/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :जेएलकेएम का केन्द्रीय महासचिव गोपेश महतो के नेतृत्व में चलाया गया चुनाव प्रचार। saraikela
saraikela

May 11 2024, 16:58

सरायकेला :जेएलकेएम का केन्द्रीय महासचिव गोपेश महतो के नेतृत्व में चलाया गया चुनाव प्रचार।

सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में जेएलकेएम का केन्द्रीय महासचिव गोपेश महतो के नेतृत्व में दर्जनों गांवों का दौरा कर रांची लोकसभा के जेवी के एस एस उम्मीदवार छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो के लिए मतदान करने का अपील किया। 

जेवी के एस एस के कार्यकर्ताओं ने पुड़ीहेंसा , डुमरा,आदारडीह ,चोगा, रघुनाथपुर,जामडीह सहित दर्जनों गांवों का तुफानी दौरा कर देवेन्द्र नाथ महतो को वोट देने का अपील किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने गांवों में घुम घुम कर जेवी के एस एस जिंदाबाद,जेएल केएम जिंदाबाद, बाहरी नेता नहीं चलतौ , देवेन्द्र नाथ महतो जिंदाबाद आदि नारे लगाते हुए वोट देने का अपील किया। 

इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जेवी के एस एस महिला मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष दयमंती मुण्डा व केन्द्रीय महासचिव गोपेश महतो ने कहा कि खतीयानी लड़ाई , छात्र आंदोलन सहित कई आंदोलन कर जेवी के एस एस बुनियादी समस्याओं के आधार पर चुनाव में समर्थन मांग रहा है। 

उन्होंने कहा कि जेएल केएम के जनाधार से बौखलाई सरकार हमारे नेता को जेल में डालकर डराने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को दबाने का कोई भी कोशिश सफल नही होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 25 मई को मतदान के रूप में जनता इसका बदला लेकर क्षेत्र में बदलाव लाने का काम करेंगे। 

उन्होंने कहा कि जयराम महतो,देवेन्द्र नाथ महतो अपराधी है क्या,जो जेल में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन जन का आवाज को दबाया नहीं जा सकता। मौके पर केन्द्रीय संगठन महामंत्री फूलचांद महतो, विष्णु बीद्रोही,गीरीधारी सिंह मुण्डा, त्रिलोचन महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

saraikela

May 11 2024, 15:02

झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में चार संसदीय सीटों पर 13 मई यह होगी मतदान





रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में चार संसदीय सीटों पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे. खूंटी, लोहरदगा, पलामू और सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित है. वहीं चुनाव आयोग शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार कशिश न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चारों लोकसभा क्षेत्र में सभी मतदान केंद्र में कैमरा लगाया जाएगा. गौरतलब है कि चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक खूंटी में 13 लाख 20 हजार 808, लोहरदगा में 14 लाख 36 हजार 351, सिंहभूम में 14 लाख 41 हजार 841 और पलामू में 22 लाख 38 हजार 460 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस तरह से इस चरण में 64 लाख 37 हजार 460 मतदाता भागीदारी निभाएंगे. जिसमें 32 लाख 29 हजार 480 पुरुष और 32 लाख 07 हजार 938 महिला मतदाता हैं .अनुसार चौथे चरण में मतदान के लिए तैयारी अंतिम चरण में है. दुर्गम इलाके में मतदान के लिए निर्वाचन कर्मियों को मतदान से पहले भेजने की तैयारी की गई है.

saraikela

May 11 2024, 11:23

ग्रहों में छिपा है तनाव का कारण


 जीवन में मानसिक कष्ट भी कम परेशान नहीं करता। कोई न कोई तनाव अक्सर ही रहता है। वैसे इस तनाव का ग्रह-नक्षत्रों से भी संबंध होता है। 

मानसिक तनाव के कारण और

हम हमेशा यह सोचते हैं कि क्या करें जिससे जिंदगी से मानसिक तनाव दूर हो जाए। कुछ तो ऐसा हो जाए जिससे हमारी जिंदगी तनाव रहित बीते। इसके लिए हम कई कोशिशें भी करते हैं जो कामयाब नहीं हो पातीं। इसके पीछे एक बड़ा कारण है तनाव के ग्रहों का हम पर पड़ने वाला असर।

दरअसल तनाव मन की एक अवस्था है। यह आहार, विचार, व्यवहार और संस्कार पर निर्भर करती है। ज्योतिष में तनाव का सीधा संबंध चन्द्रमा से होता है। चन्द्रमा की स्थितियों से अलग-अलग तरह के तनाव होते हैं। कभी तनाव वास्तविक होता है, तो कभी काल्पनिक। तनाव कई तरह से आपके जीवन पर असर डालता है।

