/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz समाजवादी पार्टी की माफिया के प्रति सहानुभूति :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ lucknow
समाजवादी पार्टी की माफिया के प्रति सहानुभूति :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के हैदरगढ़ में चुनावी सभा कर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में वोट की अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा सपाईयों की सहानुभूति माफिया के प्रति है। बाबू जी कल्याण सिंह का निधन हुआ तो श्रद्धांजलि के एक शब्द नहीं निकले। अभी हाल में ही एक माफिया मरा तो उसके घर पहुंच गए। इसलिए सपा गठबंधन की जमानत जब्त कराना है। राजरानी रावत को जिताकर संसद भेजना है।


*रामद्रोहियों को वोट नहीं देना है: सीएम*

एक तरफ मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार। दूसरी तरफ भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस, सपा का गठबंधन है। इन लोगों ने अपनी सरकार के दौरान लूट घसोट किया। भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं तोड़ दीं। आज हर घर नल, एक जिला एक मेडिकल कॉलेज, आइआइटी, आइआइएम जैसे संस्थान बनाने का कार्य भी यह सरकार कर रही है।
बाराबंकी की जनता से भाजपा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आज का यह चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच पहुंच गया है। जनसमूह से सवाल करते हुए कहा कि क्या आप लोग राम द्रोहियों को वोट देंगे? जनसभा में मौजूद जनता ने हाथ हिलाते हुए न कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामद्रोहियों को वोट नहीं देना है। ये विपक्षी पहले राम का विरोध करते थे। उनके अस्तित्व को ही नकार रहे थे। आज कह रहे हैं कि राम सबके हैं।

*पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया गया*

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज देश में 96 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। तीसरे चरण तक भाजपा की जो बढ़त थी,वह चौथे चरण में सुनामी बन गयी है। इसका कारण पीएम मोदी के पिछले 10 सालों में किए गए कार्य हैं। विपक्षी बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि किसान आत्महत्या करता था, युवा बेरोजगार था। याद कीजिए 10 सालों में परिवर्तन देखने को मिला है। चार साल से 80 करोड़ लोग मुफ्त में राशन प्राप्त कर रहे हैं। पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया गया है। 12 करोड़ घरों में शौचालय, 50 करोड़ लोगों का बैंक खाता, 10 करोड़ लोगों को उज्ज्ला गैस योजना, 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। सरकार बनी तो यह सारी योजनाएं चलती रहेंगी।

