अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना बिहार इकाई ने भव्य तरीके से शोभायात्रा निकालकर श्री परशुराम की जयंती को मनाया, परशुराम समाज के लोगों ने निभाया भागीदार
गया। गया जिले में आज परशुराम जयंती के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना बिहार इकाई के लोगों ने भव्य तरीके से शोभायात्रा निकालकर जयंती को मनाया। यह शोभा यात्रा गया शहर के नूतन नगर जयप्रकाश नगर स्थित श्री परशुराम मंदिर से निकाली गई जो कालीवाड़ी, रामसागर तालाब, चांद चौरा, मंगला गौरी सहित अन्य जगहीं से गुजरते हुए पुन: वापस जयप्रकाश नगर स्थित श्री परशुराम मंदिर पहुंच कर समापन हुआ।
इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में परशुराम समाज के लोगों ने भागीदारी को निभाया। इस दौरान 24 घंटे का अखंड कीर्तन, पूजन, हवन, प्रसाद वितरण और रात्रि में संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री जयकांत कुमार वत्स ने कहा कि सुधीर शर्मा पहलवान की देखरेख में श्री परशुराम जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
उन्होंने कहा कि परशुराम के जयंती पर आज हम लोगों ने संकल्प लिया है कि हम सभी हिंदू एक साथ है, एक है और एक रहेंगे भी। हम सभी ने आज जय श्री राम और जय श्री परशुराम का नारा लगाए हैं। पूरे भारत में सामाजिक समरसता का संदेश देना चाहते हैं कि सभी हिंदू एक मंच पर खड़ा हो, ताकि हमारा सनातन धर्म मजबूत रहे। सनातन धर्म से ही देश भी मजबूत रहेगा।
इस मौके पर मोबाइल लोक अदालत के पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश डॉ0 अमितेश चंद्र, प्रदेश अध्यक्ष कौशल शर्मा, करणी सेवा के महामंत्री दीपशिखा कुमारी, भाजपा नेता मुकेश कुमार, जिलाध्यक्ष अमितेश शर्मा, सचिव संतोष सिंह, महन्त त्यागी बाबा, बाके बाबा समेत कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
May 11 2024, 20:38