*जाति-बिरादरी व कौमवाद से रुकता हैं विकास : सांसद मेनका*
*सुलतानपुर को खुशहाल व विकसित बनाना हमारा लक्ष्य : सांसद मेनका*
*निषाद समाज से दिल का रिश्ता,वरुण ने बनाई बाघमंडी : सांसद मेनका*
*सांसद ने दुर्गा अष्टमी की दी बधाई,कहा मां का आशीर्वाद सबके साथ रहे*
सुलतानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने मंगलवार को लंभुआ विधानसभा में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के साथ डेढ़ दर्जन स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए लोगों के दुःख-सुख में शामिल हुई। श्रीमती गांधी ने वजूपुर कुड़िया, हरिपुर बनवा, सरायअचल, गौरा,बरसड़ा, शिवगढ़,मरीमाई के धाम,बूधापुर, जफरापुर मिश्रपुर,जमुखुरी,खुनशेखपुर, गोपीनाथपुर समेत 17 सभाओं को संबोधित किया।उन्होंने दुर्गा अष्टमी पर जिलेवासियों को बधाई दी और कहा मां का आशीर्वाद सबके साथ रहे।गेहूं की तेजी से चल रही कटाई के बावजूद भी लोगों के सभा में पहुंचने पर आभार प्रकट किया।श्रीमती गांधी ने कहा पिछले 5 सालों में मैंने बिना जाति कौम पूछे सबकी मदद की है।मैंने सांसद नहीं मां बनकर सेवा की है। मैंने कोशिश की है कि हर 15 दिनों में जब आऊ बड़ी- बड़ी सौगात लाऊ।सुल्तानपुर को उत्तर प्रदेश का सबसे विकसित व खुशहाल जिला बनाने का हमारा प्रयास बिना थके बिना रुके अनवरत जारी रहेगा।श्रीमती गांधी ने अपनी तमाम उपलब्धियां गिनाई और कहा जल्द ही आपको सुल्तानपुर व लंभुआ रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय दिखाई पड़ेगा।उन्होंने कहा जाति बिरादरी व कौमवाद से विकास रुक जाता है। वजूपुर कुडिया में निषादों से संवाद करते हुए कहा आप मेरे परिवार के हिस्सा है।
आपसे मेरा दिल का रिश्ता है।मेरा बेटा वरुण भी आपको बहुत प्यार करता था।उसने आपके लिए पांचोपीरन में बाध मंडी बनाकर दी।मैं हमेशा आपकी मुसीबत में खड़ी रही हूं।आगे भी यही होंगा।गौरा में प्रधान धर्मराज सिंह व अन्य लोगों द्वारा बिजली के लटकते तारों की शिकायत पर अधिशासी अभियंता से फोन पर बात कर ठीक कराने को कहा।श्रीमती गांधी ने लंभुआ के सर्वोदय नगर में केवला देवी जायसवाल एवं सबसुखपुर में अभिनव पाठक की दुर्घटना में निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।आज विभिन्न कार्यक्रमों को एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।सांसद के साथ विधानसभा संयोजक अयोध्या प्रसाद वर्मा,विजय त्रिपाठी, शिवाकांत मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र वर्मा,विजय सिंह रघुवंशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव नारायण वर्मा,राजेश चतुर्वेदी, राममूर्ति वर्मा, संतोष दूबे,बृजेश वर्मा, आनन्द निषाद,अनिल तिवारी,निर्भय सिंह, संजय निषाद,अनिल यादव, संजय सरोज,राम सेवक विश्वकर्मा, सत्येन्द्र उपाध्याय, योगेंद्र सिंह, राजमणि दूबे, अतुल सिंह, बजरंग निषाद, शुभम सिंह आदि मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि बुधवार 17 अप्रैल को तीन बजे गोलाघाट स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा किया जाएगा।

*सुलतानपुर को खुशहाल व विकसित बनाना हमारा लक्ष्य : सांसद मेनका*
श्रीमती गांधी ने कहा पिछले 5 सालों में मैंने बिना जाति कौम पूछे सबकी मदद की है।मैंने सांसद नहीं मां बनकर सेवा की है। मैंने कोशिश की है कि हर 15 दिनों में जब आऊ बड़ी- बड़ी सौगात लाऊ।सुल्तानपुर को उत्तर प्रदेश का सबसे विकसित व खुशहाल जिला बनाने का हमारा प्रयास बिना थके बिना रुके अनवरत जारी रहेगा।श्रीमती गांधी ने अपनी तमाम उपलब्धियां गिनाई और कहा जल्द ही आपको सुल्तानपुर व लंभुआ रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय दिखाई पड़ेगा।उन्होंने कहा जाति बिरादरी व कौमवाद से विकास रुक जाता है। वजूपुर कुडिया में निषादों से संवाद करते हुए कहा आप मेरे परिवार के हिस्सा है।