*पिछड़ों दलितों का हक नहीं मार पाएंगे*

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस घोषणा पत्र पर वार करते हुए कहा कि ये विपक्षी पिछड़ों और दलितों का हक मार कर मुसलमानों को देना चाहते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा ही था कि इस देश के संशाधनों पर पहला अधिकारी मुसलमानों का है। पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा कि इसे कैसे कर पाएंगे तो उन्होंने कहा कि एक झटके में समाप्त कर देंगे। 64 वर्षों तक कुछ कर नहीं पाए। पप्पू एक झटके में कैसे समाप्त कर देंगे?मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के रहते ये लोग पिछड़ों दलितों का हक नहीं मार पाएंगे।सपाईयों की सहानुभूति माफिया के प्रति है। बाबू जी कल्याण सिंह का निधन हुआ तो श्रद्धांजलि के एक शब्द नहीं निकले।अभी हाल में ही एक माफिया मरा तो उसके घर पहुंच गए। इसलिए सपा गठबंधन की जमानत जब्त कराना है। राजरानी रावत को जिताकर संसद भेजना है। इस मौके पर योगी सरकार के राज्य मंत्री सतीश शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
लोस चुनाव : उप्र की 13 सीटों पर 11 बजे तक 27.12 फीसदी मतदान
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में आज उप्र की 13 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इन सीटों पर 11 बजे तक कुल 27.12 फीसदी मतदान है। सबसे अधिक मतदान देश और दुनिया को अपनी खुशबू से महका देने वाली कन्नौज लोकसभा सीट पर 29.90 प्रतिशत हुआ है, जबकि सबसे कम औद्योगिक नगरी के रूप में देश में विख्यात कानपुर नगर सीट पर 21.36 प्रतिशत मत पड़े हैं। पहले दो घटें के मतदान में इत्र नगरी कन्नौज की हॉट सीट मतदान के मामले में दूसरे स्थान पर था। इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच चुनावी घमासान जारी है। फिलहाल मतदेय स्थालों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं और कड़ी सुरक्षा में शाम छह बजे तक मतदान जारी रहेगा।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सात बजे से 11 बजे तक चार घंटों में उप्र की जिन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ है उनमें शाहजहांपुर (सुरक्षित) 25.05 प्रतिशत, खीरी 29.20 प्रतिशत, धौरहरा 29.79 प्रतिशत, सीतापुर 29.29 प्रतिशत, हरदोई (सुरक्षित) 27.12 प्रतिशत, मिश्रिख (सुरक्षित) 26.03 प्रतिशत, उन्नाव 27.09 प्रतिशत, फर्रूखाबाद 27.88 प्रतिशत, इटावा (सुरक्षित) 24.68 प्रतिशत, कन्नौज 29.90 प्रतिशत, कानपुर 21.36 प्रतिशत,अकबरपुर 25.60 प्रतिशत और बहराइच (सुरक्षित) सीट पर 28.63 प्रतिशत में वोट पड़े हैं। इन सभी सीटों पर मतदान शाम छह बजे तक होगा। प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं।

खास बात यह है कि जिन सीटों पर आज मतदान हो रहा है, उनमें इत्र नगरी की हॉट सीट कन्नौज में सपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच कई जगहों पर नोकझोंक के मामले में सामने आए हैं। सुरक्षा में लगे जवानों और पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए दोनों ओर के समर्थकों और कार्यकर्ताओं को समझाते हुए चुनाव में व्यवधान डालने से रोका जा रहा है और मतदान जारी है।
फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, स्कूल प्रशासन ने बड़ी मुस्तैदी से स्कूल को खाली करवाया

लखनऊ । अमौसी एयरपोर्ट के बाद  एक बार फिर अब राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित विबग्योर हाईस्कूल सहित कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया। विबग्योर हाईस्कूल में स्कूल प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए स्कूल खाली करवाया और बच्चों को बाहर निकाल लिया। शहर के एलपीएस पीजीआई शाखा, जीडी गोइनका और सेंट मैरी स्कूल कठोता शाखा को भी धमकी मिली है। पुलिस व बम निरोधक दस्ते ने छानबीन की। स्कूल परिसर में कुछ भी नहीं मिला। इसके पहले  एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
लोस चुनाव: मतदान शुरू होते ही ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलने लगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान हो रहा है। वोटिंग के कुछ घंटे भी नहीं बीते कि मतदान वाले जिलों से ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलना शुरू हो गयी है।

फर्रूखाबाद के बरखेड़ा बूथ नम्बर 91 पर ईवीएम खराब होने से अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है। जबकि मतदाताओं की लम्बी-लम्बी लाइन लगी हुई है। इसी तरह कन्नौज लोकसभा के छिबरामऊ में बूथ संख्या 425, समधन में ईवीएम खराब, विधूना विधानसभा के बूथ संख्या 93 पर ईवीएम, लखीमपुर खीरी के नगर पालिका मॉडल बूथ 183 पर टेक्निकल प्रॉब्लम आने पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है।

खीरी-बनवीरपुर में बूथ संख्या 200 पर ईवीएम खराब, जनपद हरदोई में में बूथ संख्या 272 पर ईवीएम, इटावा लोकसभा के भरथना में बूथ संख्या 400 पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलने लगी है। कुछ जगहों पर ईवीएम गड़बड़ होने से अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सके। प्रशासन ईवीएम को ठीक करने या फिर बदलकर मतदान को सुचारू रूप से जारी रखने के प्रयासरत हैं। वहीं,समाजवादी पार्टी ने ईवीएम खराब होने की शिकायत चुनाव आयोग से की हैं।
यूपी की 13 सीटों पर नौ बजे तक 11.67 प्रतिशत हुआ मतदान


लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में आज उप्र की 13 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले दो घंटों में इन सीटों पर कुल 11.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान सीतापुर लोकसभा सीट पर 14.28 प्रतिशत हुआ है जबकि सबसे कम शाहजहांपुर सीट पर 5.94 प्रतिशत मत पड़े हैं। इत्र नगरी कन्नौज की हॉट सीट पर अभी तक कुल 14.23 प्रतिशत मतदान के साथ दूसरे स्थान पर है। इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच मुख्य मुकबाला है। फिलहाल मतदेय स्थालों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हुईं हैं और कड़ी सुरक्षा में शाम छह बजे तक मतदान जारी रहेगा।


चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पहले दो घंटों में उप्र की जिन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ है उनमें शाहजहांपुर (सुरक्षित) 5.94 प्रतिशत, खीरी 12.21 प्रतिशत, धौरहरा 13.96 प्रतिशत, सीतापुर 14.28 प्रतिशत, हरदोई (सुरक्षित) 13.17 प्रतिशत, मिश्रिख (सुरक्षित) 12.92 प्रतिशत, उन्नाव 11.85 प्रतिशत, फर्रूखाबाद 13.15 प्रतिशत, इटावा (सुरक्षित) 7.06 प्रतिशत, कन्नौज 14.23 प्रतिशत, कानपुर 7.84 प्रतिशत, अकबरपुर 12.16 प्रतिशत, बहराइच (सुरक्षित) 14.04 प्रतिशत में वोट पड़ने लगे। मतदान शाम छह बजे तक होगा। प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं।
लखनऊ के अमौसी समेत 13 एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली

लखनऊ। दिल्ली के अस्पतालों को उड़ाने की धमकी के बाद अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा समेत देश के 13 हवाई अड्डे को बम से उड़ने की धमकी मिली है। यह धमकी सीआईएसएफ की मेल पर आया है। सुरक्षा की दृष्टि से एयरपोर्ट पर फोर्स को तैनाती करते हुए जांच की गई तो परिसर में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।करीब एक घंटे बाद एयरपोर्ट का माहौल सामान्य हो सका।

*बम निरोधक दस्ता टीम को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली*

सीआईएसएफ हवाई अड्डा के प्रवक्ता की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया कि अमौसी एयरपोर्ट सहित देश के 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हवाई अड्डा की बारीकी से जांच की। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया गया कि अभी तक छानबीन में बम निरोधक दस्ता टीम को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि जांच से पता चलता है कि ये फर्जी ईमेल है। हालांकि इसे हल्के में नहीं लिया गया है इसकी तहकीकात जांच एजेंसियां कर रही है। एयरपोर्ट पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किये गये हैं।

*दिल्ली में भी अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी*

दिल्ली-एनसीआर के 200 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार को दिल्ली के 20 से अधिक अस्पतालों, आईजीआई एयरपोर्ट समेत उत्तर-रेलवे की सीपीआरओ बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिली। आरोपी ने सभी जगह ईमेल कर यहां बम रखा होने की सूचना दी।छानबीन के बाद पुलिस को वहां से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। माना जा रहा है कि स्कूलों में बम रखे जाने की सूचना देने वाले ग्रुप ने ही अस्पताल व दूसरी महत्वपूर्ण जगहों पर बम की झूठी सूचना दी है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि ईमेल यूरोप से भेजा गया है।
आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्पना के लिए मतदान अवश्य करें: सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान हो रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की है कि,लोक सभा चुनाव-2024 का आज चतुर्थ चरण है।

सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि विरासत और विकास के लिए देश की सुरक्षा व सम्मान के लिए, आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्पना के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक-एक वोट निर्णायक है। याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान!

