया है। ट्रक को जप्त कर थाना परिसर में लगाया गया है। वहीं केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 65 पशुओं की तस्करी कर ले जाया जा रहा था जिसे वजीरगंज इलाके से पकड़ा गया है, इस दौरान ट्रक का चालक और खलासी गिरफ्तार है। हालांकि फतेहपुर के बरहोरिया गांव का रहने वाला मोहम्मद पैगाम खान जो कि पशु तस्करी करता है वह फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वजीरगंज थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा
गया के बरहोरिया गांव से 65 भैंस तस्करी कर ले जा रहे फतेहपुर थाना के चौकीदार का पुत्र मोहम्मद पैगाम खान का ट्रक पुलिस ने जप्त कर लिया है। यह कार्रवाई वजीरगंज थाना की पुलिस ने की है। फतेहपुर थाना का चौकीदार का पुत्र पैगाम खान भागने में सफल रहा, ट्रक जप्त है जानवर को पकड़ लिया गया है। पकड़े गए जानवर को कोच गौशाला में छोड़ा गया है तीन पर केस दर्ज किया जा रहा है जिसमें मुख्य पशु तस्कर फतेहपुर थाना के चौकीदार का पुत्र मोहम्मद पैगाम खान बताया जा रहा है।



गया/आमस। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के निधन पर आमस प्रखंड के भाजपा नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता ने कहा कि दुखद सूचना से मन व्यथित है.
गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के सांवकला पंचायत अंतर्गत गोवर्धनपुर गांव में बुधवार को मनरेगा के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता मुखिया चम्पा देवी ने की।उन्होंने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कही की मनरेगा योजना आप सभी के लिए है।

गया। बिहार के गया में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दिया है। दरअसल, गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नादरागंज मोहल्ले में विष्णुपद थाना की पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सिविल ड्रेस में पहुंची थी, इस दौरान अपराधियों ने दिनदहाड़े पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग करने से शाही मस्जिद से नवाज पढ़कर निकल रहे एक 15 वर्षीय युवक के पैर में गोली लग गई जिसमें युवक घायल हो गया है।

May 16 2024, 19:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
64.8k