आपसे मेरा दिल का रिश्ता है।मेरा बेटा वरुण भी आपको बहुत प्यार करता था।उसने आपके लिए पांचोपीरन में बाध मंडी बनाकर दी।मैं हमेशा आपकी मुसीबत में खड़ी रही हूं।आगे भी यही होंगा।गौरा में प्रधान धर्मराज सिंह व अन्य लोगों द्वारा बिजली के लटकते तारों की शिकायत पर अधिशासी अभियंता से फोन पर बात कर ठीक कराने को कहा।श्रीमती गांधी ने लंभुआ के सर्वोदय नगर में केवला देवी जायसवाल एवं सबसुखपुर में अभिनव पाठक की दुर्घटना में निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।आज विभिन्न कार्यक्रमों को एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।सांसद के साथ विधानसभा संयोजक अयोध्या प्रसाद वर्मा,विजय त्रिपाठी, शिवाकांत मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र वर्मा,विजय सिंह रघुवंशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव नारायण वर्मा,राजेश चतुर्वेदी, राममूर्ति वर्मा, संतोष दूबे,बृजेश वर्मा, आनन्द निषाद,अनिल तिवारी,निर्भय सिंह, संजय निषाद,अनिल यादव, संजय सरोज,राम सेवक विश्वकर्मा, सत्येन्द्र उपाध्याय, योगेंद्र सिंह, राजमणि दूबे, अतुल सिंह, बजरंग निषाद, शुभम सिंह आदि मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि बुधवार 17 अप्रैल को तीन बजे गोलाघाट स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा किया जाएगा।

सुल्तानपुर से उदराज वर्मा को बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी घोषित होने के बाद उदराज क्षेत्र में लगातार चुनाव प्रचार में जुट गए हैं,सुल्तानपुर लोकसभा 38 से बसपा से प्रत्याशी बनाये गए उदराज वर्मा ने आज मीडिया से बातचीत की। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने उनपर भरोसा जताया है ये सीट वे जीत कर बहन मायावती के खाते में डालने का काम करेंगे। वहीं बात चीत के दौरान उन्होंने कहा की उनका कोई मुकाबला नही है जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। जिले का लोकल प्रत्यशी हूँ बाकी सब बाहर के प्रत्याशी हैं। पूरा जिला कह रहा है आप घर के हैं आपको ही वोट करेंगे।
मेनका गांधी को लेकर कहा कि उनके विकास को जनता जान चुकी है मैं किसी की बुराई नही करने आया हूँ । मैं लोकल हूँ यहाँ का सबके सुख दुख में हमेशा पहूंचता हूँ लोगो के यहाँ शादी व्याह में हमेशा स्वयं उपस्तिथ रहा हूँ। संघर्ष से के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप सब जानते ही हैं कितना संघर्ष मैन किया।क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगा समाज सेवा में लगा रहूंगा। सांसद बनने के बाद प्रमुख समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि जितनी भी समस्याएं है सबका समाधान करूँगा।
मेनका गांधी का विकास जानना हो तो क्षेत्र की जनता से पूछिए आपको विकास की हक़ीक़त का पता चल जाएगा।चुनाव लड़ने के पैटर्न में बदलाव को लेकर कहा कि सबका अपना अपना चुनाव लड़ने का तरीका होता है कोई बाहुबल कोई धनबल से लड़ता है। सबका अपना तरीका होता है चुनाव लड़ने का।
सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में शुरुआत अप्रैल से बच्चों का स्कूल में दाखिला होना शुरू हो जाता है। किंतु यह अभिभावक के लिए खुशी का नहीं बल्कि दुख का मौका होता है,क्योंकि उनका कई महीने का बजट बिगड़ जाता है।
क्योंकि निजी स्कूल अफसरों की अनदेखी के कारण मनमाने ढंग से प्रवेश शुल्क लेते रहे है,तो वही अवैध ढंग से फीस भी वसूल रहे हैं। जिसके लिए कई बार अधिकारियों के दफ्तरों पर अभिभावकों का जमावड़ा और प्रदर्शन भी हुआ है,यही नहीं उच्चाधिकारियों और शिक्षा मंत्री तक इसकी शिकायत भी होती रही और हुई भी है। ऊपर से किताबें और स्कूल ड्रेस भी अपनी ही दुकानों से खरीदवा कर एक मोटा रकम कमा रहे हैं।