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपील की है कि, मैं उत्तर प्रदेश सहित देश की सभी लोकसभाओं के समस्त मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि आप देश के आर्थिक विकास, तकनीकी और विज्ञान, नारी के सम्मान, गौरव से भरी विरासत और प्रगति पथ पर बढ़ते हिंदुस्तान के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान अवश्य करें। वोट करें, कमल के फूल को चुने, सशक्त सरकार बनाने में सहभागी बने!

इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से देश की खुशहाली और समृद्धि के लिए मतदान करने की अपील की है।
लोस चुनाव: चौथे चरण का मतदान शुरू, अखिलेश सहित 130 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

लखनऊ। यूपी में लोकसभा की चौथे चरण की 13 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 130 प्रत्याशी मैदान में हैं। अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।इन प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला दो करोड़ 47 लाख से अधिक मतदाता करेंगे।उत्तर प्रदेश में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शाहजहांपुर (सुरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (सुरक्षित), मिश्रिख (सुरक्षित), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (सुरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (सुरक्षित) में वोट पड़ने लगे।


*दो करोड़ 47 लाख मतदाता करेंगे मतदान*

इन 13 लोकसभा सीटों पर 16 महिला और 114 पुरुष मिलाकर 130 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 02 करोड़ 47 लाख 47 हजार 27 मतदाता हैं। इसमें 01 करोड़ 31 लाख 82 हजार 341 पुरूष मतदाता और 01 करोड़ 15 लाख 63 हजार 739 महिला मतदाता एवं 947 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। जो अपने मताधिकार का उपयोग करके अपना जनप्रतिनिध चुनेंगे।

*अखिलेश यादव, अजय टेनी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी*

चौथे चरण में इस चुनावी मैदान में कन्नौज से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और मौजूदा भाजपा सांसद सुब्रत पाठक आमने-सामने हैं। उन्नाव में भाजपा सांसद साक्षी महाराज का मुकाबला सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन से है। अन्नू टंडन साक्षी महाराज को कड़ी टक्कर दे रही हैं। भाजपा के केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (खीरी), रेखा वर्मा (धौरहरा), मुकेश राजपूत (फर्रुखाबाद) और देवेन्द्र सिंह उर्फ भोले (अकबरपुर) तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रहे हैं। जबकि राजेश वर्मा सीतापुर से पांचवीं बार जीतने के लिए मुकाबले में हैं।

*26,588 मतदेय स्थल में 4,715 क्रिटिकल*

चतुर्थ चरण के चुनाव में कुल 26,588 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिनमें से 4,715 क्रिटिकल हैं। 16,334 मतदान केन्द्र हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के 03 विशेष प्रेक्षक, 13 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं।इसके अतिरिक्त 2,250 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 287 जोनल मजिस्ट्रेट, 111 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2,920 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 6,866 भारी वाहन, 5,879 हल्के वाहन तथा एक लाख पांच हजार 839 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। मतदान के लिए 33,149 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 33,149 बैलट यूनिट तथा 35,644 वीवी पैट तैयार किये गये हैं।

*लू से बचने के लिए व्यापक इंतजाम*

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर जहां तक मतदाताओं की कतार रहेगी वहां तक छाया व्यवस्था, शीतल पेयजल, शौचालय, साइनेज की व्यवस्था की गई है। बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगजनों के बैठने के लिए कुर्सियां, स्कूल बेंच की भी व्यवस्था की गई है।पैरामेडिक्स तथा आशा कर्मियों को पर्याप्त ओआरएस एवं मेडिकल किट उपलब्ध करायी गई है। पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को मतदाताओं के साथ विनम्र और सहयोगपूर्ण व्यवहार के लिए प्रशिक्षित किया गया है। मतदान प्रतिशत की जानकारी दो-दो घण्टे पर मीडिया को प्रेषित की जायेगी। मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत प्रदेश स्तर पर 1800-180-1950 तथा जनपद स्तर पर 1950 टॉल-फ्री नम्बर पर कॉल करके दर्ज करायी जा सकती है।

