/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz प्रचंड गर्मी में भी फरियादी पहुंचे डीएम कार्यालय, जिलाधिकारी ने मीटिंग हॉल में बैठाकर बारी बारी से सुनी सबकी फरियाद Gaya City News
प्रचंड गर्मी में भी फरियादी पहुंचे डीएम कार्यालय, जिलाधिकारी ने मीटिंग हॉल में बैठाकर बारी बारी से सुनी सबकी फरियाद

गया : आज दोपहर को तपिस के साथ साथ उमस वाली गर्मी के बावजूद समाहरणालय में आए अनेकों फरियादी को देख जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम अपने कार्यालय कक्ष से निकलकर आये सभी फरियादियों को मीटिंग हॉल में बैठाकर बारी बारी से सबकी फरियाद को सुना है।

लगभग 20 लोगो की समस्याओं को सुना गया है। गुंजा कुमारी छात्रा का चाँद चौरा सरकारी विद्यालय में नामांकन नही लेने के संबंध में डीएम को अवगत करवाया गया। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त मामला को देखे एव समाधान करवाये। डीएम ने आये हुए छात्रा एव उनके माता जी को कहा कि आज ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास जाकर मिले। कोंच प्रखंड स्थित कॉपरेटिव बैंक में स्थानीय किसानों ने पैसा जमा किया था, 1 वर्ष से बैंक बंद रहने के ककरण कोई पैसा नही निकाल पा रहा है। डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोच प्रखंड के मामला को पूरी गंभीरता से जांच करते हुए अवगत करवाये।

गया चाकण्ड एनएच 83 रोड जो चाकण्ड एव बेला के बीच काफी जर्जर एव बड़े बड़े गड्ढे में तब्दील है, जिसके कारण आय दिन सड़क दुर्घटना हो रही है, से संबंधित मामला डीएम को अवगत करवाया गया। डीएम ने उक्त सड़क से होने वाली समस्याओं को पूरी डिटेल्स में आवेदक से सुना एव NHAI के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गया चाकण्ड बेला रोड का स्वमं विजिट करे, जो भी कलवर्ट का निर्माण होना है, उसे तेजी से निर्माण करवाये। सड़क में बने बड़े बड़े गड्ढे को तुरंत भरवाए। रात्रि के दौरान कोई दुर्घटना नही हो इसके लिये जो भी सेफ्टी नॉर्मस है यथा बैरिकेटिंग, रौशनी व्यवस्था, साइनेज इत्यादि की पूरी व्यवस्था करवाये।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

फतेहपुर थाने का चौकीदार पुत्र करता था पशुओं की तस्करी, वजीरगंज पुलिस ने किया पर्दाफाश,एक ट्रक से 65 पशु जप्त दो गिरफ्तार

गया ज़िले के वजीरगंज थाने की पुलिस टीम ने तस्करी कर पशु ले जा रहे एक बड़े दस चक्का ट्रक को पकड़ने में सफलता की है। ट्रक पर 65 से अधिक भैंस तथा पड़वा लदे हुए थे। दो लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ़्तार भी कर लिया है। जबकि पशु तस्कर फतेहपुर थाने के चौकीदार का पुत्र मोहम्मद पैग़ाम ख़ान भागने में सफ़ल रहा। इन पशुओं को तस्करी कर किशनगंज बूचड़खाने में काटने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने यह ट्रक वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वजीरगंज-हिसूआ हाइवे से पकड़ा है। पशुओं से लदे बिहार नंबर ट्रक पर बीआर-500ए-8820 पड़ा हुआ है, जो की फतेहपुर थाना क्षेत्र के निवासी सह फतेहपुर थाना का चौकीदार का पुत्र अपने बरहोरिया गांव से पशुओं को लादकर वजीरगंज के रास्ते किशनगंज ले जा रहा था। उक्त ट्रक पर भैंस एवं पड़वा लदे थे, जिन्हें काफी निर्दयतापूर्वक ट्रक में लादा गया था। इनको लादने के लिए ट्रक को चारों ओर से तिरपाल से पैक किया गया था। ताकि बाहर से किसी को पशुओं की झूंड दिखाई न दे,इस दौरान पशुओं को ले जा रहे ट्रक चालक और खलासी को पुलिस ने बीच सड़क पर खदेड़ कर पकड़ लिया। हांलांकि इस दौरान फतेहपुर थाना के बरहोरिया का रहने वाला पैगाम खान जो चौकीदार का पुत्र है भागने में सफ़ल हो गया। वही वजीरगंज थाने की पुलिस ने पशुओं को पकड़ने के बाद कोंच गौशाला में सभी पशुओं को छोड़ दिया है। ट्रक को जप्त कर थाना परिसर में लगाया गया है। वहीं केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 65 पशुओं की तस्करी कर ले जाया जा रहा था जिसे वजीरगंज इलाके से पकड़ा गया है, इस दौरान ट्रक का चालक और खलासी गिरफ्तार है। हालांकि फतेहपुर के बरहोरिया गांव का रहने वाला मोहम्मद पैगाम खान जो कि पशु तस्करी करता है वह फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वजीरगंज थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा

गया के बरहोरिया गांव से 65 भैंस तस्करी कर ले जा रहे फतेहपुर थाना के चौकीदार का पुत्र मोहम्मद पैगाम खान का ट्रक पुलिस ने जप्त कर लिया है। यह कार्रवाई वजीरगंज थाना की पुलिस ने की है। फतेहपुर थाना का चौकीदार का पुत्र पैगाम खान भागने में सफल रहा, ट्रक जप्त है जानवर को पकड़ लिया गया है। पकड़े गए जानवर को कोच गौशाला में छोड़ा गया है तीन पर केस दर्ज किया जा रहा है जिसमें मुख्य पशु तस्कर फतेहपुर थाना के चौकीदार का पुत्र मोहम्मद पैगाम खान बताया जा रहा है।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर भाजपा नेताओं ने जताया शोक

गया/आमस। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के निधन पर आमस प्रखंड के भाजपा नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता ने कहा कि दुखद सूचना से मन व्यथित है.

देश एवं समाज सेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहनेवाले सुशील मोदी का निधन पार्टी एवं राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें.भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन की दुखद सूचना मिली.

मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है. वहीं अजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि यह पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.बलिराम सिंह ने कहा कि स्वर्गीय मोदी मृदुभाषी एवं मिलनसार थे. पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे. शोक व्यक्त करने वालों में रौशन गुप्ता, सुनिल सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह,अजित मिश्रा, रामजतन यादव, चन्दन राज गुप्ता,बलिराम सिंह, रंजय सिंह, माधुरी जयशवाल, तपेश्वर सिंह, कमलनयन सिंह,प्रभात पंकज, जानकी चौहान, दीपू सिंह,धनंजय, प्रभात कुमार, विपिन सिंह, रुपलाल चौहान, प्रभात पंकज,सुधीर कुमार, श्रवण कुमार, बब्लु गुप्ता,सुबोध सिंह, शिवदयाल सिंह, मृत्युंजय गुप्ता, संजय यादव, उदित भोगता, सुनिल मांझी,  शैलेश मिश्रा, अमरेंद्र सिंह, दीपू सिंह, शेखर चौराशिया, परिमल गोस्वामी, सुरेश वर्णवाल, उपेंद्र सिंह, रविंद्र शर्मा समेत अन्य लोग सामिल हैं।

रिपोर्ट : धनंजय कुमार।

आमस में मनरेगा के द्वारा रोजगार मेला आयोजित कर लोगों को किया गया जागरूक

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के सांवकला पंचायत अंतर्गत गोवर्धनपुर गांव में बुधवार को मनरेगा के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता मुखिया चम्पा देवी ने की।उन्होंने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कही की मनरेगा योजना आप सभी के लिए है।

जिसके तहत 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। इसमें मिट्टी कार्य मिट्टी मापी के उपरांत न्यूनतम मजदूर 245 रुपए निर्धारित है।वहीं रोजगार सेविका अल्का कुमारी ने बताई की लोगो को जागरूक करते हुए। रोजगार मेला में उपस्थित मजदूरों से आवेदन मांगा गया तथा मजदूरी संबंधित जानकारी दिया गया। इस मौके पर तेतरी देवी, उर्मिला देवी, रतनी देवी, रीमा देवी सहित सैकड़ों मजदूर उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

