आपसी भाईचारे से मनाएं ईद और अंबेडकर जयंती का त्योहार
![]()
लखीमपुर खीरी। फरधान थाना परिसर में ईद-उल-फीतर और रमजान के तीसरे जुमा के मद्देनजर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। इसमें थानाध्यक्ष ने ईद और अंबेडकर जयंती के त्योहार को आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।
थाना फरधान परिसर में नायब तहसीलदार अश्ववनी कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजन किया गया। अश्वनी कुमार ने थानाध्यक्ष कौशल किशोर एसएसआई रविंद्र सोनकर ने शांति समिति की बैठक ली। इसमें दोनों समुदायों से व्यवस्था बनाने और ईद पर आपसी सौहार्द के साथ बनाने की अपील की। मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद आपसी भाई चारे और प्रेम से मानने की अपील की।
एसओ ने कहा कि ईद आपसी भाईचारे का त्योहार है। इसे शांति पूर्वक बनाए। किसी तरह की शिकायत है तो उन्हें जानकारी दी। किसी को माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचना दें। वही 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मानने की अपील की।
चुनाव आचार संहिता चल रही है। उन्होंने कहा आप लोग कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हो। बैठक में प्रधान ब्रजेश वर्मा, संतराम वर्मा, रामसरन, जितेंद्र सिंह, रविशंकर मिश्रा, इमरान, सरोज कुमार आदि मौजूद रहे।






लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी आज धुआंधार प्रचार करने वाले हैं। प्रधानमंत्री आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेगें। वहीं, शाम में गाजियाबाद में रोडशो करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है। ऐसे में पीएम मोदी पुरजोर तरीके से प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं।
Apr 09 2024, 23:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k