*मोदी सरकार गरीबों को हैं समर्पित : सांसद मेनका*
*3800 करोड़ से सुलतानपुर को किया चमकाने का काम : सांसद मेनका*
*अपने उज्जवल भविष्य के लिए कमल को दें वोट : सांसद मेनका*
*हर पात्र गरीब को मिलेगा मकान : सांसद मेनका*
*सांसद ने सदर विधानसभा में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया*
सुलतानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने चुनावी कैंपेन के 21वें दिन सदर जयसिंहपुर विधानसभा में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर वोट व समर्थन मांगा। उन्होंने नुक्कड़ सभाओं में अपना रिपोर्ट कार्ड देते हुए बताया कि पिछले पांच सालों में उन्होंने 3800 करोड़ रुपए के विकास कार्यों से सुलतानपुर को चमकाने का काम किया है।उन्होंने मेडिकल कॉलेज से लेकर नवोदय विद्यालय,कृषि विज्ञान केन्द्र, पालिटेक्निक स्कूल,हर गांव में पानी टंकी का निर्माण,हर घर नल से जल योजना,700 नये ट्रांसफार्मर, जर्जर तारों कों बदलना,गरीबों को आवास, सड़कों का जाल विछाना व पुलों का निर्माण समेत कामों की लम्बी फेहरिस्त गिनाई।उन्होंने कहा घबराओं मत जीतने के बाद गरीबों के लिए 1 लाख आवास और लाएंगे।हर पात्र गरीब को मकान मिलेगा।
शौचालय,विद्युत कनेक्शन,गैस कनेक्शन,आयुष्मान कार्ड व अन्य सुविधाएं भी होंगी। मोदी सरकार गरीबों को समर्पित सरकार हैं। उन्होंने कहा पिछले पांच वर्षों में हर पन्द्रह दिन में एक सौगात लेकर आई।हम विकास व सुशासन के मुद्दे पर वोट मांग रहें हैं। जाति- कौम पर वोट करने से आपका भविष्य खराब होगा।आप अपने उज्जवल भविष्य के लिए कमल निशान पर वोट दें।श्रीमती गांधी ने बताया कि महाराष्ट्र के रायगढ़ के मछुआरों ने छूटने के बाद फोन किया कि हम तों छूट गए पर हमारी नांव और लाइसेंस जब्त कर लिए गए हैं।मैंने वहां के कमिश्नर से बात की और छोड़ने के लिए कहा। कमिश्नर का आज फोन आया बताया की नांव और लाइसेंस भी बहाल कर दिए गए हैं।उन्होंने कहा जो भी मुसीबत में होता है हम बिना कुछ पूछे सबकी मदद करते हैं। मेरे पास इस तरह की पचासों मुसीबतों से छुटकारा दिलाने के उदाहरण है। जिसमें हमने मदद की है। विभिन्न सभाओं में विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,ब्लाक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू ने संबोधित करते हुए सांसद के कार्यशैली की सराहना की।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी ने बुधवार को सदर विधानसभा के जोगीवीर,देवदासपुर, अरवल कीरी करवत, ममरखा,भीखूपुर, इसूर, श्रीराम नगर,विनवन, खड़सडा,राईबीगो, नानेमऊ,बहाउद्दीनपुर,बरूई,मिश्रौली एवं शहर के सुदर्शन पार्क समेत डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इसके अलावा सांसद श्रीमती गांधी ने खड़सडा जाकर पवन मिश्रा की पुत्री एवं बौरही मोतिगरपुर में हौसला प्रसाद निषाद की पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर बेटियों को आशीर्वाद दिया।वही ईश्वर में कंगाल प्रसाद के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। वही बौरही गांव में लाल बहादुर निषाद के घर आग लग जाने की सूचना मिलने पर पहुंचकर उनको हर संभव मदद का भरोसा दिया।इस दौरान सांसद श्रीमती गांधी ने आल्हा सम्राट फौजदार से भी मुलाकात की।आज विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकेश ओझा,शशीकांत पाण्डे, नन्दन चतुर्वेदी,ब्लॉक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू,राहुल शुक्ला,चन्दर प्रताप सिंह, विवेक सिंह,नरेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे, अखिलेश प्रताप सिंह, शोभनाथ यादव व हरिशंकर वर्मा, प्रदीप सिंह हालापुर, काली सहाय पाठक, निर्भय सिंह,बाबी सिंह,अरविंद वर्मा,नितीश अग्रहरि, रामसेवक विश्वकर्मा प्रधान, राजकुमार गुप्ता प्रधान, मनोज सिंह प्रधान, राधेश्याम वर्मा प्रधान लोकेपुर सुरेश कसौधन प्रधान कुरेभार, ओमप्रकाश कोरी प्रधान निदुरा, पिंटू कोरी प्रधान सैदखानपुर, राम भवन मौर्य, राम सजीवन वर्मा,राम अजोर गौतम,अभिषेक सिंह,गौरव मौर्य राजमणि मौर्य,प्रशांत श्रीवास्तव , शिवम गुप्ता बूथ,बद्री प्रसाद निषाद, श्याम लाल वर्मा प्रधान देवनारायण प्रजापति, रामदेव निषाद, बृजेश निषाद, रतनेश तिवारी, सूबेदार यादव प्रधान, वकील खां, सरीफुद्दीन आदि मौजूद रहे।

