/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया Jamshedpur
भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया


जमशेदपुर। भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया।

 रविवार को भाजपा जमशेदपुर अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अजीत कालिंदी के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष सह अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, भाजपा प्रदेश मंत्री सह जमशेदपुर लोकसभा के संयोजक नंदजी प्रसाद, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने साकची पुराना कोर्ट मोड़ स्थित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक नमन किया।

 इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने साकची जिला कार्यालय से पुराना कोर्ट मोड़ तक पैदल मार्च करते हुए बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाए। इससे पहले, साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के बताये सामाजिक समानता के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर एक महान व्यक्तित्व थे। उन्होंने देश से भेदभाव असमानता को दूर किया और सभी जाति-वर्गों के लोगों को एक साथ जीने की प्रेरणा दी। अमर बाउरी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के विरुद्ध साजिश रची। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने संविधान का अपमान किया। संविधान की मूल भावना बदलने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया। 

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की भवानाओं को साकार कर रही है, जो 60 वर्षों में नहीं हो सका, वो काम पिछले 10 वर्षों में हुए हैं। बाबा साहेब की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार काम कर रही है। हमें उनके द्वारा बताए गए बातों का अनुसरण करना है और समाज में एकता बनाए रखने व दीन-दुखियों की सेवा का कार्य सदैव करते रहना है। 

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि बाबा साहेब सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत, समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता और आधुनिक राष्ट्र के शिल्पकार थे। उनके सामाजिक समानता के मिशन के केंद्र में समाज के कमजोर, मजदूर, महिलाएं थीं, जिन्हें वे शिक्षा और संघर्ष से सशक्त बनाना चाहते थे। कहा कि बाबा साहेब ने आर्थिक एवं शैक्षिक उत्थान के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। 

वहीं, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बाबा साहब अंबेडकर को स्मरण करते हुए कहा कि पार्टी ने समरसता दिवस के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को समरसता सूत्र में बांधकर एकता, समानता और भाईचारे का संदेश दिया है। कहा कि भाजपा सामाजिक सद्भावना स्थापित करने के साथ जाति-वर्ग के भेद को दूर कर भारत माता को परम वैभव पर ले जाएगी।

सांसद बिद्युत बरण महतो ने ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें अपना श्रद्धासुमन अर्पित किए



सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया। 

आज माली (मालाकार) कल्याण समिति के तत्वावधान कीताडीह स्थित यादव भवन में उनकी जयंती मनाई गई ।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा महात्मा ज्योतिबा फुले सत्य के अन्वेषी थे। उन्होंने पिछड़े, दलित एवं महिलाओं के उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।

आज हम सबको संकल्प लेना है कि हम सभी उनके बताए हुए मार्ग का अनुकरण करें और समाज को बेहतर बनाने के लिए कार्य करें।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने आज जमशेदपुर में झारखंड के 14 सीट जितने का किया दावा


 जमशेदपुर: आज तुलसी भवन प्रयाग कक्ष में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि झारखंड के 14 लोकसभा सीट हम जीतेंगे, इसमें कोई संशय नहीं है। 

उन्होंने कहा कि यहां से भी शत प्रतिशत विद्युत वरण महतो जी जीतेंगे और जहां तक कार्यकर्ताओं की बात है, कार्यकर्ता हमारे सभी बूथों को मजबूत करके रखे हुए हैं और हम पूरी तरह आश्वस्त है कि इस बार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 400 पार सीट जीतेंगे।

 उन्होंने कहा कि धनबाद में जिस प्रकार से प्रचार किया गया, लेकिन हम जब वहां गए, वैसी कोई चर्चा नहीं थी। राजनीतिक शक्तियां इस तरह के प्रचार करते हैं।

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अगले 100 दिन का एजेंडा तैयार करके रखा है। जिस दिन जीत होगी, उसी दिन से धड़ाधड़ काम शुरू हो जाएगा।

 उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि ईडी और इनकम टैक्स ने जिन लोगों को पकड़ा है, क्या उन्हें खड़े-खड़े जमानत मिल गई। वहां उनके भी वकील थे और उन्हें जेल भेजा गया। जिन्हें जमानत भी मिली, वह भी कई शर्तों के साथ।

 उन्होंने कहा कि झारखंड में अन्याय, अत्याचार और कुव्यवस्था का राज्य है। इसे हम लोग खत्म करेंगे।

जमशेदपुर पुर्वी और पश्चिम विधानसभा में एक दिन-एक विधानसभा कार्यक्रम के तहत हुई भाजपा की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न


