*लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, राजद प्रत्याशी डॉ. सुरेन्द्र यादव ने कही यह बात*
जहानाबाद : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को इरकी स्थित होटल शिवम राज दरबार में किया गया। बैठक में शामिल होने पहुंचे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। अपने संबोधन में डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि यह चुनाव दो विचारधारओं की लड़ाई है। संविधान और लोकतंत्र बचाने, गरीबों, मजलूमों, अल्पसंख्यकों, बेरोजगार युवाओं सहित सभी वर्गो के समान अवसर देने के लिए इंडिया गठबंधन की जीत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर गांरटी के साथ मतदाताओं के साथ किए गए वायदे पूरे किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि एक ओर सत्ता का अहंकार है तो दूसरी ओर जनता की उम्मीदें हैं। स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के साथ सर्व समाज है। तेजस्वी यादव द्वारा 17 महीने में किए गए कार्यो को बिहार की जनता ने देखा है। हमारे नेता ने जो कहा था उसे करके दिखाया है। अपने कार्यकाल में 5 लाख बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी देने, जातीय जनगणना कराने, बिहार में आरक्षण की सीमा बढाकर 75 प्रतिषत करने, 94 लाख गरीबों को 2 लाख और अतिरिक्त 1 लाख का आर्थिक लाभ देने और इतने कम समय में राजद के द्वारा पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई करने आदि के जो संकल्प किए थे, उनको जोर-शोर से पूरा करने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव में जो भी वायदा किया है उसे सरकार बनने के बाद हर हाल में पूरा करेंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर ने बताया कि 8 मई को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ सुरेन्द्र प्रसाद का नामांकन होगा। नामांकन के बाद गांधी मैदान में आयोजित सभा को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी सहित प्रदेश के कई नेता संबोधित करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं ने नामांकन सभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील किया। बैठक को घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, पूर्व विधायक डॉ सच्चितानंद यादव, सूबेदार दास, परमहंस राय, डॉ शशिरंजन उर्फ पप्पू यादव, आभा रानी, माले नेता श्री निवास शर्मा, सीपीआई के सुरेश प्रसाद, सीपीएम के रामप्रसाद पासवान, जनमुक्ति आंदोलन के हरिलाल प्रसाद यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, चन्द्रिका मंडल, वीआईपी के सिकन्दर केवट, आप के बालेश्वर यादव, राजद नेता वीरेन्द्र राउत, छोटू यादव, फतो खान, रामबाबू पासवान, प्रभावती मांझी, अरविन्द चन्द्रवंशी, धर्मपाल यादव, बैकुण्ठ यादव, नौशाद आलम, मंजीत मालाकार, रंजीत पासवान, पप्पू मल्लिक सहित बड़ी संख्या में लोगों ने संबोधित किया। जहानाबाद से बरूण कुमार
May 07 2024, 16:32