*3800 करोड़ से सुलतानपुर को किया चमकाने का काम : सांसद मेनका*
उन्होंने मेडिकल कॉलेज से लेकर नवोदय विद्यालय,कृषि विज्ञान केन्द्र, पालिटेक्निक स्कूल,हर गांव में पानी टंकी का निर्माण,हर घर नल से जल योजना,700 नये ट्रांसफार्मर, जर्जर तारों कों बदलना,गरीबों को आवास, सड़कों का जाल विछाना व पुलों का निर्माण समेत कामों की लम्बी फेहरिस्त गिनाई।उन्होंने कहा घबराओं मत जीतने के बाद गरीबों के लिए 1 लाख आवास और लाएंगे।हर पात्र गरीब को मकान मिलेगा।
शौचालय,विद्युत कनेक्शन,गैस कनेक्शन,आयुष्मान कार्ड व अन्य सुविधाएं भी होंगी। मोदी सरकार गरीबों को समर्पित सरकार हैं। उन्होंने कहा पिछले पांच वर्षों में हर पन्द्रह दिन में एक सौगात लेकर आई।हम विकास व सुशासन के मुद्दे पर वोट मांग रहें हैं। जाति- कौम पर वोट करने से आपका भविष्य खराब होगा।आप अपने उज्जवल भविष्य के लिए कमल निशान पर वोट दें।श्रीमती गांधी ने बताया कि महाराष्ट्र के रायगढ़ के मछुआरों ने छूटने के बाद फोन किया कि हम तों छूट गए पर हमारी नांव और लाइसेंस जब्त कर लिए गए हैं।मैंने वहां के कमिश्नर से बात की और छोड़ने के लिए कहा। कमिश्नर का आज फोन आया बताया की नांव और लाइसेंस भी बहाल कर दिए गए हैं।उन्होंने कहा जो भी मुसीबत में होता है हम बिना कुछ पूछे सबकी मदद करते हैं। मेरे पास इस तरह की पचासों मुसीबतों से छुटकारा दिलाने के उदाहरण है। जिसमें हमने मदद की है। विभिन्न सभाओं में विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,ब्लाक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू ने संबोधित करते हुए सांसद के कार्यशैली की सराहना की।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी ने बुधवार को सदर विधानसभा के जोगीवीर,देवदासपुर, अरवल कीरी करवत, ममरखा,भीखूपुर, इसूर, श्रीराम नगर,विनवन, खड़सडा,राईबीगो, नानेमऊ,बहाउद्दीनपुर,बरूई,मिश्रौली एवं शहर के सुदर्शन पार्क समेत डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इसके अलावा सांसद श्रीमती गांधी ने खड़सडा जाकर पवन मिश्रा की पुत्री एवं बौरही मोतिगरपुर में हौसला प्रसाद निषाद की पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर बेटियों को आशीर्वाद दिया।वही ईश्वर में कंगाल प्रसाद के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। वही बौरही गांव में लाल बहादुर निषाद के घर आग लग जाने की सूचना मिलने पर पहुंचकर उनको हर संभव मदद का भरोसा दिया।इस दौरान सांसद श्रीमती गांधी ने आल्हा सम्राट फौजदार से भी मुलाकात की।आज विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकेश ओझा,शशीकांत पाण्डे, नन्दन चतुर्वेदी,ब्लॉक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू,राहुल शुक्ला,चन्दर प्रताप सिंह, विवेक सिंह,नरेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे, अखिलेश प्रताप सिंह, शोभनाथ यादव व हरिशंकर वर्मा, प्रदीप सिंह हालापुर, काली सहाय पाठक, निर्भय सिंह,बाबी सिंह,अरविंद वर्मा,नितीश अग्रहरि, रामसेवक विश्वकर्मा प्रधान, राजकुमार गुप्ता प्रधान, मनोज सिंह प्रधान, राधेश्याम वर्मा प्रधान लोकेपुर सुरेश कसौधन प्रधान कुरेभार, ओमप्रकाश कोरी प्रधान निदुरा, पिंटू कोरी प्रधान सैदखानपुर, राम भवन मौर्य, राम सजीवन वर्मा,राम अजोर गौतम,अभिषेक सिंह,गौरव मौर्य राजमणि मौर्य,प्रशांत श्रीवास्तव , शिवम गुप्ता बूथ,बद्री प्रसाद निषाद, श्याम लाल वर्मा प्रधान देवनारायण प्रजापति, रामदेव निषाद, बृजेश निषाद, रतनेश तिवारी, सूबेदार यादव प्रधान, वकील खां, सरीफुद्दीन आदि मौजूद रहे।

