वरीय डाक अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ बैठक कर वोटर जागरूकता अभियान पर दिया बल
जहानाबाद : लोकतंत्र के महापर्व में वोटरों को जागरूक करने के महाअभियान में डाक विभाग भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। शनिवार को गया मंडल के वरीय डाक अधीक्षक रासबिहारी राम ने यहां विभागीय अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर डाक विभाग के वोटर जागरूकता अभियान को तेज करने की रणनीति बनाते हुए उस पर और प्रभावी तरीके से अमल करने की हिदायत दी।
मौके पर प्रभारी सहायक डाक अधीक्षक रवि प्रकाश, जहानाबाद मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर अर्जुन राम, मार्केर्टिंग एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अभय कुमार सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मी भी मौजूद थे। वरीय डाक अधीक्षक राम ने बताया कि डाक विभाग चुनावी प्रक्रिया शुरू होते ही वोटरों को जागरूक करने के पवित्र अभियान में सक्रिय हो गया है।
उन्होने कहा कि लोकतंत्र में वोटर अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। उनकी एक-एक वोट की देश के भविष्य निर्माण में काफी कीमत है। ऐसे में हर वोटर को जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर अच्छे नेता के चुनाव में अपनी महती भूमिका का निर्वहन जरूर करना चाहिए। प्रत्येक डाकघर में बैनर-पोस्टर लगा किया जा रहा जागरूक डाक विभाग का हर कर्मी अपने इलाके में वोटरों को जागरूक करने के लिए उन्हें निश्चित रूप से वोटिंग को प्रेरित कर रहा है।
वरीय डाक अधीक्षक ने बताया कि कम वोटिंग प्रतिशत लोकतंत्र की मजबूती के लिए ठीक नहीं है। उन्होने कहा कि जितने अधिक वोटर मतदान को सामने आएंगे, उतनी ही वोटरों की लोकतंत्र में हिस्सेदारी बढ़ेगी। उन्होने आम लोगों से भी चुनाव के दिन हर हाल में बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील की। लोकतंत्र जनता का ही जनता के लिए शासन है। लेकिन यह तब संभव है जब लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आम जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए चुनाव का पर्व, देश का गर्व, इसी स्लोगन को हर पत्र पर लगाया जा रहा है।
जहानाबाद से बरूण कुमार
May 06 2024, 09:15