जल जीवन मिशन के तहत तेजी से चल रहा काम,जल्द ही शुरू होगी आपूर्ति
![]()
अंबेडकरनगर। जल जीवन मिशन योजना के तहत जल्द ही 130 राजस्व गांव के लोगों को पाइप लाइन से पानी की सप्लाई मिलेगी। योजना के तहत 44 परियोजनाओं का काम अंतिम दौर में है। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक इसका संचालन शुरू हो जाएगा। इसके चल जाने से गर्मी में करीब ढाई लाख आबादी को इसका फायदा होगा।
ग्रामीण इलाके के लोगों को पानी की दिक्कत न हो। इसके लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर पर पाइप लाइन से पानी पहुंचाने के लिए गांव में पाइप लाइन बिछाने तथा टंकी एवं ट्यूबेल का निर्माण कराया जा रहा है।इसके तहत जिले में कुल 571 परियोजनाओं पर काम चल रहा है।
बीते दिनों ही विंध्या टेली लिंक की बारह और वेल स्पेन द्वारा तीन परियोजनाएं पूरी की गईं। वही अब 44 परियोजनाएं का काम भी अंतिम दौर में चल रहा है। इन योजनाओं में 44 ओवरहेड टैंक जबकि 80 से अधिक ट्यूबवेल तैयार होने के साथ ही अंडरग्राउंड पाइपलाइन भी बिछा दी गई है।इससे 130 राजस्व गांवों में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी, जिससे लगभग ढाई लाख की आबादी को गर्मी में पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा। अधिशासी अभियंता जल निगम सूरज वर्मा का कहना है कि अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह से जलापूर्ति शुरू करा दी जाएगी।


Apr 10 2024, 16:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k