दबंगों ने एक ही परिवार के पांच लोगों को पीटा:लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर किया अधमरा, केस उठाने का बना रहे थे दबाव
![]()
बेगूसराय में दबंगों ने एक ही परिवार के पांच लोगों की लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर चेरिया गांव की है।
मारपीट में घायल हरेराम पोद्दार का आरोप है कि गांव के ही मिथिलेश पोद्दार ने उनके परिवार में काम करने वाले मजदूर सुलोचन सदा को सरसों चोरी का आरोप लगाकर मारपीट करते हुए घायल कर दिया था। इसको लेकर सुलोचन सदा ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मिथिलेश पोद्दार पर केस किया था।
इसके बाद मिथलेश पोद्दार ने भी सुलोचन सदा पर सरसों चोरी का केस किया था। इसमें मिथिलेश पोद्दार द्वारा सुलोचन सदा पर केस में समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसी विवाद में मिथिलेश पोद्दार ने परिवार वालों के साथ हरेराम पोद्दार एवं उसके परिवार वालों के साथ मारपीट किया।
हरेराम पोद्दार के साथ उसके चारों भाई और महिलाओं के साथ भी मारपीट किया है। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय लाया गया है। घटना की सूचना नीमा चांदपुरा थाना को भी दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट






Apr 11 2024, 18:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.5k