जनसंघ व भाजपा के भूतपूर्व सांसद स्वर्गीय ईश्वर चौधरी जी की 33वीं पुण्यतिथि पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित पर भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित की

गया। जनसंघ व भाजपा के भूतपूर्व सांसद स्वर्गीय ईश्वर चौधरी जी कि 33वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट परिसर स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित पर भावभीनी श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। 

स्वर्गीय ईश्वर चौधरी जी भाजपा के संस्थापकों में से एक रहे हैं जब भारत में जनसंघ के केवल दो लोकसभा सांसद हुआ करते थे उसमें से एक स्वर्गीय चौधरी जी गया लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते थे। आज 33वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए गोपाल प्रसाद पटवा ने कहा स्वर्गीय चौधरी के विचारों को आगे बढ़ाना और उनके व्यवहार को अपने जीवन में उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

मानपुर जंक्शन से ईश्वर चौधरी हॉल्ट होते हुए गया जंक्शन तक रेलवे पटरी के बगल से रेलवे की जमीन पर रोड का निर्माण करने की मांग माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री से करते हुए माननीय मुख्यमंत्री से इसका प्रस्ताव केंद्र को भेजना की मांग जायज है।इस रोड के निर्माण से कई जिलों के लोगों को आवागमन और माल ढुलाई के व्यवसाईयों को सुविधा होगी और यह स्वर्गीय चौधरी के प्रति बिहार सरकार और केंद्र सरकार की ओर से ईश्वर चौधरी रोड का नामांकरण उनके नाम पर होना से उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

भाजपा नेता प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जब गया आते हैं ऐसे में स्वर्गीय ईश्वर चौधरी का स्मरण करने , संबोधन में उनका नाम लेने , ईश्वर चौधरी जी के प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कर भाजपा के कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने का काम करेंगे इससे भाजपा भी मजबूत होगी और स्वर्गीय ईश्वर चौधरी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी इसके अलावा सभी लोगों ने उनके प्रतिमा स्थल को शेड निर्माण की वर्षों पुरानी मांग को दोहराया गया और 2025 से पहले इसका निर्माण करने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मानपुर बाला सिंह प्रमोद कुमार चौधरी जयप्रकाश कसेरा दुखन पटवा दीपक स्वर्णकार दिलीप कुमार तांती आशीष आर्य मनोज कुमार शंभू प्रसाद सहित स्वर्गीय चौधरी के विचारों को मानने वाले बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया पुलिस ने नाटकीय ढंग से 6 वर्षों से फरार चल रहा 2 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी को झारखंड के हजारीबाग से दबोचा

गया। गया पुलिस ने नाटकीय ढंग से 6 वर्षों से फरार कुख्यात अपराधी शाहनवाज खान उर्फ मोहम्मद अली को झारखंड राज्य के हजारीबाग से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधी पर 2 लाख का इनाम भी रखा था।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या, लूट सहित कई संगीन मामलों में 6 वर्षों से फरार चल रहा अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। अपराधी को पकड़ने के लिए गया पुलिस के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था और कई दिनों से हजारीबाग में कैंप कर रही थी। कभी अमीन तो कभी ग्वाला बनकर अपराधी पर नजर बनाए हुए था। जैसे ही अपराधी शाहनवाज खान उर्फ मोहम्मद अली हजारीबाग के पीर बाबा मजार के पास पहुंचा, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। 

इसके बाद पुलिस ने उसे गिलास कर लाया, एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि कुख्यात अपराधी पर 2 लाख का इनाम भी रखा गया था, उसने वर्ष 2018 में चेरकी थाना क्षेत्र में जमीन की नापी के दौरान एक किसान को गोली मारकर हत्या कर दिया था। साथ ही इस पर फिरौती-लेवी सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर दिनदहाड़े फायरिंग, नवाज पढ़कर निकल रहे युवक की पैर में लगी गोली, सिविल ड्रेस में पुलिस अपराधी को गई थी पुलिस

गया। बिहार के गया में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दिया है। दरअसल, गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नादरागंज मोहल्ले में विष्णुपद थाना की पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सिविल ड्रेस में पहुंची थी, इस दौरान अपराधियों ने दिनदहाड़े पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग करने से शाही मस्जिद से नवाज पढ़कर निकल रहे एक 15 वर्षीय युवक के पैर में गोली लग गई जिसमें युवक घायल हो गया है।

