/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सीएम चम्पई सोरेन ने किया जोबा मांझी के पक्ष में चुनाव प्रचार,कहा चोला बदल कर भाजपा में गये लोगों पर नही करें भरोसा,इंडी गठबंधन जीत रही है 14 सीट saraikela
सीएम चम्पई सोरेन ने किया जोबा मांझी के पक्ष में चुनाव प्रचार,कहा चोला बदल कर भाजपा में गये लोगों पर नही करें भरोसा,इंडी गठबंधन जीत रही है 14 सीट




सरायकेला : राजनगर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जोबा मांझी के पक्ष में 13 मई को वोट देने को लेकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने लोगो से अपील की और भाजपा पर जमकर निशाना साधा । कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ की पार्टी है गरीबो को गरीब बनाना चाहती है वही भाजपा के प्रत्याशी गीता कोड़ा को भी खरी खोटी सुनाई उन्होंने कहा कि कल तक हमारे इंडिया गठबंधन थी आज उसने चोला बदलकर भाजपा के साथ गई ऐसे लोगो से बच कर रहे क्योंकि आज केंद्र सरकार रोजागर बेरोजगारी ओर महंगाई की बात नही कर रही है हमने अपने राज्य में 125 यूनिट बिजली फ्री किया है ओर जून में बिजली की जो भी पुरानी बिल है उसे माफ कर दिया जाएगा। वहीं चौदह की चौदह सीट पर इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित है वही भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ सेकड़ो की संख्या में आज जेएमएम इंडिया गठबंधन का दामन थामा है।
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पलैडीह में एक लड़की की गला रेत कर हत्या, पास ही जख्मी अवस्था में बेसुध पड़ा मिला लड़का, पुलिस कर रही हैँ जाँच*

धनबाद :बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पलैडीह में एक लड़की की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. वहीं, कुछ दूरी पर एक लड़का विशाल भी जख्मी अवस्था में पाया गया है. लड़के के गले पर भी रेतने का निशान पाया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव से एक 1 किलोमीटर की दूरी पर लड़की का शव मिला है. वहीं, जिस स्थान पर लड़की का शव मिला है, उसे कुछ दूरी पर एक भट्ठा है. भट्ठे की बाउंड्री के अंदर एक लड़का विशाल भी जख्मी अवस्था में पाया गया है. लड़के का गला भी रेता हुआ है. हालांकि लड़के की सांस चल रही थी, जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में लड़के का इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों की माने तो लड़का और लड़की दोनों एक ही गांव के ही रहने वाले हैं. दोनों के घर आसपास ही हैं. इस मामले में डीएसपी शंकर कामती ने कहा कि निशा की हत्या में विशाल रजवार शक के घेरे में है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल अभी यह अनुसंधान का विषय है. प्रथम दृष्टया पुलिस उसे संदेश के घेरे में लेकर चल रही है. पुलिस कस्टडी में विशाल का इलाज चल रहा है. अभी वह बोलने की स्थिति में नहीं है. उससे भी पूछताछ की जाएगी. कई अन्य लोगों से भी अभी पूछताछ की जाएगी.
सरायकेला ब्रेकिंग: दक्षिण पूर्वी रेलवे के मुरी डिवीजन अधीन ईचाडीह ओर लेटेमदा स्टेशन रेलवे ट्रेक के में ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत,ट

दक्षिण पूर्वी रेलवे के मुरी डिवीजन अधीन ईचाडीह ओर लेटेमदा स्टेशन रेलवे ट्रेक के बीच एक गजराज की झुंड में से एक हाथी की हाटिया रांची एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गयी। जोरदार टक्कर से हाथी से एक लोहे की पुल भी बेंड हो गया। साथ ही 25 हजार बोल्ट की तारे टूट गया था । ट्रेन पुरी तरह से चलना बाधित रहा । घटना आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट की आसपास बताया जा रहा हे,कुछ दिन पूर्व से यह।झुंड दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी व पुरुलिया जिला के अयोध्या पहाड़ की ओर से यह गजराज की झुंड भोजन और पानी की तलास में भटक कर कोई दिनो से चांडिल वन्य क्षेत्र के लावा , आंडा सीमा गांव के छोटे पलास की जंगल में आश्रय लिया था । हाथी भोजन की तलाश् में इधर उधर भटक रहा था। आज रात्रि झुंड लेटेमदा ओर ईचाडीह की और भोजन की खोज में रेलवे ट्रेक पार करने दौरान यह दुर्घटना सुबह 3 से 30 मिनट पर हावड़ा हटिया रांची एक्सप्रेस ट्रेन से घटी। वहीं गजराज की झुंड आपने साथियों की मौत हो जाने से चिहाड़ने लगा जिसे पूरे ईचाडीह के दर्जनों गांव के ग्रामीण भायभीत हो गये। घटना की सूचना मिलते ही दूरदराज की ग्रामीण रेलवे ट्रेक पास जूट गये। हाथी की मौत की सूचना मिलते ही लोग पहुंचने लगे ।घटना की सूचना मिलने पर चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी और वन कर्मी भी घटना स्थल पहुंचकर जायजा लेने लगा । और रेलवे ट्रेक से हाथी की शव को हटाया गया । हाथी की पंचनामा के लिए डाक्टर की टीम को बुलाया गया वन एब पर्यावरण विभाग की अनदेखी कारण वन्य जीवजंतु असुरक्षित महसूस करते है।
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पलैडीह में एक लड़की की गला रेत कर हत्या, पास ही जख्मी अवस्था में बेसुध पड़ा मिला लड़का, पुलिस कर रही हैँ जाँच*
धनबाद :बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पलैडीह में एक लड़की की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. वहीं, कुछ दूरी पर एक लड़का विशाल भी जख्मी अवस्था में पाया गया है. लड़के के गले पर भी रेतने का निशान पाया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव से एक 1 किलोमीटर की दूरी पर लड़की का शव मिला है. वहीं, जिस स्थान पर लड़की का शव मिला है, उसे कुछ दूरी पर एक भट्ठा है. भट्ठे की बाउंड्री के अंदर एक लड़का विशाल भी जख्मी अवस्था में पाया गया है. लड़के का गला भी रेता हुआ है. हालांकि लड़के की सांस चल रही थी, जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में लड़के का इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों की माने तो लड़का और लड़की दोनों एक ही गांव के ही रहने वाले हैं. दोनों के घर आसपास ही हैं. इस मामले में डीएसपी शंकर कामती ने कहा कि निशा की हत्या में विशाल रजवार शक के घेरे में है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल अभी यह अनुसंधान का विषय है. प्रथम दृष्टया पुलिस उसे संदेश के घेरे में लेकर चल रही है. पुलिस कस्टडी में विशाल का इलाज चल रहा है. अभी वह बोलने की स्थिति में नहीं है. उससे भी पूछताछ की जाएगी. कई अन्य लोगों से भी अभी पूछताछ की जाएगी.
दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही (140 वी) बैठक सम्पन्न


 

सरायकेला : आद्रा मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति /आद्रा मंडल की तिमाही (140 वीं) बैठक का आयोजन श्री सुमित नरूला, मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में मंडल सभाकक्ष में किया गया। 

इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री के.एन.घोष सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारियों ने हिस्सा लिया। श्री विकास कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं राजभाषा अधिकारी आद्रा ने मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं उपस्थित सभी शाखा अधिकारियों का स्वागत करते हुए बैठक की शुरुआत की।  

  

इसके उपरांत, आद्रा मंडल के श्री कृष्ण पाल सिंह, सहायक संकेत एवं दूर संचार अभियंता द्वारा रचित शायरी संग्रह “यादों के भंवर” पुस्तक का विमोचन माननीय मंडल रेल प्रबन्धक महोदय द्वारा किया गया। 

इसके उपरांत अध्यक्ष महोदय की अनुमति से श्री उमा शंकर सिंह, वरिष्ठ अनुवादक ने पिछले बैठक में लिए गए निर्णयों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। 

अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री के.एन घोष ने सभी से आग्रह किया कि बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। 

आद्रा मंडल में राजभाषा के प्रचार-प्रसार की स्थिति पर मंडल रेल प्रबंधक ने खुशी जाहिर की।

 उन्होंने राजभाषा विभाग से आग्रह किया कि अगली बैठक में पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रसिद्ध साहित्कारों की जीवनी प्रदर्शित की जाएं जिससे साहित्य व साहित्यकारों से संबंधित ज्ञान का प्रचार-प्रसार एवं संबर्द्धन हो सके। मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने सभी शाखा अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने विभाग में किए जा रहे राजभाषा संबंधी कार्यो का प्रतिशत धीरे-धीरे बढाए।

 

बैठक के अंत में राजभाषा अधिकारी श्री विकास कुमार बैठक ने शामिल होने हेतु सभी का धन्यवाद दिया।

“स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान


सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा आज राजनगर प्रखंड के तुमुंग पंचायत में इचागढ़ प्रखंड के गौरङ्गकोचा एवं पातकुम पंचायत में कुकडु प्रखंड के चौड़ा एवं इचाडीह पंचायत में सरायकेला प्रखंड के पठानमारा पंचायत में आँगनबाड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

लोकसभा चुनाव को लेकर युवा चौपाल का हुआ आयोजन


सरायकेला : रांची लोकसभा चुनाव देखते हुए आज ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र डिग्री कॉलेज सिंहभूम कॉलेज चांडिल परिसर में लोकसभा चुनाव के लेकर युवा चौपाल का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये भाजपा युवा जिला मंत्री आकाश महतो द्वारा छात्र/छात्राओं व नव मतदाताओं को 25 मई को रांची लोकसभा के संसद एब भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर अपील किया गया।

आरपीएफ फ्लाइंग टीम ने हटिया रेलवे स्टेशन से 16 लाख रुपये का गांजा किया बरामद, छह गांजा तस्कर गिरफ्तार


रांची : आरपीएफ फ्लाइंग टीम ने हटिया रेलवे स्टेशन से 16 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में छह गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

 हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ट्रॉली बैग के साथ कुछ संदिग्ध देखे गए हैं, जो लगातार किसी दूसरे रास्ते से स्टेशन से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं.

 सूचना मिलने के बाद आरपीएफ पोस्ट हटिया, आरपीएफ फ्लाइंग टीम और जीआरपी हटिया टीम के अधिकारियों ने मिलकर प्लेटफॉर्म नंबर 3 की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया.

चेकिंग के दौरान आरपीएफ टीम ने देखा कि प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर चार बड़े ट्रॉली बैग के साथ छह लोग संदिग्ध अवस्था में एक्सीलेटर के पास बैठे हुए हैं। 

सूचना के आधार पर सभी 6 लोगों को हिरासत में लिया गया और जब उनके बैग की तलाशी ली गई तो उनके पास से भारी मात्रा में गांजा के पैकेट बरामद हुए।

 गिरफ्तार गांजा तस्करों में बिहार के दुलारचंद्रम, झारखंड के रामगढ़ के बबलू कुमार यादव, विनीत कुमार और निखिल कुमार तथा दिल्ली के इकबाल खान शामिल हैं।

रांची के सांसद सह एनडीए उम्मीदवार संजय सेठ ने लगातार दूसरे दिन किया जन संवाद कार्यक्रम


सरायकेला : रांची के सांसद सह एनडीए उम्मीदवार संजय सेठ ने लगातार दूसरे दिन जन संवाद कार्यक्रम की शुरूआत किया। आज जन संवाद कार्यक्रम की चांडिल प्रखंड के तामुलिया गांव से शुरू हुआ । 

तामुलिया में ग्रामीणों से मिलते हुए सांसद ने केंद्र सरकार के लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी और चुनाव में समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान और सदन में क्षेत्र की मुखर आवाज बनने में मतदाता अपनी सहभागिता निभाएं।

सांसद ने कहा कि सदन में जनता की आवाज बुलंद करने के लिए उनका समर्थन करें. सांसद संजय सेठ बुधवार को तामुलिया के बाद बंधुगोड़ा, कपाली बस्ती, कमारगोड़ा, डोबो, धन्नीगोड़ा, रूगड़ी, पुडीसिली, गौरी समेत विभिन्न गांवों में लोगों से मुलाकात कर समर्थन मांगेंगे । जन संवाद कार्यक्रम चलाने के बाद वे रांची के लिए प्रस्थान करेंगे।

किसान व युवाओं से किया धोखा

सांसद संजय सेठ ने ग्रामीणों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांवों में शौचालय बनवाए, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया, महिलाओं के सुविधा के लिए गैस चूल्हा और सिलेंडर दिया, देश में रोजगार के अवसर प्रदान किया, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को सशक्त किया, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्रदान किया.

 वहीं झारखंड की सरकार अखंड भ्रष्टाचार में लिप्त है. गठबंधन की सरकार ने वादा किया था कि प्रत्येक साल 5 लाख युवाओं को नौकरी देंगे, नौकरी नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देंगे, उसका क्या हुआ.

झारखंड के गठबंधन की सरकार ने यहां के गरीब, किसान व युवा के साथ धोखा देने का काम किया है. बुधवार को भी सांसद के जन संवाद कार्यक्रम में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो भी साथ थे. 

वहीं दूसरे दिन लोगों से मिलने के दौरान भाजपा नेता व कार्यकर्ता को सांसद से दूर बैठे देखा गया. ऐसे में ग्रामीण खुलकर सांसद से मिलकर अपनी बातों को रख सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को झारखंड के चतरा मे करेंगे चुनावी सभा को संबोधित


रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को एक बार फिर झारखंड दौरे पर आयेंगे. प्रधानमंत्री चतरा लोकसभा क्षेत्र के सिमरिया प्रखंड स्थित मुरुवे मैदान में दोपहर तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

 इस चुनावी जनसभा मे चतरा और हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा काफी ऐतिहासिक माना जाता है जिस क्षेत्र में प्रधानमंत्री का दौरा होता है उसे क्षेत्र में जीत की अंतर काफी बढ़ जाती है झारखंड में उनका दौरा 14 लोकसभा में से 14 लोकसभा पर एनडीए की जीत को दर्शाता है निश्चित तौर पर 400 के पार के लक्ष्य को पार करना है।