*बारिश की रिमझिम पड़ती बूंदों के साथ लोग मतदान के लिए घरों से निकले*

फर्रूखाबाद में लोकतंत्र के महा पर्व सुबह से ही मौसम खुशगवार हो गया। बारिश की रिमझिम पड़ती बूंदों के साथ लोग मतदान के लिए घरों से निकले। आधा दर्जन मतदान केदो पर ईवीएम खराब होने के चलते मतदान शुरू होने में देरी हुई।सोमवार सुबह से जिले के 1527 मतदान केदो पर वोटिंग शुरू हुई कंपिल के बूथ संख्या 91 बरखेड़ा में ईवीएम शुरू ही नहीं हुई। पीठासीन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने ईवीएम शुरू करवाकर लगभग आधे घंटे बाद मतदान शुरू कराया। यहां 40 मिनट वोटिंग बंद रही।

कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 243 बसई खेड़ा में भी यही हाल रहा। यहां 7:50 बजे वोट पड़ना शुरू हो सके। भोजपुर विधानसभा के बूथ संख्या 139 पर सुबह 8:10 बजे तथा कायमगंज ब्लॉक के बूथ संख्या 117 पर 7:30 बजे मतदान शुरू हो सका। शहर से लेकर गांव तक अभी मतदान केदो पर भीड़ नहीं दिखी। सांसद मुकेश राजपूत ने परिवार सहित डीपीवीपी स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ के बसहा भूड़ गांव में बूथ संख्या 259 पर बारिश का खलल पड़ने से मतदान की रफ्तार रुक गई। इस बूथ पर 2400 के करीब वोटर हैं और सवा आठ बजे तक महज 40 वोट ही पड़े थे। तेज बारिश होने से बूथ खाली पड़ा रहा।

मायावती ने देश और प्रदेशवासियों को एक बार फिर से अपील की है कि ‘पहले मतदान फिर  करें जलपान


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश और प्रदेशवासियों को एक बार फिर से अपील की है कि ‘पहले मतदान फिर जलपान’ का संकल्प लगातार जारी रखना है। तभी जनहित व जनकल्याणकारी अच्छी सरकार देश में संभव है।

मायावती ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि देश में लोकसभा के लिए सात चरणों में हो रहे आमचुनाव के आज चौथे चरण की वोटिंग हो रही है। अपने वोट के बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग ज़रूर करें अर्थात् ‘पहले मतदान फिर जलपान’ का संकल्प लगातार जारी रखना है, तभी जनहित व जनकल्याणकारी अच्छी सरकार देश में संभव।

मायावती ने कहा कि आपका हर वोट जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन व पलायन की विवशता आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति का मार्ग बन सकता है। आपकी तरक्की के बन्द दरवाज़े सत्ता की मास्टर चाबी के माध्यम से खुल सकते हैं, जैसाकि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का आह्वान है।
अखिलेश की मतदाताओं से अपील, अपने भविष्य के लिए वोट डालकर दिखाएं अपनी ताकत


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चौथे चरण में उप्र की 13 लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान की अपील की है।अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि हर हाल में वोट डाल कर आइए। अपनी जान की परवाह न करके घर से निकलिए और अपने भविष्य के लिए वोट डालकर अपने वोट की ताक़त दिखाइए। जो रूकावट रास्ते में आए, उसको एकता की ताक़त से पार करके, वोट डालकर आइए।


समाजवादी पार्टी ने जिन सीटों पर आज मतदान हो रहा है उसको लेकर संदेश दिया है। सपा एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘पहले मतदान फिर जलपान’। आज लोकतंत्र के महापर्व का चतुर्थ चरण है। सभी सम्मानित मतदाता भाइयों और बहनों से आग्रह है कि लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें। ख़ुद भी वोट डालें और आसपास के मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें।