मनरेगा योजना से निजी जमीन में कर दिया गया आल का निर्माण, जमीन मालिक ने लगाई न्याय की गुहार
जहानाबाद : जिले के रतनी प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना में मची लुट की खबर तो प्राप्त हुआ करता है, लेकिन एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जहां बीना जमीन मालिक से बात किए हुए,बगैर इजाजत के खेत में आल बना देने की बात सामने आई है। पीड़ित जमीन मालिक ने जिला उप विकास आयुक्त के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित मजहर आलम ने बताया कि मैं फिलहाल गया जिला के टेकारी में अपने परिवार के साथ रहता हूं। नहीं रहने के फलस्वरूप रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के रतनी पंचायत के रोजगार सेवक द्वारा मेरे खेत में बिना मेरे इजाजत के आल का निर्माण मनरेगा योजना से करा दिया। मना करने पर उसने मेरे साथ दुर्व्यवहार भी किया,और बोला कि पैसा निकासी होने के उपरांत ही कुछ सोचा जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला उप विकास आयुक्त को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही जब इस सम्बंध में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि मामले को स॑ज्ञान में आते ही कार्य को रोक दिया गया है,और पैसा की निकासी पर भी रोक लगा दी गई है।
जहानाबाद से बरूण कुमार
May 16 2024, 16:19