तनाव से पड़ने वाले असर और उनको दूर करने के उपाय

जब चन्द्रमा आठवें भाव में हो तो सेहत संबंधी तनाव होता है, चंद्रमा अकेला हो तो भी सेहत संबंधी तनाव रहता है, हाथ में चन्द्र पर्वत पर दाग धब्बे होने से जीवन में तनाव रहता है। चन्द्र पर्वत पर दाग हो तो छोटी बीमारी भयानक लगने लगती है, या यूं कहें कि बीमारियों के वहम होने लगता हैं।

सेहत को लेकर अगर आप तनाव में हैं तो ये उपाय करें

- सोमवार के दिन खीर बनाकर, भगवान शिव को भोग लगाएं। खाने के बाद आखिर में यही खीर खाएं।

- रात में सोने के पहले 9 बार गायत्री मंत्र का उच्चारण करें।

- चांदी की चेन में एक मून स्टोन चांदी में मढ़वाकर पहनें।

नौकरी या कारोबार में तनाव

अगर कुंडली में चन्द्रमा अग्नि राशि‍‍में हो तो नौकरी व कारोबार में तनाव होता है। सूर्य का चन्द्रमा से संबंध हो तो नौकरी या कारोबार में तनाव रहता है। हाथ में चन्द्र पर्वत पर टूटी रेखाएं हों, तब भी इस तरह का तनाव होता है। चन्द्र पर्वत पर टूटी रेखाएं हों तो आदमी नौकरी या कारोबार बदलता रहता है। अपने करियर को लेकर तनाव में रहता है।

ऐसे दूर करें 

- इस प्रकार के तनाव के लिए हर शनिवार को भगवान शिव को दूध मिलाकर जल चढ़ाएं।

- इसके बाद 'ऊं चन्द्रशेखराय नमः' का कम से कम 108 बार जाप करें।

- पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

- किसी गरीब व्यक्ति को भोजन कराएं।

वैवाहिक जीवन में तनाव

कुंडली में चंद्रमा के साथ बृहस्पति कमजोर होता है। ऐसे में महिलाएं वैवाहिक जीवन को लेकर तनाव में रहती हैं। चन्द्रमा के साथ शुक्र कमजोर हो तो पुरुष इस तनाव से घिरे रहते हैं। हस्तरेखा में शुक्र, चन्द्र के पर्वत पर जाली हो तो भी वैवाहिक जीवन को लेकर तनाव होता है। इस स्थिति में शक और वहम होता है, साथ ही जीवनसाथी बहुत ज्यादा उम्मीद करता है।

इसे दूर करने के लिए

- सोमवार को भगवान शिव को इत्र चढ़ाएं। इसके बाद शिवलिंग पर जलधारा चढ़ाएं।

- 'ऊं नमो भगवते सोमनाथाय' का जाप कम से कम 108 बार करें।

- शुक्रवार को खट्टी चीजें न खाएं।

संतान से तनाव

चन्द्रमा राहु या शनि से पीड़ित हो तो संतान संबंधी तनाव रहता है। हाथ में चन्द्र पर्वत पर या मणिबंध रेखा पर तारा हो तो संतान संबंधी तनाव होता है। ऐसी दशा में संतान की जिंदगी और स्थायित्व को लेकर परेशानी होती है। चंद्रमा का संबंध लग्न या बारहवें भाव से हो, तो संतान के विवाह संबंधी तनाव होता है।

इसे दूर करने के लिए

- सोमवार को शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाएं। इसके बाद जल चढ़ाकर शिव चालीसा का पाठ करें, फिर संतान संबंधी समस्या खत्म करने की प्रार्थना करें।

saraikela

May 10 2024, 20:09

एलईडी वाहन 'मतदाता जागरूकता रथ' के माध्यम से किया जा रहा है ऑडियो-वीडियो क्लिप द्वारा मतदाता को जागरूक

सरायकेला : जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा एलईडी वाहन 'मतदाता जागरूकता रथ' के माध्यम से ऑडियो-वीडियो क्लिप का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को विधान सभा चुनाव में ईवीएम/वीवीपैट का प्रयोग कर मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

 इसी क्रम में आज गम्हरिया प्रखंड के यशपुर पंचायत में डोदरा पंचायत में जैकन पंचायत में एवं इटागढ़ पंचायत में ईवीएम व वीवीपैट का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही ऑडियो/वीडियो द्वारा मतदाताओं को ईवीएम/वीवी पैट की खूबियों की जानकारी देते हुए इसके माध्यम से वोटिग करने के तरीके से अवगत कराया गया। 