*घोषणा पत्र 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का रोड मैप : अमर पाल मौर्या*
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री और राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्य ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा कि भाजपा में जो शामिल है जिस पर जांच चल रही है उसे बंद नहीं किया गया है। जो भी दोषी पाया जाएगा चाहे बीजेपी का होगा, समाजवादी या कांग्रेस या अन्य दल का होगा बख्शा नही जाएंगा।उन्होंने कहा राहुल गांधी का पूरा परिवार दोषी है वह जेल जाने की तैयारी करें।देश में जितने चोर लुटेरे थे देश को जिन परिवारों ने लूटा था उन परिवारों से जब एक-एक पाई निकाल कर सरकार के खजाने में डाली जा रही है, तो इंडी गठबंधन को बहुत दर्द हो रहा है।
उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा उत्तर प्रदेश में रोजगार का एक ऐसा समय भी था कि किसी जाति विशेष में जन्म लेना पड़ता था तब नौकरी मिलती थी। हमारी सरकार ने उसको समाप्त किया है। योग्यता के आधार पर हमने नौकरी देने का काम किया हैं।गंगा को देश की आजादी से 70 वर्ष बीत जाने के बाद गंगा पर पहले कोई काम नहीं हुआ था।हम 10 साल में गंगा के प्रति निर्मल भाव से निर्मल करने का काम कर रहे हैं।हमने बजट की एक एक पाई लगाने का काम किया है।उन्होंने लखनऊ की गोमती नदी पर समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान बन रिवर फ्रंट पर अखिलेश यादव को भ्रष्टाचार में रहते हुए कहा कि परियोजना के तमाम अधिकारी जेल में हैं। उन्होंने कहा 2014 एवं 19 में जो वादे किए गए थे उसे पूरा कर दिया गया है।पत्रकार वार्ता में भाजपा की जिला प्रभारी मीना चौबे,लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह,अपना दल के जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल,निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश निषाद,विधायक राजेश गौतम,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, भाजपा नेता डीएस मिश्रा,सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह,आलोक आर्या,संदीप सिंह,विजय त्रिपाठी,संजय सोमवंशी,प्रणीत बौद्धिक,आशीष सिंह रानू, सुजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
आज ही दिल्ली से अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंची मेनका गांधी ने बीजेपी द्वारा जारी मैनिफेस्टो की तारीफ की है। उन्होंने कहा की मैनिफेस्टो में सबके लिए है,और मुझे यकीन है कि जो मैनिफेस्टो में है वो पूरा होगा। वहीं सरकार में रहते हुए वन नेशन वन इलेक्शन लागू करने के बजाय मैनिफेस्टो में रखने के सवाल पर मेनका ने कहा की इसे ठीक करने में समय लगता है। इसमें हजारों चीजें देखनी पड़ती है। ये एक रात की बात नही है। कब कौन सा चुनाव हुआ है और होने वाला है इन सबको को देखना पड़ता है।
मेनका ने कहा की लक्ष्य अच्छा है देखते हैं कैसे पूरा होता है। वहीं शनिवार को बसपा प्रत्याशी उदराज वर्मा की घोषणा और सपा प्रत्याशी भीम निषाद के टिकट काटकर राम भुआन निषाद को टिकट दिए जाने के सवाल पर मेनका ने बोलने से इंकार कर दिया।
उत्तर प्रदेश के
सुल्तानपुर,समाजवादी पार्टी ने बदला लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी। भीम निषाद की जगह राम भुआल निषाद लड़ेंगे चुनाव। पिछले कई दिनों से भीम निषाद को लेकर चल रहा था असमंजस। भीम निषाद द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान नोटों की गड्डी सौंपते वीडियो भी हुआ था वायरल।
अब सुल्तानपुर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हुए भुआल निषाद। जिले के बड़े सपा नेताओं के चेहरों पर आई रंगत। भीम निषाद को ज्यादातर जिले के बड़े नेता नही कर रहे थे पसंद। इसौली विधायक ताहिर खान और जिला महासचिव सलाउद्दीन के जरिए भीम निषाद का चल रहा था चुनाव।