सुल्तानपुर,बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बड़ाडाड़ कुवांसी ग्राम सभा के पर्यटक स्थल पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता के तहत दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपजिला अधिकारी विदुषी सिंह रही।तथा जिला विद्यालय निरीक्षक व सह विद्यालय निरीक्षक द्वारा मतदाता जागरूकता के सार्थक कार्यक्रमों के आयोजन का वोटरों को कनेक्ट करने के लिए दीपोत्सव व अन्य उत्सवी कार्यक्रम काफी कारगर व प्रभावी साबित होंगे। ऐसे कार्यक्रमों का वोटरों की जागरूकता पर सकारात्मक असर पड़ेगा। बल्दीराय में बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दीपोत्सव के कार्यक्रम पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान को बढ़ाते संध्या वंदन,दीपोत्सव के साथ भव्य भंडारा आयोजित किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि हम शिक्षक और बच्चों के माध्यम से जन जागरूकता पैदा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमणकर शत् प्रतिशत मतदान कराएंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिससे लोकतंत्र मजबूत करने के उद्देश्य जागरूक किया गया। विशिष्ट अतीत उप जिला अधिकारी विदुषी सिंह के द्वारा अभियान को बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर उद्देश्य की प्राप्ति का आवाहन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह के द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से हम लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। वरिष्ठ समाजसेवी प्रभात सिंह ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस लोकतंत्र के महापर्व में अपना मतदान करें। एमडीएम डीसी संदीप यादव, जिला व्यायाम शिक्षक शिक्षक राहुल तिवारी, ए आर पी रामधर यादव समेत कई विशिष्ट जनों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संबोधन किया।
लाखों रुपए कीमत की खड़ी फसल जलकर हुई राख।
मोहल्ले वाले आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। पुराने ऊषा टावर के पीछे किसी ने साजिश के तहत आग लगा दिया था,जो हवा के साथ फैलते हुए सौरमऊ निवासी बृजेश शुक्ला पप्पू के गेहूं के खेत तक पहुंच गई,देखते ही देखते लगभग दस बीघे गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई,जिससे लाखों रुपए मूल्य का गेंहू जलकर राख हो गया।ज्ञात हो कि बीते वर्षों में मोहल्ले का ही एक अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति ने राम प्रसाद मिश्र के गेंहू की तैयार फसल में उस समय आग लगा दिया था।
जब उसी फसल की मड़ाई के लिए उन्होंने थ्रेसर बुलवाया हुआ था।रात में मड़ाई करने की तैयारी की ही जा रही थी कि पीछे से अंधेरे का लाभ लेकर उक्त अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति ने आग लगाकर पूरी फसल जला डाली थी।
सुल्तानपुर में आज विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते नगर पालिका के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में आग लग गई। जिसके चलते वहां लगी लाखों की मशीनें और बेचने के लिए रखा कबाड़ जलकर खाक हो गया। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के ट्रांसपोर्ट नगर का। यहीं पर नगर पालिका परिषद द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र खोला गया था। इसमें नगर क्षेत्र के प्रत्येक घरों से डोर टू डोर कूड़े का कलेक्शन कर यहां लाया जाता था और उसमें से गीला। सूखा कूड़ा अलग करने के साथ साथ उसके कबाड़ अलग किए जाते थे।
इस कूड़े की निस्तारण के लिए नगर पालिका द्वारा लाखों की मशीन, के साथ तमाम एसेसरीज इत्यादि भी रखे गए। इसी के ऊपर बिजली विभाग की हाई टेंशन लाइन गई हुई थी। लेकिन उसके तार लटक रहे थे। नगर पालिका अधिकारियों और चेयरमैन द्वारा कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया गया की लटक रहे तारों को कंस दिया जाय।
अन्यथा कभी भी दुर्घटना हो सकती है। लेकिन बिजली विभाग ने संज्ञान नहीं लिया। लिहाजा आज दोपहर हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर नीचे रखे कूड़े और कबाड़ पर गिरा। जिसके चलते यहां भीषण आग लग गई। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
हालांकी इस आगजनी में यहां लगाई गई लाखों की मशीनें,कूड़े से निकाला गया कबाड़ सहित तमाम लाखो का समान जलकर खाक हो गया। फिलहाल अभी भी दमकल आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
सुलतानपुर में आज एक मानसिक रूप से बीमार पति ने पहले तो पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। तो वही पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्यवाही में जुट गई है।
दरअसल ये मामला है कुड़वार थानाक्षेत्र के फिरोजपुर कला गांव का। इसी गांव का रहने वाला अफाक आज सुबह छत पर अपनी पत्नी किस्तमुल को लेकर गया और वहीं पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। और उसके बाद छत पर एक कुंडे में लटक कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जिस समय ये घटना हुई उस समय परिवार के अन्य सदस्य नीचे सोए हुए थे। सुबह जब बेटी चाय लेकर ऊपर पहुंची तो ये दृश्य देखकर सन्न रह गई।
आनन फानन में गांव वाले पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अफाक और उसकी पत्नी किस्तमूल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
*आधी रात बारातियों को घर लेकर जा रही पिकअप पलटी:*
घटना लंभुआ कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के अवसानपुर में केशव राम यादव के घर से बारात गई थी। देर रात करीब दो बजे के आसपास पिकअप से दर्जन भर से अधिक बाराती लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि पिकअप जब गरएं रोड पर पहुंची तो कोतवाली क्षेत्र के सैतापुर सरांय गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पिकअप पर सवार बाराती घायल हुए और घटनास्थल पर कोहराम मच गया। आनन-फानन में सभी घायल बारातियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ लाया गया।
जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित किया। मृतक की पहचान सिंघम (12वर्ष) पुत्र अशोक सरोज निवासी देवी बीरापुर लंभुआ के रूप में हुई। यहां से दर्जन भर घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इस दुर्घटना में करीब 12 लोग घायल हुए हैं! घायलों में सचिन कुमार निवासी लंभुआ, आदर्श धुरिया निवासी सेमरी राजापुर लंभुआ, कमला प्रसाद निवासी लंभुआ, गुड्डू निवासी जयसिंहपुर, सूरज निवासी जयसिंहपुर, महेश सरोज पुत्र सोमनाथ सरोज, मयंक सरोज पुत्र राकेश सरोज, पीएम सरोज पुत्र राजेश सरोज, निवासी देवरी वीरापुर, अशोक कुमार धुरिया निवासी सेमरी राजापुर को राजकीय मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया।
यहां सचिन और गुड्डू की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने लखनऊ रेफर किया। जहां रास्ते में सचिन (19 वर्ष) की मौत हो गई। अन्य घायलों का सर्जिकल वार्ड में इलाज जारी है। गाड़ी लगभग 80 की स्पीड में थी सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम खान ने बताया कि पिकअप गाड़ी लगभग 80 की स्पीड में मोड़ पर टर्न ले रही थी। जिस कारण हादसा हुआ। इसमें एक की मौके पर व दूसरे की लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सुल्तानपुर के एक रेस्टोरेंट में दिखेगी भारत के अलग अलग राज्यो की झलक,मिलेगा भारत के सभी राज्यो का जायका,राजस्थान की दाल बाटी चूरमा के साथ बिहार की दबंग सत्तू भरा पराठा तो अवध के जयको का भी मिलेगा स्वाद।
IPL के सभी टीमो के स्वाद का भी मिलेगा आनंद,रेस्टोरेंट ने भारत के विभिन्न रंगों को समेट मेन्यू में किया शामिल।
शहर के दरियापुर विशाल मेगा मार्ट के बेसमेंट में ATE रेस्टोरेंट की अनोखी पहल
सुल्तानपुर,पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में महिला परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी सीमा सरोज महिला मुख्य आरक्षी रोशन जहां महिला आरक्षी रेनू यादव महिला आरक्षी सीमा शर्मा महिला आरक्षी रूपा देवी वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडे सदस्य के अथक प्रयासों से विवादित चल रहे मामले को सुलझा कर नंदिनी पांडे पत्नी अमित तिवारी निवासी हरखीपुर बहमरपुर थाना कुड़वार जिला सुल्तानपुर को समझा-बुझाकर उनके पति अमित तिवारी के साथ विदाई कराई गई यह मामला काफी दिनों से विवाद चल रहा था किंतु आज सारे मतों को बुलाकर अमित तिवारी अपनी पत्नी नंदिनी पांडे को अपने घर लीवाकर गया जिसकी भूर भूर सराहना की जाती है वहीं दूसरी तरफ़ देखा जाय तो इससे समाज को एक नई दिशा के साथ साथ नई सोंच भी लोगों में जागृत हो रही है लगभग सैकड़ों परिवार जो पड़ी मन मुटाव के चलते अलग अलग रह रहे थे वे आज परिवार परामर्श महिला सहायता केन्द्र के सदस्यों के अथक प्रयास से एक दूसरे के साथ जीवन यापन कर हसी ख़ुशी जीवन बसर कर रहे हैं पुलिस विभाग का यह बहुत ही सराहनीय कदम है
Apr 25 2024, 19:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.6k