स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के काम में तेजी लाने को लेकर समीक्षा बैठक की गई
जहानाबाद: स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के काम में तेजी लाने को लेकर बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को डिवीजन के सभी इंजीनियर एवं मीटर लगाने वाली एजेंसी इंटेलिस्मार्ट के अधिकारियों के साथ विधुत कार्यपालक अभियंता के कार्यालय कक्ष में एक समीक्षा बैठक की गई।
इस बैठक में न सिर्फ स्मार्ट मीटर इंस्टाॅलेशन में अभी तक हुई प्रगति के विषय में बताया गया, बल्कि काम में तेजी लाने व उपभोक्ताओं को मीटर के फायदों से अवगत कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया गया।
बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल ने बताया कि जहानाबाद जिले में कई जगह मीटर इंस्टाॅलेशन का काम बहुत धीमा चल रहा है।
बैठक में इंटेलिस्मार्ट एजेंसी के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गयी कि इंस्टाॅलेशन कार्य में तेजी लाते हुए प्रतिदिन पांच सौ स्मार्ट मीटर लगाया जाये। एजेंसी को अपने श्रमशक्ति को भी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सभी प्रशाखा के अभियंताओं को लगातार जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया। किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर अधिकारियों को उसका त्वरित निवारण करने को कहा गया।
गया सर्किल के अधीक्षण अभियंता संजय कुमार बैरियो ने बताया कि लोगों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपयोग व खासियत के बारे में पूरी जानकारी हो। इसके लिए घर-घर पंपलेट बांटे जा रहे हैं। साथ ही सभी बिलिंग सेंटर पर बैनर भी लगाये जा रहे हैं.
इसके अलावा मखदुमपुर, काको,घोसी, शकुराबाद सहित अन्य जगहों पर भी यह अभियान चलाया जा रहा है ताकि बिजली उपभोक्ता वहां से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में पूरी जानकारी ले सकें.
साथ ही कई इलाकों में माइकिंग के जरिये भी उपभोक्ताओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इस बैठक में विधुत कार्यपाल अभियंता सुनील कुमार सहायक अभियंता प्रमोद कुमार निराला राहुल कुमार सहित सभी कनीय विद्युत अभियंता मौजूद थे।
May 05 2024, 13:59