साथ ही सात दिसंबर को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने से संबंधित वीडियो क्लिप दिखाए गए। इस दौरान दिव्यांग मतदाता एवं महिला मतदाताओं के लिए भी जागरूकता से संबंधित वीडियो क्लिप भी दिखाए गए। साथ ही मतदान का अधिकार और ईवीएम के माध्यम से मतदान कैसे करें, इसकी जानकारी हिदी एवं क्षेत्रीय भाषाओं में दी गई।

एलईडी के माध्यम से विधान सभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। उन्हें वोट की महत्ता से अवगत कराया गया और उससे जुड़े अन्य विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। नए मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति प्रेरित किया गया।

 नए मतदाताओं को बताया गया कि अपने मतदान केंद्र पर सर्वप्रथम मताधिकार का प्रयोग करने पर उन्हें प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वीडियो क्लिप प्रदर्शित कर लोगों को बताया गया कि वीवीपैट बिल्कुल पारदर्शी तरीके से काम करती है और वोटर के मन में उत्पन्न हर शंका का समाधान करती है। साथ ही वीडियो क्लिप दिखाकर आम नागरिक को बताया गया कि कोई भी नागरिक सी विजिल एप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है।

saraikela

May 10 2024, 20:02

स्वीप कार्यक्रम के तहत कुकडु प्रखंड में मतदाता के बीच चलाया गया जागरूकता अभियान


सरायकेला :लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

 इसी क्रम में आज कुकडु प्रखंड के सिरूम एवं परगामा पंचायत अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण अभियान चलाया गया, जिससे मतदाताओं को जागरूक किया जा सकें। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत लोगों को जागरूक किया गया।

 मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। 

साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो।उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। 

साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

saraikela

May 10 2024, 14:42

बुंडु:दशम फ़ॉल घूमने पहुंचे, पटना के पर्यटक विनीत की डूबने से हुई मौत।




बुंडु : दशम फॉल घूमने पहुंचे बिहार के राजधानी पटना निवासी विनित कुमार 27 वर्षीय की पानी में डूब जाने से हुई मौत । घटना गुरुवार देर शाम की है , सूत्र के अनुसार मृतक विनित कुमार अपने एक मित्र के साथ किसी काम से जमशेदपुर आया हुआ था, गुरुवार शाम दोनों कार से वापस लौटने के क्रम में दशम फ़ॉल पहुंचा था ।




शाम की समय मौसम भी ख़राब था । बिजली की गर्जन के साथ बारिश होने लगा था । बताया जाता है कि फ़ॉल के नीचले हिस्से में पर्यटकों को जाने से रोकने के लिए गेट बंद कर दिया जाता था । ख़राब मौसम में ही विनित कुमार निचले हिस्से में चला गया और पानी में फिसल कर गिर गया जिसे वह डूब गया था। घटना की सूचना मिलने पर बुंडू डीएसपी भी पहुंचे घटना स्थल हालांकि आज सुबह से ही स्थानीय गोताखोर द्वारा कई घण्टो खोजबीन के प्रश्चात् विनीत का शव को पानी से रस्सी बांध कर निकला गया ,वहीं दशम फॉल पुलिस शव को आपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया।दशम फॉल पुलिस लोगो से पूछताज कर रहे ।आगे की कारवाई जारी है।

saraikela

May 10 2024, 14:38

ईचागढ़ अंचल अधिकारी ने तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त





सरायकेला : कोल्हान में धड़ल्ले से बालू की काला बाजारी को देखते हुए,आज ईचागढ़ अंचल अधिकारी दीपक कुमार ने पातकुम ओर गौरंगकोचा में तीन अवैध बालू परिवहन करते ट्रैक्टर को जप्त किया, ईचागढ़ अंचल अधिकारी दीपक कुमार ने गुरुवार के शाम और शुक्रवार के सुबह दो ट्रैक्टर अवैध बालू लदी सहित तीन ट्रैक्टर को जप्त किया.

अंचल अधिकारी ने बताया बालू लदी ट्रैक्टर से चालान मांगे जाने पर कोई बालू से संबंधित कागजात प्रस्तुत नही कर पाए । अवैध तीनों बालू लदी ट्रैक्टरो की ईचागढ़ थाने में रखा गया है और विधि सम्मत करवाई की जा रही है. उन्होंने बताया हड़ात बालू घाट से चालान मामले में केस दर्ज हुआ है , ओर नजर रखी जा रही है .अंचल अधिकारी दीपक कुमार की अवैध बालू परिवहन करते स्थानीय ट्रैक्टरो पर नजरे कड़ी किए जाने से अवैध बालू कारोबारियो में हड़कंप।

saraikela

May 10 2024, 13:02

चक्रधरपुर रेल मंडल स्थित आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाडी पर लदी कोयला में लगी आग, आग् पर् पाया गया पाया

सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के आदित्यपुर रेलवे स्टेशन 3 नंबर लाइन में खड़ी मालगाड़ी के रेक में लदी कोयले बोगी में लगी आग,  

घटना रात की गर्मी के कारण कोयले में आग लगी थी वही किसी स्थानीय व्यक्ति के देखे जाने पर दौरान रेलवे स्टाफ को बताया । फिर रेलवे के वरीय अधिकारी कमर्चारी हरकत में आए जिसके बाद दमकल गाड़ी को बुलाया गया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया नही तो एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था ।

आदित्यपुर रेलवे स्टेशन जबकि इस स्टेसन पर कई लोकल पैसेंजर ट्रेन गाड़ी आवाजाही होता हे। जिसमे कई यात्री भी सफर करते है मौके पर एक बड़ी दुर्घटना को होते होते रेल प्रशासन ने रोक लिया । 

कोयला का जहा भंडारा होता हे,उसमे भी कभी कभी अचानक धुआं धुआं होकर आग जलने लगता है, भीषण गर्मी के कारण यह आग कोयले के बोगी में लगा गया था।समय रहते ही बड़ा हादसा को रेलवे विभाग के पदाधिकारी सूज बुझ से टल गया।

saraikela

May 09 2024, 19:31

ट्रेन की चपेट में आकर मारे गए हाथी का कर दिया गया अंतिम संस्कार,ग्रामीणों की उपस्थिति में वैन विभाग ने उसे मिट्टी के अंदर कर दिया गया दफन





सरायकेला न्यूज अपडेट: दक्षिण पूर्वी रेलवे के मुरी रेलमंडल के अधीन स्टेशन लेटेमदा ओर ईचाडीह के बीच रेलवे ट्रेक में एक ट्रस्कर हाथी की मौत के बाद उसका वन विभाग ने अंतिम संस्कार कर दिया ।ग्रामीणों की उपस्थिति में हाथी की अंतिम संस्कार किया गया। हाथी की उम्र लगभग 40 से 45 बर्ष अनुमान लगाया जा रहा ।

ज्ञातव्य हो कि आज सुबह तीन से चार बजे की बीच हावड़ा रांची हटिया एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से विशाल गजराज की मौत हो गया। सूचना मिलते ही चांडिल रेंजर मैनेजर मिर्धा साथ ही वन रक्षित व वनपाल साथ ही वन कर्मी वह ड्राकटर विष्णु प्रसाद घटना स्थल पहुंचे ओर जांच में जुट गए।

डॉक्टर टीम द्वारा पंचनामा करके हाथी की दांत निकला गया, जिसका वजन लगभग 10 से 15 किलोग्राम बताया जा रहा है। चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा ने बताया कि हाथी की दांत को सरायकेला डी एफ ओ कार्यालय में जमा किया जाएगा ,उसके बाद रांची वाइल्ड लाइफ कार्यालय में भेजा जाएगा।

saraikela

May 09 2024, 17:54

लगातार दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश ने बदला मौसम का मिजाज,गर्मी से मिली राहत






सरायकेला : जिला में लगातार दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है । वहीं लगातार मार्च माह से बढ़ते गर्मी मई महीने के 5-7 तारीख तक लोगो को गर्मी का एहसास दिलाते हुए लोगो झुलसाने बाली तापमान से लोगो को मजबूर था । जिसके बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था कि मई के महीने की शुरुआत दौर 8 से 12 तारीख तक वर्षा होने की संभावना है जो कि झारखंड की हर जिले में वर्षा जोरदार होने की संभावना जताई थी तेज हवा के साथ वही मौसम विभाग की संभावना सच हुई और राज्य के हर जिलों में बारिश हो रही है पर सरायकेला ओर जमशेदपुर जिले में बारिश तेज रफ्तार से हो रही वही धूप से बचने के लिए लोग जहा तहा छुपे रहते थे या घरों से निकलने के लिए शाम का इंतजार करते थे वही दो दिनों से हो रही रुक रुक कर बारिश ने लोगो गर्मी से निजात दिलाने का काम किया है । साथ ही साथ जिस तरह से अभी चुनाव का मोहाल है और लगातर अलग अलग राज्य में गर्मी में चुनाव लोकसभा की हुई जिसमें वोट प्रतिशत भी कम हुई है लोग गर्मी के चलते वोट देने अपने अपने बूथ पर भी नही पहुच सके वह अब दिखाई पड़ रहा है कि झारखंड में गर्मी से लोगो को राहत और बारिश का होना झारखंड के लोग बूथ पर अपना बहुमत का मतदान इस प्रकार मौसम में खुलकर बोट कर सकेंगे और वोट का प्रतिशत भी बढ़ेगा ।