जमशेदपुर पुर्वी और पश्चिम विधानसभा में एक दिन-एक विधानसभा कार्यक्रम के तहत भाजपा की संगठनात्मक बैठक हुई सम्पन्न, बूथों पर 10 प्रतिशत मतदान भाजपा के पक्ष में करने पर हुआ मंथन, तीसरी बार विद्युत महतो को सांसद बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से संपर्क, संवाद और समन्वय बढ़ाने का किया आह्वान 

● पुर्वी विधानसभा में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी एवं पश्चिम विधानसभा में प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सांगठनिक कार्यों पर ली रिपोर्ट कार्ड, छोटी बैठकों के संदर्भ में दिए जरूरी दिशा-निर्देश, कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा-मोदी की गारंटी सबसे मजबूत।

जमशेदपुर। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा 370 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है। देश में 370 सीटें जीतने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य के साथ जमशेदपुर सहित प्रदेश की 14 सीटों को बड़े अंतर से जीतने पर भाजपा का विशेष फोकस है। इसके लिए भाजपा ने अलग-अलग स्तर पर तैयारी और बैठक प्रारंभ कर दी है। रविवार को जमशेदपुर लोकसभा सीट पर विद्युत वरण महतो के तीसरी बार सांसद बनाने को लेकर चुनावी रणनीति तय की गई। 

जमशेदपुर पुर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में एक दिन-एक विधानसभा कार्यक्रम के तहत आयोजित संगठनात्मक बैठक में चुनाव की तैयारियों के साथ पार्टी के अभियानों की प्रगति की समीक्षा कर विजयी रणनीति बनाई गई। बैठक में बूथों पर 10 प्रतिशत मतदान भाजपा के पक्ष में बढ़ाने, बूथों पर निरंतर बैठक आयोजित करने, संपर्क अभियान तेज कर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश पहुंचाने जैसे संगठनात्मक कार्यों पर चर्चा कर रुपरेखा बनाई गई। वहीं, बूथ अध्यक्षों से 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में पड़े वोट से 370 अधिक वोट लाने का लक्ष्य दिया गया। 

जमशेदपुर पुर्वी विधानसभा में बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव में बूथ और पन्ना प्रमुखों की सक्रियता अति आवश्यक है। बेहतर योजना के साथ क्षेत्र में कार्य करें। जीते बूथों पर 10 प्रतिशत मतदान पार्टी के पक्ष में बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करना होगा। मोदी सरकार की लोककल्याणारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क व संवाद करें। उन्होंने कहा कि शत- प्रतिशत मतदान के लिए अपने-अपने क्षेत्र अभियान चला कर मतदाताओं को प्रेरित कर युवा नव मतदाताओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ें और उनका पहला वोट विकसित राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्पित भाजपा के पक्ष में करने हेतु प्रेरित करें। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं से बूथों पर छोटी-छोटी बैठेक, संवाद, संपर्क और समन्वय पर जोर देकर कार्य करने और लाभार्थियों से संपर्क करने का आह्वान किया।

 उन्होंने कहा कि अगर कोई मतदाता किसी कारण से अब तक भाजपा से नहीं जुड़ पाया है तो उसे जोड़ने के लिए काम करना होगा। हमारा फोकस फर्स्ट टाइम वोटर्स पर भी रहना चाहिए। हमें यह प्रयास रहना चाहिए कि एक भी फर्स्ट टाइम वोटर हमारी पहुँच से दूर ना रहे।

सांसद विद्युत वरण महतो ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने लोकसभा चुनाव में 370 सीटों पर भाजपा की जीत का लक्ष्य निर्धारित किया है। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याण कार्यों एवं योजनाओं को जनता के बीच ले जाना है। इसके साथ ही, झारखंड की झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार की विफलताओं और वादाखिलाफी को जनता के समक्ष रखना है। श्री महतो ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक जाकर पहुंचाना है और बताना है कि यह सभी योजना मोदी जी द्वारा दी जा रही है। महिलाओं को उज्जवला गैस, महिला समूह को दिया जाने वाला अनुदान, किसानों को दिया जाने वाला किसान सम्मन निधि, स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं पर आमजनों को जागरूक करना है। कहा कि जमशेदपुर की जनता और कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 400 पार के संकल्प को पूर्ण करेंगे।