घायल युवक को तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है। घायल युवक का नाम मो. रियान उर्फ राजा है। बता दे कि विष्णुपद थाना की पुलिस सिविल ड्रेस में अपराधियों की पिछा करते हुए नादरगंज मोहल्ला पहुंची, इसी बीच अपराधियों ने विष्णुपद थाना की पुलिस की टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिससे एक युवक को गोली लग गयी। जिसमें युवक घायल हो गया। 

वही, नवाज पढ़कर निकल रहे लोगों ने सिविल ड्रेस में रहे पुलिस को अपराधी समझ कर पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस पर पथराव होने के बाद नादरगंज मोहल्ले में भीड़ इकट्ठा हो जाने से अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। इस घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी पीएन साहू एवं सिविल लाइन थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया। 

इस संबंध में एडिशनल एसपी पीएन साहू ने बताया कि जिस अपराधी के द्वारा गोली चलाई गई है। उस अपराधी को पुलिस पहचान रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीएन साहू ने बताया कि गलत-फहमी होने के कारण स्थानीय लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दिया। चुंकी पुलिस सिविल ड्रेस में थी लेकिन कोई हताहत नही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

गया/शेरघाटी। शेरघाटी स्थित नारनौलिया भवन में शेरघाटी विधानसभा के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित होकर बिहार के भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की मृत्यु पर पूरा बिहार स्तब्ध है और इसी कड़ी में शेरघाटी विधानसभा के तमाम कार्यकर्ता मर्माहत है। आज दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए तमाम कार्यकर्ता 1 मिनट का मौन रहकर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की गई।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रघुनाथ प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने सुशील कुमार मोदी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आज की श्रद्धांजलि सभा में संतोष कुमार गुप्ता, अजीत कुमार मिश्रा, सुशील कुमार गुप्ता, अरुण चंद्रवंशी, मुंशी पासवान, धर्मेंद्र कुमार, माधव, विनय कुमार गुप्ता उर्फ चुन्नू गुप्ता, शेरघाटी के पूर्व विधायक विनोद यादव, प्रोफेसर अरविंद कुमार, नीतू देवी, माया देवी, गोपाल स्वर्णकार, राम जय सिंह, राजू अग्रवाल, दिलीप यादव, अशोक सिंह, विजय स्वर्णकार, अमित पांडे, सतीश बरनवाल, राजेश मालाकार सहित बड़ी संख्या में शुभचिंतक उपस्थित होकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। 

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर दिनदहाड़े फायरिंग, नवाज पढ़कर निकल रहे युवक की पैर में लगी गोली,

गया। बिहार के गया में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दिया है। दरअसल, गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नादरागंज मोहल्ले में विष्णुपद थाना की पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सिविल ड्रेस में पहुंची थी, इस दौरान अपराधियों ने दिनदहाड़े पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग करने से शाही मस्जिद से नवाज पढ़कर निकल रहे एक 15 वर्षीय युवक के पैर में गोली लग गई जिसमें युवक घायल हो गया है।

घायल युवक को तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है। घायल युवक का नाम मो. रियान उर्फ राजा है। बता दे कि विष्णुपद थाना की पुलिस सिविल ड्रेस में अपराधियों की पिछा करते हुए नादरगंज मोहल्ला पहुंची, इसी बीच अपराधियों ने विष्णुपद थाना की पुलिस की टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिससे एक युवक को गोली लग गयी। जिसमें युवक घायल हो गया। 

वही, नवाज पढ़कर निकल रहे लोगों ने सिविल ड्रेस में रहे पुलिस को अपराधी समझ कर पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस पर पथराव होने के बाद नादरगंज मोहल्ले में भीड़ इकट्ठा हो जाने से अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। इस घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी पीएन साहू एवं सिविल लाइन थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया। 

इस संबंध में एडिशनल एसपी पीएन साहू ने बताया कि जिस अपराधी के द्वारा गोली चलाई गई है। उस अपराधी को पुलिस पहचान रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीएन साहू ने बताया कि गलत-फहमी होने के कारण स्थानीय लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दिया। चुंकी पुलिस सिविल ड्रेस में थी लेकिन कोई हताहत नही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

महिलाओं के नेतृत्व में विकास से आत्मनिर्भर विकसित भारत का निर्माण संभव : डॉ अश्वनी

गया : मगध विश्वविद्यालय बोधगया के होम साइंस डिपार्टमेंट की ओर से बुधवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 45 मेघावी छात्राओं को उनकी प्रतिभाओं की योग्यता, उनकी प्रतिबद्धता, बेहतर कार्य क्षमता,कक्षा में नियमित उपस्थिति, अनुशासन, बेहतर शैक्षणिक क्रियाकलापों के आधार पर उन्हें मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि मगध विश्वविद्यालय बोधगया के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागध्यक्ष सह सोशल साइंस के डीन रहे डॉ अश्वनी कुमार एवं विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब ऑफ गया सिटी की अध्यक्षा राखी भदानी, राष्ट्रीय महिला परिषद की जिला मंत्री वीणा गिरी एवं गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दीपशिखा पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विभाग की ओर से मंचासीन अतिथियों को पौधा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। मंचासीन अतिथियों ने दीपशिखा पांडेय के द्वारा संपादित पुस्तक "मिलेट्स फॉर हेल्थ एंड वैलनेस" का लोकार्पण भी किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अश्वनी कुमार ने कहा की ऐसे कार्यक्रम से मेघावी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन होता है। छात्राओं से कहा कि वह कड़ी मेहनत करें और जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने गृह विज्ञान विभाग की डॉ दीपशिखा पांडेय की प्रशंसा करते हुये कहा की इनके कुशल निर्देशन में विभाग में सीमित संसाधन होने के बावजूद भी छात्राओं को बेहतर पढ़ाई के साथ कौशल युक्त शिक्षा मिल रही है।  

उन्होंने कहा कि छात्राओं ने जिस लगन और मेहनत से कौशल का गुणवत्ता पूर्वक प्रदर्शन किया, जो सराहनीय है।कहा कि कैसे एक विभागध्यक्ष अपने पूरे टीम के साथ सीमित संसाधन, एक स्थाई शिक्षक और कुछ अतिथि शिक्षकों के सहारे और छात्राओं के सहभागिता से हमेशा विभाग में रचनात्मक कार्यक्रम करते रहती है,जो आधी आबादी को कौशल युक्त और सशक्त बनाने का प्रयत्न कर रही है।डॉ कुमार ने कहा कि महिलाओं का विकास ही नहीं बल्कि महिलाओं के नेतृत्व वाली विकास से ही आत्मनिर्भर विकसित भारत का निर्माण संभव हो सकता है।

इस सफलता के पीछे ऊर्जावान स्फूर्तिवान और दूरदर्शी सोच रखने वाले मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही जी का है, जिन्होंने पूरे विश्वविद्यालय के विभाग अध्यक्षों को नैक में बेहतर ग्रेडिंग के लिए विभाग में विभिन्न तरह के रचनात्मक कार्यक्रम कराने की स्वायत्तता दे रखा है।

विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब ऑफ़ गया सिटी की अध्यक्षा राखी भदानी ने सम्मानित किए गए सभी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही रोटरी क्लब के द्वारा विभाग में पेयजल की समस्या को देखते हुए एक वाटर कूलर मशीन लगाने की घोषणा की।

राष्ट्रीय महिला परिषद की जिला मंत्री वीणा गिरी ने कहा की विभाग में देखकर ऐसा लगता है कि की बेटियां सशक्त हो रही है। महिलाएं किसी से पीछे नहीं है। उन्हें सिर्फ एक बेहतर प्लेटफार्म की जरूरत है।

इस अवसर पर विभाग की छात्राएं श्वेता,अनुष्का, मीनू,रेखा, ज्योति कुमारी, प्रीति, अनुराधा,अनुभव, रंजना, कंचन, पूर्णिमा, अलका, उषा, जूली, प्रियंका, प्रकृति,शालिनी, खुशबू, ज्योति सहित बड़ी संख्या में छात्राऐं उपस्थित थी।

मंच का संचालन गृह विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ दीपशिखा पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुषमा कुमारी ने किया।

रिपोर्ट मनीष कुमार