सुलतानपुर।सुल्तानपुर की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी चुनावी कैंपेन को धार देने 15 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर आ रही है। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी 15 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे दिल्ली से सड़क मार्ग होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 123 किलोमीटर कूरेभार बाईपास पहुंचेंगी।यहां पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके बाद श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर स्थित संदीप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगी।
श्रीमती गांधी 16 अप्रैल को लंभुआ विधानसभा में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगी।श्रीमती गांधी 10:00 बजे वजूपुर कुडिया, 10:30 सराय आचल, 11:00 संत मनोगी दास मंदिर के पास हरिपुर बनवा, 11:30 बजे दुर्गा पूजा स्थल गौरा ,12 बजे अनिल तिवारी की आवास बरसड़ा, 12:30 बजे रामगढ़ बारात घर, 1:00 बजे शाहपुर हरिवंश मरीमाई धाम के पास, 1:30 बजे सर्वोदय रोड लंभुआ, 1:45 बजे राम आसरे की गली सर्वोदय नगर,2:00 बजे देवरी, 2:15 बजे जफरापुर मिश्रपुर,2.45 बजे जमुखुरी, 3:15 बजे सबसुखपुर, 3:30 बजे खुनशेखपुर ,4:00 बजे आईटीआई स्कूल गोपीनाथपुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगी।श्रीमती गांधी लगातार लोकसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा करेंगी।
सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर आज बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी को घोषणा कर दी। वार्ड नंबर 20 से जिला पंचायत सदस्य उदराज वर्मा पर पार्टी ने भरोसा जताया है और उन्हें चुनाव की कमान सौंप दी है। इसके घोषणा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने एक कार्यक्रम के दौरान की है।
गौरतलब हो कि सुल्तानपुर सीट इस समय भाजपा के कब्जे में है, पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी यहां से मौजूदा सांसद हैं। वहीं समाजवादी पार्टी ने अंबेडकर नगर के रहने वाले भीम निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भीम राव अंबेडकर की जयंती पर जिले के गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के रहने वाले उदराज वर्मा पंकज पर अपना भरोसा जताया है और उन्हें लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है।
इस दौरान नगर के गंगा गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल और मुख्य अथिति घनश्याम खरबार ने इसकी घोषणा की है। वहीं मीडिया से रूबरू हुए बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा की बीजेपी और सपा के प्रत्याशी बाहरी हैं जबकि जनता ऐसे नेता को चुनना चाहती है जो उनके बीच का हो, ऐसे में उदराज पंकज को जनता इस बार जीत दिलाने जा रही है।
वहीं प्रत्याशी घोषित होने के बाद उदराज़ वर्मा उर्फ पंकज ने बसपा सुप्रीमो मायावती का आभार व्यक्त किया। वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट कटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं पार्टी में लगा रहा तभी मुझे लोकसभा का टिकट दिया गया। वहीं मेनका गांधी के चुनाव लडने पर उन्होंने कहा की जनता मेरे साथ है और मैं उससे डायरेक्ट जुड़ी हुई है। वहीं सपा प्रत्याशी के सवाल पर उन्होंने कहा की सपा के लोग ही जिलाध्यक्ष उन्हे नही जानते है और बुद्धिहीन बताते हैं ऐसे में लोग उनके हाथ में कमान दे देंगे तो क्या होगा।
Apr 16 2024, 19:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
63.6k