जहानाबाद जिला पदाधिकारी आपूर्ति टास्क फोर्स की मासिक बैठक किया गया।
जहानाबाद जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आपूर्ति टास्क फोर्स की मासिक बैठक में आपूर्ति विषयों से संबंधित अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में बिन्दुवार समीक्षा की गई, जिसमें सर्वप्रथम खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जहानाबाद जिलान्तर्गत माह अप्रैल, 2024 का खाद्यान्न वितरण 91.89 प्रतिशत पाया गया तथा प्रखण्ड घोषी का वितरण अन्य प्रखण्डों की अपेक्षा कम है।
इस हेतु निर्धारित तिथि तक शत-प्रतिशत खाद्यान्न वितरण के लिए सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को निदेश दिया गया। बैठक में विभागीय पत्रांक 2302/खाद्य, दिनांक 29.04.2024 में दिये गये निर्देश के आलोक में विभाग से प्राप्त प्रवासी श्रमिकों की सूची का शत-प्रतिशत सत्यापन कर पात्र श्रमिकों का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत राशन कार्ड निर्गत करने हेतु निदेशित किया गया है।
बैठक में आधार सीडिंग की समीक्षा भी की गई, जिसमें पाया गया अभी जहानाबाद जिलान्तर्गत आधार सीडिंग 96.71 प्रतिशत हुआ है, जिसे शत-प्रतिशत करने हेतु उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को कार्य का लक्ष्य निर्धारित कर पूर्ण करने का निदेश दिया गया। बैठक में खाद्यान्न उठाव/वितरण में पारदर्शिता लाने एवं कालाबाजारी को रोकने हेतु ज्यादा से ज्यादा निरीक्षण एवं छापेमारी करने का निदेश दिया गया।
विभागीय निर्देशानुसार जन वितरण प्रणाली की दुकानों का रोस्टर के अनुसार निरीक्षण करने का उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अनुंमडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी शामिल थे।
जहानाबाद से बरूण कुमार
May 04 2024, 09:35