वहीं, भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जमशेदपुर में 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो की जीत होगी। कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा का माहौल है और जनता मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हैं। भाजपा विकसित भारत के सपने के साथ आगे बढ़ रही है और देश की जनता नरेन्द्र मोदी पर अपना समर्थन और विश्वास जता रही है, इसलिए तीसरी बार भी मोदी सरकार और 400 पार के संकल्प के साथ पार्टी के हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ना है। प्रतुल शाहदेव ने झारखंड की झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कई महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित योजनाओं पर राज्य सरकार ने हठधर्मिता के कारण पेंच लगाया हुआ है।

 इस विकास विरोधी और स्वार्थबंधन में बंधी लुटरी सरकार के आतंक का सफाया लोकसभा चुनाव और उसके बाद विधानसभा चुनाव में जनता पूर्ण रूप से करेगी।

सरायकेला के बाद अब तेंदुए का खौफ पहुंचा जमशेदपुर, यहां भी अफवाहों का बाजार गर्म






जमशेदपुर: सरायकेला के बाद अब जमशेदपुर में तेंदुए का खौफ सर चढ़कर बोलने लगा है. यहां भी अफवाहों का बाजार गर्म है. शुक्रवार से ही वन विभाग और टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के अधिकारी व कर्मी तेंदुए की खोज में जुटे हैं.

हालांकि तेंदुआ पाए जाने के स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले हैं. शनिवार को भी वन विभाग की टीम शहर में सक्रिय है और वृहत सर्च ऑपरेशन चला रही है. आपको बता दे कि शुक्रवार को कदमा स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में तेंदुआ देखे जाने का एक वीडियो शहर में तेजी से वायरल हुआ.

वीडियो वायरल होते ही वन विभाग की टीम हरकत में आई और बायोडायवर्सिटी पार्क की घेराबंदी कर सघन जांच अभियान शुरू किया. दिनभर वन विभाग के एक्सपर्ट तेंदुए की खोज में जुटे रहे मगर तेंदुआ का कोई फुटप्रिंट या सुराग सामने नहीं आया. इस बीच शनिवार को सोनारी से एक खबर सामने आई. जहां सोनारी वेस्ट ले आउट एरिया में एक सुअर का आधा शरीर पाया गया.

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि तेंदुए ने ही सूअर को मारा है. सूचना पर पहुंची वन विभाग और टाटा जू के एक्सपर्ट टीम ने सूअर के मृत शरीर सबको जप्त कर लिया, मगर सूअर के शरीर या उसके आसपास कहीं भी तेंदुआ पाए जाने के निशान नहीं मिले. हालांकि वन विभाग की टीम ने सूअर के शव को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने बताया कि वन विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. वैसे अब तक शहर में तेंदुआ के होने के निशान नहीं पाए गए हैं, फिर भी हमारे एक्सपर्ट की टीम लगातार मॉनिटर कर रही है. बायोडायवर्सिटी पार्क को पूरी तरह से सील कर चप्पे छपे की जांच की जा रही है कहीं भी तेंदुआ के फुटप्रिंट्स नहीं मिले हैं यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से भ्रामक खबरों को दुष्प्रचारित न करने की अपील की है. साथ ही सतर्क रहते हुए घरों से बाहर निकालने की अपील की है.
व्यवसायी रवि अग्रवाल एवं उनकी पत्नी पर अपराधियों ने की फायरिंग,पत्नी की इलाज के दौरान मौत

जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिला के कंदरबेड़ा चौक पर जमशेदपुर के रवि अग्रवाल और उसनी पत्नी ज्योति अग्रवाल पर अपराधियों ने चलाई गोली, बाइक सवार अपराधियों ने महिला को गोली मार फरार हो गए।

 इसके बाद आनन फानन में इलाज के लिए महिला को टीएमएच अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, सूचना मिलते ही टीएमएच अस्पताल परिवार के साथ-साथ चेंबर के सदस्य सभी पहुंचे, वही सिटी एसपी और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता टीएमएच अस्पताल पहुंचे।

जहां उनके परिजनों से मुलाकात किया, स्वास्थ्य मंत्री ने घटना की जानकारी लेकर जिले के एसएसपी को अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया, स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि महिलाओं पर गोली चलाने वाले मर्द नहीं होते, मर्द से आकर मुकाबला करें। 

बन्ना गुप्ता ने इस मामले को लेकर डीजीपी और सचिव से बात करने का आश्वासन दिया, मारवाड़ी समाचार चेंबर के लोगों ने भी निंदा करते हुए कहा कि जल्द से जल्द करनी चाहिए, रंगदारी की शिकायत करने के बावजूद सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

