गया में अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग: 72 वर्ष के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, एक युवक की स्थिति चिंताजनक
गया। बिहार के गया में बैखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. अपराधियों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, एक युवक को भी गोली मार दी गई. घायल युवक को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![]()
गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की घटना
![]()
यह घटना गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है, कि गया जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत न्यू अबगिला पहाड़तल्ली पर दर्जन भर की संख्या में हथियार से लैस अपराधी अचानक पहुंच गए. अपराधियों ने न्यू अबगिला पहाड़ी पर पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस क्रम में दो लोगों को गोली लगी. कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
गोली लगने से बुजुर्ग की मौत, युवक गंभीर
दो लोगों को गोली लगने की बात बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मोहम्मद सलाउद्दीन 72 वर्ष के रूप में की गई है. वही, गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है, जिसका नाम मोहम्मद महबूब बताया जाता है. मोहम्मद महबूब को गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
आधे घंटे तक दहशत में रहा इलाका
इन दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलाके में अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में बुधवार की संध्या को करीब आधे घंटे तक इलाका दशक में रहा. दर्जन भर की संख्या में आए अपराधियों ने ताबङतोड़ फायरिंग कर इलाके को दहला दिया. वहीं, एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की और एक युवक को भी गोली मारकर फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है. बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
एक व्यक्ति की गोली मारकर की गई है हत्या, दूसरा गंभीर, पुलिस कर रही है कार्रवाई: थानाध्यक्ष
वहीं, इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ ने बताया कि न्यू अबगिल्ला पहाड़तल्ली पर कुछ अपराधी पहुंचे थे. अपराधियों की गोलीबारी में दो लोगों को गोली लगी है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, दूसरे का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। बिहार के गया में बैखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. अपराधियों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, एक युवक को भी गोली मार दी गई. घायल युवक को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.





गया/शेरघाटी। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन शाखा शेरघाटी के कर्मियों ने बिजली की चोरी की रोकथाम को लेकर चलाई गई अभियान के दौरान दोषी पाए गए लोगों के विरूद्ध थाने में मुकदमा दर्ज करायी है और उनपर आर्थिक दण्ड लगाये है।
गया। बिहार के गया में शाम में अचानक आये आंधी तूफान वज्रपात से एक महिला और एक पुरुष की मृत्यु हो गयी। वहीं वज्रपात से 10 लोग घायल बताये जाते है। दरअसल गया जिले के फतेहपुर के बारा पंचायत के बैजदाह गाँव निवासी 50 वर्षीय महिला वज्रपात से मौत हो गई। वहीं, फतेहपुर के चरोखरी पंचायत के डंगरा गांव के निवासी 45 वर्षीय एक पुरुष का वज्रपात से मृत्यु हुई है। इसके अलावा फतेहपुर के सलैया गांव के 10 लोग जो बाजार क्षेत्र में थे, वज्रपात से घायल हुए हैं।
गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस ने फरार चल रहे दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शेरघाटी थाना के मुताबिक बीते दिनों थाना क्षेत्र के गांव श्रीरामपुर की रहने वाली महिला को डायन कह कर उसके साथ मारपीट करने को लेकर पीड़ित के द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी थी।
May 09 2024, 16:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
89.9k