चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 अपराधी को पुलिस ने दबोचा, जेवरात, नगद रुपए समेत कई सामान बरामद
गया : जिले की रामपुर थाना पुलिस ने खिड़की काट कर घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 53500 रूपया नगद, 8 मोबाइल, चोरी में उपयोग किए जाने वाले दो टॉर्च, 1 रूपया का नोट 98 पीस, 100 रूपया वाला बांग्लादेशी नोट 1 पीस, चांदी का पायल एक जोड़ा, सोने का नथुनी एक पीस, चांदी का सिक्का 32 पीस, पेचकस 4 पीस, सलाई रिंच एक पीस, गुलेल 4 पीस, खिचड़ी एवं दरवाजा तोड़ने वाला औजार 2 पीस बरामद किया गया है।
इसका खुलासा करते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सूचना मिली थी कि रामपुर थाना, मगध मेडिकल थाना, विष्णुपद थाना, मुफस्सिल थाना अंतर्गत चोरी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य गया कॉलेज के खेल परिषद मैंदान के पास चोरी का सामान क्रय-विक्रय करने के लिए आया हुआ है।
सूचना मिलते ही रामपुर थानाध्यक्ष को सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
इसके बाद रामपुर थाना की पुलिस गया कॉलेज खेल परिषद मैंदान के पास पहुंची, तो 4 लड़का पुलिस को देखकर भागने लगा।।जिसे पीछा कर दो लड़का को पकड़ा गया और दो लड़का भागने में सफल हो गया।
पकड़ाया दोनों अपराधी के निशानदेही पर एक और अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किया गया। तीनों अपराधी आनंद आदिवासी, दीपक आदिवासी और राहुल कुमार है। चोरी किए गए गहने को यह लोग चोरी करके कम कीमत पर राहुल कुमार के पास बेचा करते थे। राहुल कुमार गया जिले के चांकन थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
राहुल कुमार के गिरफ्तारी कर जब उनके घर का विधिवत तलाशी लिया गया तो दो जोड़ा चोरी किया हुआ सोने का कंगन बरामद किया गया। पकड़े गए तीनों अपराधी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गया से मनीष कुमार
May 15 2024, 18:20