ऐसे थानेदारों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, फिलहाल इस पूरे मामले पर सिटी एसपी खुद जांच कर रहे हैं, घटनास्थल सरायकेला जिले के पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है l

नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मंदा पहुँची जमशेदपुर


जमशेदपुर: "कहो दिल से- नरेंद्र मोदी फिर से" और वोट फॉर मोदी के नारों के साथ बुलेट पर सवार होकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ तमिलनाडु के मदुरई से 21 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकली राजलक्ष्मी मंदा के लौहनगरी जमशेदपुर आगमन पर भाजयुमो जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के बीच पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंटकर गर्मजोशी से स्वागत किया। बुधवार को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सोनारी एयरपोर्ट के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न मंडलों के भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राजलक्ष्मी मंदा के इस साहसिक अभियान की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं व्यक्त की। इस दौरान उत्साहित युवा कार्यकर्ताओं ने राजलक्ष्मी मंदा के साथ बाइक रैली निकालकर आदित्यपुर पुल तक नारेबाजी करते हुए गंतव्य के लिए रवाना किया। 

ज्ञात हो कि राजलक्षमी मंदा 9.5 टन की ट्रक को खींचकर पहली महिला बनने का विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं। राजलक्ष्मी मंदा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़ राज्य की यात्रा बुलेट से पूरा करने के बाद झारखंड पहुंची है। जमशेदपुर के पश्चात उनकी 'संकल्प यात्रा' चाईबासा के रास्ते खुंटी के लिए प्रस्थान करेगी।

मिडिया से बातचीत में राजलक्ष्मी मंदा ने बताया कि भारत के प्रत्येक नागरिक का अधिकार व कर्तव्य है कि वह देश के सर्वांगीण विकास व अपने आने वाले पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता चुनें। 

उन्होंने कहा कि वे किसी भी पार्टी की सदस्य नही हैं लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों व सिद्धान्तों से प्रेरित होकर उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर आसीन करने के लिए जनजागरण मुहिम वाली 'संकल्प यात्रा' को बुलेट से पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत और मजबूत राष्ट्र निर्माण के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देश की जनता अपना पूरा समर्थन और आशीर्वाद प्रदान करेगी। 

उन्होंने कहा कि मदुरई से जब यात्रा शुरू हुई, तो उन्हें उम्मीद थी कि उनके इस अभियान को सभी का साथ मिलेगा। आज पूरा देश उनके साथ है। इस बार मोदी सरकार 400 पार कर सत्ता में आएगी।

 अपने यात्रा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की 21 हजार किलोमीटर की यह यात्रा तमिलनाडु से प्रारंभ हुई है जो 18 अप्रैल को दिल्ली में समाप्त होगी।

शहीदों के सम्मान में निकाली जाने बाली शहीद सम्मान यात्रा 23 मार्च को नौवें वर्ष में प्रवेश करेगी

जमशेदपुर में शहीदों के सम्मान में निकाली जाने वाली देश की भव्यतम शहीद सम्मान यात्रा सह अखंड तिरंगा यात्रा इस साल पुनः 23 मार्च को नौवें वर्ष में प्रवेश करते हुए पूरे उत्साह और जोश के साथ निकाली जा रही है।

यह यात्रा दिन में 9.55 बजे एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से निकलेगी जो हर वर्ष की तरह एग्रीको गोलचककर, भालूबासा, साकची, वसंत सिनेमा, कालीमाटी रोड से आर डी टाटा चौक होते हुए ।

पुलिस लाइन में भी अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वापस एग्रीको मैदान में आकर समाप्त होगी।

जैसा कि आप जानते हैं, नमन शहीदों के सपनों को राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्रध्वज के सम्मान एवं स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के गौरव को जीवंत बनाए रखने के लिए समर्पित संस्था है। इस मंच के माध्यम से हम समाज में प्रेम भाईचारा और सौहार्द कायम रखने का हर संभव प्रयास करते हैं।

यह संस्था गैर राजनीतिक और गैर सांप्रदायिक भावना से प्रेरित होकर गठित की गई है जिसमें समाज के हर तबके और हर धर्म एवं समाज के गण्यमान लोग शामिल होंगे।

जमशेदपुर:लाभार्थी संपर्क अभियान की समीक्षा को लेकर हुई भाजपा की बैठक,संपर्क, संवाद और समन्वय पर जोर देने का सांसद ने किया आह्वान


जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के निमित्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के लोककल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से घर-घर जाकर लगातार संपर्क कर रहे हैं। 

भाजपा की इस राष्ट्रव्यापी अभियान में लोगों का उत्साह चरम पर है। जमशेदपुर महानगर में भाजपा का लाभार्थी संपर्क अभियान महानगर के चारों विधानसभा के विभिन्न मंडलों में जारी है। मंगलवार को पुर्वी और पश्चिमी विधानसभा में अभियान के सफल क्रियान्वयन, समीक्षा और सुझावों को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर की महत्वपूर्ण बैठक साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई। 

जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्षगण एवं लाभार्थी संपर्क अभियान के जिला सह संयोजक नीरज सिंह, मंडल संयोजक एवं सह संयोजक मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक में अभियान की वर्तमान स्थिति पर मंडल अध्यक्षों के संग विस्तृत चर्चा कर अभियान की समीक्षा की गई।

 बैठक में लाभार्थी संपर्क अभियान को तेज करने और बूथ स्तर पर क्रियान्वयन को लेकर रणनीति बनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने लाभार्थियों के फोटो, उनके अनुभवों के वीडियो को सोशल मीडिया, नमो एप एवं सरल एप पर अपलोड करने का आह्वान किया। 

इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने गरीब कल्याण को ध्यान में रखते हुए कई लोककल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया है। जिसका परिणाम रहा कि 2014 से 2023 के बीच लगभग 25 करोड़ से अधिक देशवासी गरीबी से बाहर आये हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोगों के बीच जाकर लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत उनसे संवाद और समन्वय स्थापित करना है। 

सांसद विद्युत महतो ने कहा कि मोदी सरकार ने जो भी योजनाएं चलाई हैं, वे सीधे तौर पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंची हैं। केंद्र सरकार ने जनहित की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारकर जनता के खुशहाली, समृद्धि और विश्वास को बढ़ाया है। पूरे झारखंड में लाखों पात्र लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंच रहा है। 

श्री महतो ने चुनावी अभियान को देखते हुए लाभार्थी संपर्क अभियान में तेजी लाने और पार्टी के द्वारा निर्धारित समयावधि में अभियान को पूर्ण करने का आह्वान किया।

वहीं, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने विभिन्न मंडल अध्यक्षों से अभियान के निमित्त अब तक के कार्यों की पूरी जानकारी ली। उन्होंने अभियान में तेजी लाने एवं अभियान के कार्यों को सरल एप्प एवं नमो एप्प में अपलोड करने हेतु विस्तृत जानकारी दी। कहा कि अभियान में कार्यकर्ताओं को प्रत्येक लाभार्थियों से संपर्क कर उन्हें पत्रक देना, घरों पर स्टीकर लगाना और लाभार्थी के मोबाइल नंबर से मिस कॉल जैसे कार्य अनिवार्य रूप से करना है। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से फिर एक बार विद्युत वरण महतो को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने हेतु पूरी तन्मयता से जुटने का आह्वान किया।

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में सनातन उत्सव समिति ने साकची बाज़ार में किया लड्डू वितरण


कहा - CAA केवल झांकी है, NRC और UCC अभी बाकी है

जमशेदपुर: साकची हनुमान मन्दिर के निकट हिंदुवादी संगठन सनातन उत्सव समिति द्वारा मंगलवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में खुशियाँ मनाकर आमजनों के बीच लड्डू वितरण किया गया. 

मौके पर 21 किलो लड्डू वितरण हुआ. इस दौरान पीएम मोदी के समर्थन में ज़ोरदार नारेबाजी के बीच ढोल नगाड़े संग राहगीरों के मध्य लड्डू वितरण कर CAA कानून का स्वागत हुआ. मौके पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला से राजनीतिक तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को बड़ा झटका लगा है केंद्र की भाजपा सरकार ने 2019 में जो चुनावी वादा किया था आज उसे धरातल पर उतारा है इस कानून के धरातल पर उतरने से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से पलायन कर भारत वापस आये शरणार्थियों को अब भारत की नागरिकता मिल जाएगी जिसके लिए हम मोदी सरकार का आभार प्रकट करते हैं. 

भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने कहा कि केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर अपनी गारंटी पूरी कर दी है. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी जी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक कदम उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय साबित होगा. कहा की CAA के बाद देश आश्वस्त है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में समान नागरिक संहिता और एनआरसी सरीखे महत्वपूर्ण कानून भी लागू होने की गारंटी पूर्ण होगी.